Monday, November 25, 2024
Breaking News

बुलडोजर पर लोगों की सवारी-मेले में बकेट पर सवार होकर बिजली के तारों के बीच से गुजरे

हमीरपुर। जब किसान खेती किसानी से फ्री हो जाता है तो सभी इलाकों में मेले जैसे आयोजन होते हैं। ऐसा ही आयोजन हमीरपुर जिले के मुस्करा कस्बे में था। इसमें हर साल की तरह इस बार हाथी-घोड़े या ऊंट तो नहीं दिखाई दिए बल्कि बुलडोजर का गलत इस्तेमाल होता दिखाई दिया।
मेले में चल रहे तीन तीन बुलडोजर पर लोग सवार थे, जो बिजली के तारों के बीच से गुजर रहा था और यह सब कुछ पुलिस और प्रशासन होता देख रहा था। मेले के दौरान बुलडोजर के खतरनाक तरीके से इस्तेमाल होने की तस्वीरें और वीडियो वायरल हुए हैं। इसके बारे में जब जानकारी की गई तो पता चला कि बीते दिन मुस्करा कस्बे में 500 साल पुराना जवारा मेला था। जो शाम को शुरू हुआ और रात तक चलता रहा था। इस मेले में हाथी-घोड़ों का इस्तेमाल हुआ करता था, लेकिन अब हाथी किराए पर उपलब्ध नहीं हैं इसलिए लोगों ने उत्तरप्रदेश सरकार के स्टेटस सिम्बल का इस्तेमाल कर लिया। सड़कों पर भारी भीड़ के बीच बुलडोजर पर सवार लोग गुजरे।

Read More »

गौवंशों से लदी पिकअप को पकड़ाः गौवंशों की चोरी कर झांसी ले जा रहे थे!

हमीरपुर । राठ कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अमगांव मोड़ के पास गौ रक्षा प्रमुख की सूचना पर पहुंची राठ कोतवाली पुलिस ने आज दोपहर के समय लगभग आधा दर्जन गौवंशों से लोड एक पिकप गाड़ी को पकड़ लिया। जिसके बाद राठ कोतवाली पुलिस पिकअप गाड़ी में सवार गौवंशों सहित दो व्यक्तियों को अपने साथ कोतवाली ले गई। वहीं गौवंशों से लदी पिकप गाड़ी के पकड़ने से नगर में हड़कंप मच गया।
जरिया थाना क्षेत्र के त्योतना गाँव में संचालित गौशाला से 5 गौवंशों की चोरी कर उन्हें जबरन बेतरतीब तरीके से पिकप में ठूँसकर बाहर भेजा जा रहा था। राठ क्षेत्र के कुर्रा गाँव के निवासी व गौ रक्षा प्रमुख फूलसिंह ने राठ कोतवाली में लिखित तहरीर देकर बताया कि वह क्षेत्र की गौशालाओं को देखने के लिए निकले हुए थे तभी उन्होंने राठ कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अमगाँव मोड़ के पास गौवंशों से लदी एक पिकप गाड़ी को देखकर राठ कोतवाली पुलिस को इसकी सूचना दी।

Read More »

कर्ज से परेशान किसान ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

हमीरपुर। आर्थिक तंगी से परेशान होकर एक किसान ने खेत पर ही पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बीते दिनों हुई बारिश व ओलावृष्टि से किसान की फसल पूरी तरह बर्बाद हो चुकी थी। जिसकी वजह से वह मानसिक रूप से परेशान चल रहा था। अब जब उसने सरसों की फसल की थ्रेशिंग कराई तो फसल की उपज देख उसे गहरा आघात लगा जिसे वह सहन नहीं कर सका।
मामला सुमेरपुर थाना क्षेत्र के बांकी गांव का है। यहां 62 वर्षीय किसान अंजनी कांत फसल की उपज देख जिंदगी की जंग हार गया है। दरअसल बारिश और ओलावृष्टि से किसान की फसल बर्बाद हो चुकी थी। जिसको लेकर वह बीते चार पांच दिनों से काफी तनाव में था। फसल खराब होने के चलते उसे कर्ज चुकाने और नातिन की शादी की चिंता अंदर ही अंदर खाए जा रही थी। बीते दिनों हुई असमय बारिश ने उसके अरमानों पर पानी फेर दिया और वह फसल बर्बाद होने का दंश नहीं झेल सका।

Read More »

शिविर लगाकर जनता की समस्यायें सुनीं

कुरारा, हमीरपुर। कस्बा कुरारा के मेन बाजार स्थित टीन शेड के नीचे नगर पंचायत के तत्वाधान में बृहद कैम्प लगाकर लोगो की समस्या सुनी गई सबसे अधिक प्रधानमंत्री आवास योजना की शिकायते आई। जिसमे पात्र लोगो को आवास न देकर अपात्र लोगो को तीन तीन आवास दिए जाने की शिकायत की गई। कैम्प में नोडल अधिकारी मौजूद रहे।
कस्बा कुरारा में नगर पंचायत द्वारा बृहद कैम्प लगाकर लोगो की पेंशन , राशन कार्ड, प्रधान मंत्री आवास, विद्युत समस्या, आदि के समस्या समाधान के लिए स्टाल लगाए गए थे।संबंधित स्टाल पर लोगो ने शिकायती पत्र देकर समस्या समाधान कराए जाने की मांग की। प्रधान मंत्री आवास योजना में धांधली किए जाने की शिकायत कस्बा निवासी रामू गुप्ता ने की।

Read More »

चोरों ने पार किया लाखों का माल

ऊंचाहार, रायबरेली। नगर के खत्री टोला वार्ड नंबर 4 निवासी वीरेंद्र कुमार के घर में गुरुवार की रात चोर छत के रास्ते घुस गए। चोरों ने घर के विभिन्न कमरों को खंगाला और अलमारी तथा बक्से के ताले तोड़ डाले। चोरों ने इस दौरान अलमारी व बक्सों में रखे सोने चांदी के आभूषण और करीब 70 हजार रुपए नकदी चुरा ले गए। चोरों द्वारा करीब 2 लाख रुपए कीमत का माल चोरी किया गया । शुक्रवार की सुबह जब घर के लोग सो कर उठे तो घर का बिखरा हुआ सारा सामान देखकर सन्न रह गए। नगर क्षेत्र में चोरी की घटना से पूरे मोहल्ले में सनसनी फैल गई। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की छानबीन की है । कोतवाल बालेंदु गौतम ने बताया कि चोरी की घटना की जानकारी मिली है, मामले में जांच की जा रही है।

Read More »

उधारी मांगने पर हुआ विवाद-जान से मारने की दी धमकी

हमीरपुर। कुरारा थाना क्षेत्र के बेरी गांव निवासी ग्रामीण ने दुकान से उधारी मांगने को लेकर विवाद में मारपीट करने गाली गलौज तथा जान से मारने की धमकी देने की तहरीर तीन लोगो के खिलाफ थाने में दी है पुलिस ने मारपीट करने का मुकदमा दर्ज किया है।
क्षेत्र के बेरी गांव निवासी विनय भटनागर ने थाने में तहरीर देकर बताया की गांव निवासी परमेश्वरी प्रकाश , से दुकान की उधारी मांगने पर विवाद हो गया था। जिसमे उसने गाली गलौज किया तथा शिवप्रकाश व आकाश दीप के साथ मिलकर मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी है। पीड़ित की तहरीर पर तीनों के खिलाफ पुलिस ने मारपीट।करने का मुकदमा दर्ज किया है।

Read More »

दुष्कर्म के आरोपी को 12 वर्ष के कठोर कारावास व अर्थदण्ड की सजा

हमीरपुर। जनपद पुलिस द्वारा न्यायालय में की गई प्रभावी पैरवी के फलस्वरूप दिनांक 29 नवंबर 2009 को थाना मौदहा में पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 1316/2009 अन्तर्गत धारा 376 आईपीसी में नामजद अभियुक्त बब्लू उर्फ राधेश्याम पुत्र श्रीपाल कुशवाहा ग्राम चकदहा थाना मौदहा को सजा दिलाई गई। इस अपराध में नामित अभियुक्त के विरूद्ध अभियोजन स्तर पर विवेचना में संपूर्ण साक्ष्यों का गहनता से संकलन किया गया, जिसके परिणाम स्वरूप उक्त अभियोग मे आरोपी को दोषी करार देते हुए न्यायालय द्वारा 12 वर्ष के कठोर कारावास व 10,000 हजार रुपये के अर्थ दण्ड की सजा दिलाई।

Read More »

ईंट से लदी ट्रैक्टर ट्राली ने बिजली के पोल को क्षतिग्रस्त किया

ऊंचाहार, रायबरेली। मामला कोतवाली क्षेत्र के उधवामऊ गाँव का है, जहां गुरूवार की शाम को क्षेत्र के हनुमत ब्रिक फील्ड के ईंट लादकर ट्रैक्टर ट्राली गाँव में एक व्यक्ति के घर पर ईंट छोड़ने जा रही थी। तभी गाँव के भीतर ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर बिजली के पोल से टकरा गई, जिससे पोल क्षतिग्रस्त हो गया और विधुत आपूर्ति बाधित हो गई। शुक्रवार को रोहनियां विधुत उपकेंद्र के अवर अभियंता बृजेश मौर्य द्वारा सम्बंधित के विरुद्ध कोतवाली में मामले की तहरीर दी गई ।

Read More »

मोटे अनाज से बने खाद्य पदार्थों का सेवन करना चाहिए- जिलाधिकारी

मथुरा। जिलाधिकारी पुलकित खरे की अध्यक्षता में मिलेट के उत्पादन को बढ़ाने के संबंध में बैठक सम्पन्न हुई। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए को कृषि विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी किसानों को प्रोत्साहित करे और उन्हें श्री अन्न को उगाने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने लक्ष्य रखा की हमे जनपद में मिलेट के प्रोडक्शन को दोगुना करना है तथा एक लाख हेक्टेयर से अधिक जमीन पर मिलेट को लगाना है।
श्री खरे ने कहा कि 8 प्रकार के प्रमुख मिलेट के उत्पादों को बढ़ावा देना है। जनपद मथुरा का वातावरण एवं मौसम मिलेट के उत्पादन के लिए अनुकूल है। मिलेट की खेती हेतु सूखा मौसम, ज्यादा तापमान, कम पानी तथा कम लागत होता है। इस प्रयास से किसानों की आय भी दोगुनी होगी।
ज्वार, बाजरा, मक्का, कुट्टू, रागी, कोदो, सावा आदि क्रॉप की खेती किसानों के लिए लाभदायक है तथा इनका सेवन करने से लोग भी स्वस्थ्य रहते है। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि किसानों को श्री अन्न उगाने के लिए अधिकाधिक जागरूक करे। मिलेट के फायदों को लोगो को बताएं। मिलेट का सेवन से हमे फाइबर, आयरन, विटामिन, प्रोटीन, कैल्शियम आदि मिलता है। मिलेट खाने से मानसिक एवं मोटापे से भी निजात मिलता है।

Read More »

जयपुर भार्गव महिला सभा की उर्मिला भार्गव अध्यक्षा एवं अनीता भार्गव बनी सचिव

जयपुर। जयपुर भार्गव महिला सभा के सत्र 2023-25 के चुनाव चुनाव अधिकारी मधु भार्गव के द्वारा महर्षि भृगु सदन, सुन्दर मार्ग, तिलक नगर जयपुर में संपन्न हुये जिसमें सर्व सम्मति से उर्मिला भार्गव अध्यक्षा, शकुंतला भार्गव एवं रीता भार्गव उपाध्यक्ष, अनीता भार्गव सचिव, आरती भार्गव कोषाध्यक्ष, सुनीता भार्गव एवं किरण भार्गव उप सचिव, मीनू भार्गव कला मंत्रणी, गायत्री भार्गव उप कला मंत्राणी, प्रेरणा, जया, मधु, वीना, ऊषा, रीना, वर्षा, सविता, अनिला, प्रीता, अल्का, निर्मला, सुनीता, इंदु, एकता, पुष्पा, निर्मला, गीता कार्यकारिणी सदस्या चुनी गयीं।

Read More »