Friday, November 8, 2024
Breaking News

निगम अधिकारियों व कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री राहत कोष में दिया एक दिन का वेतन

फिरोजाबाद, एस.के. चित्तौड़ी। विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा घोषित महामारी कोरोना वायरस के कारण देशभर में लागू लाॅकडाउन के दौरान गुरूवार को नगर निगम अधिकारियों व कर्मचारियों ने अपना एक दिवस का वेतन दिया हैं। नगर आयुक्त विजय कुमार ने जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह को तीन लाख दो हजार चार सौ पांच रूपये का चेंक मुख्यमंत्री राहत कोष में सौंपा है।
नगर आयुक्त ने बताया कि वर्तमान में संकट के इस समय में देश को एकजुट होने की आवश्यकता है। जिसमें हर वर्ग के व्यक्ति का राष्ट्रहित में सहयोग किया जाना अत्यंत आवश्यक है। नगर निगम द्वारा सीमित संसाधनों के साथ शहर को कोविड-19 से बचाव हेतु पूरे प्रयास किये जा रहे हैं। नगर निगम के सभी कर्मचारी विशेष रूप सफाई कर्मचारी इन प्रतिकूल परिस्थितियों में भी अपने स्वास्थ्य की चिंता न करते हुए राष्ट्रहित में अपने शहर को कोविड-19 से बचाने के लिए दिन-रात शहर के सैनीटाइजेशन एवं सफाई कार्य में लगे हुए हैं। इसी श्रृंखला में गुरूवार को नगर निगम के कार्मिकों द्वारा स्वेच्छा से अपना एक दिन का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में प्रदान किया गया हैं।

Read More »

बुढ़रई गांव को किया गया सील, पुलिस तैनात

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। शिकोहाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम बुढ़रई को प्रशासन द्वारा बाहर से आने वाले लोगों के लिए पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया है। प्रशासन द्वारा यहां पर पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। जिससे कोई बाहरी व्यक्ति यहां पर ना सके। साथ ही प्रशासन पूरी सतर्कता बरत रहा है। बताते चलें कि इस बुढ़रई गांव में स्वास्थ्य विभाग द्वारा करीब एक दर्जन लोगों को क्वॉरेंटाइन कर इनके सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं क्योंकि यहां के एक युवक प्रदीप का इलाज आगरा के पारस हॉस्पीटल में चला था। इस पारस हॉस्पीटल में कई कोरोना पॉजिटिव पाए हैं। जिसको लेकर प्रशासन भी पूरी सतर्कता बरत रहा है। उनकी जांच रिपोर्ट का इंतजार स्वास्थ्य विभाग एवं स्थानीय प्रशासन कर रहा हैं।

Read More »

फिरोजाबाद में दो और मिले पॉजिटिव, संक्रमितों की संख्या हुई 26

रसूलपुर क्षेत्र के चिन्हित हाॅट-स्पाॅट क्षेत्र के हैं दोनों
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। जिले में कोरोना पाॅजीटिव की संख्या रोजाना बढ़ रही है जो चिंता का विषय है। आज गुरूवार को फिर दो पाॅजीटिव केस आ गए हैं। इस तरह अब कुल कोरोना पाॅजीटिव मरीजों की संख्या 26 हो चुकी है। हालांकि जिला प्रशासन चिन्हित हाॅट-स्पाॅटों को लेकर पूरी तरह से सतर्क है। इनकी कोरोंटाइन जांच रिपोर्टो में जो पॉजिटिव परिणाम आ रहे हैं वह इन हॉट स्पॉट इलाकों में रहने वाले या जमातियों के संपर्क में आने वालों की ही संख्या है। इधर जिला प्रशासन लॉक डाउन के दूसरे फेस में काफी सख्ती बरत रहा है ।
गुरूवार को दो नए कोरोंना पॉजिटिव मिले हैं। दोनों युवक कोरोना मरीजों के संपर्क में आने से संक्रमित होना बताया जा रहा है। जिले में अब कोरोना के 26 मरीज हो गए हैं। दो दिन पहले इनके सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे। अब पॉजिटिव पाए गए दोनों संक्रमितों के संपर्क में आने वाले लोगों की तलाश में स्वास्थ्य विभाग जुट गया है। इस संबंध में जब सीएमओ डा. एसके दीक्षित से बात की गयी तो उनका कहना था कि थाना रसूलपुर क्षेत्र में चिन्हित हाॅट स्पाॅट हैं, उन्हीं में से दो केस सामने आये हैं। उनकी कोरोंनटाइन जांच करायी गयी थी, जिसमें पाॅजीटिव आये हैं।

Read More »

पुलिस लाइन में आयोजित हुआ ब्लड डौनेट कैंप, 23 ने किया ब्लड डोनेट

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। एसएसपी सचिन्द्र पटेल के निर्देशन गुरूवार को डा. ईरज राजा सहायक पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में जिला अस्पताल ब्लड बैंक टीम डा. आरपी सिसौधिया जिला कौर्डिनेटर, डा. गरिमा सिंह ब्लड बैंक इंचार्ज, राजीव पचैरी सीनियर लैब टेक्नीशियन, शशिकान्त डाटा ऑप्रेटर, मुजम्मिल टेक्नीशियन, गजेन्द्र सिंह लैब अटेन्डेण्ट द्वारा पुलिस लाइंस में ब्लड डोनेट कैम्प लगाया गया। कैम्प में करीब 23 पुलिसकर्मियों द्वारा ब्लड डोनेट किया गया। जिसमें पुलिस लाइन में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे 22 रिक्रूट आरक्षियों द्वारा ब्लड डोनेट किया गया। ब्लड डोनेट करने वाले सभी पुलिसकर्मियों को सम्मानित करते हुये जिला अस्पताल ब्लड बैंक की ओर से प्रशस्ति पत्र प्रदान किये गये। इस अवसर पर प्रतिसार निरीक्षक राम सिंह व अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

Read More »

कोरोना वायरस के रोकथाम के लिये निगम ने कराया शहर को सैनेटाइज

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। महापौर नूतन राठौर निर्देश एवं नगर आयुक्त विजय कुमार के आदेश पर कोविड-19 से बचाब एवं रोकथाम हेतु 05 टीमों का गठन कर युद्ध स्तर पर शहर में सैनेटाइजर का कार्य कराया गया। सफाई एवं खाद्य निरीक्षक के निर्देशन में जैन मंदिर से गांधी पार्क चौराहा, सेन्ट्रल चौराहा, घंटाघर, नालबन्द, रसूलपुर, बस स्टैण्ड, नगर निगम कार्यलय, तिलक नगर, टापाखुर्द, दयाल नगर, काशीराम विहार, रानी नगर, विजय नगर, असफाबाद, रविदास नगर, पिपरिया, दुर्गेश नगर, रिविदास नगर, कमरख वाली गली, अजमेरी गेट, सैलई, मक्का कालाॅनी, बिलाल नगर, रैहना, टापाकलां, सत्यनगर, साथ ही क्वारेटाईन सेन्टर वाले क्षेत्र अब्बू हरैरा महाविद्यालय, मदीना मुसाफिरखाना इमामबाडा, सेफउल्लाह नई बस्ती, यूनिटी हॉस्पिटल ट्रामा सेन्टर प्रइवेट, जिला चिकित्सालय, गर्ग होटल के आसपास नगर निगम सीमान्तर्गत कई क्षेत्रों में 1 प्रतिशत सोडियम हाईपोक्लोराईट सोलूयूशन का स्प्रे कार्य कराया। साथ ही वार्डो में मैनुअल स्प्रे पम्प से कीटनाशक दवा का छिडकाब कराया गया। अभियान के दौरान जौनल सैनेटरी ऑफिसर दलवीर सिंह, अरविन्द भारती, जितेन्द्र कुमार, महेश कुमार, मनोज श्रीवास्तव, प्रकाश सिंह, दिनेशपाल सिंह, सुदेश यादव, विपिन कुमार, संजीव कुमार सफाई, सुनेहरी लाल एवं खाद्य निरीक्षक एवं विभागीय टीमें शामिल रही।

Read More »

स्कूल बन्द होने के कारण पठन-पाठन की प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यम से कराये- जिलाधिकारी

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। कानपुर कोरोना वायरस(कोविड-19) के संक्रमण के कारण पूरे देश में ऑनलाइन होने की स्थिति में 01 अप्रैल, 2020 से प्रारम्भ होने वाले वर्तमान शैक्षिक संत्र् 2020-21 में स्कूल बन्द होने के कारण पठन-पाठन की प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यम से कराये जाने हेतु जनपद में 20 नोडल प्रभारी तैनात किये गये है। यह नोडल प्रभारी आवंटित विद्यालयों के प्रधानाचार्य/प्रधानाध्यापकों से दूरभाष के माध्यम से सम्पर्क स्थापित करते हुये विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों के माध्यम से अध्ययनरत समस्त छात्र/छात्राओं ऑनलाइनपठन-पाठन सुनिश्चित करायेंगे। तथा आरोग्य सेतु एप भी डाउनलोड कराये जाने हेतु प्रेरित करेंगे। ऑनलाइन पठन-पाठन से लाभान्वित होने वाले छात्र/छत्राओं तथा पढाने वाले शिक्षकों एवं आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करने वाले प्रधानाचार्य/प्रधानाध्यापक/शिक्षक/शिक्षणेत्तर कर्मचारी/छात्र/छात्राएं/अभिभावकों की प्रत्येक दिवस की सूचना नामित नोडल प्रभारियों द्वारा कार्यालय जिला विद्यालय निरीक्षक, कानपुर देहात द्वारा बनाये गये ब्लाकवार नोडल ग्रुप में प्ररित की जायेगी।

Read More »

मण्डलायुक्त एवं पुलिस महानिरीक्षक ने बांटे खाद्यान्न 

चन्दौली, दीपनारायण यादव। नौगढ़ क्षेत्र के दुरस्त गांवों में लॉकडाउन की वजह से लगभग बीस दिनों से जरूरतमंदों तक खाद्यान्न पहुंचाने में जुटी सामाजिक संस्था मातृभूमि सेवा ट्रस्ट एंव आरण्केण्नेत्रालय वाराणसी के प्रोग्राम में गुरुवार को पहुंचे वाराणसी के मण्डलायुक्त व पुलिस महानिरीक्षक ने झुमरियां गांव के 105 परिवारों को खाद्यान्न एंव मास्क का वितरण किये।इस मौके पर जिलाधिकारी चन्दौली व पुलिस अधीक्षक सहित ट्रस्ट के अध्यक्ष संजय कुमार सिंहएलालपुर प्रधान सुरेन्द्र द्विवेदी तथा रोशन द्विवेदी के आलावा ट्रस्ट के अन्य लोग मौजूद रहे। इस मौके पर मण्डलायुक्त दीपक अग्रवाल ने कहा कि इस महामारी में सबकी मदद की जायेगी। वहीं पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार मीणा ने कहा कि किसी भी संकट के दौरान आप लोग स्थानीय थाने से सम्पर्क करें। जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने कहा कि जरूरतमंदों को जिले में राशन की कमी नहीं होने दी जायेगी।जबकि पुलिस अधीक्षक ने कहा कि आप लोग निरूसंकोच पुलिस की मदद ले सकते है। इस मौके पर अधिकारी द्वय ने मातृभूमि सेवा ट्रस्ट के कार्यो को सराहा और कहा कि संकट के समय में ऐसे सामाजिक कार्यो के लिए जनता बराबर याद रखेगी।

Read More »

चैरिटेबल ट्रस्ट लॉक डाउन से मजदूरों को होने वाली दिक्कतों पर चर्चा की

कानपुर, स्वप्निल तिवारी। मां भगवती इच्छापूर्ति चैरिटेबल ट्रस्ट की एक आपातकालीन बैठक शास्त्री नगर क्षेत्र में की गई। बैठक में पहुंचे लाजपत नगर भाजपा मंडल अध्यक्ष अरविंद सिंह से ट्रस्ट के अध्यक्ष रामनरेश ने लॉक डाउन के समय बस्तियों में रहने वाले मजदूरों एवं निवासियों को होने वाली दिक्कतों पर चर्चा की ट्रस्ट के अध्यक्ष रामनरेश ने बताया कि ट्रस्ट के द्वारा विगत 23 मार्च से भोजन वितरण का कार्य किया जा रहा है जो की संपूर्ण लॉक डाउन तक जारी रहेगा ट्रस्ट के द्वारा मुख्यमंत्री राहत कोष में 51000 रुपए दिए जा चुके हैं मां भगवती इच्छापूर्ति चैरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा जगत जननी मां दुर्गा का भव्य मंदिर गंगा बैराज पर निर्माणाधीन है अध्यक्ष रामनरेश ने बताया कि मां दुर्गा के भव्य मंदिर में ही एक विशालकाय गंगा कुंड की स्थापना ट्रस्ट के द्वारा की जा रही है जिसमें आए हुए भक्त स्नान कर माता के दर्शन कर सकेंगे अध्यक्ष रामनरेश ने बताया कि जल्द ट्रस्ट के द्वारा गरीब असहाय निर्धन कन्याओं का सामूहिक विवाह भी ट्रस्ट कराएगी इस मौके पर सतीश शुक्ला संजय शर्मा संजीव वर्मा शिव शंकर अमित गुप्ता अजय चौरसिया मनीष मौजूद रहे।

Read More »

राम सार्वजनिक सेवा समिति ने किया अन्नपूर्णा रसोई का आयोजन

कानपुर, स्वप्निल तिवारी। करोना जैसी महामारी से लड़ने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लॉक डाउन 2.0 के उन्नीस दिन की बंदी के साथ कानपुर की समाज सेवी संस्थाएं जोकि रोज कमाने और खाने वाले मजदूरों एवं गरीबों तक भोजन पहुंचाने का काम कर रहे हैं आपको बताते चलें कि ऐसी ही एक संस्था 22 मार्च से लगातार अपने कर्तव्यों का पालन करती नजर आ रही है। इसके साथ.2 भोजन भी कई क्षेत्रों में वितरित कर रही है। श्री राम सार्वजनिक सेवा समिति पशुपति नगर वाई ब्लॉक के कथा पार्क में अन्नपूर्णा रसोई का आयोजन किया गया था।तब से संस्था लगातार द्वारा जरूरतमंद गरीबो की बस्तियों में व मजदूरों को 22 मार्च से लगातार 1000 लंच पैकेट वितरित कर रही है। अन्नपूर्णा रसोई में किदवई नगर विधायक महेश त्रिवेदी का भी बराबर का सहयोग मिल रहा है।विधायक ने लंच पैकेट भी पैक कराएं, समिति के प्रमुख रुप से प्रेम कुमार बाजपेई, देवेश त्रिवेदी, लाला अग्निहोत्री, मोनू पांडे, विवेक बाजपेई, गणेश शुक्ला, अजय अग्निहोत्री, विवेक द्विवेदी, हितेश, लाला दुबे, इंजीनियर ऋषभ शुक्ला एवं अन्य लोगो का भी सहयोग मिलता रहता है। भोजन बंटवाने और पैक कराने में इलाके के लोगो का साथ मिल रहा है।

Read More »

अधिकारियों/कर्मचारियों ने कोविड-19 से पीड़ित नागरिकों के सहयोग जमा करायी धनराशि

प्रयागराज,जन सामना ब्यूरो। मुख्य पशुचिकित्सा अधिकारी कार्यालय के समस्त अधिकारियों/कर्मचारियों ने कोविड-19 से पीड़ित नागरिकों के सहयोग हेतु चीफ मिनिस्टर्स डिस्टेस रिलीफ फंड, में जमा करायी धनराशि
मुख्य पशुचिकित्सा अधिकारी प्रयागराज डा0 राजेन्द्र प्रसाद राय ने बताया है कि वैश्विक महामारी कोविड-19 से पीड़ित नागरिकों को सहयोग हेतु मुख्य पशुचिकित्सा अधिकारी प्रयागराज एवं अधीनस्थ कार्यरत समस्त अधिकारियों/कर्मचारियों ने स्वंय आगे बढ़कर इस महामारी की लड़ाई में दिनांक 15 अप्रैल 2020 को रू0 501500.00 रू0 पांच लाख एक हजार पांच सौ मात्र, की धनराशि चीफ मिनिस्टर्स डिस्टेªस रिलीफ फंड में जमा करायी गयी है। महामारी की इस संकट की घड़ी में पशुपालन विभाग के पशुचिकित्सक एवं सहायक स्टाफ नियमित रूप से अग्रिम पंक्ति में खड़े होकर आवश्यक/अनिवार्य सेवायें प्रदान कर रहे है।

Read More »