Tuesday, November 26, 2024
Breaking News

निरीक्षण के दौरान गौशाला में व्याप्त अव्यवस्थाओं पर सचिव ने बंद की आंखें, चंद मिनट में पूरी की औपचारिकता

जन सामना ब्यूरो: रायबरेली। गौशालाओं की हकीकत परखने रायबरेली आए खाद्य एवं रसद विभाग के विशेष सचिव दिव्य प्रकाश गिरी ने दूसरे दिन ऊंचाहार के गांव पूरे ननकू मजरे पट्टी रहस कैथवल में स्थित नगर निकाय द्वारा निर्मित कान्हा गौशाला का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान गौशाला में अव्यवस्थाओं पर आंखें बंद कर ली गई और औपचारिकता पूरी करके नोडल अधिकारी वापस चले गए।
बताते चलें कि नगर निकाय द्वारा बनवाई गई कान्हा गौशाला में भारी अव्यवस्था है। मंगलवार को निरीक्षण करने पहुंचे विशेष सचिव के सामने क्षमता से अधिक मवेशी गौशाला में ठूंसकर भरे थे। यही नहीं मवेशियों को खाने के लिए बनाई गई चरही में चारा तक मौजूद नहीं था। भंडारण में बहुत थोड़ा भूसा बचा हुआ था। इसके बावजूद विशेष सचिव को जिम्मेदार अधिकारियों ने सब कुछ दुरुस्त बताकर संतुष्ट कर लिया और वह भी आंख बंद करके संतुष्ट हो गए।

Read More »

NTPC: परियोजना में तकनीकी खराबी के कारण ट्रिप हुई एक और यूनिट

पवन कुमार गुप्ताः रायबरेली। एनटीपीसी ऊंचाहार में एक दिन पहले ब्वायलर ट्यूब में गैस रिसाव के कारण बंद हुई एनटीपीसी में 210 मेगावाट की यूनिट नंबर दो अभी चल भी नहीं पाई थी कि मंगलवार को एक और यूनिट में तकनीकी खराबी आ गई । जिसके कारण करीब चार घंटे यूनिट नंबर चार को बंद रखा गया ।
एनटीपीसी की ऊंचाहार परियोजना में 210 मेगावाट क्षमता की यूनिट नंबर दो में सोमवार को ब्वायलर ट्यूब में गैस रिसाव हो गया था। जिसके कारण इस इस यूनिट को बंद करना पड़ा था । इसमें मरम्मत का कार्य अभी चल रहा है। इस बीच मंगलवार को 210 मेगावाट क्षमता की यूनिट नंबर चार में भी तकनीकी खराबी आ गई। जिसके कारण यह यूनिट स्वतः ट्रिप कर गई । यूनिट ट्रिप होने के बाद परियोजना में हड़कंप मच गया। आनन फानन में अधिकारी मौके पर पहुंचे तो ,पता चला कि यूनिट के टरबाइन में खराबी आई है।

Read More »

नोडल अधिकारी ने गोवंशों को संरक्षित करने पर दिया जोर

कानपुर देहात। शासन द्वारा नामित विशेष सचिव, खेल विभाग, उत्तर प्रदेश शासन/ जनपद नोडल अधिकारी राकेश कुमार-II द्वारा जनपद कानपुर देहात के गोवंशों को संरक्षित किए जाने एवं गोवंशों को संपूर्ण व्यवस्थाए दुरुस्त करने तथा निर्माणाधीन गौशालाओं को शीघ्र पूर्ण करे जाने हेतु की जानकारी मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय एवं मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डा. देवकी नंदन लवानियाँ से सर्किट हाउस में ली। उन्होंने कहा कि जनपद में जो गौशाला निर्माणाधीन चल रही हैं उनको शीघ्र पूर्ण कर निराश्रित गोवंश को संरक्षित किया जाए, तथा बृहद गौशालाओं को प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र पूर्ण किए जाने की कार्रवाई सुनिश्चित की जाए तथा गोवंश हेतु हरा चारा नेपियर घास आदि तैयार कर गोवंशों को दिया जाए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक गौशाला के बाहर एक बोर्ड लगा कर जिसमें प्रधान, सचिव, पशु चिकित्सा अधिकारी, खंड विकास अधिकारी आदि के मोबाइल नंबर लिखा जाए जिससे किसी भी ग्रामीणवासी को किसी भी प्रकार की समस्या होने पर वह उक्त नंबरों पर संपर्क कर समस्या का हल पा सके। उन्होंने कहा कि बाहर घूम रहे गोवंश शत प्रतिशत गौशाला में सुनिश्चित करें तथा उन्हें हरा चारा, भूसा, चूनी चोकर आदि उपलब्ध कराया जाए। उन्होंने कहा कि कुष्ठ के रोगियों को ज्यादा से ज्यादा सहभागिता योजना के तहत गोवंशों को दिया जाए।

Read More »

31 मार्च तक ’हल्कू को मिल जाएगी’ छुट्टा पशुओं से मुक्ति

⇒जमाव बिन्दु पर पारा, खुले आसमान के नीचे रातें गुजार रहे किसान
मथुरा: श्याम बिहारी भार्गव । 31 मार्च तक प्रेमचंद के हल्कू को छुट्टा जानवरों से मुक्ति मिल जाएगी। शासन ने आवारा गोवंश को शत प्रतिशत गोशालाओं में पहुंचाने का लक्ष्य रहा है। इस पर काम शुरू हो गया है। जिलाधिकारी पुलकित खरे ने अवगत कराया है कि निराश्रित गौवंश एवं दुर्घटनाग्रस्त बड़े पशुओं को परिवहन के लिए कैटल कैचर तथा मल्टी परपज वाहनों को संबद्ध किया गया है। नगर निगम मथुरा वृन्दावन में तीन कैटल कैचर निकटतम तहसील मथुरा, गोवर्धन एवं मांट के लिए उपयोग किये जायेंगे। इसी प्रकार नगर पंचायत बलदेव तथा छाता में एक एक कैटल कैचर सुचारू रहेंगे। शासन द्वारा जनपद में अवशेष निराश्रित गोवंशों को 31 मार्च तक शत प्रतिशत संरक्षित किये जाने के सम्बन्ध में किये जा रहे कार्यों के प्रभावी क्रियान्वयन एवं अनुश्रवण के लिए निदेशक समाज कल्याण, उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ पवन कुमार को जनपद मथुरा का नोडल अधिकारी नामित किया गया है।

Read More »

BJP: आगामी लोकसभा चुनाव तक अध्यक्ष बने रहेंगे जगत प्रकाश नड्डा

राजीव रंजन नागः नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी ने अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के कार्यकाल को एक साल के लिए बढ़ा दिया गया है। अब वह 2024 के लोक सभा चुनाव तक पार्टी अध्यक्ष बने रहेंगे। भाजपा की कार्यकारिणी की बैठक में इस फैसले पर मुहर लगा दी है। गृह मंत्री अमित शाह ने इस फैसले की घोषणा एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में की। उन्होंने कहा कि जेपी नड्डा जून 2024 तक बीजेपी अध्यक्ष के रूप में काम करते रहेंगे।
बीजेपी में जेपी नड्डा की अहमियत का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि हिमाचल प्रदेश से ताल्लुक रखने वाले नड्डा अपने गृह राज्य में भी बीजेपी को जीत नहीं दिला पाए। उसके बाद भी उन्हें अध्यक्ष बनाए रखा गया। नड्डा ने अपने राजनीति करियर की शुरुआत छात्र नेता के रूप में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) से की थी। नड्डा को राज्य और केंद्रीय संगठन में काम करने का लंबा अनुभव भी है।
कौन हैं जेपी नड्डा ?
मूल रूप से हिमाचल प्रदेश के रहने वाले जगत प्रकाश नड्डा उर्फ का जन्म बिहार की राजधानी पटना में 2 दिसंबर 1960 को हुआ था। पटना विश्वविद्यालय से बीए करने के बाद हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय से एलएलबी की पढ़ाई की। इस दौरान उन्होंने जय प्रकाश नारायण के विभिन्न आदोलनों में सक्रियता से हिस्सा लिया। इसके अलावा, नड्डा एबीवीपी से जुड़े रहे और साल 1989 में एबीवीपी के राष्ट्रीय मंत्री चुने गए। साल 1991 में भारतीय जनता युवा मोर्चा के अध्यक्ष बनाए गए।
साल 1993 में पहली बार हिमाचल प्रदेश विधान सभा में विधायक बने और नेता प्रतिपक्ष चुने गए। साल 1998 में दोबारा चुनाव जीते और बीजेपी सरकार में स्वास्थ्य मंत्री बने। साल 2010 में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री बनाए गए। 2012 में राज्यसभा सदस्य के रूप में चुने गए और साल 2014-2019 तक भारत सरकार में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की कमान संभाली। जून 2019 में नड्डा को भारतीय जनता पार्टी का राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष और जनवरी 2020 में भारतीय जनता पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया।

Read More »

अनशनः किसान बोले हमें आपस में लड़ना चाहता है प्रशासन

मथुरा: श्याम बिहारी भार्गव। वृंदावन में कालीदह पार्क में 12 दिन भी किसान अनशन समर्थकों के साथ अनशन पर बैठे रहे। इस दौरान किसानों ने जिला प्रशासन पर आरोप लगाया कि अधिकारी किसानों को आपस में लड़ना चाहते हैं। पीडित किसानों की छुडाई गई जमीन की एवज में प्रशासन जिस जमीन को अदला बदली कर देने का प्रस्ताव दे रहा है उस पर फसल खडी है और वह भी हमारे किसान भाइयों की है। किसी का खेत छुडा कर किसी दूसरे किसान को देना उचित नहीं है। अधिकारी इस तरह की बात और लालच देकर किसानों को ही आपस में लड़ना चाहते हैं। मंगलवार को किसान संघर्ष समिति के धर्मपाल निषाद ने आंदोलन का नेतृत्व किया। ज्ञात रहे कि 16 जनवरी को नगर मजिस्ट्रेट व एआरओ प्रीति जैन, सदर सीओ प्रवीण मालिक की मौजूदगी में जिला मुख्यालय पर किसान संघर्ष समिति के समक्ष वार्ता हुई थी, जिसमें यह प्रस्ताव सामने आया था।

Read More »

एक्शन में है पुलिस या बेखौफ हैं बदमाश, हर दूसरे दिन मुठभेड़

⇒14 दिन में सात बार पुलिस से भिड़ गए बदमाश
⇒सभी मुठभेड़ में पुलिस को मिली सफलता, कई बदमाश भाग भी निकले
मथुरा: श्याम बिहारी भार्गव । पुलिस एक्शन में है या बदमाश बेखौफ हैं। हर दूसरे दिन पुलिस से बदमाश भिड़ रहे हैं। 14 दिन में पुलिस और बदमाशों के बीच सात मुठभेड़ हो गई है। हर मुठभेड़ में पुलिस को सफलता मिली है। तीन जनवरी की रात से 16 जनवरी की रात तक पुलिस का बदमाशों से सात बार आमना सामना हुआ और पुलिस को शत प्रतिशत सफलता मिली है। 16 जनवरी की रात को थाना राया और सुरीर पुलिस की राया क्षेत्र में मांट रोड पर मुठभेड़ हुई पुलिस ने एक बदमाश को गिरफ्तार किया। 13 जनवरी की रात को थाना गोवर्धन पुलिस की ग्राम दौसेरस बंबा के पास हुई, यहां पुलिस ने एक बदमाश को दबोचा जबकि इस दौरान दो भाग निकले। आठ जनवरी की रात को थाना बलदेव पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त रहे गजेन्द्र जाट गैंग के सदस्य डंका को भरतिया के जंगल से मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया। सात जनवरी को एसटीएफ और राया पुलिस ने दिल्ली में एक कंपनी के गेट से गन पॉइंट पर युवती को अगवा करने वाले फिरोज खां पुत्र सब्बीर निवासी अबुल फजल साइन बाग नई दिल्ली को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया था।

Read More »

छेड़छाड़ के आरोपी को तीन वर्ष का कारावास

मथुरा। अपर सत्र न्यायाधीश व विशेष न्यायाधीश पोक्सो एक्ट विपिन कुमार की अदालत ने मंगलवार को नाबालिग से छेड़छाड़ के आरोप में अभियुक्त को तीन वर्ष का कठोर कारावास व 30 हजार 500 रुपये अर्थदंड की सजा सुनाई है। इस केस की सरकार की ओर से पैरवी कर रहीं स्पेशल डीजीसी पॉक्सो कोर्ट अलका उपमन्यु एडवोकेट ने बताया कि पीड़िता के पिता ने थाना हाईवे में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसमें कहा गया था कि नौ अगस्त 2018 को समय करीब नौ बजे वह व उसकी पत्नी अपने घर से मजदूरी करने के लिए घर से बाहर गए थे। घर पर उसकी नाबालिग पुत्री उम्र करीब 13 वर्ष अकेली थी तभी पडोस में रहने वाला पप्पू टेलर मौका पाकर प्रार्थी के घर के अन्दर घुस आया और अन्दर से दरवाजा बन्द कर लिया। घर के अन्दर प्रार्थी की पुत्री को जबरन बलात्कार करने की नीयत से पकड़ लिया और उसके गुप्तांगों पर हाथ फेरते हुए अश्लील हरकत की तथा उसके साथ छेड़खानी की। उसकी पुत्री बुरी तरह से घबरा गयी और डर के कारण उसकी चीख निकल गयी। शोर पर आस पड़ोस के बहुत से लोग आ गये और दरवाजा खुलवाने के लिए शोर मचाया तो पप्पू टेलर दरवाजा खोलकर भाग गया।

Read More »

चोरी के खुलासे को लेकर एसएसपी से मिले व्यापारी

मथुरा : श्याम बिहारी भार्गव। नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल का एक प्रतिनिधिमंडल श्री राधा बेली में हुई चोरी की घटना को लेकर मंगलवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मिला। श्री राधा बेली में रह रहे व्यापारी नेता नगर महामंत्री सुनील अग्रवाल के घर 12 जनवरी की मध्य रात्रि को चोरी हुई थी। नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिलाध्यक्ष राजकुमार मामा, नगर संयुक्त महामंत्री रामचंद्र खत्री, सुनील साहनी आदि ने एसएसपी से चोरी की घटना के खुलासे की मांग की। व्यापारियों ने बताया कि चार दिन बाद भी चोरी का कोई खुलासा नहीं हो सका है। गेट बंद कॉलोनी में हुई घटना का पर्दाफाश न होने के कारण व्यापारियों में रोष है अतः इस घटना का जल्द से जल्द खुलासा किया जाए। नगर संयुक्त महामंत्री रामचंद्र खत्री ने बताया गेट बंद कॉलोनी और गार्डों के होते हुए इस तरीके से चोरी की घटना हो, जिसमें संदेह होता है। जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुनील साहनी ने बताया कि बहुत बड़ी चोरी की घटना हुई है। इसमें प्रशासन द्वारा टीमें लगाकर अति शीघ्र घटना का पर्दाफाश होना चाहिए।

Read More »

एसपी साहब! यातायात जागरूकता रैली में पुलिस ने फिर उड़ाई नियमों की धज्जियां

⇒यातायात नियमों को लेकर पुलिस विभाग ही नहीं हो रहा जागरूक, तो आम जनमानस कैसे.??
पवन कुमार गुप्ता: रायबरेली। उल्लेखनीय है कि आज सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत चलाए गए अभियान के अंतर्गत यातायात सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने हेतु महिला आरक्षियों द्वारा निकाली जा रही स्कूटी रैली को अपर पुलिस अधीक्षक रायबरेली विश्वजीत श्रीवास्तव द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। रैली के दौरान आमजनमानस को यातायात नियमों जैसे- दो पहिया वाहन चालक एवं पीछे बैठे सहयात्री को हेलमेट लगाने, चार पहिया वाहनों पर सीटबेल्ट लगाने, दो पहिया वाहनों पर तीन सवारी न बैठाना, नशे की हालत में वाहन न चलाने , तेज गति से लापरवाही पूर्वक वाहन न चलाने, कोहरे व धुंध के दृष्टिगत वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाने आदि का पालन करने हेतु जागरुक किया गया। गौरतलब यह है कि बीते माह हुुई जागरूकता रैली की तरह ही। इस बार के यातायात जागरूकता रैली में भी पुलिस विभाग ने ही यातायात नियमों की धज्जियां उड़ा दी।

Read More »