कानपुर नगर, जन सामना। मण्डलायुक्त डा0 राज शेखर ने आज नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र किदवई नगर में औचक निरीक्षण कर कोविड.19 के मरीजो के देखभाल हेतु की जा रही कार्यवाही की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि जिन मरीजो का कोविड की टेस्टिंग की जाये टेस्टिंग करते समय ही उनका आधार, मोबाइल नम्बर, पूरा पता सहित सम्पूर्ण विवरण अवश्य लिया जाये। कोविड धनात्मक केस पाये जाने पर उनको कोविड फेसिलिटी मेंअथवा होम आइसोलेट में एलोकेट किये जाने के साथ.साथ उनके सम्पर्क में आये लोगो की पूर्ण जानकारी लेकर कान्टेक्ट टेस्टिंग का कार्य भी सुचारु रुप से किया जा सके। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि ऐसे मरीजों का मोबाइल नम्बर भी उसी समय मिस काॅल करके सही नम्बर होने की क्रास चेंकिग कर ली जाये। यह भी निर्देशित किया कि आधार कार्ड में जो पता अंकित है उसका ही उल्लेख किया जाये। उन्होंने कोविड मरीजो से फोन पर निरन्तर सम्पर्क बनाये रखने व उन्हें उचित दिशा निर्देश भी देने के निर्देश दिये है।
डीएम.एसपी ने भोगनीपुर व सट्टी थाना पहुंच सुनी समस्यायें
कानपुर देहात, जन सामना। जिलाधिकारी डा0 दिनेश चन्द्र व पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी ने माह के चतुर्थ शनिवार को हुए थाना समाधान दिवस में भोगनीपुर कोतवाली व सट्टी थाने पहुंच समस्यायें सुनी। शासन के निर्देशन के क्रम में प्रथम व तृतीय शनिवार को थाना समाधान दिवस आयोजित होने को लेकर पुलिस महानिरीक्षक कानपुर परिक्षेत्र द्वारा रोस्टर जारी किया गया थाए किन्तु शासन द्वारा अब माह के द्वितीय व चतुर्थ शनिवार को थाना समाधान दिवस आयोजित किये जाने को लेकर आदेश जारी किये गये थे। जिसके क्रम में जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने भोगनीपुर कोतवाली व सट्टी थाने पहुंच भूमि संबंधी व अन्य मामलों की आयी शिकायतों को सुना। यही नही लेखपाल व सम्बन्धित क्षेत्र के पुलिसजनों को निर्देशित किया ,कि अपने क्षेत्र में भ्रमणशील रहे जिससे छोटी मोटी समस्याओं का त्वरित समाधान हो सके और पीड़ित थाने व तहसील न पहुंच सके। इस मौके पर भोगनीपुर उप जिलाधिकारी दीपाली भार्गव, संबंधित थाना क्षेत्र के थाना प्रभारी, हलका इंचार्ज, राजस्व निरीक्षक आदि लोग उपस्थित रहे।
करंट लगने से मासूम बच्ची की मौत, परिजनों मे कोहराम
मौदहा/हमीरपुर, जन सामना । डेढ़ वर्षीय मासूम करंट लगने से गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे परिजनों द्वारा इलाज के लिए कस्बे के सरकारी अस्पताल लाया गया जहां पर डाक्टरों ने मासूम को मृत घोषित कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सिचैली रामकिशोर की डेढ़ वर्षीय मासूम पुत्री काब्या खेलते खेलते पंखे के निकट पहुंच कर पंखे से आये करंट की चपेट में आ गई। परिजनों द्वारा मासूम बच्ची को कस्बे के सरकारी अस्पताल लाया गया जहां पर डाक्टरों ने मासूम बच्ची को मृत घोषित कर दिया। घर में हुई बच्ची की मौत से परिजनों मे कोहराम मच गया है।
Read More »
शांति भंग करने के आरोप में दो का चालान
मौदहा/हमीरपुर, जन सामना । जमीनी विवाद के कारण चचा भतीजे को शांतिभंग करने की धारा में चालान कर दिया है। सिसोलर थाना क्षेत्र के ग्राम भैंसमरी निवासी अजीत पुत्र सुरेश व सुरेश पुत्र चुनूबाद के बीच जमीनी विवाद हो गया, जिसके चलते सिसोलर थाना पुलिस ने दोनों का शांति भंग करने की धारा में चालान कर दिया है।
Read More »अधिवक्ता से अभद्रता करने पर लेखपाल निलंबित
मौदहा/हमीरपुर, जन सामना । तहसील के एक वरिष्ठ अधिवक्ता से अभद्रता करने व काम के लिए पैसा मांगने के मामले से लगातार अधिवक्ताओं में बढ़ते आक्रोश को देखते हुए उप जिला अधिकारी ने आरोपी लेखपाल अवध नरेश को निलंबित कर दिया है। यह जानकारी उप जिलाधिकारी ने आज अधिवक्ताओं के प्रतिनिधि मंडल से कही। उनसे मिलने गए अधिवक्ताओं में हयात अहमद खाँ, बाबूराम मिश्रा, बृजकिशोर त्रिपाठी तथा अशोक त्रिपाठी आदि थे। गौरतलब है कि तहसील में कार्यरत वरिष्ठ अधिवक्ता अशोक त्रिपाठी किसी वरासत के काम से लेखपाल अवध नरेश के पास रिपोर्ट के लिए गए हुए थे। उनका आरोप है कि उक्त लेखपाल ने उनसे काम के लिए पैसे मांगे जिसकी शिकायत करने अधिवक्ताओं का एक प्रतिनिधि मंडल तहसीलदार रामानुज तहसीलदार रामानुज तहसीलदार रामानुज शुक्ला के यहाँ गए। यहां मौजूद लेखपाल ने सभी वकीलों को दलाल जैसे शब्दों का इस्तेमाल कर अपमानित किया। जिससे आक्रोशित अधिवक्ताओं ने वहां लेखपाल के निलंबन पर कार्रवाई के लिए जमकर नारेबाजी की। कल हुई अधिवक्ताओं की बैठक में उप जिलाधिकारी से वार्ता कर संबंधित लेखपाल को निलमबन न करनेनहीं पर आगे की रणनीति बनाई जाएगी लेकिन आज उपजिलाधिकारी अजीत परेश ने कहा कि लेखपाल के जांच उपरांत स्पष्ट हो गया है कि उसने अधिवक्ताओं से बदसलूकी की है। जिससे उसे निलंबित कर दिया गया है। इसी के बाद अधिवक्ता संघ ने होने वाली कार्यवाही स्थिगित कर दी।
Read More »
खेत में काम कर रही महिला को सांप ने डसा
मौदहा/हमीरपुर, जन सामना। खेत में काम कर रही महिला को सांप ने काट लिया। जिसे इलाज के लिए कस्बे के सरकारी अस्पताल लाया गया। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम छिमौली निवासी जयंती (38) पत्नी महेश को खेत में काम करते समय जहरीले सांप ने काट लिया। जिसे इलाज के लिए कस्बे के सरकारी अस्पताल लाया गया जहां पर महिला का इलाज किया जा रहा है।
Read More »परिजनों से नाराज किशोरी ने डाई पी
मौदहा/हमीरपुर, जन सामना। कस्बे की एक किशोरी ने डाई पीकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। जिसे इलाज के लिए कस्बे के सरकारी अस्पताल लाया गया। कस्बे की संजू (16) पुत्री रामदेव ने परिजनों से नाराज डाई पी ली। जिसे गंभीर हालत में कस्बे के सरकारी अस्पताल लाया गया। जहां पर किशोरी का इलाज किया जा रहा है
Read More »ऊंचाई से गिरकर अधेड़ घायल, रेफर
मौदहा/हमीरपुर, जनसामना। ऊंचाई से गिरकर अधेड़ गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए कस्बे के सरकारी अस्पताल लाया गया जहां से घायल को गंभीर चोंटे होने के कारण प्राथमिक उपचार करने के बाद सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है।मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के ग्राम खण्डेह निवासी कल्लू (50) पुत्र दरबारी अचानक घत से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे परिजनों द्वारा इलाज के लिए कस्बे के सरकारी अस्पताल लाया गया, जहां से हालत गंभीर होने के कारण सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है।
Read More »प्रतिनिधियों के साये में लूट के बाजार के नाम से मशहूर हो रहा मौदहा ब्लॉक
मौदहा/हमीरपुर, जन सामना । 63 ग्राम सभाओं वाला ब्लाक मौदहा प्रतिनिधियों के साये में लूट के बाजार के नाम पर अपना नाम मशहूर करता जा रहा है। चुनिन्दा जनप्रतिनिधि हो या नियुक्त ग्राम विकास अधिकारी अथवा खण्ड विकास अधिकारी या कोई और पदाधिकारी यहां सभी प्रतिनिधि नियुक्त कर प्रति के बजाय र्सिफ विकासनिधि में लूट का हिस्सा वसूल करने मे ही रूची लेते है। ब्लाक प्रमुख हो अथवा खण्ड विकास अधिकारी, ब्लाक मौदहा मे इनके भी प्रतिनिधि तैनात किये गये है, जो लूट के बाजार मे बराबर अग्रणी भूमिका मे रहते है। जैसा कि परियोजना निदेशक द्वार खण्ड विकास अधिकारी का कार्यभार अपने पास रखकर मौजूदा समय मे एडीओ कोआपरेटिव को ब्लाक का प्रभार देने के साथ उन्हे बलि का बकरा बना दिया गया है। उदाहरण के तौर पर अभी हाल मे गाय और गौशालाओ मे बढती जा रही लापरवाही के कारण जिलाधिकारी हमीरपुर ने सभी खण्ड विकास अधिकारियों के व्यवस्था दुरूस्त होने तक वेतन रोक देने के आदेश दिये है। अब प्रश्न यह है कि वेतन एडीओ कोआपरेटिव का रूकेगा अथवा पूरी तरह से खण्ड विकास अधिकारी का पदभार ग्राहण करे पीडी महोदय का। जो यदा कदा मौदहा आकर प्रति के बजाय अपनी निधि के प्रति ज्यादा जागरूक दिखाई देते है।
Read More »अनावश्यक कार्य व उनके भुगतान के दबाव से परेशान ग्राम विकास अधिकारी
मौदहा/हमीरपुर, जन सामना । अनियमित व अनावश्यक कार्यो मे दबाव बनाकर भुगतान कराना व मनोकामना पूरी न होने पर उच्चाधिकारियों द्वारा अशिष्ट भाषा का प्रयोग करते हुये, वेतन रूकवाना जैसे कई बिन्दुओ पर चर्चा करने के साथ आज ब्लाक मौदहा मे बैठक कर ग्राम विकास अधिकारियो ने प्रीति सिंह की अध्यक्षता मे समन्वय समिति का गठन किया। जिसमे ग्राम पंचायत अधिकारी दुर्गेश नन्दन पाण्डेय को अध्यक्ष चुना गया। समन्वय समिति मे उपेन्द्र पाण्डेय उपाध्यक्ष के पद पर चुने गये। वहीं दिगम्बर सिंह को महामन्त्री के पद पर चयनित किया गया। जबकि अभिषेक सरोज को मीडिया प्रभारी बनाया गया। नवर्निवाचित पदाधिकारियों ने मुख्य रूप से 6 बिन्दुओ पर चर्चा करते हुये कहा कि जिले मे प्रथम रैंक हासिल करने के लिये अनियमित कार्या पर दबाव बनाया जाता है जो बन्द होना चाहिये। कहा कि चुनावी वर्ष के चलते शिकायते अधिक हो रही है जिसपर जांच उपरान्त ही कार्यवाही होनी चाहिये व मीडिया भी एक पक्षीय शिकायतो के आधार पर समाचार प्रकाशित कर रहा है। जिसपर उन्हे सम्बन्धित अधिकारियो का भी पक्ष लिखना चाहिये। जबकि विकास कार्यो की समीक्षा बैठकों मे उच्चाधिकारियो द्वारा अशिष्ट भाषा का प्रयोग करते हुय बिना स्पष्ट कारण जाने वेतन रोक दिया जाने सहित अनावश्यक तरीके कार्य कराकर भुगतान कराने का दबाव बनाना उचित नही है। जिसका वह विरोध करते हुये अब से राष्ट्रीयकृत समाचार पत्रों मे ही टेण्डर आदि प्रकाशित करायेगे। इस दौरान अन्य ग्राम विकास अधिकारी भी मौजूद रहे।
Read More »