Sunday, November 24, 2024
Breaking News

श्रीमद्भागवत सप्ताह में आकर्षण रही राधा-कृष्ण की झांकी

देवनगर में आयोजित इस अनुष्ठान में उमड़ रहे श्रद्धालु
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। मौहल्ला देवनगर में माता मंदिर पर चल रही श्रीमद्भागवत सप्ताह के चैथे दिन श्रीमद्भागवत कथा एवं ज्ञान यज्ञ में सुबह काफी संख्या में श्रद्धालु महिला पुरूषों ने आहुतियां देकर पुण्र्याजन प्राप्त किया। इसके बाद दोपहर दो बजे से शुरू हुयी श्रीमदभागवत कथा में सरस कथावाचक रामबहादुर शास्त्री ने धर्म की भावना लोगों में जाग्रत की। इस दौरान राधा-कृष्ण की मनमोहक झांकी ने भी सबको आकर्षित किया।भागवत कथा में परीक्षित रामरतन यादव एवं यज्ञपति रामगोपाल यादव भी समापन तक मौजूद रहे। काफी संख्या में महिला-पुरूष  ने अपनी उपस्थिति इस धार्मिक अनुष्ठान में दर्ज करायी।

Read More »

29 को निकलेगी मां दुर्गा की शोभायात्रा

समिति ने तैयारियां की पूरीं-रथ को सजाने मथुरा से आये कारीगर
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। श्री दुर्गा महोत्सव समिति के तत्वावधान में 29 सितम्बर को निकलने वाली मां दुर्गा की विशाल शोभायात्रा की तैरूारियां महोत्सव समिति द्वारा पूरी कर ली गयी हैं।
आयोजकों के अनुसार मां दुर्गा की शोभायात्रा जीवाराम चैक स्थित श्री राधाकृष्ण जी मंदिर से प्रारम्भ होकर सदर बाजार, जलेसर रोड होती हुई गोपाल आश्रम पर सम्पन्न होगी। शोभायात्रा का शुभारम्भ जिलाधिकारी नेहा शर्मा मां दुर्गा की आरती उतारकर व पुलिस अधीक्षक हरी झंडी दिखाकर करंेगे। आयोजकों ने बताया कि शोभायात्रा को आकर्षण रूप देने के लिये समिति ने पूरे शोभायात्रा मार्ग पर विद्युत की सुंदर सजावट, सुंदर सुंदर झाकियां, काली की अद्भुत कला एवं बैंडबाजों की मधुर भजनों की ध्वनि आकर्षण का केंद्र होगी। शोभायात्रा में श्री वृंदावन धाम, मथुरा, कैला देवी परिवार द्वारा मां कैला देवी की झांकी, नौ बहनांे की झांकी एवं श्री वृंदावन धाम से आयी श्री बांकेबिहारी की झांकी आकर्षण का केंद्र होगी। मां दुर्गा के रथ को सजाने के लिये मथुरा व वृंदावन के फूलों के कारीगरों द्वारा सजाया जायेगा।



Read More »

नवरात्र में जाग्रत हो रही धर्म की भावना

फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। कहीं घंटों की ध्वनियां सुनाई दे रही हैं तो कहीं लांगुरियां गीतों पर महिलाएं थिरक रहीं हैं। कहीं जागरण में माता के जयकारे लगाये जा रहे हैं तो कहीं कन्याओं को प्रसाद बांटा जा रहा है। सुहागनगरी में इन दिनों नवरात्र के चलते सिर्फ और सिर्फ धर्म की भावना जाग्रत है और हर कोई मातारानी की सेवा में तन, मन, धन से लगा हुआ है। नवरात्र के सात दिन पूरे होने जा रहे हैं। नवरात्र के सातवें दिन घर-घर मां कालरात्रि की पूजा अर्चना की गयी। शहर के भिन्न-भिन्न मंदिरों पर श्रद्धालुओं का अपार उत्साह देखा गया।
नवरात्र का सातवां दिन आ गया। इसके साथ ही कई एक श्रद्धालुओं ने दंडौती (परिक्रमा) शहर के प्रमुख मंदिरों की ओर लगाना शुरू कर दिया। चूंकि इन दिनों मां की परिक्रमा लगाना काफी शुभ माना जाता है। इसलिए ज्यादातर श्रद्धालु पूरी श्रद्धा के साथ इन दिनों सप्तमी, अष्टमी से मां की परिक्रमा लगाना शुरू कर देते हैं। वहीं कई जगह अन्नकूट का प्रसाद बंटना भी शुरू हो गया। शहर के प्रमुख मंदिरांे जिसमें राज-राजेश्वरी कैला देवी एवं उसायनी स्थित मां वैष्णो देवी धाम पर तो मेले व मां के दर्शन करने के लिये श्रद्धालुओं की अपार भीड़ उमड़ ही रही है इसके अलावा शहर के अन्य अलग-अलग गलियों में स्थित मंदिरों पर भी पूजा पाठ का दौर बड़ी उमंग के साथ चल रहा है।

Read More »

दस वर्षीय बालिका की संदिग्घ हालत में गोली लगने से मौत

परिजन मौके से फरार, पुलिस ने शव को गड्डे से निकलवाया
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। थाना टूण्डला क्षेत्र के राजा का ताल में एक मासूम बच्ची को गोलीमार कर दफना दिया गया। पडोसियों की सूचना पर पुलिस ने शव को खेत ने निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। परिजन मौके से फरार हो गये है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
थाना टूण्डला क्षेत्र के राजा का ताल निवासी बालकिशोर की 10 वर्षीय पुत्री कु. खुशबू की संदिग्ध हालत में गोंली चलने से मौत हो गयी। परिजनों ने शव को आनन -फानन में गांव के बाहर खेत पर दफना दिया। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुची पुलिस ने शव को गड्डे से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया।

Read More »

किशोरी को लेकर भागे दो लड़के पुलिस ने किये गिरफ्तार

फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। थाना दक्षिण क्षेत्र के करबला से विगत कुछ दिन पूर्व एक किशोरी को बहला-फुसला कर भगाने वाले दो आरोपियों सहित किशोरी को बरामद कर दिया। पुलिस ने कार्यवाही करते हुए आरोपियों के खिलाफ अभियोग दर्ज कर जेल भेजा।
जनपद आगरा क्षेत्र के फतेहाबाद के मीठेपुर हाल निवासी थाना दक्षिण करवला निवासी छोटू पुत्र मोहरमन सिंह अपने रिस्तेदार देशराज पुत्र हरीप्रसाद निवासी खैरगढ़ के साथ पडोस की ही एक सिन्धि समाज की लडकी को बहला-फसला कर भागा ले गये थ। लडकी के परिजनों ने थाने में 18 .9.2017 को दोनो युवको के खिलाफ थाने में तहरीर दी।

Read More »

स्काउट-गाइड तृतीय सोपान शिविर का समापन

फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। नगर के एसआरके इण्टर कालेज में चल रहे पांच दिवसीय तृतीय सोपान शिविर का समापन स्काउट-गाइड को सम्मानित कर किया गया। इस मौके पर बच्चो को अपने -अपने क्षेत्र में साफ-सफाई, बीमार लोगो की सहायता, जरूरत मन्द लोगो की सहायता के लिए हर पर तैयार रहने के निर्देश दिये। विगत पांच दिन से नगर एसआरके इण्टर कालेज में पांच दिवसीय तृतीय सोपान शिविर का आयोजन किया गया था। आयोजन के दौरान नगर के पांच स्कूलों से 20 गाइड, 47 स्काउटों ने प्रतिभाग किया। शिविर में बच्चो को शिक्षा के साथ समाज, देशहित में कार्य करने की प्रेरणा दी गयी। स्कूली बच्चो से उनके द्वारा अपने क्षेत्रों में समाजहित के साथ प्रदेश व राष्ट्रीयहित में किये गये कार्या की समीक्षा की गयी। स्काउट-गाइड छात्र-छात्राओं को मिलाकर नाम दिया गया है। समापन सत्र में बच्चो द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं के माध्यम से कार्य करने की प्ररेणा दी।

Read More »

राशनकार्डो के सत्यापन कार्य की समीक्षा के साथ विकास कार्यों को तेज करने के निर्देश

कानपुर, जन सामना ब्यूरो। प्रमुख सचिव आवास सहकारिता नियोजन रेशम हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग विभाग उत्तर प्रदेश नोडल अधिकारी मुकुल सिंघल ने बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक में राशनकार्डो के सत्यापन कार्य की समीक्षा करते हुए कार्यों में प्रगति कम होने पर राशन कार्डों के सत्यापन कार्य पूर्ण किए जाने के निर्देश जिला पूर्ति अधिकारियों को दिए। उन्होंने जनपद को खुले में शौच मुक्त किए जाने हेतु शौचालय निर्माण की समीक्षा करते हुए निर्माण किए गए शौचालय के संबंध में जानकारी भी प्राप्त की। जिसके क्रम में बताया गया कि 68हजार शौचालयों का निर्माण किया गया है तथा कल्याणपुर विकासखंड को ओडीएफ किए जाने हेतु तेजी से शौचालय निर्माण कराया जा रहा है। इसके उपरांत विकास खंड को ओडीएफ किए जाएगा। उन्होंने शौचालय निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। बैठक में उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत कानपुर विकास प्राधिकरण द्वारा आवासों का निर्माण कार्य किए जाने हेतु 1 सप्ताह में डीपीआर बनाकर शासन को शीघ्र भेजे जाने के निर्देश उपाध्यक्ष केडीए को दिए। उन्होंने केडीए एवं लोक निर्माण विभाग को 15 अक्टूबर 2017 को सड़कों को गड्ढा मुक्त किए जाने के संबंध में भी निर्देशित किया।



Read More »

अनन्या रेस्टोरेन्ट परिवार द्वारा अनन्या भोजनम रेस्टोरेन्ट का भव्य शुभारम्भ

हाथरस, जन सामना ब्यूरो। अलीगढ रोड पर संचालित अनन्या रेस्टोरेन्ट पर खाने के शौकीन ग्राहकों की डिमाण्ड पर अनन्या परिवार द्वारा विस्तार करते हुए आगरा रोड पर डीआरबी कालेज तिराहा के पास स्थित संकल्प भवन में अनन्या भोजनम रेस्टोरेन्ट का शुभारम्भ आज से शुरू हो गया है और ग्राहकों को अब लजीज व्यंजन का स्वाद एसी में मिल सकेगा।
आगरा रोड पर डीआरबी कालेज तिराहा के पास स्थित लहरा वाली बगीची के पास संकल्प भवन में अनन्या रेस्टोरेन्ट की दूसरी शाखा अनन्या भोजनम रेस्टोरेन्ट का भव्य उद्घाटन आज सांसद श्री राजेश कुमार दिवाकर व सिकन्द्राराऊ विधायक श्री वीरेन्द्र सिंह राणा द्वारा विधिवत दीप प्रज्जवलित कर किया गया। इससे पूर्व विधिवत तरीके से पूजा अर्चना भी की गई।
उल्लेखनीय है कि अलीगढ रोड पर संचालित अनन्या रेस्टोरेंट ने कुछ ही समय में अपने बेहतरीन खाने वे स्वाद से ग्राहकों के दिल में जहां जगह बना ली है वहीं ग्राहकों को रेस्टोरेंट का वातावरण व शुद्धता व स्वच्छता से भी ग्राहकों का दिल जीत लिया है और इसी का परिणाम है कि अनन्या परिवार द्वारा ग्राहकों की बेहद मांग पर आज से अनन्या भोजनम रेस्टोरेन्ट का शुभारम्भ किया गया है।

Read More »

रोटरी क्लब आॅफ हाथरस द्वारा कम्प्यूटर प्रशिक्षण शिविर का आयोजन

हाथरस, जन सामना ब्यूरो। रोटरी के बेसिक शिक्षा एवं साक्षरता माह सितम्बर 2017 मे छात्र छात्राओं को कम्प्यूटर शिक्षा के विषय में प्रशिक्षित करने हेतु रोटरी क्लब आॅफ हाथरस के सौजन्य से बालाजी कम्प्यूटर एवं एजूकेशन सेन्टर किला गेट पर निशुल्कः कम्प्यूटर प्रशिक्षण शिविर 26 सितम्बर से 25 अक्टूबर तक आयोजित किया गया है। शिविर मे 20 छात्र एवं छात्रायें नियमित प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं।
शिविर के शुभारम्भ के अवसर पर अध्यक्ष रामबिहारी अग्रवाल ने कहा कि साक्षरता रोटरी का लक्ष्य है तथा आज के समय मे सभी जनमानस को कम्प्यूटर की जानकारी होना आवश्यक है और छात्र छात्रओं से प्रशिक्षण शिविर का लाभ लेने का आव्हान किया गया। शिविर की व्यवस्था एवं संचालन में रो. अजय गर्ग एवं रो. गोविन्द अग्रवाल का विशेष सहयोग रहा।

Read More »

लायंस क्लब भी उठाएगा वरिष्ठों के लिए ठोस कदम

हाथरस, जन सामना ब्यूरो। वरिष्ठ नागरिक यानि हमको मार्ग दर्शित करने वाली वह शख्सियत जिसकी बजय से आज हम कुछ लायक हैं। आने वाले समय में हम भी इस औहदे पर पहुंचेंगे। वरिष्ठों और उनको लेकर जब विश्व में बहस छिड़ी तो संयुक्त राष्ट्र ने वरिष्ठों के अधिकारों को लेकर चिंता व्यक्त की जिसके परिणाम स्वरूप सर्वप्रथम 14 दिसंबर, 1990 को यह निर्णय लिया गया कि 1 अक्तूबर को अंतर्राष्ट्रीय बुजुर्ग दिवस के रूप में मनाया जाएगा और उनके हितों को ध्यान में रखते हुए अहम पहलें की जाएंगी।
यह उद्गार लायंस क्लब की मथुरा रोड स्थित वसुंधरा कॉलोनी में हुई कार्यकारिणी की बैठक में अध्यक्ष लायंस क्लब व पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर अशोक कपूर ने व्यक्त किए। इस मौके पर वक्ताओं ने एक अक्तूबर के मौके पर एक वरिष्ठ नागरिकों के हितों और उनके जीवन में आने वाली कठिनाइयों को लेकर जागरूकता सम्मेलन आयोजित कराए जाने पर जोर दिया। जिसको उपस्थित सदस्यों ने एक मत से स्वीकार किया। इस मौके पर जल्द ही एक सार्वजनिक स्थान के चयन करने और बुजुर्गों के लिए कार्य करने वाली संस्थाओं व संगठनों से मिलकर कार्यक्रम को पूर्ण रूप देने का निर्णय भी किया गया।



Read More »