Wednesday, November 27, 2024
Breaking News

ऊंचाहार में जीत के लिए भाजपा झोंक रही पूरी ताकत, कल राजनाथ सिंह भी करेंगे प्रचार

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता । भाजपा के दिग्गज नेताओं ने चुनावी माहौल को शबाब पर पहुंचा दिया है। एक दिन पहले मुलायम सिंह यादव की बहु अपर्णा यादव व बाराबंकी सांसद द्वारा ऊंचाहार में जबरदस्त प्रचार करने के बाद शनिवार को उन्नाव सांसद साक्षी महराज ने लोधी मतदाताओं को साधने के लिए ऊंचाहार के कई गांवों में पसीना बहाया।

Read More »

सपा नेता को ट्रक ने मारी टक्कर, हालत गंभीर

कहीं राजनीति का शिकार तो नहीं हुए युवा नेता

ऊंचाहार/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। युवा सपा नेता व ऊंचाहार नगर पंचायत अध्यक्ष के प्रतिनिधि अरसद सुल्तान को बीती रात एक ट्रक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर टक्कर मार दी है। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए है। उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। इस दुर्घटना को लेकर किसी बड़ी साजिश की आशंका जताते हुए स्वजनों ने जांच की मांग की है। देर रात अरसद सुल्तान बाइक से सपा कार्यालय से वापस अपने घर जा रहे थे। बताते है कि थोड़ी ही दूर पर एक ट्रक ने सीधे उनकी बाइक को टक्कर मार दी। दुर्घटना इस तरह हुई है ,जैसे युवा नेता को निशाना बनाकर टक्कर मारा गया है।

Read More »

उत्तर प्रदेश में बनेगी प्रचंड बहुमत में भाजपा की सरकार: साक्षी महाराज

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। रायबरेली जनपद की ऊंचाहार विधानसभा 183 में बाबा के पुरवा में उन्नाव सांसद साक्षी महाराज ने जनसभा को संबोधित किया। अपने संबोधन में उन्होंने सपा पर जमकर हमला बोला उन्होंने कहा कि पहले एक नारा होता था, जिस गाड़ी पर सपा का झंडा उसमें समझो सबसे बड़ा गुंडा। उन्होंने कहा कि पहले पुलिस आजम खान की भैंस ढूंढती थी, अब उसी पुलिस ने आजम खान को पकड़ कर जेल में डाल दिया है। उन्होंने योगी और मोदी को अवतारी पुरुष बताते हुए कहा कि जिस प्रकार हर युग में दुष्टों का संहार करने के लिए भगवान अवतार लेते हैं। उसी प्रकार गुंडों का समूल नाश करने के लिए योगी और मोदी ने जन्म लिया है।

Read More »

ऊंचाहार में स्वामी समर्थकों ने नहीं छोड़ी भाजपा

कहीं शामिल हुए समर्थकों द्वारा पार्टी में सेंध लगाने की योजना तो नहीं

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। विधानसभा चुनाव में टिकट नहीं मिलने पर कई लोगों ने अपनी अपनी पार्टी के प्रति नाराजगी जताई और इस्तीफा भी दे दिया। इसी क्रम में रहे मौर्य समाज के कद्दावर नेता स्वामी प्रसाद मौर्य, जो कि करीब 20 साल तक बसपा में अहम पदों पर रहे स्वामी ने 2017 के विधानसभा चुनाव के पहले भाजपा की सदस्यता ली थी। उस समय वह बसपा में नेता प्रतिपक्ष थे। 2017 में पडरौना से भाजपा विधायक चुने जाने के बाद उन्हें श्रम व सेवायोजन मंत्री बनाया गया था।

Read More »

लोक निर्माण द्वारा गड्ढा मुक्त कराने के दावे खोखले हुए साबित

इटावा।जसवंतनगर मे कैस्ट बाईपास से कचौरा जाने वाले मार्ग पर लोक निर्माण विभाग द्वारा सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के दावे खोखले साबित हुए हैं उक्त मार्ग पर बड़े-बड़े गड्ढे बने हुए हैं जो वाहनों को दुर्घटनाग्रस्त करने के लिए काफी हैं। इसके साथ ही इस मार्ग पर पड़ने वाले रेलवे पुल के किनारे लगी रेलिंग भी टूटी पड़ी है।विवरण के अनुसार उक्त मार्ग बहुत व्यस्त मार्ग है तथा राजस्थान और आगरा से बाया वाह – कचौरा होते हुए वाहन जो नेशनल हाईवे पर पहुंचते हैं उनकी संख्या प्रतिदिन सैकड़ों में होती है उक्त मार्ग पर गड्ढे होने तथा सड़कों के किनारे मिट्टी धंस के होने से प्रायः दुर्घटना की संभावना बनी रहती है लेकिन लोक निर्माण विभाग ने इस मार्ग की ओर कोई ध्यान नहीं दिया है जबकि लोक निर्माण विभाग सड़कों के गड्ढा मुक्त होने का बार-बार दावा करता रहा है।

Read More »

बकेवर लखना में अवैध खनन जोरों पर चल रहा रहा

इटावा। बकेवर थाना क्षेत्र के अंतर्गत कस्बा बकेवर लखना में अवैध खनन जोरों पर चल रहा रहा ।वही बकेवर पुलिस बनी मूकदर्शक ग्राम शेरपुर की तरफ चल रहा है अवैध खनन वही हाईवे से होते हुए मिट्टी लाई जा रही है ।और औरैया रोड पर जाती हुई दिखाई पड़ रही है ।वहींकस्बा लखना में खुले आम टेक्टरों से मिट्टी का खनन देखा जा रहा है ।वही पुलिस को अवगत भी कराया गया फिर भी वही पुलिस प्रशासन जान पूछ कर कोई कार्यवाही नहीं कर रहा है ।वहीं क्षेत्र की जनता ने बताया कि जब कस्बा बकेवर में इंचार्ज नितिन चौधरी थे व लखना में चिंतन कौशिक व नीरज शर्मा जैसे थे तोउस वक्त अवैध मिट्टी खनन करने से माफिया डरते थे ।

Read More »

हाईवे पर दौड़ती स्विफ्ट कार संतुलन बिगड़ने से खड्ड में गिरी,चालक बाल बाल बचा

इटावा।भरथना-कन्नौज राजमार्ग 91 ए पर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत भरथना-बिधूना मार्ग पर अन्हैया नदी पुल के नजदीक दासीपुरा गांव जाने वाले मोड़ पर शुक्रवार की दोपहर करीब साढ़े तीन बजे भरथना से बिधूना की तरफ जा रहा स्विफ्ट कार अचानक संतुलन बिगड़ने से खड्ड में गिर गई,खड्ड में कार गिरने से राहगीरों व आसपास लोग एकत्र हो गए और कार में फॅसे चालक के सुरक्षित बाहर निकलने पर राहत की सांस ली।घटना में कार क्षतिग्रस्त हो गई।घटना की सूचना पर पुलिस ने पहुचकर मौका मुआयना किया।चालक मनीष कुमार निवासी घूमनपुरा (काली वाहन मंदिर) इटावा के अनुसार वह इटावा से कन्नौज स्थित ससुराल जा रहा था,रास्ते मे स्थित मोड़ पर अचानक संतुलन बिगड़ने से हादसा हो गया।

Read More »

हैकरों द्वारा फर्जी आईडी बनाकर पैसा मांगने का सिलसिला जारी

ऊंचाहार में फैला हुआ है साइबर ठगों का जाल

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता।ऊंचाहार में साइबर क्राइम का एक मामला प्रकाश में आया है। ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत भपौरा (अरखा ) गांव निवासी गांधी तिवारी पुत्र सूर्य नारायण तिवारी की फेसबुक आईडी को हैक कर फर्जी आईडी बनाकर जाल साजो द्वारा लोगों से पैसा मांगा जा रहा है।

Read More »

भाजपा के लिए यादव मतदाताओं को साधने ऊंचाहार पहुंची मुलायम की बहू 

ऊंचाहार/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता । भाजपा के लिए यादव मतदाताओं को साधने ऊंचाहार पहुंची मुलायम सिंह यादव की पुत्र वधू अपर्णा यादव ने रोहनिया ब्लाक में भ्रमण किया और गली कूंचों में पहुंचकर भाजपा के पक्ष में माहौल बनाया। ऊंचाहार विधान सभा क्षेत्र में अपर्णा यादव सबसे पहले रोहनिया ब्लाक के अप्टा गांव पहुंची। यहां 26 जून 2017 को दो पक्षों में हुए विवाद में पांच ब्राह्मण युवकों को जिंदा जलाकर मार डाला गया था। अपर्णा का यहां पर ग्राम प्रधान रामश्री यादव के घर पर कार्यक्रम था। जिनके बेटे अप्टा कांड में आरोपित है और जेल में निरुद्ध है। यहां पर ग्राम प्रधान ने उनका स्वागत किया और अपने संक्षिप्त संबोधन में उन्होंने योगी सरकार का बखान किया। जबकि अपर्णा यादव के सामने ही ग्राम प्रधान के रिश्तेदारों ने अप्टा कांड की चर्चा करते हुए कहा कि भाजपा शासनकाल के दौरान ही यह घटना हुई थी। जिसमें निर्दोष को फंसाया गया है। उसके बाद अपर्णा का काफिला अप्टा कांड के दूसरे आरोपित पूर्व प्रमुख शिव कुमार यादव का यहां पहुंचा। हाल ही शिव कुमार यादव के भाई व पूर्व प्रधान शिव करन यादव का निधन हुआ था। अपर्णा ने यहां पर शोक संतृप्त परिवार को संवेदना व्यक्त की । उसके बाद उन्होंने रोहनिया गांव की एक चौपाल में भी भाग लिया। चौपाल में अपर्णा यादव ने कहा कि प्रदेश से गुंडाराज का खात्मा योगी राज में हुआ है। आज प्रदेश का आम आदमी चैन से रह रहा है। प्रदेश सरकार ने हर समाज और हर वर्ग का उत्थान के लिए काम किया है। इसलिए भाजपा को एक बार फिर समर्थन देना चाहिए। इस मौके पर पूर्व प्रदेश महिला मोर्चा महामंत्री किरन सिंह, क्षेत्रीय मंत्री बृजेश सिंह, पूर्व विधायक गजाधर सिंह, पूर्व जिला अध्यक्ष दिलीप यादव, विवेक विक्रम सिंह ,अंकुश यादव, एकता जायसवाल, अनीता श्रीवास्तव, वर्षा तिवारी समेत काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।

 

 

 

 

Read More »

राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में निकाली गई मतदाता जागरूकता रैली

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ताराजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान गोरा बाजार रायबरेली में गुरुवार को मतदाता जागरूकता अभियान के तहत एक रैली निकाली गई। जिसमें सुशील गुप्ता सदस्य उत्तर प्रदेश कामगार एव श्रमिक सेवायोजन व रोजगार आयोग तथा लघु उद्योग भारती के अध्यक्ष सुरेश गुप्ता एवं प्रधानाचार्य राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान ऊंचाहार पवन मिश्र वरिष्ठ कार्यदेशक सुरेश दिक्सित, आर.टी.यादव जी. सी.एम. श्रीवास्तव सहित संस्थान के सभी कार्यदेशक एवं अनुदेशक व प्रशिक्षार्थी उपस्थित रहे। प्रधानाचार्य अवधेश कुमार श्रीवास्तव द्वारा सभी आए हुए अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन प्रेषित किया।

Read More »