जनपद कौशाम्बी व फतेहपुर का भ्रमण कर लिया व्यवस्थाओं का जायजा
राशन की दुकानों, सामुदायिक किचन, स्वास्थ्य केन्द्र एवं कोरेन्टाइन सेंटर का किया निरीक्षण
निःशुल्क राशन पाने वालों की श्रेणी का विवरण दुकानों पर किया जाए चस्पा-मण्डलायुक्त
प्रयागराज, जन सामना ब्यूरो। मण्डलायुक्त प्रयागराज मण्डल आर0 रमेश कुमार तथा पुलिस महानिरीक्षक कवीन्द्र प्रताप सिंह मण्डल के सभी जनपदों का लगातार भ्रमण कर स्थितियों की समीक्षा कर रहे हैं। इसी क्रम में आज मण्डलायुक्त व आईजी जोन ने आज से शुरू हुई राशन वितरण व्यवस्था के अन्तर्गत जनपद प्रयागराज के मम्फोर्डगंज व धूमनगंज में सरकारी गल्ले की दुकानों का निरीक्षण किया। इसके अतिरिक्त जनपद कौशाम्बी में तहसील चायल के सोखदा एवं मूरतगंज ब्लाक के महगांव व बजहा में तथा जनपद फतेहपुर के खागा तहसील के पुरईन गांव व कटोघन आदि स्थानों पर राशन वितरण व्यवस्था का जायजा लिया। मण्डलायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी सरकारी गल्ले की दुकानों पर राशन वितरण की व्यवस्था पूर्ण रूप से पारदर्शी होनी चाहिए साथ ही सभी दुकानों पर निःशुल्क राशन पाने वालों की श्रेणी की सूची चस्पा की जाये, जिससे सभी लोगों को समुचित जानकारी रहे और उचित लाभार्थी को पूरा लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि किसी भी दशा में कालाबाजारी बर्दाश्त नहीं की जायेगी तथा कालाबाजारी में लिप्त पाये जाने पर कठोर कार्रवाई की जायेगी।
एक्टर सुमेध मुदगलकर ने क्वारेंटाइन टाइम में लिया मेडिटेशन का सहारा!
‘राधाकृष्ण’ दर्शकों का सबसे चहीता माइथो शो है। इस शो में जल्द ही दर्शकों को बड़ा बदलाव देखने को मिलनेवाला है। जहाँ दर्शकों को ‘महाभारत’ का परिचय कृष्ण और अर्जुन के नज़रिए से देखने को मिलेगा। ऐसे में दर्शकों को इस शो में जल्द ही कई नए किरदार देखने को मिलेंगे। इसी बीच अचानक देश में आए कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते सभी घर में 21 दिन के लिए लॉकडाउन होकर बैठ गए हैं। इस समय का इस्तेमाल सभी अपने-अपने तरीके से कर रहे हैं वहीं ‘राधाकृष्ण’ शो के एक्टर सुमेध मुदगलकर इस समय को मेडिटेशन में लगा रहे हैं, जानिए।
मेडिटेशन, व्यायाम के सबसे प्रभावी रूपों में से एक है। यह केवल शारीरिक स्वास्थ्य पर ही नहीं बल्कि आध्यात्मिक स्वास्थ्य पर भी ध्यान केंद्रित करता है। योग और मेडिटेशन की लोकप्रियता समय के साथ-साथ बढ़ी है, जिसमें सभी क्षेत्रों के लोग नियमित रूप से अभ्यास करते हैं और उन्हें अपने जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा मानते हैं।
डीएम को संक्रमण से बचाव एवं राहत कार्यों के लिए दी गयी चेक
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। कोविड-19 कोरोना वायरस माहामारी के संक्रमण से बचाव एवं राहत कार्यो के लिए जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में यूपीएसआईडीसी नबीपुर कानपुर देहात स्थित श्रीगौरी हास्पिटल के सीएमडी डा0 संजय त्रिपाठी ने 21 हजार रुपए का सहायता चेक दिया। जिलाधिकारी ने इस योगदान के लिए सराहना की तथा लोगों से ऐसे कार्यों में बढ-चढ कर अपनी भागीदारी/योगदान देने की अपील भी की। इस मौके पर सीडीओ जोगिन्दर सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन पंकज वर्मा, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व साहब लाल आदि अधिकारीगण उपस्थित रहे।
Read More »कोरोना की जंग में आप सभी के साथ वक्त की आवाज़ 91.2 एफएम
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। कानपुर देहात का एक मात्र सामुदायिक रेडियो वक्त की आवाज़ 91.2 एफएम जो रोजाना 10 घण्टे अपने कार्यक्रम प्रसारित करता है, जिसे कानपुर देहात अजर कानपुर नगर के 500 गांवों के लोग सुनते है। इस वक्त हमारा जनपद ही नहीं अपितु पूरा देश कोरोना महामारी से जूझ रहा है। साथ ही हमारे देश के प्रधानमंत्री ने 21 दिनों का लॉकडाउन भी घोषित किया है। जिसका हमारी जनता पालन भी कर रही है ऐसे में लोगों को कोरोना से संबंधित जानकारी और बचाव के तरीके बताने के लिए कानपुर देहात के एक मात्र सामुदायिक रेडियो वक्त की आवाज़ 91.2 एफएम के आरजे हरी पाण्डेय अपना पूरा समय जनपद वासियो को रेडियो के माध्यम से दे रहे है।साथ ही कोरोना महामारी से बचने के लिए लोगों को अपने घर में ही रहने की सलाह भी दे रहे है क्योंकि कोरोना वायरस संक्रमण से फैलता है, इसमें सावधानी ही इसका सटीक इलाज है। आरजे हरी पाण्डेय रेडियो के माध्यम से बताते है कि बदलते मौसम में जुकाम होने की वजह से घबराए नही ये कोरोना के लक्षण नही हो सकते है।अगर किसी को बुखार महसूस हो रहा है ,सुखी खासी हो रही है, या सांस लेने में दिक्कत आ रही है, तो ये फ्लू के लक्षण और कोरोना वायरस के आम लक्षण में भी आते है, ऐसे में केवल सरकारी चिकित्सक को ही दिखाए और प्रत्येक 30 मिनट पर 20 सेकेण्ड तक हाथों को अच्छी तरह साबुन से धुलते रहे। साफ सफाई से कोरोना को मात दी जा सकती है और घर मे रह कर कोरोना की जंग में लड़ाई जीती जा सकती है।
Read More »डीएम ने कोरोना वायरस के सम्बन्ध में अधिकारियों के साथ की समीक्षा
बाहर से आने वाले लोगों को रखा जाये अलग, हो जांच: डीएम, राशन वितरण में सोशल डिस्टेंस का किया जाये पालन: डीएम
लोग अपने घरों में ही रहे तथा सब्जी, दवा आदि व्यवस्थायें डोर-टू-डोर के माध्यम से होगी पूर्ण: राकेश कुमार सिंह
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने (कोविड-19) कोरोना वायरस लाकडाउन के चलते जनपदस्तरीय अधिकारियों के साथ बीती सांय कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में समीक्षा बैठक की। बैठक में जिलाधिकारी ने सीएमओ डा0 राजेश कटियार को निर्देशित किया कि स्वास्थ्य से सम्बन्धित जो भी सामग्री लेनी है उसे पहले से ही प्लान बनाकर ले ले तथा आने वाले समय में ऐसा न हो कि किसी चीज की कमी हो। उन्होंने कहा कि लगाये गये स्वास्थ्य टीम के पास मास्क, सैनिटाइजर आदि सभी सामग्री रहे तथा जो स्वास्थ्य टीम बाहर से आयी है उसके रहने खाने पीने की व्यवस्था सही प्रकार से की जाये तथा आने वाले मरीजों की जांच सही प्रकार से की जाये। जिलाधिकारी ने सभी एसडीएम, ईओ, डीपीआरओ, डीएसओ आदि को निर्देशित किया कि अपने अपने क्षेत्रों में भ्रमण करते रहे तथा जो व्यक्ति बाहर से आया है उसकी जांच करायी जाये तथा उसे बाहर अलग रहने की व्यवस्था की जाये तथा कम्यूनिटी किचन सही प्रकार से संचालित हो तथा साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाये तथा जो व्यक्ति ज्यादा दर पर फल, सब्जी, दूध आदि दे रहा है तो उसके खिलाफ कडी कार्यवाही की जाये तथा कालाबाजारी व जमाखोरी करने वालों पर कार्यवाही की जाये।
समग्र शिक्षा अभियान में मदद करेगी अब यूनिसेफ
जेल में कैदियों के बीच हुआ खूनी संघर्ष
इटावा, राहुल तिवारी। इटावा जिला कारागार में कैदियो के दो गुटों में बेकाबू लड़ाई के बाद जमकर चले जेल के अंदर लाठी डंडे जिसमें एक दर्जन कैदी और डिप्टी जेलर समेत एक दर्जन जेलकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गये इस घटना में जेल में एक लम्बरदार कैदी घायल अवस्था मे ज़िला अस्पताल में कराया गया भर्ती।
इटावा जनपद में उस वक्त हड़कम्प मच गया जब जेल में बन्द कैदियों के दो गुटों में जमकर मारपीट हुई शुरू हो गयी जिसमें एक कैदी आगरा का मुन्ना खालिद वही दूसरा कैदी कानपुर का मोनू पहाड़ी के बीच मारपीट शुरु हो गयी जिसमे डिप्टी जेलर जगदीश प्रसाद समेत 14 कैदी घायल हो गए इस घटना में छुन्ना लम्बदार नामक कैदी इस झगड़े में गम्भीर रूप से घायल हो गया जिसको जिला अस्पताल में उपचार के लिए भेजा गया। वहीं घटना की जानकारी होने पर इटावा जेल में आलाधिकारियों सहित जनपद के कई थानों का फोर्स जिला जेल में पहुँचा वही जेल अधीक्षक राज किशोर ने बताया दोनों ही कैदी उपद्रवी प्रकार के है मामले की जांच जेल प्रसाशन कर रहा है और इसमें दोषियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
शिव पार्वती समाज सेवा समिति द्वारा लोगों को भोजन बांटा गया
मोदी लंच पैकट का हुआ वितरण
कानपुर, अर्पण कश्यप। कानपुर दक्षिण की जिलाध्यक्ष डॉ वीना आर्या पटेल और युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष शशांक मिश्रा ने आज निराला नगर कच्ची बस्ती नगर में जरूरतमंद लोगों को लगभग 500 लंच पैकेट बांटे । कैबिनेट मंत्री सतीश महाना ने आज सुबह 11 बजे महाराजपुर विधानसभा में चल रही मोदी रसोई का आज निरीक्षण किया वहां की व्यवस्थाओं को बारीकी से देखा और व्यवस्था में लगे प्रबोध मिश्रा ,राकेश तिवारी, संतोष जायसवाल को निर्देश दिया कि किसी भी हालत में कोई भी जरूरत मन्द व्यक्ति किसी भीविधानसभा में भूखा ना सोने पाए। बर्रा मण्डल, में संजय पासवान , अजय शर्मा संदीप त्रिपाठी ने विश्व बैंक में लगभग 300 लंच पैकेट, बाबू पुरवा मंडल अध्यक्ष मनोज पंत ने लगभग 500 लोगों को खड़े होकर भोजन वितरित किया निराला नगर मंडल अध्यक्ष अखिलेश अवस्थी, राहुल तिवारी ने उस्मानपुर, भीम नगर बस्ती, निराला नगर कच्ची बस्ती में डॉ गुरदीप के आसपास जरूरतमंद लोगों को लगभग 400 लंच पैकेट बांटे।
कंट्रोल रूम की व्यवस्था देख रहे शिवराम सिंह,संजय कटियार, नारायण भदौरिया, अनुराग सचान के पास आई सूचनाओं के आधार पर दामोदर नगर बस्ती, ट्रांसपोर्ट नगर, किदवई नगर, बर्रा आदि स्थानों पर लगभग 500 लोगों का भोजन उनके घरों पर पहुंचाया गया।
जय गुरुदेव के अनुयायियों द्वारा विपदा से जुझ रहे लोगों को कराया भोजन
कानपुर, अर्पण कश्यप। धर्म प्रचारक जयगुरूदेव संस्था के उत्तराधिकारी परम पूज्य श्री पंकज जी आदेशानुसार अनुयायियों को आपदा से जुझ रहे लोगों को भोजन वितरण का आदेश प्राप्त हुआ तत्कालिन कानपुर में जयगुरू देव के सभी अनुयाईयो ने अपने आस-पास विभिन्न क्षेत्रो में कच्ची बस्तीयो सड़क किनारे रह रहे लोगो सहित दुसरो पर आश्रित लोगो को सब्जी पूड़ी बॉटते हुये सब रोगो की एक, दवाई शाकाहारी बनो मेरे भाई का संदेश देते गये।
अनुयायियों में एकानपुर नगर के अध्यक्ष वीरेन्द्र पास सिंह, पत्र विक्रेता संघ के राष्ट्रीय महामंत्री सुरेन्द्र सिंह यादव ,देवनाथ, होजरी मार्केट के चेयरमैन रामप्रताप यादव,उमाशंकर, श्याम नरायण भदौरिया, भोला सिंह, अनुराग, किशन छोटू रजावत आदि लोग मौजूद थे।