Sunday, May 18, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » ऊंचाहार में आठ स्थानों पर होगी ईद की नमाज

ऊंचाहार में आठ स्थानों पर होगी ईद की नमाज

रायबरेली, पवन कुमार गुप्ता ।मंगलवार को ईद उल फितर की पूरी तैयारी हो चुकी है। इस दौरान नगर के कुल आठ स्थानों पर नमाज अदा की जायेगी ।सबसे पहले सात बजे मास्टर गंज मीर शाह दरगाह में नमाज होगी। उसके बाद आठ बजे सुन्नी जमात की नमाज भीतरी गांव की बड़ी मस्जिद और नूर मियां जामा मस्जिद में शिया जमात की नमाज होगी। इसी समय ईदगाह में भी बड़ी नमाज होगी , जिसमे करीब हजार लोग एक साथ नमाज पढ़ेंगे। इसके बाद सवा आठ बजे फाटक भीतर गौशिया मस्जिद में नमाज होगी। साढ़े आठ बजे तकिया नूर शाह मदरसा हुस्सामियां हबीबिया में नमाज होगी। नौ बजे खरौली रोड स्थित बड़ी मस्जिद में नमाज होगी , इसी समय फाटक भीतर मुहल्ले की मस्जिद में शिया समुदाय की नमाज अदा की जायेगी।