कानपुर, स्वप्निल तिवारी। करोना जैसी महामारी से लड़ने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लॉक डाउन 2.0 के उन्नीस दिन की बंदी के साथ कानपुर की समाज सेवी संस्थाएं जोकि रोज कमाने और खाने वाले मजदूरों एवं गरीबों तक भोजन पहुंचाने का काम कर रहे हैं आपको बताते चलें कि ऐसी ही एक संस्था 22 मार्च से लगातार अपने कर्तव्यों का पालन करती नजर आ रही है। इसके साथ.2 भोजन भी कई क्षेत्रों में वितरित कर रही है। श्री राम सार्वजनिक सेवा समिति पशुपति नगर वाई ब्लॉक के कथा पार्क में अन्नपूर्णा रसोई का आयोजन किया गया था।तब से संस्था लगातार द्वारा जरूरतमंद गरीबो की बस्तियों में व मजदूरों को 22 मार्च से लगातार 1000 लंच पैकेट वितरित कर रही है। अन्नपूर्णा रसोई में किदवई नगर विधायक महेश त्रिवेदी का भी बराबर का सहयोग मिल रहा है।विधायक ने लंच पैकेट भी पैक कराएं, समिति के प्रमुख रुप से प्रेम कुमार बाजपेई, देवेश त्रिवेदी, लाला अग्निहोत्री, मोनू पांडे, विवेक बाजपेई, गणेश शुक्ला, अजय अग्निहोत्री, विवेक द्विवेदी, हितेश, लाला दुबे, इंजीनियर ऋषभ शुक्ला एवं अन्य लोगो का भी सहयोग मिलता रहता है। भोजन बंटवाने और पैक कराने में इलाके के लोगो का साथ मिल रहा है।