Tuesday, November 26, 2024
Breaking News

डीएम ने खसरा और रूबेला रोग के जागरूकता के लिए क्रिकेट प्रतियोगिता का किया शुभारंभ

जिलाधिकारी ने सीएमओ को दिये निर्देष कि इंजेक्शन लगवाने के लिए बच्चों को किया जाये प्रेरित
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने खसरा व रूबेला रोग के खात्मे के लिए 26 नवंबर से चलने वाले टीकाकरण अभियान की जागरूकता के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय में क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। जिलाधिकारी ने क्रिकेट प्रतियोगिता का टास उछालकर व जिलाधिकारी ने बल्ला से बाल को खेल व बालिंग कर शुभारंभ किया। उन्होंने अभियान की खासियत को बताते हुए आम जन से अपील किया कि बच्चे को टीका लगवाएं।
जिलाधिकारी ने कहा कि जन जागरूकता से ही खसरा और रूबेला टीकाकरण महाभियान को जन आंदोलन का रूप दिया जा सकता है। जिला स्तरीय खसरा और रूबेला टीकाकरण महाभियान जन जागरूकता क्रिकेट के उत्साह से साबित होता है कि कानपुर देहात जिले में खसरा और रूबेला टीकाकरण महाभियान सफल होगा।

Read More »

विकास भवन में मनाया गया विश्व दिव्यांगजन दिवस

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। विश्व दिव्यांग दिवस का आयोजन वी0आई0पी0 मीटिंग हाल विकास भवन माती में किया गया जिसका शुभारम्भ सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कानपुर देहात एकता वर्मा व मुख्य विकास अधिकारी डा0 महेन्द्र कुमार राय कानपुर देहात द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी गिरिजा शंकर सरोज कानपुर देहात द्वारा विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दिव्यांगजनो को दी गई। दिव्यांगजनों द्वारा प्राप्त समस्याओ का समाधान किया गया, तथा उन्हे स्वलपाहार का वितरण किया गया।

Read More »

ड्राइवर की सूझबूझ से एक बड़ा ट्रेन हादसा होने से टला

इटावा, राहुल तिवारी। इटावा जनपद के फ्रैंडस कॉलोनी क्षेत्र के महेरा चुंगी पर दिल्ली हाबड़ा रेलवे मार्ग पर उस वक़्त एक बड़ा हादसा होने से बच गया जब रेलवे लाइन की तरफ एक व्यक्ति अपनी बाइक को लेकर पार करने लगा तभी तेज रफ्तार से बिहार से दिल्ली की ओर जा रही स्वतंत्रता सेनानी ट्रेन आ गई। ट्रेन को पास आता देख युवक अपनी गाड़ी को छोड़ कर भाग गया जिसके बाद ट्रेन ड्राइवर ने इमरजेंसी ब्रेक लगा दिए जिससे बाइक ट्रेन के इंजन में जाकर फंस गयी ड्राइवर के सूझबूझ से एक बड़ा हादसा होने से बच गया सूचना मिलते ही जीआरपी ओर रेलवे अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचकर ट्रेन के इंजन में फंसी बाइक को बाहर निकालकर ट्रेन को रवाना किया गया जीआरपी पुलिस अज्ञात वाहन चालक की तलाश में जुट गई है।

Read More »

गोलाघाट नई बस्ती छावनी में एक टी पार्टी का आयोजन किया गया

कानपुुर, जन सामना संवाददाता। रविवार को गोलाघाट नई बस्ती छावनी कानपुर में समाजसेवी जितेन्द्र कुमार बाल्मीक के निवास पर शाम को एक टी पार्टी का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अथिति के रुप में कानपुर नगर के समाज सेवी नीत कुमार (नितिन) का माला पहनाकर सम्मान किया गया और कुछ विशेष बातो पर भी चर्चा हुई। इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए नीत कुमार (नितिन) ने इस सर्दी मंे गरीबो के लिये 200 कम्बल वितरण हेतु घोषणा भी की जिसे जल्द ही वितरण भी करना है। इस टी पार्टी में मुुख्य रुप से विजय निगम, जयप्रकाश, नरेश कटारिया अधिवक्ता, राकेश (बबली), साजिद अली, राज कुमार, अनिल कुमार, दीपक पासवान, गडडु, मनोज, अर्जुन, ममता,रानी,सीमा आदि लोग उपस्थ्ति रहे।

Read More »

कमल संदेश यात्रा निकाल गिनाई सरकार की उपलब्धियां

कानपुर, जन सामना ब्यूरो। 1 से 15 दिसंबर तक कमल संदेश पद यात्रा निकाले जाने के क्रम में सोमवार को किदवई नगर विधानसभा क्षेत्र के पापुलर धर्म कांटा चौराहा गोविंद नगर से भाजपाइयों ने पदयात्रा निकाली। पदयात्रा को क्षेत्र के विधायक महेश त्रिवेदी ने झंडी दिखाकर रवाना किया। पद यात्रा के दौरान भाजपाइयों ने भारत माता की जय, वंदे मातरम के जोरदार नारे बुलंद किए।
इस मौके पर विधायक महेश त्रिवेदी ने पूर्व कि केंद्र व प्रदेश सरकारों पर जोरदार प्रहार करते हुए कहा कि पूर्व में केवल सिर्फ केवल भ्रष्टाचार के अलावा कोई कार्य नहीं हुआ। पूर्व की कांग्रेस सरकार में भ्रष्टाचार के नित नए कीर्तिमान स्थापित हो रहे थे जैसे भ्रष्टाचार करने की आपस में होड़ लगी हो। यही हाल सपा सरकार का प्रदेश में रहा, लगता ही नहीं था कि प्रदेश में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज है यही कारण था कि पूर्व की दोनों सरकारों के कई मंत्रियों तक को जेल की हवा तक खानी पड़ी।

Read More »

महाकवि पंडित देवीप्रसाद ’राही’ की स्मृति में कवि सम्मेलन एवं सम्मान समारोह का आयोजन हुआ

कानपुर, जन सामना ब्यूरो। कानपुर में हमीरपुर रोड स्थित हवेली गार्डेन में महाकवि पंडित देवीप्रसाद ’राही’ की स्मृति में एक सांस्कृतिक संस्था द्वारा विराट कवि सम्मेलन एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कवि सम्मेलन में देश प्रसिद्ध कवियों ने अपने कविता पाठ से उपस्थित जनसमूह को मन्त्रमुग्ध कर दिया, हुल्लड़ मुरादाबादी ने अपनी कविता में नेताओं को कुत्ते से ज्यादा खतरनाक बताया, वहीं ओमपाल सिंह ’निडर’ फिरोजाबाद ने अपनी कविता में हिंदुस्तान की जनता को जरूत से ज्यादा जुर्म झेलनी वाली बताया उन्होंने कविता में हिंदुओं पर कटाक्ष करते हुए कहा कि राम मन्दिर निर्माण में एक समाज बाधा उत्पन्न कर रहा फिर भी हिन्दू उनको झेल रहा, अपने शहर नामे से मशहूर हुये कविताकार सुरेश अवस्थी ने कार्यक्रम का संचालन किया अपनी कविता के माध्यम से 5 राज्यों में हो रहे चुनावों में नेताओं द्वारा अपना गोत्र बताने को लेकर कटाक्ष करते हुए कहा कि हिन्दू समाज मे गोत्र पुरूष प्रधान होता है मगर वहां गोत्र नाना से ले रहे हैं तो कहीं माता से।

Read More »

जानें क्यों 2 दिन से अंधेरे में है सैफई हवाई पट्टी

इटावा, राहुल तिवारी। इटावा के सैफई हवाई पट्टी जो कि बालीबुड के कलाकारों सहित प्रधानमंत्री तथा अन्य विशिष्ट अतिथियों को लाने ले जाने में इस्तेमाल की जाने वाली सैफई एयर स्ट्रिप आज बिजली विभाग की बकायेदारी की वजह से 2 दिन से अंधेरे जंगल में तब्दील हो गयी है। इसकी वजह है वर्षों से चली आ रही बिजली विभाग की 1 करोड़ से अधिक बकायेदारी, उस हवाई पट्टी पर दो दिन से बिजली भी मयस्सर नहीं है जहां देश के नामचीन सितारे अभिताभ बच्चन से लेकर सलमान खान व बड़े उद्योगपतियों व बड़े-बड़े राजनेता का यहाँ आना-जाना हुआ करता था करीब एक करोड़ के बकाये के कारण बिजली विभाग ने दो रोज पहले यहां की बिजली काट दी है और इसके बाद से यहां पर कर्मचारी तथा अन्य लोग बिना बिजली के बिना ही रहने के लिये मजबूर हैं।

Read More »

जनता दल यू का विशाल कार्यकर्ता सम्मेलन संपन्न

घाटमपुर/कानपुर, शीराजी। कस्बे के जहानाबाद रोड स्थित एक निजी गेस्ट हाउस में जनता दल यूनाइटेड (युवा) का विशाल कार्यकर्ता सम्मेलन राष्ट्रीय महासचिव (युवा) इंजीनियर रवि कुमार सचान के नेतृत्व में संपन्न हुआ। जिसमें पहुंचे हजारों कार्यकर्ताओं ने संगठन के प्रति अपनी अपनी आस्था प्रकट करते हुए सहयोग का हाथ उठाकर वादा किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ नरसिंह पटेल व संचालन वरिष्ठ नेता वेद पटेल द्वारा किया गया। प्राप्त विवरण के अनुसार जनता दल यूनाइटेड का किसान युवा मजदूर सम्मेलन कस्बे के जहानाबाद रोड स्थित गेस्ट हाउस में धूमधाम से संपन्न हुआ जिसमें लोकसभा क्षेत्र से पहुंचे हजारों कार्यकर्ताओं ने शिरकत कर अपनी अपनी भागीदारी सुनिश्चित की। कार्यक्रम को मुख्य अतिथि संजय कुमार राष्ट्रीय अध्यक्ष जनता दल यूनाइटेड युवा ने किसानों मज़दूरों युवाओं एवं बेरोजगारों की समस्याओं के निस्तारण की पुरजोर तरीके से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मांग की। उत्तर प्रदेश सरकार इनकी समस्याओं का निस्तारण करें। नहीं तो यहां का युवा मजदूर किसान सरकार के खिलाफ बगावत का बिगुल फूंक देगा।

Read More »

14वां रजाई दान कार्यक्रम संपन्न

घाटमपुर/कानपुर, जन सामना ब्यूरो। सदभावना परमार्थ सेवा समिति द्वारा 14वां रजाई दान कार्यक्रम आज कुष्मांडा देवी परिसर में संपन्न हुआ। प्रति वर्ष की तरह झ्स वर्ष भी दिसंबर माह में गरीब असहाय पात्र लोगों को समिति द्वारा पहले चयन किया जाता है। फिर निश्चित समय में आयोजन स्थल में बुलाकर भोजन दक्षिणा एवं रजाईयां प्रदान की जाती है। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से संतोष कुमार मिश्रा समिति अध्यक्ष, बाबू राम पांडे, लक्ष्मण सिंह सेंगर, रामकुमार सिंह, रमेश गुप्ता, सुधीर मिश्रा, उर्फ पप्पू भैया, श्रवण सिंह, राकेश सिंह, एसडी शर्मा, राजकुमार सोनी, शिवा सिंह चौहान, कुंज बिहारी निगम, भारती ओमर, अंजू सिंह, आंख्या मिश्रा आदि तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे जिन्होंने बेसहारा मजबूर, निराश्रित लोगों को रजाइया दान करने के बाद उन्हें भोजन करवाया और उन्हें सा सम्मान विदाई दी।

Read More »

नोटबंदी की लाइन में जन्मे ’’खजांची’’ सपा नेताओं की गुटबाजी का शिकार

रसूलाबाद/कानपुर देहात, जन सामना संवाददाता। सरदारपुर गांव में जैसे ही अखिलेश यादव के आने का प्रोटोकाल आया वैसे ही पार्टी से खिन्न चल रहे नेता ने खजांची नाथ को उसके ननिहाल से सरदारपुर न पहुंचने देने के लिए चाले चल दी जिसके कारण खजांची नाथ सरदारपुर नहीं पहुंच सका। इस असहज स्थिति में अखिलेश यादव ने मंच से उतरने के बाद सपा के दो तिकड़म बाज नेताओं को खरी खोटी सुनाई। सरदारपुर में समाजवादी पार्टी के नेताओं की गुटबाजी के चलते खजांची सरदारपुर गांव नहीं पहुंच पाया। क्योंकि कुछ लोग उसके ननिहाल के गांव अनंत धौकल में उसका जन्मदिन मनवाना चाह रहे थे। जबकि प्रोटोकॉल में सरदारपुर का जिक्र था। कड़ी मशक्कत के बाद समय निकालकर इतनी दूर से आए पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को उनके दिल के करीब खजांची से मिले बगैर ही जाना पड़ा है। जिसका कारण स्वयं समाजवादी पार्टी के कुछ नेता रहे।

Read More »