Thursday, November 28, 2024
Breaking News

दाऊदयाल गल्र्स इंटर कॉलेज में आयोजित हुई विज्ञान प्रदर्शनी

फिरोजाबाद। जिला विज्ञान क्लब के तत्वावधान में विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी का आयोजन दाऊदयाल गल्र्स इंटर कॉलेज में किया गया। प्रदर्शनी में 90 बालिकाओं ने 87 मॉडलों का निर्माण किया। प्रदर्शनी में प्रथम स्थान अदिति, द्वितीय मधु, प्राची एवं तृतीय स्थान अलीशा एवं शिल्पी ने प्राप्त किया। निर्णायक मंडल की भूमिका का निर्वहन नीलोफर, प्रीती कुलश्रेष्ठ एवं पिंकी गौतम ने किया।

Read More »

अमर शहीद: भगतसिंह- राजगुरु, सुखदेव का मनाया गया 90वां बलिदान दिवस

फिरोजाबाद। जन कल्याण विकास समिति ने मंगलवार को अमर शहीद भगतसिंह, राजगुरु, सुखदेव का 90वां (बलिदान दिवस) आशा आईटीआई हिमायूंपुर में मनाया गया। समिति के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने शहीद क्रांतिकारियों के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
समिति के प्रांतीय सचिव कृष्ण मोहन चक्रवर्ती ने कहा भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव, भारतीय स्वतंत्रा के तीन महान क्रांतिकारियों को 23 मार्च 1931 को पंजाब के हुसेनीकला पाकिस्तान में फांसी दी गई थी। उन्होंने ब्रिटिश साम्राज्य के खिलाफ लड़ाई में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। उन वीर क्रांतिकारियों की याद में हर साल 23 मार्च को बलिदान दिवस पूरा देश मनाता है।

Read More »

मिशन मोदी के कार्यकर्ताओं ने दी सरकार की योजनाओ की जानकारी

फिरोजाबाद। मिशन मोदी अगेन पी की एक बैठक जैन मन्दिर परिसर में आयोजित हुई। जिसमें जिलाध्यक्ष दीपक चौहान ने सभी कार्यकर्ताओं को केन्द्र सरकार के द्वारा जनहित में चलाई जा रही योजनाओं के बारे में अबगत कराया। उन्होंने केन्द्र सराकार द्वारा चलाई जा रही आयुष्मान योजना, प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना, उज्जवला योजना आदि योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। साथ ही कहा कि इस देश में सभी भाई-भाई है। हम सभी का एक ही लक्ष्य है। सबका विकास सबका साथ। बैठक का संचालन अल्पसंख्यक मौर्च के जिलाध्यक्ष इमाम कुरैशी ने किया। इस दौरान जितेन्द्र सिंह जादौन, जागेन्द्र सिंह शिशोदिया, नीरू देवी सविता, रघुर्वर दयाल वर्मा, तौहीद कुरैशी, शिव कुमार सोनी, सलीम भाई, रफीक भाई आदि मौजूद रहे।

Read More »

रक्तदान शिविर में 177 रक्तवीरों ने किया ब्लड डोनेट

फिरोजाबाद। निफा के तत्वावधान में देशव्यापी संवेदना महाअभियान के तहत भारतीय रेड कॉस सोसाइटी फिरोजाबाद व एस.ए.ब्लड डोनेशन क्लब द्वारा कार्यक्रम संयोजक अमित गुप्ता के नेतृत्व में सेवार्थ संस्थान ट्रॉमा सेंटर ब्लड बैंक, ग्लोबल ब्लड बैंक, जिला अस्पताल ब्लड बैंक एवं लक्ष्मी चैरिटेबल ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर आयोजित किये गए। रक्तदान शिविर में 177 रक्तवीरों द्वारा रक्तदान किया गया।
जिला अस्पताल ब्लड बैंक रक्तदान शिविर में मुख्य अतिथि के रूप जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह ने कहा कि भारतीय रेड कॉस सोसाइटी फिरोजाबाद मानव सेवा में समर्पित है। इस रक्तदान शिविर का मुख्य उद्देश्य कोरोना वायरस जैसी वैश्विक माहवारी के कारण विषम परिस्थितियों में जनपद में रक्त की कमी को दूर करने के लिए थैलेसीमिया से ग्रसित बच्चों, डायलिसिस, कैंसर मरीजों, गर्भवती महिलाओं एवं अन्य गंभीर मरीजो जरूरतमंदो के प्राणों की रक्षा हेतु निःशुल्क रक्त आसानी से उपलब्ध हो सके। वहीं सेवार्थ संस्थान ट्रामा सेंटर ब्लड बैंक में रक्तदाता के उत्साह वर्धन करते हुए विधायक सदर मनीष असीजा व राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला विभाग प्रचारक धर्मेन्द्र जी ने कहा कि मातृ भूमि के लिये बलिदान हुऐ शहीद सरदार भगत सिंह, राजगुरू , सुखदेव को आज जनपद के रक्तवीरों द्वारा रक्तदान करके सही मानो में उनको अपनी सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की गई। ग्लोबल चैरिटेबल ब्लड बैंक अतिथि के रुप में महापौर नूतन राठौर ने कहा एक रक्तदान चार लोगों की जिंदगी बचाने का कार्य करता है। रक्तदान से बढ़कर कोई भी दान नही है।

Read More »

आपसी विवाद में पति ने की पत्नी की हत्या

‘आपसी विवाद मे पत्नी की हत्या शव बक्से मे छिपाया’

‘आयुर्वेदिक दवा कम्पनी मे कार्ययत पति पत्नी मे हुआ था झगड़ा’

‘धक्का लगने से महिला के सिर मे लगी चोट से हुई मौत’

‘मौके पर मौजूद बेटे व पति ने शव को छिपाया बक्से मे’

‘शव ठिकाने न लगा पाने के चलते तीन दिन बंद रहा बक्से मे शव’

‘दुर्गंध से मोहल्ले वालो ने शक होने पर मचाया हल्ला

कानपुर नगर। कानपुर के बर्रा थाना क्षेत्र के जरौली फेस टू इलाके में आज एक सनसनीखेज मामला सामने आया। जिसमे हत्या करने के बाद आरोपी ने स्वमं ही दो दिन से बेटे के जरिये थाने मॉ के लापता होने की गुमशुदगी दर्ज कराई। जिसमे तीन दिनबाद गुमशुदा महिला का शव उसी के घर में मिला। जिसकी सूचना पर क्षेत्रीय पुलिस सहित फॉरेंसिक टीम ने घटना स्थल पहुंच कर साक्ष्य जुटाए। वही पुलिस ने मौके से पति को हिरासत में लिया। जरौली फेस.2 निवासी सतीश श्रीवास्तव के अनुसार उनकी पत्नी 35 मधु रविवार से लापता थी। सोमवार को उनके बेटे आयुष ने बर्रा थाने में मां के गुमशुदा होने की शिकायत की। इस दौरान पति ने पुलिस को बताया कि रविवार को पत्नी घर पर अकेली थी। इस दौरान उसके पास किसी का फोन आया, जिससे मिलने के लिए वह निकली थी। रात तक उसके घर नहीं पहुंचने और फोन स्विच ऑफ होने पर उन्होंने अनहोनी होने की आशंका के चलते थाने मे गुमशुदगी दर्ज कराई ।जिसके बाद पुलिस ने महिला की तलाश शुरू की थी।

कमरे से दुर्गंध व लाल रक्त युक्त पानी आने पर पडोसियो  को हुआ शक

मंगलवार को पड़ोसियों को घर से दुर्गंध व कमरे से बदबू दार पानी आने पर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने जांच पड़ताल की तो गुमशुदा महिला का शव घर में ही मिलाए जिसके बाद पुलिस ने परिजनो से पूछताछ करने के बाद पति पर हत्या की आशंका जताते हुए उसे हिरासत में लिया।

परिजनो के अलग अलग बयान से पुलिस का शक गहराया

मौके पर पहुची पुलिस ने परिजनो से पुछताछ की जिसमे म्रतक की भाभी के अनुसार वह सुबह कमरे की धुलाई करके गई थी। तब वहॉ कुछ नही था।वही म्रतक के भॉजे के अनुसार कमरे मे कोई धुलाई नही करने आया था। वही भॉजा बाबी के अनुसार बडा बेटा चन्दन व छोटा रोहित,मामा स्वदेश व एक सहकर्मी राजेश सहित पॉच लोग रात भर उसी घर मे सोये और सुबह फिर म्रतक मधू की तलाश मे 8.30बजे घर से निकल गये थे।

चंद घंटो मे बर्रा पुलिस ने खोला घटना क्रम

थाना प्रभारी हरमीत सिंह ने बताया कि पति को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की जिस दौराना पति सतीश ने बताया की पति पत्नी किसी बात को लेकर आपसी विवाद हुआ था जिसके बाद पति सतीश ने मधू को धक्का दे दिया था। जिससे मधू दीवार से जा टकराई और वही मौके पर उसकी मौत हो गई। वही घटना के दौरान म्रतक का बडा बेटा मौके पर था। मधू की मौत के बाद पिता पुत्र ने मिलकर म्रतक का शव बक्से मे बंद कर बाहर ले जाने के लिये समय का इंतजार करने लगे।

पुलिस को गुमराह करने के लिये रची गुमशुदगी का नाटक

पति ने बताया की आस पास भीड भाड होने के चलते वह शव को बाहर नही ले जा पाया था । जिसके कारण शव बक्से मे ही बंद पडा रहा और सड़ गया।

आज लगाना था ठिकाने

आज पति सतीश शव को बाहर निकाल कर कही फेंकने की फिराक मे था। पर शव के सड़ जाने से उसका मॉस हाथ मे आ रहा था वही तेज दमघोटू दुर्गंध से उसकी हिम्मत जावाब दे गई। जिसके बाद वह म्रतक की शव घर के ऑगन मे ही फेंक कर भाग गया। जिसके बाद पूरे मोहल्ले मे तेज दुर्गध फैल गई और क्षेत्रिय लोगो ने पुलिस को सुचना दी। वही इंसपेक्टर बर्रा ने बताया फोरेंसिक रिपोर्ट व पी एम रिपोर्ट और तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जायेगा।

Read More »

“रंग बरसे” होली मिलन कार्यक्रम

कानपुर नगर। श्री ओमर वैश्य राम जी मंडल द्वारा होली मिलन कार्यक्रम रंग बरसे का आयोजन ज्ञान भारती बालिका इंटर कॉलेज बिरहाना रोड कानपुर में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय गुप्ता जी के द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया। मंडल की शोभा को बढ़ाते हुए नगर की महापौर प्रमिला पांडे विधायक अमिताभ बाजपेई तथा भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष सलिल विश्नोई आदि पार्षद गण उपस्थित होकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। कार्यक्रम में राजस्थानी कलाकार एवं गायक मैं मयंक गौर द्वारा कार्यक्रम की प्रस्तुति की गई। जिसे देखकर सभी उपस्थित गण मंत्रमुग्ध होकर कार्यक्रम का आनंद उठाया। कार्यक्रम का विशेष आकर्षण राधा.कृष्ण संघ फूलों की होली का रहा राधा कृष्ण रूपी कलाकारों ने पूरे सभागार में उपस्थित जनमानस के साथ फूलों की होली खेली प्रभु के रंग में होली खेलने हेतु उपस्थित जन आतुर दिखे हास्य कलाकारों द्वारा होली के व्यंगो की प्रस्तुति की गई।

Read More »

उ.प्र. में कानून का राज, अपराधी डर रहे हैं-संध्या

हाथरस। उत्तर प्रदेश भाजपा सरकार के चार वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आज मुरसान ब्लाक पर भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। मंचासीन अतिथियों में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा की जिला मंत्री  संध्या आर्य, कार्यक्रम अध्यक्ष वरिष्ठ भाजपा नेता कप्तान सिंह ठेनुआं, खंड विकास अधिकारी  ज्योति शर्मा, भाजपा के मंडल अध्यक्ष चौधरी हम्मीर सिंह, महामंत्री राजकुमार शर्मा, भाजपा वार्ड नंबर 13 के संयोजक देवेंद्र पाल सिंह, भाजपा नेता डॉ. कुलदीप सिंह आदि थे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि भाजपा की जिला मंत्री संध्या आर्य ने उत्तर प्रदेश सरकार की चार वर्ष की उपलब्धियों की जानकारी देते हुए कहा कि भाजपा की सरकार ने जो योजनाएं लागू की हैं उनका जमीन पर क्रियान्वयन हो रहा है। भाजपा उत्तर प्रदेश सरकार की योजनाओं का लाभ जनता को सीधे मिल रहा है। जो पूर्व सरकारों में नहीं मिल पाता था।

Read More »

वृद्धा से 10 हजार व जंजीर की ठगी

हाथरस। भोले भाले एवं बुजुर्ग लोगों को शातिर अपनी मीठी मीठी बातों में उलझा कर उन्हें ठगी का शिकार बना लेते हैं और आज ऐसे ही एक वृद्धा को एक शातिर युवक ने अपनी मीठी बातों में उलझा कर हजारों रुपए की नकदी व एक सोने की जंजीर ठग कर ले गया। घटना की पता चलने के बाद वृद्धा घबरा गई और तत्काल पुलिस को सूचना दी गई। बताया जाता है थाना हाथरस गेट क्षेत्र के गांव सोखना निवासी एक वृद्धा महिला श्रीमती नफीसा पत्नी महमूद आज अपने भतीजे की शादी में से लौट रही थी और उसे तालाब चौराहा पर एक युवक मिला और युवक उससे बातें करते हुए बागला अस्पताल तक आ गया तथा युवक ने महिला से कहा कि उसे उसके दामाद ने भेजा है|

Read More »

एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आए युवक की मौत

हाथरस। आजकल के युवा मोबाइल पर गाने सुनने के लिए अपने कानों में लीड लगाकर घूमते रहते हैं और कानों में लगाए जाने वाला यह यंत्र कभी-कभी घातक सिद्ध हो जाता है और आज ऐसी ही एक घटना शहर के तालाब चैराहा पर घटित हो गई और एक युवक एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आ गया। जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना की खबर से परिजनों में भारी कोहराम मच गया है। मौके पर लोगों की भारी भीड़ लग गई। बताया जाता है थाना हाथरस गेट क्षेत्र के मौहल्ला रमनपुर स्थित सियाराम कॉलोनी निवासी करीब 20 वर्षीय युवक रोहित पुत्र वीरपाल बीकॉम द्वितीय वर्ष का छात्र था और आज दोपहर वह ट्यूशन पढ़ कर लौट रहा था। बताया जाता है उसके कानों में मोबाइल फोन की लीड लगी हुई थी और वह तालाब चौराहा के पास नगर पालिका कार्यालय के पीछे रेलवे लाइन किनारे पैदल पैदल घर जा रहा था|

Read More »

नगला मोती में समुदाय विशेष के लोगों ने दूसरे समुदाय के युवकों किया हमला

हाथरस। कोतवाली हाथरस जंक्शन क्षेत्र के गांव नगला मोती (बरवाना) में एक समुदाय के लोगों ने दुकान पर बैठे दूसरे समुदाय के दो युवकों पर जानलेवा हमला कर दिया। गनीमत रही कि इस हमले में एक युवक के चाकू लगा। जिसके बाद गांव में भगदड़ मच गई। सूचना के बाद इलाका पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने छह लोगों को हिरासत में ले लिया है। वहीं घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। पुलिस इस मामले की छानबीन में जुटी है। जबकि गांव में भारी पुलिस बल तैनाती के साथ एसडीएम व सीओ भी तैनात हैं।
बताया जाता है आज सुबह हाथरस जंक्शन क्षेत्र के गांव नगला मोती (बरवाना) निवासी धर्मेन्द्र पुत्र राधाचरन और राहुल पुत्र गजाधर सिंह एक दुकान के बाहर गांव में ही बैठे हुए थे। आरोप है कि यहां पर एक समुदाय विशेष के काफी लोग हथियारों से लैस होकर आए और उन पर हमला कर दिया। धर्मेंद्र तो जैसे-तैसे बच कर भाग गया। लेकिन राहुल के पेट पर चाकू लग गया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की खबर से गांव में भारी अफरा-तफरी मच गई। बताया जा रहा है कि हमला करने वालों में ज्यादातर लोग बाहर के थे, जिन्हें गांव के ही एक समुदाय विशेष के लोगों ने बुलाया था। मामले की सूचना के बाद क्षेत्राधिकारी सिकन्द्राराऊ एवं प्रभारी निरीक्षक हाथरस जंक्शन मय पुलिस फोर्स के मौके पर पहुंच गए। घायल को जिला अस्पताल भेजा गया, जहां से डाक्टरों ने घायल युवक को प्राथमिक उपचार देने के बाद अलीगढ़ रेफर कर दिया।

Read More »