Tuesday, November 26, 2024
Breaking News

नोडल अधिकारी ने किया कान्हा गौशाला का निरीक्षण

⇒गोबर से निर्मित दीपक, गोबर के लठ्ठे का निर्माण देखा
मथुरा: श्याम बिहारी भार्गव । शासन द्वारा मथुरा के लिए नामित किए गए नोडल अधिकारी निदेशक समाज कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ पवन कुमार के साथ मुख्य विकास अधिकारी मथुरा द्वारा विकासखंड फरह में अस्थाई गौ आश्रय स्थल बरारी एवं वृन्दावन स्थित कान्हा गौशाला का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय नोडल अधिकारी द्वारा निर्देश दिये गये कि जिन गौ आश्रय स्थलों में क्षमता से अधिक गोवंश संरक्षित है वहां मूलभूत सुविधाओं जैसे भूसा दाना एवं पीने युक्त पानी की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। जिन गो आश्रय स्थलों में गोवंश एक ही जगह संरक्षित है, उनमें जहां तक सम्भव हो, नर एवं मादा को अलग अलग रखा जाये। नगरीय गौशाला में अधिशासी अधिकारी को विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। निरीक्षण के समय नोडल अधिकारी द्वारा गौशालाओं में गोबर से निर्मित दीपक, गोबर के लठ्ठे का निर्माण देखा गया, साथ ही उनकी बिक्री पर विशेष ध्यान देने को लेकर निर्देशित किया गया।

Read More »

वृंदावन में सरकार की बुद्धि शुद्धि के लिए हवन यज्ञ

⇒कॉरिडोर के खिलाफ स्थानीय व्यापारी, सेवायत कर रहे हैं विरोध
मथुराः श्याम बिहारी भार्गव। विश्व प्रसिद्ध ठाकुर श्री बांके बिहारी मंदिर के लिए प्रस्तावित कॉरिडोर से प्रभावित हो रहे व्यापारी और सेवायतों ने बुधवार को सरकार की बुद्धि शुद्धि के लिए हवन यज्ञ किया। व्यापारी और आम जनमानस लगातार अलग अलग अंदाज में सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी क्रम में बुधवार को ठाकुर श्री बांके बिहारी मंदिर के चबूतरे पर प्रशासन की बुद्धि शुद्धि के लिए हवन यज्ञ किया। व्यापारियों का कहना है, कि सरकार एवं प्रशासन की बुद्धि शुद्ध हो सके, इसके लिए हवन यज्ञ किया। कॉरीडोर के लागू होने से कई लोगों को अपने घर के पालन पोषण की चिंता होने लगी है, लेकिन सरकार इस ओर नहीं सोच रही है। कार्यक्रम में शामिल लोगों ने कहा कि सरकार के खिलाफ हमारा प्रदर्शन लगातार जारी रहेगा। जिसमें सभी ब्रज वासियों ने हिस्सा लेकर हवन यज्ञ किया है। साथ ही सभी ने ठाकुर श्री बांके बिहारी लाल से यही कामना की है कि उनकी कुंज गलियों को बरकरार रखा जाए।

Read More »

कॉरिडोर के विरोध में लामबंद होने लगे मंदिरों के सेवायत

मथुरा: श्याम बिहारी भार्गव। वृंदावन कॉरिडोर का विरोध वृंदावन के बाहर भी शुरू हो गया है। वृंदावन में बिहारी कॉरिडोर के निर्माण का विरोध कर रहे सेवायत व व्यापारियों के साथ गोवर्धन गिरिराज जी के सेवायतों ने भी उनके समर्थन में आवाज उठाई दी है। दानघाटी मंदिर प्रांगण में आयोजित बैठक में मंदिर सेवायतों ने कॉरिडोर निर्माण के विरुद्ध आंदोलन को अपना समर्थन देते हुए उनके साथ संघर्ष में सहयोग करने की बात कही। दानघाटी मंदिर गोवर्धन में मंदिर सेवायत राम कौशिक की अध्यक्षता में आयोजित सेवायतों की बैठक में वक्ताओं ने कहा कि कॉरिडोर निर्माण से वृंदावन का पौराणिक स्वरूप खत्म होगा। वहीं सेवायत समाज की विरासत पर भी अतिक्रमण होगा। मन्दिर सेवायत कालीचरण कौशिक ने संबोधित करते हुए कहा की सरकार का काम विकास करना तो है मगर ब्रज के विकास में पौराणिकता का ध्यान रखना आवश्यक है।ब्रज के विकास में जितना योगदान ठाकुर जी का है उतना ही यह के सेवायतों व नागरिकों का भी योगदान है। सेवायत मनीष लंबरदार ने कहा की वृंदावन का पौराणिक स्वरूप वहां की कुंज गलियों से है। कॉरिडोर बनने से वहां की पौराणिकता छिन जाएगी।

Read More »

101 स्वयं सहायता समूहों को किया ऋण वितरित

मथुरा: श्याम बिहारी भार्गव । 101 स्वयं सहायता समूह को एक करोड़ 51 लाख का ऋण वितरित किया गया। छटीकरा स्थित होटल कृष्णा हाईवे इन पर भारतीय स्टेट बैंक के द्वारा ऋण वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाली महिलाओं को स्वरोजगार के उद्देश्य से स्वयं सहायता समूह बनाकर ऋण उपलब्ध कराया गया। बैंक के महाप्रबंधक राजेश कुमार पटेल ने कहा कि स्वयं सहायता समूह का उद्देश्य रोजगार और आय सृजन गतिविधियों के क्षेत्र में गरीबों तथा गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले लोगों की कार्यात्मक दक्षता का निर्माण करना है किसके साथ साथ सामूहिक नेतृत्व और आपसी चर्चा के माध्यम से संघर्षों को हल करना है। भारतीय स्टेट बैंक स्वयं सहायता समूह व समाज के सभी व्यक्तियों को स्वरोजगार के अवसर प्रदान करने में सदैव तत्पर रहता है।

Read More »

फिटनेस क्लब पर फायरिंग करने वाले चार दबोचे

⇒12 जनवरी की शाम को कोसीकला में हुई थी घटना
मथुरा: श्याम बिहारी भार्गव। 12 जनवरी की शाम को करीब छह बजे कोसीकला में सरपंच फिटनेस क्लब पर जिम ट्रेनर पर जान से मारने की नियत से फायरिंग करने व जिम में तोडफोड करने की घटना में शामिल चार अभियुक्तों को थाना कोसीकला पुलिस ने अवैध असलहा के साथ गिरफ्तार किया है। चारों को नई कामर रोड पर स्थित बम्बे से गिरफ्तार किया गया। जिम, फिटनेस क्लब में शिवा पुत्र राजेन्द चौधरी, अमित पुत्र जयप्रकाश, विष्णु पुत्र मानिकचंद निवासीगण अजीजपुर, प्रकाश पुत्र राजेन्द्र निवासी गोपाल बाग, पवन पुत्र करन निवासी बठैन गेट कोसीकला, अजीत पुत्र पप्पू निवासी तू मौला, मनीष पुत्र प्रेमचंद निवासी अजीजपुर तथा अन्य दो अज्ञात लोगों ने जिम ट्रेनर कान्हा पर जान से मारने की नियत से हमला करते हुए फायरिंग की थी।

Read More »

कालीदह पार्क में किसानों के साथ भूख हड़ताल पर कांग्रेसी

⇒प्रशासन के साथ वार्ता विफल होने के बाद लिया निर्णय
मथुरा: श्याम बिहारी भार्गव । वृंदावन पुरानी कालीदह पर चल रहे किसान आंदोलन में किसान संघर्ष समिति की प्रशासन के साथ वार्ता विफल होने के बाद किसान अब भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं। पांच जनवरी से किसान क्रमिक अनशन कर रहे थे। बुधवार को किसानो के साथ कांग्रेस नेता कुंवर सिंह निषाद भी भूख हड़ताल पर बैठ गए। कांग्रेस नेता कुंवर सिंह निषाद ने कहा कि किसानों को प्रशासन और पुलिस अकेला न समझे एक तरफ किसानों को डराया जा रहा है। दूसरी तरफ किसानों को समझौते के नाम पर गुमराह किया जा रहा है। जहांगीरपुर खादर के किसानों पर योगी सरकार अत्याचार कर रही है। पिछले आठ दशकों से किसान जिस जमीन पर खेती करते आ रहें है और जिसके वह मालिक है।

Read More »

पिछड़े वर्ग के आरक्षण को पुनः बहाल करने की मांग की

⇒जिलाधिकारी कार्यालय पर एसोसिएशन ने सौंपा ज्ञापन
मथुरा: श्याम बिहारी भार्गव। ऑल इंडिया महापदमनंद कम्युनिटी एजुकेटेड एसोसिएशन की अध्यक्ष बृजपाल सविता की अध्यक्षता में राज्यपाल उत्तर प्रदेश को पिछड़े वर्ग के आरक्षण को पुनः बहाल करने के संबंध में जिलाधिकारी कार्यालय पर ज्ञापन सौंपा। जिसमें 27 दिसंबर 2022 को हाईकोर्ट इलाहाबाद की लखनऊ खंडपीठ ने नगरीय चुनाव में पिछड़ी जातियों के लिए 27 प्रतिशत आरक्षण को निरस्त करते हुए उसे सामान्य मानकर चुनाव कराने का फैसला दिया है। उच्च न्यायालय के इस निर्णय से पिछड़े वर्ग के लोग अपने संवैधानिक अधिकारों से वंचित हो रहे हैं। यह फैसला उनकी राजनीतिक हिस्सेदारी को प्रभावित कर रहा है।

Read More »

ग्राम चौपाल लगाकर एसडीएम ने सुनी ग्रामीणों की समस्याएं

सिकंदराराऊ। जिलाधिकारी के निर्देशानुसार बुधवार को उप जिलाधिकारी वेद सिंह चौहान की अध्यक्षता में तहसील के गांव  असोई में ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया । इस अवसर पर ग्राम वासियों की समस्याओं को सुनकर मौके पर उपस्थित अधिकारियों को प्राप्त शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारण करने हेतु निर्देश दिए गए।
उप जिलाधिकारी वेद सिंह चौहान द्वारा जन सामान्य की शिकायतों के निस्तारण हेतु पंचायत सचिवालय में ग्राम चौपाल लगाकर जन सुनवाई की गई। ग्राम चौपाल में जनसुनवाई के दौरान कुल 8 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए। जिन के निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को तीन दिवस में शिकायतों का निस्तारण करने तथा निस्तारण आख्या एवं रिपोर्ट उपलब्ध कराए जाने के निर्देश दिए गए हैं। राजस्व से संबंधित दो प्रार्थना पत्रों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। इसके अतिरिक्त शासन द्वारा संचालित योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार ग्राम पंचायत में कराया गया।

Read More »

त्रिपुरा, मेघालय और नागालैन्ड विधान सभा चुनाव की घोषणा

राजीव रंजन नाग : नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने पूर्वोत्तर के तीन राज्यों की चुनाव तारीखों का ऐलान कर दिया है। त्रिपुरा में 16 फरवरी को जबकि मेघालय और नगालैंड में 27 फरवरी को वोटिंग होगी। 2 मार्च को तीनों राज्यों में मतगणना होगी।  चुनाव आयोग द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार 16 फरवरी को त्रिपुरा में मतदान होगा और 27 फरवरी को मेघालय और नागालैंड में चुनाव होगा। नतीजों का ऐलान 2 मार्च को किया जाएगा।
इन राज्यों में चुनावी हिंसा ज्यादा नहीं होती है। मुख्य चुनाव आयुक्त ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि इन तीनों राज्यों में महिला वोटर्स की तादाद ज्यादा है, यही वजह है यहां चुनावी हिंसा कम देखने को मिलती है। इस साल 9 राज्यों में चुनाव होने हैं जिसकी शुरूआत नॉर्थ ईस्ट से हो रही है।
त्रिपुरा में 21 जनवरी से 30 जनवरी के बीच नामांकन भरे जायेंगे, वहीं मेघालय-नागालैंड में 31 जनवरी से 7 फरवरी के बीच की तारीख तय की गई है। नाम वापिस लेने की आखिरी तारीख त्रिपुरा में 2 फरवरी है और मेघाल नागालैंड में 10 फरवरी की तारीख तय की गई है। इस बार 2018 के मुकाबले कई गुना ज्यादा पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं। तीनों राज्यों में कुल 9 हजार 125 पोलिंग स्टेशन बने हैं, जिसमें से 376 पोलिंग स्टेशन को केवल महिला स्टाफ ही संभालेंगी। रिपोर्ट्स के अनुसार 2018 के मुकाबले इस बार  82 फीसद ज्यादा पोलिंग स्टेशन बने हैं।

Read More »

पुलिस मुठभेड़ में घायल हुआ शातिर लुटेरा गिरफ्तार

बागपत। उत्तर प्रदेश में बागपत पुलिस ने मुठभेड़ के बाद घायल हुए एक शातिर लुटेरे को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक तमंचा मोटरसाइकिल बरामद की है।
बागपत पुलिस उपाधीक्षक देवेंद्र कुमार शर्मा ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कोतवाली बागपत पुलिस व एसओजी टीम द्वारा शहर के चमरावल रोड पर संदिग्ध व्यक्ति व वाहनों की चैकिंग कर रही थी। कुछ समय बाद चमरावल रोड पर एक मोटरसाइकिल सवार को रुकने का इशारा किया लेकिन वह नहीं रुका। संदिग्ध व्यक्ति का शक होने पर मोटरसाइकिल सवार का पीछा किया गया तो वह बिजलीघर रोड होते हुये मेरठ जाने वाले रास्ते पर मुड गया व हडबडाहट व तेजी से भागने के चक्कर में खेत में गिर गया और पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से फायर करने लगा। पुलिस की ओर से गई आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग में अभियुक्त फिरोज गोली लगने से घायल हो गया।

Read More »