Sunday, November 24, 2024
Breaking News

गरीब बच्चों को दे रहे हैं निःशुल्क शिक्षा

हाथरस, जन सामना ब्यूरो। गरीब बच्चों को निशुल्क प्रशिक्षित कर समाज की मुख्य धारा से जोडने का पीडा उठाकर गांव-गांव में बच्चों को स्वयं व अपनी युवा टीम से प्रशिक्षण दिलाना ही मुख्य उद्देश्य बना लिया है। निशुल्क शिक्षा, शिक्षण सामग्री एवं अन्य आवश्यकताओं को करते है। पूरा ताकि आने वाले भविष्य को उज्जवल बनाया जा सके।
मुरसान बाबा साहब डा. भीमराव अम्बेडकर पार्क में निशुल्क 90 अभ्यर्थी अध्ययनरत हैं जिनके लिये कक्ष में पंखे की घोषणा कर दो दिन में समस्या निस्तारण किया जायेगा साथ ही मूल समस्या वहां पीने के पानी तथा शौचालय की है जिसके लिये जिलाधिकारी महोदय को लिखित रूप में अवगत कराकर समस्या निस्तारण की मांग की जायेगी।



Read More »

स्काउट एवं गाइड के कार्यक्रम में गांठ बांधना, प्रतिज्ञा व तम्बू निर्माण करना बताया

हाथरस, जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश भारत स्काउट और गाइड के चल रहे वार्षिक कार्यक्रम तृतीय सोपान स्काउट गाइड के प्रशिक्षण शिविर के द्वितीय दिन राजकीय बालिका इंटर कालेज की वरिष्ठ प्रवक्ता रशिमी अग्रवाल ने विधिवत रूप से सकाउट ध्वज फहरा कर शिविर का शुभारंभ किया गया।
शिविर में नैतिकता, अनुशासन, देश प्रेम, कर्तव्यनिष्ठा की भावना, सैल्यूट, नियम, प्रतिज्ञा, तम्बू निर्माण, स्काउटिंग की उत्पत्ति, वर्दी की जानकारी, टोली की जानकारी आदि का प्रशिक्षण दिया गया। बच्चों में सिंहनाद व देश प्रेम गीतों के माध्यम से साहस की प्रेरणा दी गयी। शिविर का संचालन करते हुये डी.ओ.सी. स्काउट गाइड रवेन्द्र कुमार शर्मा ने कहा कि ऐसे शिविरों के माध्यम से बच्चों में साहस व दैवीय आपदाओं में काम करने को शक्ति जागृति पैदा होती है। इन शिविरों में प्रतिभाग कर बच्चे राज्यपाल पुरस्कार जांच शिविर में प्रतिभाग करेंगे। शिविर में बड़े उत्साह के साथ बच्चे भाग ले रहे हैं और भरसक प्रयास किया जा रहा है कि बच्चों को स्काउटिंग गाइडिंग की पूर्ण जानकारी दी जा सके।

Read More »

नारायण नाम उच्चारण से नर्कभागी को मिला स्वर्ग

सासनी, हाथरस, ब्यूरो। आगरा अलीगढ रोड स्थित कोतवाली के निकट गोविंद गार्डन में चल रहे श्रीमद्भगवत कथा महोत्सव के दौरान आचार्य अतुल कृष्ण जी महाराज ने राजा डाकू अजामिल और भक्त प्रहलाद की कथा का रोचक वर्णन किया। जिसे सुन श्रोता भाव विभोर हो गये।  आचार्य श्री ने सुनाया कि अजामिल नाम का एक ब्राह्मण था। एक दिन बाजार को गया तो एक वैश्या को देखकर उसपर मोहित हो गया और उसके घर ले आया। पत्नी को घर से निकाल दिया। वैश्या के खर्च पूरा करने के लिए वह चोरी आदि करने लगा और बाद में वह एक नामचीन डाकू बन गया। उसके कर्म दुष्टतापूर्ण हो गये। एक बार साधुओं की टोली आई अजामिल घर नहीं था। मगर उसकी पत्नी की बुद्धि में कुछ भक्ति जागी और साधुओं का सूखी भोजन सामिग्री दी। जिसे बनाकर साधुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। इसने में डाकू आ गया साधुओं ने उससे दक्षिण मांगी तो वह उन्हें मारने को तैयार हो गया। मगर वैश्या के समझाने पर शांत हो गया। तब साधुओं ने उससे दक्षिणा में उसकी पत्नी को होने वाले नवजात शिशु का नाम नारायण रखने को कहा। इस पर वह राजी हेा गया।



Read More »

नवदुर्गा में महाकाली की आराधना से सौ गुना फल मिलता है-रामेश्वर

हाथरस, जन सामना ब्यूरो। कमला बाजार ठाकुर केशव जी महाराज के मंदिर से बौहरे वाली देवी तक निकलने वाली काली मैया की विशाल शोभायात्रा का शुभारम्भ पूर्व ब्लाक प्रमुख व जिला पंचायत सदस्य रामेश्वर उपाध्याय ने मैया की पूजा अर्चना कर, आरती उतारकर व फीता काटकर किया। इस अवसर पर कार्यक्रम के आयोजक शिवम पचैरी, अभिषेक दीक्षित व चेतन शर्मा ने रामेश्वर उपाध्याय को 51 किलो की फूलों की माला, पट्टिका पहिनाकर व माँ जगदम्बे की प्रतिमा भेंट कर स्वागत किया।
रामेश्वर उपाध्याय ने कहा कि नवदुर्गों में महाकाली की आराधना करने से सौ गुना लाभ मिलता है। महाकाली हमारे सारे दुख को दूर करती है। जो व्यक्ति महाकाली की आराधना करता है उसके जीवन में कभी कोई कष्ट नही आता। हम सभी को माँ जगदम्बे व महाकाली की पूजा अर्चना करनी चाहिए। जिससे हमारे घर परिवार में सुख शांति बनी रहे। हम सभी को धार्मिक कार्यो में बढ़- चढ़कर रूचि लेनी चाहिए और धार्मिक कार्य करने से हमारा जीवन सफल होगा। रामेश्वर उपाध्याय ने कार्यक्रम के आयोजकों का आभार व्यक्त किया व सभी को शोभायात्रा की बधाई व शुभकामनायें दीं। 

Read More »

घर को आश्रम समझें और मोहल्ले को बनायें देवस्थान

हाथरस, जन सामना ब्यूरो। अपने घर की सफाई तो सभी कर लेते हैं और कूड़ा दूसरों के आगे डाल देते हैं। सफाई स्वच्छता की शुरूआत पहले अपने आप से और परिवार से आरम्भ करें सभी को अपना समझें तब मुहल्ला साफ होगा। घर-घर को आश्रम समझें और मौहल्ले को बनाये देवस्थान। मन की सफाई सबसे पहले चाहिए, मन साफ तो मुराद हासिल। ‘‘मेरा भारत स्वच्छ, स्वस्थ भारत’’ के अन्तर्गत स्वच्छता के लिए गुरूवार प्रातःकालीन राजयोग कक्षा में प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के अलीगढ रोड स्थित आनन्दपुरी केन्द्र की राजयोग शिक्षिका बीके शान्ता बहिन ने यह उद्गार व्यक्त किये। इसके साथ ही उन्होंने उपस्थितजनों को शपथ दिलाई।
शान्ता बहिन ने कहा कि भारत सरकार द्वारा प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय की मुख्य प्रशासिका दादी जानकी जी को राजस्थान प्रदेश का ब्रांड एम्बेस्डर बनाया गया है। जिसके तहत संगठन द्वारा प्रशासन और शासन के सहयोग से अनेक गाँवों, पार्कों को गोद लेकर स्वच्छता अभियान चलाये जा रहे हैं। अब अगर कोई आबूरोड रेलवे स्टेशन पर उतरते हैं तो सफाई की एक विशेष छटा देखने को मिलती है यह सब संभव तब हुआ है जब ब्रह्माकुमारी संगठन द्वारा माउण्ट आबू के आबूरोड रेलवे स्टेशन को भी इस अभियान के अन्तर्गत पाँच वर्षों के लिए गोद लिया गया है। उन्होंने कहा कि शहर को स्वच्छ बनाने में योगदान के साथ-साथ रविवार को आनन्दपुरी कालोनी में ही स्वच्छता की शुरूआत की जायेगी और सभी कालोनीवासियों और प्रशासन के सहयोग से मौहल्ले को स्वच्छ बनाने में मदद मिलेगी।



Read More »

भाकपा लड़ेगी निकाय चुनाव

11को प्रदर्शन कर ज्ञापन देगी
हाथरस, जन सामना ब्यूरो। विदेशों में जमा काले धन से संबंधित पनामा दस्तावेजों का खुलासा करने, बैंकों के पूंजीपतियों पर बकाया अरबों रूपयों को बसूले जाने, भ्रष्टाचार में लिप्त भाजपा नेताओं और सरकारों के कारनामों को उजागर करने, महंगाई को नीचे लाने, पेट्रोल डीजल के दाम आधा करने, टेªनों को सुरक्षित बनाने, शिक्षा और स्वास्थ्य हर नागरिक को सुलभ बनाने को इनका बजट दोगुना किये जाने, छुट्टा पशुओं से फसल और नागरिकों के जीवन की रक्षा किये जाने आदि सवालों पर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी जनपद में 10 दिवसीय जन अभियान चलायेगी।
पार्टी 1 अक्तूबर से 10 अक्तूबर तक जन संवाद करेगी और 11 अक्तूबर को सदर तहसील पर प्रदर्शन कर ज्ञापन देगी। उपर्युक्त निर्णय आज यहां भाकपा की जिला काउंसिल की बैठक में लिया गया। पार्टी ने नगर निकाय चुनावों में उतरने का निर्णय भी लिया है। बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ साथी ईश्वरी पहलवान ने की।




बैठक को संबोधित करते हुये भाकपा के राज्य सचिव डा. गिरीश ने कहा कि भाजपा की केन्द्र और राज्य सरकारों के घपले-घोटालों की परतें लगातार उखड़ती जा रही हैं और न खाऊंगा न खाने दूंगा का प्रधानमंत्री का दावा भी जुमला साबित हुआ है।

Read More »

आवास विकास का नाला बना बड़ा खतरा

हाथरस, जन सामना ब्यूरो। आवास विकास कालौनी में होकर गुजर रहे गहरे व खुले नाले में कभी भी किसी दिन कोई बड़ा हादसा घटित हो सकता है और जानलेवा भी हो सकता है। जबकि कल एक बालक साइकिल सहित नाले में गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया।
उक्त सम्बन्ध में विहिप के उपाध्यक्ष मदन गोपाल वाष्र्णेय व कांग्रेस नेता ललतेश गुप्ता द्वारा जिलाधिकारी को सौंपे ज्ञापन में कहा गया है कि शहर की पानी की निकासी के लिये लगभग 10 वर्ष पूर्व एक गहरे नाले का निर्माण सरस्वती डिग्री कालेज वाली गली से हांेकर आवास विकास कालौनी अईयापुर होकर तरफरा रोड से जलेसर रोड स्थित गन्दे नाले की ओर जा रहा है। उक्त नाले को सुरक्षा की दृष्टि से स्थानीय निवासियों ने अपने खर्च से पाट दिया था। लगभग दो माह पूर्व सफाई के नाम पर इस नाले को खुला छोड़ दिया गया। जिससे आयेदिन दिन व रात्रि में दुर्घटना का भय बना रहता है। वहीं मामूली बरसात होने पर सड़क और नाला समतल हो जाते हैं। जिससे अंजान व्यक्ति नाले और सड़क की पहचान करने के चलते कई बार नाले में गिर चुके हैं। वही कालौनी के छोटे-छोटे बच्चे आयेदिन उस नाले में गिरकर दुर्घटना का शिकार होते हैं। वहीं लगभग तीन वर्ष 5 वर्ष की बच्ची नाले में गिरकर क्रूर काल का ग्रास बन चुकी है। बार-बार नगर पालिका प्रशासन को अवगत कराये जाने के बावजूद भी नकारा और बहरे गूंगे पालिका प्रशासन इस ओर ध्यान देने की जहमत नहीं उठा रहा है। 26 सितम्बर को सायं 5 बजे के लगभग एक बच्चा पुनः नाले में गिर गया, प्रभू की असीम अनुकम्पा से क्षेत्रीय नागरिकों द्वारा उसे बचाया गया।



Read More »

ट्रेक्टर ट्राली पलटीः किशोरी की मौत

मुरसान, जन सामना ब्यूरो। कोतवाली क्षेत्र के गांव बामौली से चारा लेकर लौट रही एक ट्रेक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गई जिससे ट्रेक्टर पर बैठी एक किशोरी उसके नीचे दब गई और उसकी मौत हो गई। घटना से क्षेत्र में खलबली मच गई।
बताया जाता है थाना क्षेत्र के गांव बामौली के एक ट्रेक्टर द्वारा खेतों में से बाजरा की करव भरकर लायी जा रही थी और ट्रोली में लदी करव के ऊपर गांव गोल नगर निवासी करीब 17 वर्षीय एक किशोरी काजल पुत्री अजीज मौहम्मद बैठी थी तभी रास्ते में ट्रेक्टर गांव के पास ही अनियंत्रित होकर पलट गया जिससे उक्त किशोरी ट्रेक्टर ट्राली के नीचे दब गई और उसकी मौत हो गई।

Read More »

बालिका को कैंटर ने रौंदाःमौत

हाथरस, जन सामना ब्यूरो। शहर के जलेसर रोड से आज बिसाना स्थित मां तारागढ देवी मां के दर्शन के लिये गई पदयात्रा में शामिल एक बालिका कैंटर की चपेट में आ गई जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई तथा घटना से यात्रियों में भारी हडकम्प मच गया।
बताया जाता है शहर के जलेसर रोड से आज एक पदयात्रा मां तारागढ वाली देवी के दर्शनों के लिए गई थी जिसमें तमाम महिलायें व लोग तथा बच्चे शामिल थे। इस यात्रा में जलेसर रोड स्थित श्याम नगर निवासी करीब 7 वर्षीय आंशी पुत्री पंकज कुमार भी शामिल थी और यात्रा आगरा रोड पर जैसे ही गांव नगला अनी के पास पहुंची तभी एक तेज रफ्तार मैटाडोर कैंटर की चपेट में वह आ गई जिससे बालिका की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।



Read More »

डीएम, एसपी, सांसद, विधायकों, अधिकारियों व पत्रकारों ने दी महानवमी व विजयदशमी की हार्दिक बधाई

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक दिनेश पाल सिंह, मुख्य विकास अधिकारी केदारनाथ सिंह, एडीएम प्रशासन शिव शंकर गुप्ता, एडीएम वित्त एवं राजस्व विद्याशंकर सिंह, सीएमओ डा. सुरेन्द्र रावत, एडी सूचना प्रमोद कुमार ने दशहरा (महानवमी), दशहरा (विजय दशमी) के पर्व के अवसर पर जनपदवासियों को हार्दिक बधाई देते हुए सुख व समृद्धि की कामना की है।सांसद देवेन्द्र सिंह भोले, पूर्व सांसद अनिल शुक्ल वारसी, विधायक प्रतिभा शुक्ला वारसी, निर्मला संखवार, विनोद कटियार, जिला पंचायत अध्यक्ष राम सिंह यादव, समाजसेवी कृष्णा गौतम आदि ने भी महानवमी व विजय दशमी के पर्व के अवसर पर जनपदवासियों को हार्दिक बधाई देते हुए सुख समृद्धि की कामना की है।



Read More »