लखनऊ। कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में 27 अप्रैल को रात 8 बजे लखनऊ के परिवर्तन चौक से एक शांतिपूर्ण कैंडल मार्च निकाला गया। यह मार्च गांधी प्रतिमा, हजरतगंज चौराहे पर पहुंचकर समापन हुआ। इस अवसर पर भारतीय कल्याण सेवा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सैय्यद राज हुसैन राना ने आतंकवादी हमले की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि “हम प्रधानमंत्री से निवेदन करते हैं
प्रदेश उपाध्यक्ष और पालिकाध्यक्ष ने सुनी प्रधानमंत्री मोदी की ‘मन की बात’
हाथरस। नगर पालिका कैंप कार्यालय पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 121वें संस्करण को पालिकाध्यक्ष श्वेता चौधरी ने मुख्य अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष ब्रज बहादुर, पार्टी पदाधिकारियों और सभासदों के साथ मिलकर सुना। कार्यक्रम के दौरान सभी ने पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में जान गंवाने वाले लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनकी आत्मा की शांति हेतु प्रार्थना की।
फार्मर रजिस्ट्री के लिए कृषि विभाग ने झोंकी ताकत
खेकड़ा। फार्मर रजिस्ट्री को लेकर कृषि विभाग गांव देहात में जुटा है। ब्लॉक के गढ़ी कलिंजरी गांव में रविवार को विशेष अभियान के तहत फार्मर रजिस्ट्री का कार्य संपन्न कराया गया। बीडीओ बालगोविंद यादव ने बताया कि फार्मर रजिस्ट्री केवल किसान सम्मान निधि के लिए ही नहीं, बल्कि अन्नदाता किसानों को केंद्र एवं प्रदेश सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए अनिवार्य है। इस रजिस्ट्री के जरिए किसानों का एक डेटाबेस तैयार किया जा रहा है, जिससे उन्हें किसान क्रेडिट कार्ड, फसल बीमा योजना और कृषि यंत्रों पर मिलने वाले अनुदान जैसी योजनाओं में वरीयता दी जाएगी। अब कृषि विभाग ने इस योजना के व्यापक प्रचार-प्रसार की भी तैयारी कर ली है।
राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने किया नंद घर के प्रोजेक्ट ‘बालवर्धन’ का शुभारंभ
धौलपुर में परियोजना से 80 हजार से ज़्यादा बच्चों और 15,000 से अधिक गर्भवती एवं स्तनपान कराने वाली महिलाओं को मिलेगा पोषण, स्वास्थ्य और शिक्षा का एकीकृत लाभ
जयपुर। बचपन के समग्र विकास और स्वास्थ्य को बेहतर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए, वेदांता ग्रुप की सामाजिक पहल नंद घर ने ‘प्रोजेक्ट बालवर्धन’ का शुभारंभ किया है। यह पहल बच्चों के पोषण, स्वास्थ्य और शिक्षा को बेहतर बनाने के लिए साक्ष्य-आधारित, तकनीकी और समुदाय-प्रेरित समाधानों के माध्यम से काम करेगी। इस योजना को एक समग्र दृष्टिकोण से लागू किया जाएगा। नंद घर, अनिल अग्रवाल फाउंडेशन की प्रमुख सामाजिक पहल है, जो देश की आंगनवाड़ी प्रणाली को सशक्त बनाने की दिशा में एक आदर्श परियोजना के रूप में कार्य कर रही है।
भाजपा महानगर अध्यक्ष ने हाईस्कूल व इंटर के टॉपर छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित
फिरोजाबाद। उ.प्र माध्यमिक शिक्षा परिषद के जनपद टॉपर को भाजपा महानगर अध्यक्ष सतीश दिवाकर द्वारा उनके आवास पर पहुंचकर सम्मानित किया गया। साथ ही उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। रविवार को भाजपा महानगर अध्यक्ष सतीश दिवाकर ने कार्यकर्ताओं के संग यूपी बोर्ड की कक्षा दस की टॉपर अंजली एवं तीसरे स्थान पर रही आकृति को सम्मानित किया। इसके बाद कक्षा 12 में जनपद में टॉप करने वाले छात्र नवीन कुमार को सम्मानित किया। दोनो ही छात्र-छात्राओं ने जिले में टॉपकर फिरोजाबाद का नाम रोशन किया है। इस दौरान विवेक अग्रवाल, महामंत्री आनंद अग्रवाल, शालू गुप्ता, आशीष यादव, आकाश गुप्ता आदि मौजूद रहे।
ग्राम विकास अधिकारी संघ के अध्यक्ष बने विजय, प्रांतीय प्रतिनिधि जितेंद्र व महामंत्री प्रदीप
फिरोजाबाद। ग्राम विकास अधिकारी संघ का द्विवार्षिक चुनाव फिरोजाबाद विकास खंड के सभागार मे निर्वाचन अधिकार दिलीप कुमार, दुर्वेन्द्र सिंह की गरिमामयी मौजूदगी में निर्विरोध सम्पन्न हुआ।
जिसमें ग्राम विकास अधिकारी संघ का अध्यक्ष विजय यादव, प्रांतीय प्रतिनिधि जितेंद्र यादव, महामंत्री प्रदीप यादव को निर्विरोध चुना गया। इसके अलावा कार्यकारी महामंत्री अनुराज कुमार, वरिष्ठ उपाध्यक्ष मुकुल शर्मा, गौरव कुमार, महिला उपाध्याक्ष भावना वर्मा, ज्योत्सना अग्रहरी, कोषाध्यक्ष मानवेंद्र सिंह यादव, उपाध्यक्ष पुष्कार सिंह, मोंहित कुमार, वृतेंद्र कुमार, सारिक खान, संगठन मंत्री जितेंद्र गौतम, आडीटर महेंद्र पाल सिंह, मीडिया प्रभारी राजीव सौनी को चुना गया। वहीं संरक्षक दिनेश यादव, दाऊदयाल को बनाया गया।
ख़ैर मख़दूम
ये वक्त ख़ैर मख़दूम का, है कितना खुश नसीब।
रिश्तो को जोड़ रखने का, बन जाता है रक़ीब।
हम उनकी मेजबानी का, कितना करें तारीफ़।
लब्ज़ ही मेरे पास ना, हम कैसे करें तारीफ़ ।
ख़ुदा ने जो यह की अता, दुनिया को बेदाग समीर।
बाल शिक्षा के लिए एनटीपीसी ने जिला प्रशासन को दी वित्तीय सहायता
रायबरेली। एनटीपीसी उंचाहार ने अपनी सतत कॉर्पाेरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (सीएसआर) पहलों के अंतर्गत रायबरेली जिला प्रशासन को 10.00 लाख रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की है। यह सहयोग क्षेत्र में आंगनवाड़ी, जो कि प्रारंभिक बाल शिक्षा का एक प्रमुख स्रोत हैं, को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से दिया गया है। इसके माध्यम से बच्चों को इंटरेक्टिव शैक्षिक सामग्री, वीडियो और डिजिटल लर्निंग संसाधनों की सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी, जिससे उनकी देखभाल और सीखने की समग्र गुणवत्ता में उल्लेखनीय सुधार हो सकेगा।
खेकड़ा में आवश्यक सेवाएं समेत पूर्ण बाजार बंद हुआ
क्लीनिक, दवा स्टोर, सब्जी की दुकाने भी रही बंद
युवाओं ने जुलूस निकालकर आतंकवाद का पुतला जलाया
खेकड़ा। पहलगाम की आतंकवादी घटना के विरोध में खेकड़ा में ऐतिहासिक बंद रहा। आवश्यक सेवाएं क्लीनिक, दवा स्टोर, सब्जी की दुकानें भी बंद रही। आक्रोशित युवाओं ने मेन बाजार चौराहे पर एकत्र होकर आतंकवाद के खिलाफ नारेबाजी की। पहलगाम में निहत्थे टूरिस्ट को मारने का जिम्मेदार पाकिस्तान को मानते हुए पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए। पहलगांव की घटना को लेकर पूरा देश आक्रोशित है। कस्बे में सुबह से ही बाजार नही खुला। पूरे बाजार में सभी दुकानें बंद रही। आमतौर पर बंद में खुली रहने वाली आवश्यक सेवाओं की दुकानें भी बंद रही। क्लीनिक, अस्पताल, दवा की दुकान, दूध, सब्जी की दुकाने भी बंद रही।
पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में सर्व हिंदू समाज ने निकाली आक्रोश रैली, मशाल जुलूस के साथ आतंकवाद का पुतला फूंका
जयपुर। कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को निर्दोष हिंदू पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के विरोध में सर्व हिंदू समाज द्वारा सुंदर विहार, कालवाड़ रोड पर आक्रोश रैली का आयोजन किया गया। आतंकवाद के खिलाफ जनआक्रोश को स्वर देने के लिए बड़ी संख्या में लोग, विशेष रूप से महिलाएं, इस रैली में शामिल हुईं। महिलाओं की उत्साहपूर्ण भागीदारी ने सभी का ध्यान आकर्षित किया और सराहना प्राप्त की।
रैली के दौरान आयोजित आक्रोश सभा को संबोधित करते हुए मेजर निधि शर्मा ने कहा कि यह आक्रोश केवल एक दिन का नहीं होना चाहिए, बल्कि हमारे दिलों में हमेशा एक ज्वाला बनकर जलता रहना चाहिए। उन्होंने कहा, “अगर हिंदुस्तान में हिंदू होना गुनाह माना जाने लगा है, तो हिंदू समाज को इस पर गहराई से चिंतन कर ठोस निर्णय लेना होगा।”