Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के गोल्डन कार्ड बनाए जाने के लिए चलाया जाएगा अभियान: डीएम

पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के गोल्डन कार्ड बनाए जाने के लिए चलाया जाएगा अभियान: डीएम

रायबरेली   जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव की अध्यक्षता में विगत दिवस श्रम बन्धु की समीक्षा बैठक की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने शासन के निर्देशों के अनुपालन में कहा कि आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के अन्तर्गत जनपद की नगर पालिका सहित समस्त नगर पंचायतो व समस्त विकास खण्डों में 25 जुलाई से 14 अगस्त 2022 तक पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के गोल्डन कार्ड बनाये जाने के लिए विशेष अभियान चलाये जाने के निर्देश दिये। जिसके लिये बोर्ड स्तर से कार्ययोजना तैयार की गई है। कार्ययोजना का मुख्य उद्देश्य उ0प्र0 भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अन्तर्गत पंजीकृत निर्माण श्रमिकों एवं उनके परिवार के सदस्यों के जीवन स्तर में गुणात्मक सुधार लाने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के अन्तर्गत विशेष अभियान चलाकर गोल्डन कार्ड बनवाकर सामाजिक सुरक्षा प्रदान किया जाना है। जनपद रायबरेली को 92758 का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।