Tuesday, November 26, 2024
Breaking News

मूड स्विंग – मन की मनमानी

⇒आजकल यह मूड स्विंग एक महामारी का रूप लेता जा रहा है।आइए जानते हैं मूड स्विंग क्या होता है ?
खुश होना, फिर पल भर में उदास हो जाना या एक दम से मूड बदल जाना, किसी इंसान की भावनात्मक स्थिति में बदलाव होना, अचानक और बिना किसी वजह मूड खराब हो जाना और उतनी ही जल्दी ठीक भी हो जाना। इसे मूड स्विंग होना कहते हैं। मूड स्विंग का मतलब थोड़े समय के अंदर मूड में जल्दी-जल्दी बदलाव होना होता है. इसको तनाव या चिंता ना समझें, यह बिल्कुल अलग है। मूड स्विंग कोई बाइपोलर डिसऑर्डर नहीं है हालांकि बाइपोलर डिसऑर्डर भी मूड स्विंग में पाये जाते हैं। कहने का तात्पर्य है जब भावनाएं नियंत्रित नहीं रहतीं, हावी होने लगती हैं और उनसे रोज़मर्रा की ज़िंदगी पर असर पड़ने लगता है. और साथ ही साथ आपके अपने आसपास के वातावरण में परिवर्तन में भी मूड स्विंग का होना निर्भर करता है। हमारे शरीर में मानसिक तनाव और हार्माेन के बदलाव से भी मूड स्विंग होता है । मूड स्विंग एक बहुत ही चिंता का विषय बनता जा रहा है क्योंकि मूड पर काबू पाना आपकी जिम्मेदारी है। मूड माना आपका है, आप ही इसके शासक हो, आपके कंट्रोल में चीजें होनी ही चाहिए, हालांकि यह बाहरी वातावरण से प्रभावित होता है और पूरी तरह से इस पर निर्भर हो जाना भी गलत है, क्योंकि इससे आपकी निजी ज़िंदगी खराब हो सकती है।

Read More »

कारीडोरः हितों को लेकर आशंकित लोग विरोध में उतरे

⇒वृंदावन में विरोध लगातार दूसरे दिन बाजार रहे बंद
⇒राजनीतिक होता जा रहा है बांके बिहारी कॉरिडोर का विरोध
मथुरा: श्याम बिहारी भार्गव । विश्व प्रसिद्ध ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर के प्रस्तावित कॉरीडोर के निर्माण को लेकर कुछ लोग विरोध में उतर आए हैं। इन लोगों को अपने हितों के प्रभावित होने की आशंका है। वृंदावन के प्राचीन स्वरूप और कुंज गलियों के अस्तित्व को लेकर भी सवाल खड़े किए जा रहे हैं लेकिन असल मसला आर्थिक हितों का है। वृंदावन में स्थित प्रस्तावित बांके बिहारी कॉरिडोर को विरोध में सोमवार को भी लगातार दूसरे दिन विरोध प्रदर्शन जारी रहा। रविवार को भी बाजार बंद रहे थे। कॉरिडोर को लेकर हुए सर्वे के बाद सरगर्मियां एकाएक तेज हो गई हैं। राजनीतिक लोग अपनी तरह से इस मुद्दे को देख रहे हैं। धीरे धीरे यह पूरा प्रकरण राजनीतिक रंग लेता जा रहा है। बांके बिहारी जी मंदिर के आसपास करीब 300 दुकान हैं। प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना है कि जब कुंज गलियों के स्थान पर कॉरिडोर बना दिया जाएगा तो इस नगरी की पहचान ही क्या रहेगी। स्थानीय लोगों ने पीएम और सीएम से ब्रज को बचाने की गुहार लगाई।

Read More »

⇒कैटल कैचर तथा मल्टी परपज वाहनों को किया गया संबद्ध
मथुरा: श्याम बिहारी भार्गव। जिलाधिकारी पुलकित खरे ने अवगत कराया है कि निराश्रित गौवंश एवं दुर्घटनाग्रस्त बड़े पशुओं को परिवहन के लिए कैटल कैचर तथा मल्टी परपज वाहनों को संबद्ध किया गया है। नगर निगम मथुरा वृन्दावन में तीन कैटल कैचर निकटतम तहसील मथुरा, गोवर्धन एवं मांट के लिए उपयोग किये जायेंगे। इसी प्रकार नगर पंचायत बलदेव तथा छाता में एक एक कैटल कैचर सुचारू रहेंगे। श्री खरे ने कहा कि निराश्रित गोवंश दुर्घटनाग्रस्त बड़े पशुओं को सुरक्षा एवं ससमय उपचार तथा आम जनमानस को आवारा पशुओं से होने वाली जनहानि से बचाना मुख्यमंत्री के प्राथमिकता वाले बिंदुओं में होने के फलस्वरूप जनपद मथुरा में कैटल कैचर उपलब्ध कराये गये हैं।

Read More »

भाजपा कार्यकर्ताओं ने विधानसभा की संगठनात्मक बैठक में बनाई रणनीति

रायबरेली । कार्यकर्ताओं के कठिन परिश्रम, संपर्क व प्रवास के बल पर भाजपा आज विश्व की सबसे बड़ी राजनैतिक पार्टी बनी है। यूपी सी एल डी एफ के चेयरमैन वीरेन्द्र कुमार तिवारी ने भाजपा जिला अध्यक्ष रामदेव पाल की अध्यक्षता में विधानसभा ऊंचाहार के देव गेस्ट हाउस में हुई बैठक में कहा कि संगठन को मजबूत बनाना है, बूथ स्तर से लेकर जिला स्तर पर संगठन को सशक्त करना है, साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी एवं उप्र के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी की कल्याणकारी कार्य और योजनाओं को जन-जन तक लेकर जाना है। साथ ही आज तिवारी ने रायबरेली जिले में हरचंदपुर विधानसभा व ऊंचाहार विधानसभा की संगठनात्मक बैठकों में आगामी संगठन की रणनीति के बारे जानकारी देते हुए बताया कि रायबरेली जिले के छः विधानसभाओं के सभी भाजपा मंडलों की 18,19 व 20 जनवरी को बैठकों के उपरान्त रायबरेली जिले में सभी भाजपा शक्ति केंद्रों की बैठकें 22, 23, 24 व 25 जनवरी को होंगी। तिवारी ने कहा कि शक्ति केंद्र की बैठकों के बाद हम सभी को 29 जनवरी को बूथ समिति की बैठक व प्रत्येक माह के अंतिम रविवार को देश के आम जनमानस से संवाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘मन की बात’ कार्यक्रम को रायबरेली जिले के हर बूथ पर सुनने के उपरांत बूथ पर ही चौपाल के माध्यम से मोदी व योगी सरकार की लाभकारी योजनाओं से लाभान्वित नागरिकों तथा जिन्हे लाभ नहीं मिला है उनकी अलग अलग सूची बनाकर जिला संगठन को देना है।

Read More »

अधेड़ महिला छत से गिरकर घायल, रेफर

ऊंचाहार, रायबरेली। कोतवाली क्षेत्र के खंधारीपुर गाँव में एक अधेड़ महिला छत से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे सीएचसी से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया ।
गाँव निवासी शिवभजन की पत्नी शिवरानी 45 वर्ष सोमवार की दोपहर बाद छत पर चढ़कर कुछ कार्य कर रही थी, तभी अचानक उसका सन्तुलन बिगड़ गया और वो नीचे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई, जानकारी होने पर परिजनों ने उसे सीएचसी पहुंचाया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया।
सीएचसी अधीक्षक डॉ मनोज कुमार शुक्ल ने बताया कि घायल अवस्था में महिला सीएचसी आयी थी, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया ।

Read More »

अलग अलग स्थानों पर हुई मार्ग दुर्घटनाओं में बैंक मैनेजर समेत दो लोग घायल

ऊंचाहार, रायबरेली। कोतवाली क्षेत्र के अलग अलग स्थानों पर हुई मार्ग दुर्घटनाओं में बैंक मैनेजर समेत दो लोग घायल हो गए। घायलों को पुलिस की मदद से इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।
पहली घटना लखनऊ – प्रयागराज मार्ग पर चड़रई चौराहे के पास टोल प्लाजा की है, जहां सोमवार की दोपहर बाद कार का टायर फटने से कार ने अनियंत्रित होकर बाइक सवार को टक्कर मार दी। घटना में बाइक सवार अखिलेश सिंह 38 वर्ष निवासी गौरी सतांव थाना गुरुबख्शगंज जो कि बाबूगंज बाजार स्थित एचडीएफसी बैंक में मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं, जो कि घायल हो गये। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने उन्हें इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया।
दूसरी घटना नगर के बस स्टैंड के पास की है, जहां सोमवार की दोपहर बाद बाइक की टक्कर से साइकिल सवार तिलक बहादुर सिंह 35 वर्ष निवासी बैरिहार थाना जगतपुर घायल हो गया।

Read More »

महिला ने फाँसी लगाकर आत्महत्या का किया प्रयास

ऊंचाहार, रायबरेली। कोतवाली क्षेत्र के पूरे चौहान मजरे ऊंचाहार देहात में पति से हुए विवाद से नाराज महिला ने फाँसी लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया। सूचना पर पहुंची पीआरवी पुलिस ने महिला को इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया है, हालांकि पुलिस को मामले की कोई तहरीर नहीं दी गई ।
गाँव निवासिनी अर्चना 30 वर्ष का सोमवार की दोपहर उसके पति सोनू से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। दोनों के बीच जमकर कहासुनी होने लगी। जिसके बाद जैसे ही उसका पति घर से बाहर गया। महिला ने नाराज होकर घर की छत में लगी सरिया से साड़ी को फंसाकर गले में फंदा डालकर आत्महत्या का प्रयास किया। पड़ोसियों की नजर जब उस पर पड़ी तो सूचना पीआरवी पुलिस को दी गई, मौके पर पहुंची पीआरवी पुलिस ने महिला को सीएचसी पहुंचाया।

Read More »

पूर्व प्रधान ने जताया जान का खतरा, पत्र लिखकर लगाई सुरक्षा की गुहार

सुमेरपुर हमीरपुर। ग्राम पंचायत बंडा के पूर्व प्रधान जनसत्ता दल के जिलाध्यक्ष संजय सिंह ने जनपद के टॉप टेन अपराधी के खिलाफ गवाही देने पर जान का खतरा बताकर अपर मुख्य सचिव गृह से सुरक्षा की मांग की है।
बंडा के पूर्व प्रधान जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के जिलाध्यक्ष ने प्रदेश के अपर मुख्य सचिव गृह को पत्र भेजकर जनपद के टॉप टेन अपराधी सायर निवासी मुन्ना पट्टीदार उर्फ बलवीर सिंह तथा बंडा निवासी हिस्ट्रीशीटर महेंद्र सिंह से जान का खतरा बताकर सुरक्षा की मांग की है। पूर्व प्रधान का आरोप है कि वह मुन्ना पट्टीदार के खिलाफ बिंवार थाने में दर्ज मुकदमे में गवाह है। मुन्ना पट्टीदार के खिलाफ 59 जघन्य अपराधों के मुकदमे दर्ज हैं।
पूर्व प्रधान ने अपने पत्र में उल्लेख किया है गांव के हिस्ट्रीशीटर महेंद्र सिंह से उसकी पुरानी रंजिश है। उसके खिलाफ मुकदमा कायम है। यह दोनों अपराधी मिलकर उनकी हत्या की साजिश तैयार कर रहे हैं। पूर्व प्रधान ने अपर मुख्य सचिव से सुरक्षा की मांग की है।

Read More »

एनटीपीसी ऊंचाहार परियोजना की यूनिट नंबर दो में फिर आई तकनीकी खराबी

रायबरेली। ऊंचाहार परियोजना में 210 मेगावाट क्षमता वाली यूनिट नंबर दो के बॉयलर ट्यूब में गैस का रिसाव हो रहा था। यह रिसाव विगत दो दिन से हो रहा था। रविवार की रात रिसाव काफी बढ़ गया, जिसके बाद उच्चप्रबंधन ने सोमवार प्रातः काल करीब तीन बजे इस यूनिट को बंद कर दिया। ज्ञात हो कि बॉयलर का तापमान काफी अधिक होता है, इसलिए यूनिट को बंद करने के बाद तत्काल मरम्मत का कार्य नहीं शुरू हो पाया। यूनिट बंद होने के बाद बॉयलर के तापमान को घटाया गया। उसके बाद उसके ट्यूब की मरम्मत शुरू की गई । इससे पहले पिछले सप्ताह भी इस यूनिट के टरबाइन में खराबी आ गई थी। उस समय भी यूनिट को बंद करना पड़ा था। ज्ञात हो कि एनटीपीसी ऊंचाहार परियोजना की कुल उत्पादन क्षमता 15 से 50 मेगावाट है। अब यूनिट नंबर दो के बंद होने के बाद उत्पादन क्षमता घटकर 1340 मेगावाट रह गई है।

Read More »

भाजपा राष्ट्रीय कार्यगकारिणी की बैठक : 9 राज्यों में चुनाव के साथ 2024 के लोक सभा चुनाव पर होगा मंथन

राजीव रंजन नागः नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आकर्षक रोड शो के साथ भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक आज शुरु हो गई। बैठक में देश के सामने मौजूद महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हो रही है और आर्थिक, राजनीतिक तथा अन्य विषयों पर प्रस्ताव पारित किए जाएंगे। पार्टी आगामी विधानसभा और लोकसभा चुनावों के लिए अपनी रणनीति भी तैयार करेगी। बैठक में श्री नड्डा का पार्टी अध्यक्ष के रूप में कार्यकाल बढ़ाए जाने की संभावना है।
भाजपा कार्यकारिणी की बैठक से ठीक पहले 2024 में नरेंद्र मोदी को फिर से प्रधानमंत्री के तौर पर पेश करने के लोकर गृह मंत्री अमित शाह और पीयूस गोयल के ताजा बयान को भावी राजनीति के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है। हालांकि कार्यकारिणी की बैठक में इस बारे में किसी प्रकार की चर्चा होने की संभावना नहीं है।
कार्यकरिणी की बैठक शुरू होने के साथ सबसे पहले गुजरात की बड़ी जीत के लिए औपचारिक रूप से पीएम मोदी का संगठन की ओर से स्वागत और धन्यवाद किया जायेगा। इसके लिए बकायदा बैठक में धन्यवाद प्रस्ताव भी पेश किए जायेगा। गुजरात में प्रचंड जीत और जी 20 की भारत को मिली अध्यक्षता के उपलक्ष्य में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अभिनंदन किया जायेगा. इस दौरान 2022 में यूपी, उत्तराखंड, मणिपुर, गोवा और गुजरात में पार्टी की जीत के पीछे की वजहों पर चर्चा होने के साथ एजेंडे को आगे बढ़ाने पर बात होगी।
बैठक के में इस साल 9 राज्यों के चुनाव और लोकसभा चुनाव के एजेंडे की झलक दिखाई पड़ेगी. खासकर विपरीत सोच वाले विपक्ष की काट, राष्ट्रीय सुरक्षा, सीमा सुरक्षा जैसे प्रमुख मुद्दों को राजनैतिक प्रस्ताव में शामिल किया जा सकता है। जबकि आर्थिक प्रस्ताव में 5 ट्रिलियन इकोनॉमी के लक्ष्य को पाने समेत जी 20 की अध्यक्षता और गरीब कल्याण की योजनाओं का जिक्र किया जा सकता है।

Read More »