Monday, November 25, 2024
Breaking News

धड़ल्ले से हो रही बाजारों में ऑक्सीटोकिसन इंजेक्शन की बिक्री

सिकन्द्राराऊ, हाथरसः जन सामना संवाददाता। जहाँ एक ओर प्रदेश सरकार दुधारू पशुओं पर लगाए जाने वाले इंजेक्शनों की बिक्री पर रोक लगा रही है तो वही यह प्रतिबंधित इंजेक्शन ऑक्सीटोन बाजारों में खुलेआम बेचे जा रहे हैं। विभाग द्वारा ड्रग स्टोरों पर कोई भी कार्यवाही अमल में नहीं लाई जा रही है। इस जहरीले इंजेक्शन से पशुओं के स्वास्थ्य के साथ-साथ आम आदमी के स्वास्थ्य पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। बाजारों में कैमिस्टों की दुकानों पर इस की मुँह मांगी कीमत वसूली की जाती है।
ज्ञात हो प्रदेश सरकार द्वारा दुधारू पशुओं पर लगाये जाने वाले जहरीले इंजेक्शन ऑक्सीटोन पर पूर्णरूप से प्रतिबन्ध लगा रखा है। किन्तु विभागीय लापरवाही के चलते इन जहरीले इंजेक्शनों की बिक्री बेखौफ होकर दवा विक्रेता कर कर रहे हैं। विभाग द्वारा कोई कार्यवाही न किये जाने के चलते इन दवा विक्रेताओं के हौसले बुलंद हैं। दुकानदार दूध का व्यापार करने वालों से इन जहरीले इंजेक्शनों की मुँह मांगी कीमत वसूल रहे हैं। यह जहरीला इंजेक्शन दुधारू पशुओं के स्वास्थ्य पर बुरा असर डालता है। दुधारू पशु के जहरीला इंजेक्शन लगने से उसका दूध भी जहरीला हो जाता है। जहरीले दूध के सेवन करने से आम आदमी में कई घातक बीमारियां जन्म ले रही हैं और मनुष्य मौत के आगोश में समा रहा है। दवा विक्रेता बेखौफ होकर मनुष्य के जीवन के साथ खिलवाड़ करने में कोई चूक नहीं कर रहे हैं।

Read More »

शिक्षामित्रों के सम्बन्ध में सांसद ने पीएम व सीएम को पत्र लिखे

हाथरसः जन सामना संवाददाता। आदर्श समायोजित शिक्षक बैलफेयर एसो. द्वारा प्रदेशाध्यक्ष जितेन्द्र शाही के नेतृत्व में चलाई जा रही मुहिम के अन्तर्गत अब तक लगभग उ.प्र. के 25 भाजपा के सांसदों ने देश के प्रधानमंत्री व प्रदेश के मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर हाथरस जनपद के साथ उ.प्र. के 1 लाख 70 हजार शिक्षामित्रों व उनके परिवारों का भविष्य सुरक्षित व संरक्षित करने के सम्बन्ध में सहानुभूति पूर्वक विचारकर प्राथमिकता के आधार पर समुचित कार्यवाही के आदेश पारित करने की मांग की है। पत्र लिखने वालों में सांसद जगदम्बिका पाल, ब्रजभूषण शरण सिंह, हुकुम सिंह, राजेश कुमार दिवाकर, हरीश द्विवेदी आदि प्रमुख हैं।
जिलाध्यक्ष ब्रजेश वशिष्ठ ने कहा है कि प्रदेश नेतृत्व के आव्हान पर उन्होंने शिक्षामित्रों की चार सूत्रीय मांगों के सम्बन्ध में सांसद राजेश कुमार दिवाकर से मुलाकात की। उन्होंने शिक्षामित्रों की मांगों को पूर्णतः जायज बताते हुये गम्भीरता से लिया और प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को पत्र लिखे। श्री वशिष्ठ ने कहा है कि केन्द्र सरकार के अनिवार्य शिक्षा कानून 2009 की धारा 23 (2) में 10 अगस्त 2017 को किये गये संशोधन का लाभ, अप्रशिक्षित शिक्षामित्रों को दिये जाने के सम्बन्ध में संगठन की याचिका पर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा से जानकारी मांगी है। इसके अन्तर्गत 31 मार्च 2015 तक कार्यरत गैर प्रशिक्षित अध्यापकों को प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिये 4 वर्ष की छूट दी जायेगी। कोर्ट ने सरकार से जानना चाहा है कि इस छूट का लाभ शिक्षामित्रों को मिलेगा या नहीं। इससे शिक्षामित्रों को संजीवनी मिलती नजर आ रही है।

Read More »

थाने में न्याय ने मिलने पर पीड़ित ने एसएसपी से लगायी गुहार

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। थाना मटसैना क्षेत्र के गांव शेरपुर के दर्जनों लोग पुलिस कार्यवाही से असन्तुष्टि होकर वरिष्ट पुलिस अधीक्षक के पास पहुच कर शिकायत पत्र दिया। पीड़ित ने कहा चार पांच दिन से पुलिस उनकी सुन नही रही है। बताते चले कि थाना मटसैना क्षेत्र के गांव शेरपुर निवासी प्रेमप्रकाश शर्मा पुत्र छोटेलाल शर्मा आज अपने गांव के ही देवदत्त शर्मा, ललितादेवी, चन्द्रप्रकाश छोटेलाल भानूप्रताप शर्मा रविद्र्र शर्मा, मुकेश शर्मा सौरभ शर्मा के साथ एकत्रित होकर एसएसपी डा0 मनोज कुमार के कार्यालय पहुचे। जहां उन्होने एक शिकायत पत्र में कहा कि 15 जनवरी 2018 को गांव से शहर की ओर आते समय रास्ते में ही गांव के ही ब्रजेश आदेश लालू आदि लोगो ने उसको पकड लिया जिसके साथ मारपीट करते हुए उसके पास रखे 10 हजार रूपयें लूट ले गये। घटना के बाद पीड़ित ने डायल 100 को सूचना दी।

Read More »

वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन

हाथरसः जन सामना संवाददाता। आगरा रोड गिजरौली स्थित सेकसरिया सुशीला देवी पब्लिक स्कूल में इण्टर हाउस वाद विवाद प्रतियेागिता का आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा 9 व कक्षा 11 के विद्यार्थियों ने केवल अंग्रेजी भाषा ही समकालिक संसार में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है टोपिक पर पक्ष और विपक्ष में हिन्दी और अंग्रेजी में अलग-अलग विचार व्यक्त किये। इस प्रतियोगिता का परिणाम ब्लू हाउस के पृथ्वी चैधरी ने अंग्रेजी में पक्ष में बोलकर प्रथम स्थान, ग्रीन हाउस के आलोक सिंह ने अंग्रेजी में विपक्ष में बोलकर प्रथम स्थान, अमन कुमार ने हिन्दी के पक्ष में तथा ईशु गुप्ता ने हिन्दी में विपक्ष में बोलकर प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा रेड हाउस की श्रुति शर्मा ने अंग्रेजी के पक्ष में बोलकर द्वितीय स्थान तथा यलो हाउस तान्या अग्रवाल ने अंग्रेजी के विरोध में तथा ब्लू हाउस की तान्या तिवारी ने अंग्रेजी के विरोध में बोलकर द्वितीय स्थान प्राप्त किया। ग्रीन हाउस की प्रांजलि माथुर और ब्लू हाउस की रश्मी पोनिया ने हिन्दी में विरोध में बोलकर द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता के निर्णायक मण्डल में उदय सिंह, प्रीति जैन, राजेश प्रजापति थे।

Read More »

सपा कार्यालय पर रामगोपाल यादव ने भरी कार्यकर्ता में नई उर्जा

अधिक से अधिक जनपद में नये वोट बढ़वाने के लिए किया आग्रह
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव राज्य सभा सांसद प्रो0 रामगोपाल यादव ने जिला कार्यालय पर बूथ स्तर तक के कार्यकर्तायों के साथ बैठकर आगामी लोकसभा चुनाव सम्बन्धित समीक्षा की वही अपने-अपने क्षेत्रों में वोट बढ़वाने के लिए भी कहा।
समाजवादी पार्टी जिला कार्यालय पर आज दोपहर पार्टी के राष्टीªय महासचिव राज्यसभा सांसद प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने पार्टी के सभी फ्रन्टलों के पदाधिकारियों बूथ स्तर के सक्रीय कार्यकर्ताओं के साथ पार्टी कार्यालय पर प्रदेश में होने वाले 2019 के लोकसभा चुनाव के लिए कमर कसने के लिए आदेश किये। वही सभी लोगो से बैठक में कहा कि जितने भी हम अपने-अपने क्षेंत्रों में 18 वर्ष से उपर के लोगो के वोट बढ़वाने में सफल होगे। उतनी ही अधिक वोटों से हम पार्टी को जिता सकेेगे। इस मौके पर सिरसागंज विधायक हरिओम यादव ने कहा कि आज की बैठक सभी कार्यकर्ताओं के बीच उर्जा भरने के लिए की गयी है।

Read More »

मुठभेड में 2 बदमाश दबोचेः1 फरार

लूट की रकम व बाइक, हथियार बरामद
हाथरसः जन सामना संवाददाता। थाना हाथरस गेट पुलिस व एसओजी ने बीती रात्रि को पुलिस मुठभेड के दौरान लूटपाट गिरोह के 2 शातिर बदमाशों को दबोचा है जबकि एक बदमाश भाग जाने में सफल रहा है। पुलिस ने इनसे लूट की रकम के अलावा सासनी में हुई लूट की रकम व चोरी की एक बाइक भी बरामद की है।
पुलिस कार्यालय पर आज आयोजित प्रेसवार्ता में पुलिस कप्तान सुशील कुमार ने बताया कि बीती रात्रि को थाना हाथरस गेट प्रभारी अनिल कुमार सिंह गश्त पर थे तभी उन्हें मुखबिर से मिली सूचना पर उन्होंने एसओजी को बुला लिया और किन्दौली रोड पर नहर के बीच पुल के पास बदमाशों से मुठभेड हो गई और बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर कई राउण्ड फायर किये और इसी बीच एक बदमाश भाग जाने में सफल रहा लेकिन 2 बदमाशों को पुलिस टीमों ने साहस का परिचय देकर दबोच लिया।
पुलिस कप्तान ने बताया कि पकडे गये बदमाशों ने पुलिस को अपने नाम राजू उर्फ राजकुमार पुत्र श्याम सिंह निवासी नगला चैखा व तरूण पुत्र हीरा सिंह निवासी नगला अलिया थाना हाथरस जंक्शन बताये हैं जबकि भागे हुए का नाम बीचू उर्फ बिच्छू निवासी चैबे वाला महादेव बताया है। पकडे गये बदमाशों के कब्जे से अनिल कुमार पुत्र भगवान सिंह निवासी तोछीगढ इगलास से की गई लूटपाट की रकम के 15 हजार, सासनी में की गई लूट के 37 हजार रूपये तथा चोरी की एक बाइक स्पलेण्डर के अलावा 2 तमंचा व कारतूस आदि बरामद किये गये हैं। उक्त बदमाश अलीगढ, हाथरस, मथुरा में गिरोह बनाकर घटनाओं को अंजाम देते हैं।

Read More »

गणतंत्र दिवस पर इन्दिरा गांधी स्मारक मन्दिर पर होगा विभिन्न कार्यक्रमों का भव्य आयोजन

हाथरसः जन सामना संवाददाता। किला दाऊजी मन्दिर स्थित स्व. श्रीमती इन्दिरा गांधी स्मारक मन्दिर के परिसर में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस बडे़ धूमधाम के साथ मनाया जायेगा।
स्मारक मन्दिर के व्यवस्थापक पुजारी राकेश बाबू शर्मा गांधी के अनुसार 69वंे गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रातः 11 बजे से आर्य समाज द्वारा हवन यज्ञ का आयोजन कर देश पर मर मिटने वाले शहीदों को श्रद्धांजलि दी जायेंगी। दोपहर 12 बजे कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष करूणेश मोहन दीक्षित व शहराध्यक्ष चन्द्रगुप्त विक्रमादित्य द्वारा ध्वजारोहण किया जायेगा। इसके अलावा दोपहर 1 बजे से लल्लू भजना व टीका घासी अखाड़ा कलवारी के बीच रसियों का दंगल होगा। साथ ही बच्चांे को मिठाई वितरित की जायेगी।

Read More »

योग शिक्षकों को किया सम्मानित

हाथरसः जन सामना संवाददाता। कामरेड भगवानदास मार्ग, मुरसान गेट स्थित काका हाथरसी स्मृति भवन में योग शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसमें आगरा पतंजलि इकाई के प्रभारी धाकरे, सतीशचन्द्र उपाध्याय, महिला मण्डल प्रभारी श्रीमती विनीता आर्या तथा सांसद राजेश दिवाकर की पत्नी श्रीमती श्वेता दिवाकर, सांसद प्रतिनिधि मुकेश पौरूष ने योग शिक्षकों को सम्मानित कर प्रमाण पत्र भेंट किये। हाथरस जिला प्रभारी रिषी कुमार व युवा जिला प्रभारी ने अधिक से अधिक योग कक्षायें लगाने तथा योग से होने वाले लाभों के बारे में जानकारी दी। किसान संगठन प्रभारी रूपेन्द्र सिंह ने किसानों को खेती के साथ-साथ योग के गुण भी सिखाये।

Read More »

संस्कार भारती का प्रांतीय साहित्य समारोह 21 को

हाथरसः जन सामना संवाददाता। संस्कार भारती की एक आवश्यक बैठक कार्यकारी अध्यक्ष डा. विजयदीप शर्मा के निज निवास पर सम्पन्न हुई। जिसमें आगामी 21 जनवरी रविवार को होने वाले प्रान्तीय साहित्य समारोह स्थल दयाल सत्संग भवन, नवग्रह मंदिर अलीगढ रोड के सम्बंध में विस्तृत चर्चा हुई।
कार्यक्रम से सम्बंधित जानकारी देते हुए जिला महामंत्री तरूण शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम में संस्कार भारती के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री बांकेलाल का मार्गदर्शन प्राप्त होगा। मुख्य अतिथि के रूप में नगर पालिका अध्यक्ष आशीष शर्मा, अध्यक्षता डा. उमाशंकर शर्मा लार्ड, विशिष्ट अतिथि श्रीमती कल्पना अग्रवाल तथा स्वागताध्यक्ष के रूप में डा. राजेश कुमार सिंह जिला अध्यक्ष (अनुसूचित मोर्चा भाजपा) उपस्थित रहेंगे। इनके अतिरिक्त राजबहादुर सिंह राज (राष्ट्रीय साहित्य संयोजक), अनिल नवरंग (कार्यकारी प्रांतीय अध्यक्ष), शशांक तिवारी (प्रांतीय महामंत्री), कुंवरपाल भंवर (प्रांतीय साहित्य सह संयोजक) भी उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम में पूरे ब्रज प्रांत से लगभग 200 साहित्यकार भाग लेंगे।

Read More »

अलग-अलग सड़क हादसों में दो लोगो की मौत दो लोग घायल

बहन की डोली उठने से पहले उठी भाई की अर्थी…….
शादी के कार्ड बाॅट रहे युवक की सड़क हादसें में मौत
दो दिन पूर्व घायल ने तोडा आगरा में दम
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। जनपद में हुए अलग-अलग सड़क हादसों में घायलों की उपचार के दौरान आज मौत हो गयी। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल के शव विच्छेदन गृह में रखा गया।
थाना सिरसागंज क्षेत्र के गांव भदेसरा निवासी 30 वर्षीय उमेश पुत्र दौजीराम अपनी साईकिल पर सवार होकर टाटा भट्टा पर काम करने के लिए विगत दो दिन पूर्व जा रहा था। उसी दौरान रास्ते में इटावा आगरा हाईवे पर अज्ञात वाहन के रौदने से गम्भीर रूप से घायल हो गया। जिसको आनन -फानन में मौके पर एकत्रित लोगो द्वारा उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पर पहुचे परिजन उसकी हालत चिन्ताजनक होने के कारण आगरा ले गये। जहां आज तडके उपचार के दौरान मौत हो गयी। मृतक के शव को परिजन पोस्टामर्टम के लिए जिला अस्पताल लेकर आये। जहां शव को पोस्टमार्टम गृह में रखवाया गया। दूसरी घटना में थाना सिरसागंज क्षेत्र के ही गांव नगला भदौरिया उखाण्ड के समीप निवासी 19 वर्षीय विकास पुत्र राजवीरसिंह अपने साथी भाई टिक्कू पुत्र पन्नालाल निवासी शान्ति नगर थाना उत्तर, रविन्द्र पुत्र राघेश्याम निवासी नगला भदौरिया के साथ अपनी बहन संजना की शादी के कार्ड बाॅटनें के लिए बाइक द्वारा आप-पास के गांव में जा रहा था। उसी दौरान गार्ड बांटते हुए जैसे ही वह देर सांय मोहम्मदपुर अराॅव रोड पर पहुचा कि उसी दौरान अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से बाइक सवार तीनों लोग घायल हो गये। घायलों को आनन -फानन में उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया। जहां आज सुबह लडकी के सगे भाई विकास की उपचार के दौरान मौत हो गयी, बेटी की मौत की जानकारी होते ही राजवीर सिंह बुरी तरह से रोने लगा, क्यो कि उसके घर का वह पालन हार था। राजवीरसिंह सांॅस की बीमारी का मरीज है, अकेला विकास ही अपने चाचा जयवीर सिंह के साथ दिल्ली में फूल का काम करके परिवार का पालन पोषण कर रहा था। बहन की शादी के कारण वह यहां रूका हुआ था संजना की बारात दो फरवरी को जनपद आगरा के बटेश्वर से आनी है।

Read More »