Friday, May 23, 2025
Breaking News

कलेक्ट्रेट बार एसो. का निर्विरोध हुआ निर्वाचन,आनन्द आनन्द चुने गएअध्यक्ष

हाथरस, जन सामना। कलेक्ट्रेट बार एसोसियेशन के सभी पदों पर आज निर्वाचन निर्विरोध संपन्न हो गया और नवनिर्वाचित सभी बार पदाधिकारियों का फूल मालाओं से लादकर जोरदार स्वागत किया गया।  कलेक्ट्रेट बार एसोसिएशन के सत्र 2021 चुनाव प्रक्रिया के तहत नामांकन का आज आखिरी दिन था। सुबह से ही अधिवक्ताओं में काफी जोश था। भावी प्रत्याशियों द्वारा अपने-अपने पक्ष में अपने समर्थकों व मतदाताओं को इकट्ठा करना शुरू कर दिया था। वरिष्ठ अधिवक्ताओं में व कुछ युवा अधिवक्ताओं ने यह बात सभी के सामने रखी कि इस बार का चुनाव बिना किसी वैमनस्यता के निर्विरोध कराया जाए, जिससे कि अधिवक्ताओं के मध्य सामंजस्य, प्रेम भाव व आदर भाव बना रहे।
इसी के तहत अध्यक्ष पद हेतु आनंद कुमार शर्मा एडवोकेट, महासचिव पद हेतु चौधरी महेंद्र सिंह एडवोकेट, सह सचिव विनोद गौतम, वरिष्ठ

Read More »

अटलजी की जन्म जयन्ती पर चलाया स्वच्छता अभियान

हाथरस, जन सामना। देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी की जन्म जयंती को भाजपाइयों द्वारा सेवा सप्ताह दिवस के रूप में मनाया जा रहा है और इसी क्रम में सेवा सप्ताह दिवस को मनाते हुए भाजपा नेता एवं भारतीय खाद्य निगम भारत सरकार के सदस्य डॉ. अविन शर्मा की धर्मपत्नी क्षमा शर्मा द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया गया। पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के उपलक्ष में सेवा सप्ताह कार्य के तहत गांव कोरना चमरूआ में स्वच्छता अभियान भारतीय खाद्य निगम भारत सरकार के सदस्य एवं किसान मोर्चा के पूर्व राष्ट्रीय सहसंयोजक डॉ. अविन शर्मा की धर्मपत्नी व रेल उपयोगकर्ता परामर्श दात्री समिति उत्तर मध्य रेलवे की सदस्य क्षमा शर्मा द्वारा गांव में स्वच्छता अभियान चलाते हुए झाड़ू लगाकर गांव के मार्गों को स्वच्छ किया गया तथा इस मौके पर गरीब असहाय व बच्चों को फल आदि का भी वितरण किया गया।

Read More »

कन्या महाविद्यालय इंटर कॉलेज के एन.सी.सी कैडेटों ने निकाली स्वच्छ भारत जागरूकता रैली

कानपुर,जन सामना। स्वच्छ भारत अभियान के तहत कानपुर कन्या महाविद्यालय इंटर कॉलेज किदवई नगर के एन.सी.सी कैडेटों 17 यूपी गर्ल्स बटालियन के द्वारा स्वच्छ भारत अभियान पर जागरूकता रैली निकाली गई।जिसमें एनसीसी कैडेटों की छात्राओं ने लोगों को बताया कि अपने आस.पास के वातावरण को स्वच्छ बनाएं और शहर में साफ.सफाई बनाये रखने का संदेश भी देते रहे। जिसमें कि हमारे एन.सी.सी के कैडेटों ने भी भाग लिया और पोस्टर को दिखाते हुए लोगों को जागरूक किया। कोविड.19 महामारी से बचने के उपाय भी बताएं। रैली कानपुर कन्या महाविद्यालय से ई. ब्लॉक होते हुए किदवई विद्यालय पार्क पहुँची, जहाँ एन.सी.सी की छात्राओं द्वारा पार्क की साफ.सफाई का अभियान चलाया गया। इस स्वच्छता अभियान के अवसर में प्रधानाचार्या लेफ्टिनेंट पुनम सिंह,एनसीसी टीचर शैलजा रावत,आर्मी के जवान सुशील कुमार व दिलबर सिंह,सुनील कुमार शुक्ला,कानपुर मध्य महिला पतंजलि योग समिति की सदस्य रेखा शुक्ला,एनसीसी कैडेट्स मरियम,अंजलि पांडेय,सोनम,आनंदी,सुलक्ष्णा,दिव्या, दिव्यांशी आदि लोग मौजूद रहे।

Read More »

चाकू से घायल करने की शिकायत पर, महिला से दुष्कर्म का प्रयास

कानपुर दक्षिण। जूही बारादेवी में मकान के विवाद में दबंग पिता-पुत्र ने दम्पति को पीटा और उनके बेटे को चाकू से घायल कर दिया। पीड़ित ने थाने में तहरीर दी तो गुस्साए दबंगों ने महिला से दुष्कर्म का प्रयास किया। पीड़िता ने डीआईजी से गुहार लगाई है।
जूही बारादेवी निवासी युवक फालिज की समस्या से पीड़ित है। उसने बताया कि चार माह पहले उनसे पप्पू सिंह से मकान खरीदा था, लेकिन मकान के ऊपर रहने वाले परिवार का मकान को लेकर काफी समय से विवाद चल रहा था। जिसको लेकर शुक्रवार को उन्होंने छत पर तोड़फोड़ शुरू कर दी। इससे उनके कमरे की छत का प्लास्टर टूट कर गिर गया। गनीमत रही कि घर के लोगों को क्षति नहीं हुई। इसका विरोध करने पर राजेन्द्र व बेटा अंकुर घर मे घुस कर लाठी डंडो से हमलाकर पति पत्नी को पीटने लगे।

Read More »

मुख्यमंत्री ने युवक एवं महिला मंगल दलों से किया वर्चुअल संवाद

कानपुर नगर। युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग द्वारा आज मुख्यमंत्री के वर्चुअल रूप में युवक एवं महिला मंगल दलों को प्रोत्साहन स्वरूप खेल सामग्री वितरण कार्यक्रम के आलोक में जनपद कानपुर नगर की ग्राम पंचायतों में गठित युवक/महिला मंगल दलों के 10 युवाओं को एन आई0सी0 कलेक्ट्रेट कानपुर नगर में प्रोत्साहन स्वरूप खेल सामग्री का वितरण विधायक घाटमपुर, उपेन्द्र पासवान, सदस्य विधान परिषद अरूण पाठक, जिलाधिकारी आलोक तिवारी तथा मुख्य विकास अधिकारी डा0 महेन्द्र कुमार द्वारा किया गया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री द्वारा वर्चुअल कार्यक्रम के माध्यम से कहा कि सभी युवक/महिला मंगल दलों के युवा अपनी उर्जा का प्रयोग सकारात्मक व रचनात्मक कार्यो में करे। उन्होंने कहा कि युवक मंगल दल के सदस्य नशा मुक्ति अभियान, सवच्छता कार्यक्रम, साक्षरता मिशन, आपदा कार्यो में सहयोग तथा गांव को विवाद रहित करने में अपना महत्वपूर्ण सहयोग मिलकर करे।

Read More »

तेज रफ्तार ऑटो की टक्कर से बाइक सवार सहित तीन घायल

कानपुर दक्षिण। नौबस्ता थाना क्षेत्र के बजरंग चौराहे के पास मंगलवार को देर शाम तेज रफ्तार ऑटो ने सामने से आ रही बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार युवक सहित उसकी बेटी और 12 साल का बेटा घायल हो गए। मौके पर मौजूद राहगीरो की मदद से घायलों को पास के स्थित हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। साथ ही ऑटो चालक सहित दो लोगों को पकड़कर पीट कर पुलिस को सौंप दिया।
यशोदा नगर निवासी मनोज कुशवाहा की विजय नगर में चश्मे की दुकान है। पूछताछ मे उनके छोटे भाई विकास ने बताया कि मंगलवार को रिश्तेदार के बेटे के मुंडन के कार्यक्रम में मनोज, उनकी बेटी मुस्कान(16), बेटा रिषभ(12) बाइक से गए थे, जबकि वह स्वंम अलग बाइक से पहुंचे थे। देर शाम मनोज बच्चों को लेकर लौट रहे थे।

Read More »

अपर पुलिस अधीक्षक ने वांछितों की गिरफ्तारी के दिये निर्देश

कोतवाली रसूलाबाद में सर्किल की मासिक अपराध समीक्षा बैठक में रसूलाबाद पुलिस विवेचनाओं के निस्तारण में नम्बर एक
कोतवाल शशि भूषण मिश्रा की कार्यप्रणाली सराहनीय
रसूलाबाद/कानपुर देहात। जनपद कानपुर देहात के अपर पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार ने कोतवाली रसूलाबाद में रसूलाबाद व शिवली क्षेत्र की मासिक अपराध समीक्षा बैठक लेते हुए जहाँ दोनो कोतवाली पुलिस की कार्यप्रणाली पर सन्तोष व्यक्त करते हुए अपराधो पर अंकुश व अपराधियो के खिलाफ सख्त कार्यवाही के निर्देश दिए।
मंगलवार देर शाम रसूलाबाद सर्किल के रसूलाबाद व शिवली कोतवाली की अपराध समीक्षा बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार ने सभी मुकदमो के विवेचकों को लंबित विवेचनाओं को गुणदोष के आधार पर जल्द निपटाने के साथ खुलेआम घूम रहे अपराधियो की लिस्ट बनाकर उन पर सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

Read More »

शिक्षाविद ने ज्वाइंट मजिस्ट्रेट किया सम्मानित

हाथरस,जन सामना। शहर के आगरा रोड स्थित श्याम कुंज में जिले की अग्रणी अंग्रेजी माध्यम से शिक्षा देने वाली संस्था एमएलडीवी पब्लिक इंटर कॉलेज के प्रांगण में आयोजित नारी सशक्तिकरण समारोह में जहां नारी सशक्तिकरण को बढ़ावा देते हुए महिलाओं व बेटियों को सम्मानित किया गया, वहीं कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे तहसील सदर के ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा को भी राज्य अध्यापक पुरस्कार से सम्मानित प्रमुख शिक्षाविद एवं पूर्व प्रधानाचार्य व डायरेक्टर स्वतंत्र कुमार गुप्त द्वारा प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर नारी सशक्तिकरण समारोह में पहुंचे अतिथियों द्वारा नारी सशक्तिकरण दिवस को मनाते हुए महिलाओं के उत्थान के लिए शासन प्रशासन द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की गई। साथ ही बेटियों के भी आज हर क्षेत्र में अग्रणी होने व पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने पर हर्ष व्यक्त करते हुए बेटियों की सफलता पर गौरवान्वित होते हुए प्रसन्नता व्यक्त की गई।

Read More »

पदयात्रा निकालने पर कांग्रेसियों की पुलिस से नोंकझोंक

हाथरस,जन सामना। कांग्रेस पार्टी नेतृत्व के निर्देश पर कांग्रेसियों द्वारा पूरे जिले की तीनों विधानसभाओं में निकाली जा रही संदेश पदयात्रा के तहत आज दूसरे दिन कांग्रेसी नेताओं को पद यात्रा में जाने से पूर्व रोकने हेतु उनके घरों व कार्यालयों पर भारी पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई और पुलिस फोर्स तैनात किए जाने पर कांग्रेसियों की पुलिस प्रशासन से झड़प भी हो गई। जबकि कांग्रेसियों द्वारा इधर-उधर से निकलकर सिकंदराराऊ के हसायन क्षेत्र में अपनी पदयात्रा निकाली गई। कांग्रेस नेतृत्व के आह्वान पर कांग्रेसियों द्वारा जिले की तीनों विधानसभा में संदेश पदयात्रा निकाली जा रही है और उनकी यह पदयात्रा तीन दिवसीय कार्यक्रम के तहत है, जिसमें आज पद यात्रा के दूसरे दिन कांग्रेस जिलाध्यक्ष चंद्रगुप्त विक्रमादित्य व शहर अध्यक्ष विनोद कर्दम तथा कांग्रेस कार्यालय पर सुबह से ही पुलिस फोर्स पहुंच गई और कांग्रेसियों को पदयात्रा में जाने से रोकने की कोशिश की गई और इस दौरान कांग्रेसियों की पुलिस प्रशासन से झड़प भी हो गई। कांग्रेस जिला अध्यक्ष चंद्रगुप्त विक्रमादित्य ने बताया कि कांग्रेस पार्टी द्वारा संदेश पदयात्रा जनपद की तीनों विधानसभाओं में निकाली जा रही है |

Read More »

कोविड-19टीकाकरण को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने कसी कमर

हाथरस,जन सामना। कोविड-19 टीकाकरण के हर पहलू पर स्वास्थ्य विभाग की नजर है। कोविड टीके के रखरखाव से लेकर उसे लगाने तक के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम हो चुके हैं। वैक्सीन का कोई दुष्प्रभाव न हो इसके लिए भी स्वास्थ्य विभाग ने कमर कस ली है।
किसी भी टीके को लगाने पर अलग-अलग प्रभाव हो सकते हैं। ठीक इसी प्रकार से कोविड-19 की वैक्सीन लगाने पर भी किसी भी व्यक्ति को परेशानी हो सकती है। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने तैयारी पूरी कर ली है। ऐसी स्थिति से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने एडवर्स इंवेंट फालोइंग इम्युनाइजेशन (एईएफआई) की कमेटी का गठन किया है।अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. विजेंद्र सिंह ने बताया कि वैक्सीन के लगवाने के बाद किसी भी व्यक्ति को कोई परेशानी होती है, जैसे-चक्कर आना, घबराहट होना इत्यादि तो इस स्थिति में एईएफआई प्रतिकूल प्रभाव होने पर उस केस के कारणों का पता लगाएगी। साथ ही व्यक्ति का उपचार अस्पताल के चिकित्सक एईएफआई किट के माध्यम से करेंगे।कोविड का टीका लगवाने वालों को तीन व्यवस्थाओं से गुजरना होगा। लिस्ट में नाम होने पर प्रतीक्षालय में बारी का इंतजार करेंगे। फिर टीकाकरण कक्ष में पुनः वेरिफिकेशन होगा व टीकाकरण किया जाएगा।

Read More »