हाथरस। हसायन थाना क्षेत्र के इटर्नी गांव में सोमवार को एक दुखद घटना घटी, जब अरुणाचल प्रदेश में तैनात बीआरओ जवान सतेंद्र पाल सिंह का आकस्मिक दुर्घटना में निधन हो गया। इस खबर ने पूरे गांव को गहरे सदमे में डाल दिया। जैसे ही यह दुखद सूचना सोमवार सुबह लगभग 7 बजे इटर्नी गांव पहुंची, गांव में शोक की लहर दौड़ गई और सभी जगह गहरी उदासी छा गई। इस खबर के फैलते ही परिजनों के साथ-साथ गांव के लोग भी हैरान और स्तब्ध रह गए।
सतेंद्र पाल सिंह बीआरओ में ड्राइवर के पद पर तैनात थे।
कानपुर दक्षिण में 100 बेड के अस्पताल की शीघ्र शुरुआत को लेकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा गया
कानपुर। कानपुर दक्षिण में 100 बेड के अस्पताल की शुरुआत को लेकर समाजवादी युवजनसभा के प्रदेश उपाध्यक्ष अर्पित यादव और उनके समर्थकों ने आज मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को संबोधित ज्ञापन पुलिस प्रशासन को सौंपा। ज्ञापन में मांग की गई कि 2016 में सपा सरकार के दौरान नौबस्ता मौरंग मंडी में अस्पताल बनाने के लिए प्रस्तावित जगह पर अभी तक 100 बेड का अस्पताल शुरू नहीं हो पाया है।
सपा सरकार में वर्ष 2016 में यह प्रस्तावित किया गया था कि इस स्थान पर अस्पताल बनेगा, लेकिन जब कानपुर विकास प्राधिकरण ने जगह को खाली किया, तो उस स्थान पर प्लॉटिंग कर दी गई और भारतीय जनता पार्टी को कार्यालय बनाने के लिए जगह दी गई। कार्यालय तो एक वर्ष में बनकर चालू हो गया, परन्तु आज तक 100 बेड का अस्पताल शुरू नहीं हो पाया है, जिससे क्षेत्रीय जनता में निराशा और आक्रोश व्याप्त है।
संस्कृति, साहित्य, संगीत तीनों का संगम मानव जीवनः आचार्य ब्रह्म दत्त शास्त्री
किरठल के आर्य महाविद्यालय गुरुकुल के 101वे वार्षिकोत्सव में वैदिक सत्य सनातन धर्म पर चर्चा
बागपत। जनपद के किरठल गांव स्थित आर्य महाविद्यालय गुरुकुल में वैदिक विद्वानों ने वैदिक सत्य सनातन धर्म पर विस्तार से चर्चा की। इस दौरान जहां एक ओर गुरुकुल का 101 वां वार्षिकोत्सव ब्रह्मचारियों द्वारा योग शारीरिक प्रदर्शन के साथ मनाया गया, वहीं देश के कोने-कोने से आए वैदिक विद्वानों ने वैदिक धर्म पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वैदिक साहित्य के पठन-पाठन से ही संस्कृति को बढ़ावा मिल सकता है। गुरुकुल महाविद्यालय के प्राचार्य ब्रह्मदत्त शास्त्री ने कहा कि मानव जीवन वैदिक साहित्य संस्कृति और संगीत तीनों का संगम है। इन तीनों के बिना मानव का जीवन पशु तुल्य है।
भगत सिंह, सुखदेव, राजगुरु के बलिदान को किया याद
फिरोजाबाद। उ.प्र. राज्य कर्मचारी महासंघ के तत्वाधान में शहीद दिवस पर मातृ भूमि के लिए सर्वस्व अर्पण करने वाले महान बलिदानियों भगत सिंह, सुखदेव, राजगुरु के बलिदान को याद करते हुए उनके चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर नमन किया। कार्यक्रम आयोजक प्रेमप्रकाश कुशवाहा, जिलाध्यक्ष कर्मचारी महासंघ ने कहा देश को अपना सर्वस्व मानकर अपने प्राणों का बलिदान देने वाले अमर शहीदों का बलिदान अतुलनीय, अविस्मरणीय हैं। हरेंद्र पाल सिंह ने कहा कि आज हम खुली हवा में सांस अपने अमर शहीदों के त्याग की वजह से ही ले पा रहे है।
Read More »शहीद भगत सिंह की पुण्यतिथि पर किया नमन
फिरोजाबाद। शहीद भगत सिंह युवा सेवा समिति द्वारा शहीद भगत सिंह की पुण्यतिथि प्रधान कार्यालय रामनगर पर मनाई गई। समिति के अध्यक्ष सुनील बघेल, सरक्षक रामबाबू धनगर ने कहा कि आज आजाद भारत के लिए एक ऐसा खास दिन है। जिसे इतिहास के पन्नों में हमेशा याद किए जाने की जरूरत है। देश की आजादी के लिए कई क्रांतिकारियों और सपूतों ने अपने प्राण हंसते-हंसते कुर्बान कर दिए। उन्हीं वीर देशभक्तों में भगत सिंह, राजगुरू और सुखदेव का नाम भी शामिल है। जिनकी शहादत की याद में 23 मार्च को हर साल शहीद दिवस के रूप मे मनाया जाता है।
Read More »सरस्वती विद्या मंदिर में तीन दिवसीय वैदिक गणित कार्यशाला का आरंभ
ऊंचाहार, रायबरेली। सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, उर्जा विहार, ऊंचाहार में क्षेत्रीय वैदिक गणित की तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला का उद्घाटन विद्या भारती के क्षेत्रीय संगठन मंत्री हेम चंद जी ने किया। उद्घाटन समारोह में उन्होंने कहा कि वैदिक गणित एक अत्यंत प्रभावशाली तकनीकी विधा है, जो जटिल गणनाओं को सरलता से हल करने में सहायक होती है। उन्होंने यह भी कहा कि वर्तमान समय में व्यक्तित्व विकास का महत्व बढ़ा है और देश के चिकित्सक, अभियंता और अन्य तकनीकी क्षेत्रों में अध्ययन कर रहे विद्यार्थियों को वैदिक गणित का उपयोग करके मानसिक दृढ़ता प्राप्त करनी चाहिए।
महात्मा गांधी इंटर काॅलेज पर शिक्षिकों ने काली पट्टी बांधकर किया मूल्याकंन कार्य
फिरोजाबाद। रविवार को उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा संघ के पदाधिकारियों द्वारा जनपद के मूल्यांकन केंद्र के विद्यालयों पर भ्रमण किया। पांचवें दिन भी शिक्षक संघ के आह्वान पर शिक्षकों-शिक्षिकाओं ने विभिन्न मांगों को लेकर काली पट्टी बांधकर मूल्यांकन का कार्य किया। इस दौरान शिक्षक संघ के उमेश चंद यादव, राजीव शर्मा, रामकेश यादव, पंकज भारद्वाज, डॉ राघवेंद्र सिंह, डॉ अजय कुमार सिंह, कौशलेंद्र यादव, विश्वास भारद्वाज, पूनम प्रकाश, रूपम कौर, आशु सिंह, राजकुमार उपाध्याय, रमाशंकर पांडे, गोकुल चंद्र गौतम, मुकेश यादव, मनोज कुमार सिंह, नारायण मिश्रा, लोकेंद्र गुर्जर आदि रहे।
Read More »सांसद रामजीलाल सुमन का पुतला फूंका
हाथरस। तालाब चौराहे पर राष्ट्रवादी प्रताप सेना के युवा प्रदेश अध्यक्ष नितिन सिंह शेखावत के लिए नेतृत्व में राष्ट्रवादी क्रांतिकारी सेना कार्यकर्ता एकत्रित हुए और राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन का पुतला फूंकते हुए रामजीलाल सुमन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए और भारत व प्रदेश सकरार से कठोर कार्यवाही की मांग की। प्रदेश अध्यक्ष नितिन सिंह शेखावत ने बताया संसद में रामजीलाल सुमन द्वारा महाराणा सांगा के ऊपर गंदा बयान दिया है, जिसकी राष्ट्रवादी प्रताप सेना घोर निंदा करती है और वहां मौजूद राजपूत सांसदो को इस्तीफा दे देना चाहिए क्योंकि वह भी संसद में मूक दर्शक बनकर यह सब सुनते रहे।
Read More »शहीदी दिवस पर 41 रक्तदाताओं ने किया ब्लड डोनेट
फिरोजाबाद। शहीद भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव के 94 वें शहीदी दिवस के अवसर पर राष्ट्रव्यापी संवेदना-2 अभियान के तहत एस.ए. ब्लड डोनेशन क्लब व निफा द्वारा सेवार्थ संस्थान ट्रामा सेंटर ब्लड बैंक पर स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 41 रक्तदाताओं ने स्वैच्छिक रक्तदान किया।
रक्तदान शिविर का शुभारंभ सेवार्थ संस्थान ट्रॉमा सेंटर के अध्यक्ष पी.के. जिंदल ने फीता काटकर किया गया। इस दौरान डॉ अमित गुप्ता रक्तवीर अध्यक्ष एस. ए. ब्लड डोनेशन क्लब, आगरा जोनल कॉर्डिनेटर निफा ने कहा कि इस राष्ट्रीय व्यापी संवेदना-2 अभियान का उद्देश्य रक्तदान को बढ़ावा देना और जरूरतमंदों की जान बचाना है।
ऐतिहासिक और पौराणिक दृष्टि से सभ्यता का केंद्रीय तत्व है जल: प्रो0 बलदेव राज गुप्ता
गुवाहाटी। विश्व जल दिवस के अवसर पर, मेघालय विज्ञान और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (यूएसटीएम) में ‘जलवायु संकट के लिए जल – पूर्वाेत्तर भारत’ विषयक एक राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित किया गया। यह आयोजन नई दिल्ली स्थित सामाजिक-पर्यावरणीय कार्य समूह नेचर केयर इनिशिएटिव (एनसीआई) द्वारा यूएसटीएम के जूलॉजी विभाग और अर्थ साइंस विभाग के सहयोग से आयोजित किया गया था। सम्मेलन को हिमालयन न्यूज़ क्रॉनिकल्स, एक राष्ट्रीय पत्रिका जो हिमालय क्षेत्र को कवर करती है, ने समर्थन प्रदान किया।
सम्मेलन में कई प्रतिष्ठित हस्तियों ने शिरकत की, जिनमें ब्रीद ग्रीन प्राइवेट लिमिटेड के जल प्रौद्योगिकी विशेषज्ञ दुर्गा प्रसाद मिश्रा; प्रख्यात दीर्घनुभवी पत्रकार और शिक्षाविद् प्रोफेसर डॉ. बलदेव राज गुप्ता; मेघालय के मेगअराइज़ परियोजना के उप परियोजना निदेशक जेम्स खारकोंगोर; यूएसटीएम के कुलपति प्रोफेसर जी.डी. शर्मा; नेचर केयर इनिशिएटिव के अध्यक्ष श्रीकांत शेखर साहू; हिमालयन न्यूज़ क्रॉनिकल की सम्पादक रीता रानी नायक; कॉटन विश्वविद्यालय के पर्यावरण और वन्यजीव जीवविज्ञान विभाग से डॉ. नारायण शर्मा; नई दिल्ली के भारतीय चीनी अध्ययन संस्थान में सहायक फेलो डॉ. मिर्ज़ा ज़ुल्फिकुर रहमान; और यूएसटीएम के आउटरीच सेल की निदेशक डॉ. निवेदिता पॉल शामिल थे।