फिरोजाबाद। बीएस हाईटेक पब्लिक स्कूल के केशव मंडल ने कोटा में आयोजित राज्य स्तरीय जूड़ो कराटे में प्रतियोगिता में तीसरा स्थान प्राप्त किया है। इस प्रतियोगिता में तीन हजार छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। गुरूवार को बीएस हाईटेक पब्लिक स्कूल में केशव मंडल के छात्र को प्रबंधक रवि शर्मा ने सम्मानित किया। साथ ही छात्र के उज्जवल भविष्य की कामना की।
Read More »घर बैठे ऑनलाइन बना सकते हैं कैशलेस कार्ड
फिरोजाबाद। जनपद में पंडित दीनदयाल उपाध्याय राज्य कर्मचारी कैशलेस चिकित्सा योजना के तहत कैशलेस कार्ड बनवाना अब और आसान हो गया है। प्रदेश सरकार का अब कोई भी अधिकारी, कर्मचारी या पेंशनर यह कार्ड घर बैठे अपने कंप्यूटर से बहुत ही आसानी से बना सकता है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. नरेंद्र सिंह ने बताया कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय राज्य कर्मचारी कैशलेस चिकित्सा योजना के अंतर्गत सरकारी कर्मचारियों तथा पेंशनर्स के कार्ड बनने में आ रही कठिनाईयां दूर कर ली गई हैं। योजना के पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन के माध्यम से लाभार्थियों को आसानी से कार्ड उपलब्ध हो रहे हैं। पोर्टल पर योजना से संबंधित समस्त आवश्यक जानकारी उपलब्ध हैं।
जिले की क्रिकेट टीम का हुआ चयन
फिरोजाबाद। डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव केशव लहरी व शिवकांत शर्मा कीे सूचना अनुसार ओम ग्लास क्रिकेट ग्राउंड राजा का ताल पर अंडर-19 ट्रायल व सिलेक्शन मैच आयोजित किए गए थे। जिनमें योग्यता के अनुसार चयनकर्ताओं ने जिले की टीम चयनित की है। जिसमें बल्लेबाज के रूप में मोहम्मद मुजिस, मोहम्मद जीशान, उदय पाठक, आनंद राज, यश राठौड़, सौरव लाल, शिवांशु, आकाश यादव, अवनीश कुमार (विकेटकीपर), सार्थक यादव (विकेटकीपर), गेंदबाज के रूप में अभिषेक यादव, रौनक चौरसिया, प्रदीप कुमार, देव प्रताप, योगेश कुमार, हमजा, हिमांशु राजपूत, विष्णु कांत, ब्रजनंदन, राहुल यादव को चयनित किया है।
Read More »अधिकारी एवं कर्मचारी पूरी निष्पक्षता एवं पारदर्शिता के साथ सम्पन्न कराएं नगरीय निकाय चुनावः डीएम
⇒जिलाधिकारी ने एमजी कॉलेज में चल रहे कार्मिकों के प्रशिक्षण का निरीक्षण कर लिया जायजा
फिरोजाबाद। नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 को सकुशल, निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से सम्पन्न कराए जाने हेतु जिलाधिकारी व जिला निर्वाचन अधिकारी रवि रंजन की अध्यक्षता में शहर के एम.जी. कॉलेज में मतदान कार्मिकों का प्रशिक्षण सत्र सम्पन्न हुआ। जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी मतदान कार्मिकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि मतदान कार्य को सम्पन्न कराए जाने हेतु प्रशिक्षकों द्वारा जो जानकारी दी जा रही है, उन्हें भली-भांति ग्रहण कर लें। इस महत्वपूर्ण एवं संवेदनशील निर्वाचन को सम्पन्न कराए जाने की जिम्मेदारी आपके ही कंधों पर है, पूरी सजगता एवं तत्परता के साथ दिए गए दायित्वों का पालन अवश्य करें।
गणाचार्य पुष्पदंत सागर महाराज का टूंडला के लिए हुआ विहार
फिरोजाबाद। सुहागनगरी में कई दिनों से धर्म प्रभावना कर रहे पुष्पगिरी प्रणेता गणाचार्य 108 पुष्पदंत सागर महाराज विभव नगर से टूंडला नगर के लिए बिहार कर गए। आचार्य संघ का मार्ग में जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। गुरूवार को विभव नगर से गणाचार्य पुष्पदंत सागर महाराज का विहार टूंडला के लिए हुआ। जैन मुनि नगर से विहार कर राजा का ताल के तिराहे पर पहुंचे। जहॉ पर जैन समाज के लोगों ने उनका पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। आचार्य श्री को बैंड बाजों के साथ राजा के ताल में प्रवेश कराया। राजा का ताल में जगह-जगह महाराज श्री की आरती उतारी गई। जगह-जगह पर पाद प्रक्षालन किया गया। जैन आचार्य ने अतिशय क्षेत्र राजा का ताल स्थित अतिशय पारसनाथ दिगंबर जैन मंदिर मे पहुंचकर श्रीजी के दर्शन किए।
Read More »सपा समर्थित प्रत्याशी शाहीन सुल्तान ने नगर में किया जनसंपर्क
ऊंचाहार, रायबरेली। निवर्तमान नगर पंचायत अध्यक्ष एवं समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी ने नगर के कई वार्डाे में जनसंपर्क किया और लोगों से अपने कार्यकाल में किए गए कार्यों को बताया और नगर में विकास करने के लिए आगे क्या मुद्दा होगा उससे भी अवगत कराया। आज नगर पंचायत अध्यक्ष शाहीन सुल्तान ने लोगों से समर्थन की अपील की और भाजपा की कूटनीति और भाईचारा बिगाड़ने की साज़िश को बेनक़ाब करने को कहा। इस दौरान शाहीन सुल्तान ने बताया कि नामांकन के बाद से सारी परिस्थितियां साफ है।
Read More »सर्वाेदयी ब्राह्मण विकास संस्थान द्वारा मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन संपन्न
मथुरा। सर्वाेदयी ब्राह्मण विकास संस्थान द्वारा आयोजित पांच दिवसीय परशुराम जन्म महोत्सव के अंतर्गत तृतीय दिवस पर धौली प्याऊ स्थित शांति देवी गर्ल्स इंटर कॉलेज में मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन मथुरा भार्गव सभा के अध्यक्ष श्याम बिहारी भार्गव की अध्यक्षता संपन्न हुआ, जिसमें स्कूल की ऊर्जावान 100 छात्राओं ने प्रतियोगिता में भाग लिया। सर्वप्रथम भगवान परशुराम के चित्रपट पर कार्यक्रम संयोजिका कला आर्टिस्ट उमा शर्मा संस्थान सचिव नारायण प्रसाद शर्मा, राजकुमार, ललित स्वामी, ब्रजलता प्रधानाचार्य द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
Read More »बागपत में छात्रों ने ली पर्यावरण संरक्षण की शपथ
बड़ौत, बागपत। जनपद में बड़ौत नगर स्थित दिगंबर जैन पॉलिटेक्निक कॉलेज में बुक फेस्टिवल के अंतर्गत एक मेले का आयोजन किया गया, जिसमें कागज को बचाने तथा किताब और उत्तरपुस्तिका के दोबारा उपयोग के लिए बच्चों को प्रेरित किया गया। संस्थान में उपस्थित पुरानी पुस्तकें छात्रों ने आपस में एक दूसरे को दी तथा शिक्षकों के पास उपलब्ध स्पेसिमेन नमूने में प्राप्त कॉपी को छात्रों में वितरित किया गया। इस अवसर पर हरित प्राण ट्रस्ट ने छात्रों के बीच जाकर 50 पौधों का वितरण किया।
Read More »बागपत में अन्य दलों का गणित देखने के बाद ही प्रत्याशी घोषित करेगी भाजपा
बागपतः विश्व बंधु शास्त्री। जनपद में निकाय चुनाव के लिए भाजपा ने भले ही अभी तक अपने प्रत्याशी घोषित नहीं किए हो लेकिन संभावित सभी प्रत्याशियों ने नामांकन की तैयारी कर दी है। इससे ऐसा लग रहा है कि शायद भाजपा दूसरी राजनीतिक पार्टियों के समीकरण देख अपना प्रत्याशी घोषित करेगी। भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष सूरजपाल सिंह ने बताया कि निकायों के अध्यक्ष पद के लिए जिन नामों को पैनल में भेजा गया था, उनके अपने अपने नामांकन पत्र तैयार रखने के लिए कहा है, ताकी जिसे भी प्रत्याशी घोषित किया जाए, उसका नामांकन पत्र तुरंत जमा कराया जा सके। उन्होंने बताया कि बड़ौत नगरपालिका परिषद से चार और शेष छह निकायों से तीन-तीन प्रत्याशियों से नामांकन पत्र तैयार रखने के लिए कहा है। बड़ौत नगरपालिका परिषद सीट से पूर्व चेयरमैन अमित राणा, सरला मलिक, धूमसिंह ठेकेदार, सुधीर मान, अनिल तोमर, गौरव तोमर, अमित चौधरी, आनंद चौधरी, सुभाष बैरागी के नाम का पैनल भेजा गया है। इस तरह से पैनल में नौ नाम शामिल हैं और प्रत्याशी केवल एक को बनाया जाएगा।
Read More »तीन महीने में 13094 वाहनों का हुआ चालान, 1 करोड़ 90 लाख 48 हजार रूपए का लगा जुर्माना
रायबरेलीः पवन कुमार गुप्ता। जनपद रायबरेली में यातायात नियमों में सुधार के लिए शुरू की गई ई-चालान की व्यवस्था से यातायात के नियमों का उल्लंघन तो नहीं रुका, लेकिन सरकार को शमन शुल्क से मिलने वाले राजस्व में काफी इजाफा हुआ है। बता दें कि केवल तीन महीने के अंदर रायबरेली की यातायात पुलिस ने रायबरेली वालों से एक करोड़ नब्बे लाख अड़तालीस हजार रूपए की वसूली की है। पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी रायबरेली के निर्देशन में तथा क्षेत्राधिकारी यातायात इंद्रपाल सिंह के कुशल नेतृत्व में संगोष्ठी सदन पुलिस लाइन में यातायात पुलिस के अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ मीटिंग की गई।
Read More »