Monday, November 25, 2024
Breaking News

धधक रहीं अवैध शराब की भट्टियां, धड़ल्ले से बिक रही शराब

रायबरेलीः जन सामना ब्यूरो। खीरों थाना क्षेत्र के कई गांवो मे खुले आम शराब माफिया द्वारा अवैघ कच्ची शराब बनायी जा रही है जिनकों संरक्षण स्थानीय पुलिस दे रही। इतना ही नही इसे बेचने के लिये खुले आम गांवो की बाजारो मे बेचा जा रहा है वही स्थानीय प्रशासन मूक दर्शक बना बैठा है पुलिस अपना कोरम पूरा करने के लिये कभी कभी किसी को शराब की धाराओ मे पाबन्द कर अधिकारियो की थपथपी ले लेते है वही क्षेत्र मे बन रही शराब से पियक्कड़ों की संख्या भी बढ रही है इतना ही नही शराब पीकर सड़क पर हुड़दंग भी करते है लेकिन पुलिस शराबी कह कर छोड़ देती है।
बताते चलें कि क्षेत्र्र के कलुआ खेडा, मोहनपुर, अजीतपुर, जोगापुर, महरानीगंज, आदि दर्जनो जगहो पर बेशुमार अवैध कच्ची शराब की भट्टियां धधक रही है लेकिन स्थानीय पुलिस अपना हिस्सा ले लेती है वहीं कभी-कभी आबकारी टीम भी आती है तो भी ये भट्टियां नही पकड़ी जाती है क्या़ें ?

Read More »

लोकार्पण व सम्मान समारोह कार्यक्रम संपन्न

दादरीः जन सामना ब्यूरो। हरियाणा राज्य की स्वर्ण जयंती के उपलक्ष्य पर निर्मला स्मृति साहित्यक समिति द्वारा हरियाणा के चरखी दादरी में ‘अंतरराष्ट्रीय परिदृश्यः अनुवाद और शिक्षण,‘ पुस्तक -जय रक्तवीर,पत्रिका- शोध मंजूसा लोकार्पण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रतिष्ठित साहित्यकार यशपाल निर्मल व केवल कुमार केवल मुख्यअतिथि मंचासीन रहे। इसी कार्यक्रम में यशपाल निर्मल ने अपना शोध पत्र भी प्रस्तुत किया।
राष्ट्रीय सेमीनार में देश भर से साहित्यकार, अनुवादक, बुद्धीजीवीओं ने भाग लिया। जिनमें प्रो. पूरन चंद टंडन, दिल्ली, डा कृष्णा आचार्य, बीकानेर, डा कमल किशोर नागपुर, घोड़पड़े पद्माकर, पूणा, डा पवना कुमारी, चेन्नई, डा संजय चैपड़ा, कोल्हापुर, जगत सिंह हुड्डा, डा. अंजंना सैनी, डा. मान सिंह, प्रो शाम लाल कौशल, ड सुरेश सिंघल, डा. विकास, डा. सुभाष आसरा, डा. मधुकांत, डा कैलाश चंद शर्मा, कैप्टन राम भगत, लक्ष्मी नारायण, विश्वेश्वर दयाल, डा. बसंत वंसल, डा नरेश सिहाग, ज्योति स्वरूप और प्रो नरेश मिश्रा हैं, इनके साथ ही काव्य संग्रह – संघर्ष पथ के लिए मुकेश कुमार ऋषि वर्मा (युवा साहित्यकार एवं क्षेत्रीय फिल्मकलाकार) को निर्मला युवा साहित्य सर्जन सम्मान – 2017 प्रदान किया गया।

Read More »

20 दिसंबर से 24 दिसंबर तक होगा बिठूर महोत्सव

कानपुर नगरः जन सामना ब्यूरो। प्रदेश में मुख्य मंत्री के विशेष निर्देश से बिठूर महोत्सव का भव्य आयोजन 20 दिसंबर से 24 दिसंबर तक जिसकी थीम 1857 क्रान्ति शौर्य एवं गंगा तटीय संस्कृति होगी। 5 दिवसीय कार्य्रकम में गंगा आरती, संस्कृतिक कार्य्रकम, लोक संस्कृति, शिल्प हाट, कृषि प्रदर्शिनी, विन्डेज कार रैली एवं फूड मेला आदि के कार्य्रकम भी समायोजित किया गए है और पूरी संभावना है कि प्रदेश के मुख्य मंत्री इस कार्य्रकम का उदघाटन करेंगे। उक्त निर्देश मण्डलायुक्त पी0 के0 महान्ति ने अपने शिविर कार्यालय में आयोजित बिठूर महोत्सव में आयोजित कार्यक्रमों का निर्धारण करते हुए समन्वय सचिव नीरज श्रीवास्तव को निर्देशित किया कि बिठूर महोत्सव को राष्ट्रीय कलैंडर में आने के लिए भारत सरकार के पर्यटन मंत्रालय में प्रस्ताव तत्काल भिजवाए। उन्होंने ने यह भी निर्देशित किया कि इस महोत्सव के सम्पूर्ण आयोजन का कार्य भार अपर जिलाधिकारी वित्त राजस्व को सौपा गया हैं। इसके साथ ही बिठूर टाउन एरिया के अधिशाषी अधिकारी को निर्देशित किया कि वह विशेष तौर घाटों की तथा बिठूर परिक्षेत्री की सफाई पर विशेष ध्यान दें। मण्डलायुक्त ने बताया कि बिठूर में नानाराव स्मारक प्रांगण में 20 दिसंबर से 24 दिसंबर तक विकास प्रदर्शनी, 1857 क्रान्ति की यात्रा प्रदर्शनी, शिल्प हाट / मेला , गंगा आरती के कार्यक्रम प्रतिदिन आयोजित होंगे। इसके साथ ही 20 दिसंबर को बिठूर में ही नाना राव प्रांगण में ही संगीतमय एकल नाट्य प्रस्तुति शेखर सेन मुंबई द्वारा प्रस्तुत की जायेगी। 21 दिसंबर को उत्तर मध्य संस्कृतिक केंद्र इलाहबाद द्वारा नाना राव पार्क बिठूर प्रांगण में ही लोक कला गदका मार्शल आर्ट पंजाब का प्रदर्शन होगा और उसके बाद ही भजन संध्या का प्रस्तुतिकरण अनुराधा पोडवाल द्वारा किया जायेगा।

Read More »

भाजपा महानगर अध्यक्ष पर जानलेवा हमला

थाना प्रभारी ने घटना को राजनैतिक बताते हुए जांच के दौरान झूठ पाने की बात कही
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। थाना दक्षिण क्षेत्र के भाजपा महानगर अध्यक्ष पर विगत रात्रि में अज्ञात लोगो ने फायरिंग करते हुए जानलेवा हमला किया। घटना के बाद मौके पर पहुची पुलिस ने मामले की जांच की। उक्त सम्बन्ध में थाना प्रभारी ने मामले कां राजनैतिक बताते हुए घटना को झूठा पाया गया।
थाना दक्षिण क्षेत्र के पैमेश्वर गेट निवासी भाजपा महानगर अध्यक्ष कन्हैयालाल गुप्ता ने सूचना दी कि विगत रात्रि में घर पर अज्ञात लोगो ने फायरिंग करते हुए जानलेवा हमला किया। उसी दौरान मौके पर पहुची पुलिस ने मामले की जांच की। महानगर अध्यक्ष की माने तो विगत रात्रि में चुनाव कार्यालय को बन्द करते हुए रात्रि में ज बवह आर्दशनगर गली नम्बर 13 निवास पर पहुचे उसी दौरान अचानक गोली चलने की आवाज आयी। घटना से पूर्व वह अपने दरवाजे का ताला लगा चुके थे। जिससे किसी प्रकार की अप्रिय घटना घटित नही हो सकी। फिलहाल थाने में अभी कोई तहरीर नही दी है।

Read More »

नगर अध्यक्ष एवं सभासद प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे 129305 मतदाता

कानपुर देहात: जन सामना ब्यूरो। जनपद में नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2017 के तहत तृतीय चरण के चुनाव में बुधवार को 7ः30 बजे से वोट डाले जायेंगे। जिसमें 2 नगर पालिका व 7 नगर पंचायत के अध्यक्ष पद तथा जनपद के समस्त नगरीय निकायों के सभासद प्रत्याशियों के भाग का फैसला होगा। 114 नगर अध्यक्ष व सभासद के लगभग 7 सैकड़ा प्रत्याशियों का फैसला 68064, पुरूष मतदाता 61241 महिला मतदाता कुल 129305 मतदाता उक्त प्रत्याशियों का मतदान कर उनके भाग्य का फैसला करेंगे।

Read More »

शत प्रतिशत मतदान कराने के उद्देश्य से निकाली गई मतदाता जागरूकता रैली

रायबरेलीः जन सामना ब्यूरो। सोमवार को रायबरेली जनपद में जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री के कुशल नेतृत्व में आगामी निकाय चुनाव में शत प्रतिशत मतदान कराने के उद्देश्य सलोन तहसील के टाउन एरिया परसदेपुर तथा टाउन एरिया नसीराबाद में उप जिलाधिकारी सलोन श्रीराम सचान के दिशा निर्देश पर संजय कुमार शुक्ला जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रायबरेली के संरक्षण में संचालित विद्यालयों में बच्चों एवं शिक्षकों द्वारा मतदाता जागरूकता रैली निकालकर सभी मतदाताओं को आगामी 29 नवंबर को अपने अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन एवं संयोजन एस0एस0 पांडे प्रधानाध्यापक एवं रिसोर्स पर्सन बालिका शिक्षा द्वारा किया गया। टाउन एरिया परसदेपुर मैं रैली को एसडीएम सलोन श्रीराम सचान द्वारा रवाना करते हुए मतदाताओं से अपील की सभी मतदाता अपने अपने मत का प्रयोग कर राष्ट्रीय कार्यक्रम में सहयोग प्रदान करें। टाउन एरिया परसदेपुर में लिटिल एंजेल पब्लिक स्कूल तथा जूनियर हाईस्कूल परसदेपुर बच्चों ने जागरूकता से संबंधित स्लोगन लिखी तख्तियां हम सब ने ठाना है शत प्रतिशत मतदान कराना है । पहले मतदान फिर जलपान सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया गया।

Read More »

मतगणना तिथि नजदीक आते ही बढ़ रहीं धड़कनें

मतपेटियों की कड़ी सुरक्षा व निगरानी
हाथरसः जन सामना ब्यूरो। नगर निकाय चुनावों के पहले चरण में गत 22 नवम्बर को जिले में नगर पालिका व नगर पंचायतों के अध्यक्ष व सभासद पदों के लिये हुए मतदान के बाद अब सभी की निगाहें आगामी 1 दिसम्बर को आने वाले चुनाव परिणाम पर टिक गई हैं और सभी प्रत्याशियों के समर्थक अपने-अपने प्रत्याशियों के जीत हार के दावों को लेकर चर्चायें कर रहे हैं वहीं मतगणना स्थल एमजी पाॅलीटेक्निक में मतपेटियों को कडी सुरक्षा व्यवस्था के बीच रखकर मतगणना की तैयारियां की जा रही हैं।
जनपद में दो नगर पालिकाओं हाथरस व सिकन्द्राराऊ के अलावा जिले की 7 नगर पंचायतों के अध्यक्ष व सभासद पद हेतु मतदान के बाद गली-गली व चैराहे-चैराहे तथा चाय व पान की दुकानों पर सुबह-शाम समर्थकों द्वारा कयासबाजी करने के साथ अपने-अपने प्रत्याशियों की जीत के दावे किये जा रहे हैं। और हार जीत को लेकर आपस में शर्त भी लगा रहे हैं। मतगणना को लेकर अध्यक्ष व सभासद प्रत्याशियों द्वारा अपने-अपने एजेण्ट नियुक्त करने हेतु मतगणना प्रपत्र आदि तैयार कराये जा रहे हैं तथा चुनाव परिणाम की तिथि नजदीक आने के साथ ही प्रत्याशियों की धुकधुकी बढती जा रही है लेकिन चर्चाओं व कयासबाजी पर आगामी 1 दिसम्बर को जहां विराम लग जायेगा वहीं यह भी पता लग जायेगा कि जनता द्वारा किसके सिर पर ताज पहनाया गया है।

Read More »

शक्ति डिग्री कॉलेज में हुआ रक्तदान

कानपुर, शीराजी। घाटमपुर क्षेत्र स्थित श्री शक्ति डिग्री कॉलेज शाकाहरी में एनसीसी दिवस पर संचालित एनसीसी कैडेट्स के द्वारा दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन आई एम ए कानपुर के सहयोग से संपन्न हुआ। जिसमें रक्तदान शिविर लगाया गया। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन कानपुर के सहयोग से कार्यक्रम किया गया। रक्तदान शिविर में सबसे पहले कॉलेज के प्रबंधक विनय त्रिवेदी अध्यक्ष उत्तर प्रदेश स्ववित्तपोषित महाविद्यालय एसोसिएशन तथा प्राचार्य डॉ भावना शर्मा के द्वारा रक्तदान किया गया। इसके बाद एनसीसी कैडेट्स के अलावा कॉलेज के छात्र छात्राओं ने भी रक्तदान करके खून की कमी से जूझ रहे मरीजों को खून की जरूरत को देखते हुए अपना खून उपलब्ध कराने का काम किया है। इस दौरान कॉलेज के प्रबंधक विनय त्रिवेदी ने बताया कि वर्ष के नवंबर माह के चैथे रविवार को एन सी सी दिवस मनाया जाता है जिसके चलते इस विद्यालय के द्वारा आई एम ए के सहयोग से जो रक्तदान किया गया वह किसी मजबूर व्यक्ति के काम आ सकेगा। इस कार्यक्रम में जिन छात्र छात्राओं के द्वारा भाग लिया गया वह बधाई के पात्र हैं। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आई एम ए के अध्यक्ष डॉक्टर प्रवीण कटियार ने कहा कि रक्तदान महादान होता है और इसे 18 वर्ष की आयु से लेकर 65 वर्ष तक के लोग बखूबी कर सकते हैं तथा रक्तदान करके मरणासन्न लोगों की जान बचा सकते हैं।

Read More »

नगर निकाय चुनाव 2017 कल

विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों की जारी रही जोरआजमाइश
व्हाट्सअप व फेसबुक पर करते रहे गुपचुप तरीके से वोट देने की अपील
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। नगर निकाय चुनाव 2017 कल है। सुबह साढ़े सात बजे से मतदान शुरू हो जायेगा। हालांकि प्रचार का शोर सोमवार को थम गया, इसके बावजूद विभिन्न दलों के प्रत्याशियों की गुपचुप जोरआजमाइश जारी है। कोई व्हाट्सअप पर संदेश भेज उसे वोट देने की अपील कर रहा है तो कोई फेसबुक पर। इसके अलावा गली-मौहल्लों में क्षेत्र के संभ्रान्त लोगों संग बैठक कर भी वोटों के धुव्रीकरण का प्रयास जारी है।
बेशक चुनाव प्रचार थम गया है पर प्रत्याशियों का अभी भी प्रयास बरकरार है कि गेंद उनके खेमे में हो। इसके लिये कोई झाड़ू लगाने की तो कोई कमल खिलाने की तो कोई पंजा पर मुहर लगाने की तो कोई साइकिल को चुनने की व्हाट्सअप, फेसबुक पर बात कर रहा है।

Read More »

एसेंट स्कूल में चला जनजागरूकता अभियान

कानपुर, जन सामना संवाददाता। घाटमपुर कस्बे के जहानाबाद रोड स्थित शिक्षा की अग्रणी संस्था एसेंट पब्लिक स्कूल में मंगलवार को राष्ट्रीय एकता जन जागरूकता हेतु चल रहे साप्ताहिक कार्यक्रम के अंतर्गत कक्षा 6 से 9 तक के छात्र छात्राओं की प्रतियोगिता संपन्न कराई गई। जिस में निबंध लेखन और वाद विवाद हिंदी व अंग्रेजी दोनों ही भाषाओं में हुआ राष्ट्रीय एकता धर्मनिरपेक्षता विरोधी सांप्रदायिकता प्रधानमंत्री द्वारा 15 सूत्री कार्यक्रम भाषाई सौहार्द कमजोर वर्गों का उत्थान सांस्कृतिक एकता महिलाओं का सम्मान व पर्यावरण संरक्षण जैसे विषयों पर बच्चों ने अपने-अपने विचार पेश किए। इस मौके पर पीटीआई भूपेन्द्र सचान द्वारा राष्ट्रीय एकता व कौमी एकता की महा शपथ विद्यालय में दिलाई गई। विद्यालय प्रबंधक संदीप वर्मा, निदेशक मुकेश कुमार माथुर कार्यक्रम में मौजूद रहे। संचालन संगीत एवं कला शिक्षक नवीन प्रजापति और सोंनी सचान द्वारा किया गया।

Read More »