पुलिस बदमाशों के बीच मुठभेड़
इटावा, राहुल तिवारी। इटावा जनपद में पुलिस ने आज बदमाशों के साथ मुठभेड़ करते हुए 5 बदमाशों को गिरफ्तार किया है वही बताया जा रहा है। 2 दिन पहले पांचों बदमाशों ने मिर्च से लदे लोडर को लूट लिया था जिसके बाद से पुलिस लगातार बदमाशों की तलाश कर रही थी वही जसवंत नगर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ बदमाश लूट की घटना को अंजाम देने के लिये कचौरा रोड पर मौजूद है। जिसके बाद क्राइम ब्रांच पुलिस और जसवंत नगर पुलिस मौके पर पहुंची। जहां पर उन्होंने बदमाशों को पकड़ने की कोशिश की लेकिन बदमाशों की तरफ से पुलिस के ऊपर फायरिंग करना शुरू हो गई। जिसके बाद पुलिस की जवाबी फायरिंग में दो बदमाशों के पैर में गोली लगी वहीं पुलिस ने घेराबंदी करते हुए पांचों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं दो बदमाशों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर उनका उपचार किया जा रहा है। पकड़े गए बदमाशों के पास से असला और मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। पुलिस पकड़े गए बदमाशों से पूछताछ कर रही है।
जिंदगी न मिलेगी दोबारा
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। हमारे शरीर को सबसे ज्यादा खतरा सिर पर लगी चोट से होती है, अगर वो बहुत गहरा हो तो कोमा, पागलपन, याददाश्त या जान भी चली जाती है। दुर्घटना में शरीर के अंगो का नुकसान आपको भले ही जीने की मोहलत दे दे, पर सिर का गहरा जख्म इसकी कोई गारंटी नहीं देता।
हम जाने अनजाने हर रोज अपने सर की सुरक्षा के साथ बहुत बड़ा खिलवाड़ करते हैं, हेलमेट को मजबूरी, चालान काटने के डर, पसंद-नापसंद से जोड़कर देखते हैं, जोकि न आपके लिए और न आपके चाहने वालों के लिए अच्छा है।
हेलमेट आपके सिर की सुरक्षा के लिए बना है। इसे जरूर पहने। जान है तो जहान हैं, वरना कैसी भी कामयाबी आपके काम की नहीं। हेलमेट आपके सिर और दिमाग को चोट लगने से बचाता हैं।
योगी सरकार स्कूली बच्चों से किया हुआ वादा पूरा करने में नाकाम
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। प्रदेश सरकार पूर्व की भांति इसबार भी परिषदीय विद्यालयों के बच्चों को निःशुल्क प्रदान किये जाने वाली पुस्तकें, पोशाक, बैग, स्वेटर, जूते-मोजे समय से बांटने में विफल रही। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार की लापरवाही एक बार फिर उजागर हुई है। योगी सरकार स्कूली बच्चों से किया हुआ वादा पूरा करने में नाकाम रही है। अप्रैल से सत्र प्रारंभ होता है किंतु सभी विषयों की किताबें विद्यार्थियों को जुलाई माह तक भी नहीं मिल सकी। लगभग 6 माह तक किताबों का वितरण होता रहा। विद्यार्थियों को जूते-मोजे जुलाई में, स्कूल यूनिफॉर्म अगस्त में, बैग सितंबर में, स्वेटर दिसंबर में मिले हैं।
बैग इतनी खराब गुणवत्ता के बाटे गये की 10 दिनों में ही वो जगह-जगह से फट गये। जूतों की भी गुणवत्ता निराशाजनक रही एक माह के अंदर ही जूते आंगे की तरफ फट गये। कई छात्रों के स्वेटरों में भी जगह-जगह छेद थे। अब हालत ऐसी है कि बच्चे स्कूल में फटे हुए जूते, फटा हुआ बस्ता और फटे हुए कपड़े पहनकर आने को मजबूर हैं।
डॉ. कुमार विश्वास ने एनएलके ग्रुप ऑफ स्कूल्स के बच्चों को पढ़ाया संस्कारों एवं देशभक्ति का पाठ
कानपुर, डॉ. दीपकुमार शुक्ल। एनएलके ग्रुप आप स्कूल्स की भवानीपुर मंधना स्थित एनएलके अकादमी में आयोजित दिशा लिटरेचर फेस्टिवल-2 के शुभारंभ अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पधारे अंतर्राष्ट्रीय कवि डॉ. कुमार विश्वास ने विद्यालय के बच्चों को न केवल संस्कारों एवं देशभक्ति का पाठ पढ़ाया बल्कि बच्चों द्वारा पूछे गए विभिन्न प्रश्नों का बेबाकी से उत्तर भी दिया। उन्होंने “है नमन उनको” गीत सुनाकर देश के शहीदों को भी याद किया। इस अवसर पर देश भर से आए लगभग 42 लेखकों, कवियों, नाटक कारों, फिल्म लेखकों, गीतकारों, पत्रकारों तथा सोशल मीडिया के लेखकों को सम्मानित भी किया गया।
मार्ग दुर्घटना में तीन कार सवार घायल
घाटमपुर/कानपुर, जन सामना संवाददाता। बरीपाल की ओर जा रही कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। दुर्घटना में तीन सवारों को चोटें आई हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार हंस पुरम कानपुर निवासी विजय बहादुर का पुत्र करण सिंह 22 वर्ष। कन्नौज निवासी बिमलेश चन्द्र तिवारी का पुत्र राज 24 वर्ष एवं सुरेंद्र प्रसाद मिश्रा का पुत्र गोलू निवासी गल्ला मंडी, कानपुर शुक्रवार शाम, आर्टिका कार द्वारा कानपुर से बरीपाल की ओर जा रहे थे। थाना सजेती क्षेत्र के ग्राम तागा स्थिति जगरानी इंटर कालेज के पास अनियंत्रित कार रोड किनारे पेड़ से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गई। दुर्घटना में करण सिंह राज, व गोलू को गंभीर चोटें आई हैं। तीनों घायलों को। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र घाटमपुर में भर्ती करवाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद हालत चिंताजनक होने पर तीनों घायलों को जिला अस्पताल कानपुर भेजा गया है।
Read More »निष्पक्ष व निर्भीक पत्रकारिता के लिए दो पत्रकार सम्मानित

जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट परिसर स्थित विभिन्न कार्यालयों का किया निरीक्षण

विद्यालयों की रखवाली व साफ-सफाई की व्यवस्था अब दुरुस्त होगी
NRC के समर्थन में मछरिया स्थित जामा मस्जिद के पास एक गोष्ठी का आयोजन किया गया
