हाथरस। पुण्य सलिला गंगा, यमुना और अदृष्य सरस्वती के पवित्र त्रिवेणी संगम ‘तीर्थों के राजा प्रयागराज’ की राग, द्वेश रहित पावन नगरी के रेती में जहाँ भारतवर्श के हर प्रान्त से लोग बिना कोई चिट्ठी पाती, बिना निमंत्रण मात्र कलैण्डर और पुरोहितों द्वारा बताई गई तिथियों के आधार पर लाखों की तादात में इन दो पवित्र नदियों के मिलन को देखने और ईष्वरत्व की अनुभूति करने के लिए रास्ते के कश्टों को झलते हुए पहुँचते हैं। मीलों दूर तक फैली गंगा-यमुना की रेतीली भूमि के विषाल प्रांगण में स्थित संस्था के विषाल पांडाल में से एक मण्डप ‘‘परमसत्ता परमपिता परमात्मा’’ और धर्मोत्थान की अविरल यात्रा को संचालित करने का अवसर हाथरस के प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईष्वरीय विष्व विद्यालय के आनन्दपुरी केन्द्र राजयोग षिक्षिका बी0के0 षान्ता बहिन के सानिध्य में बी0के0 वंदना बहिन, बी0के0 मनोज कुमार, बी0के0 केषवदेव आदि को मिल रहा है।
मनोहारी सुप्रभात से पूर्व और संध्या से रात्रि तक सरिस सलिला में स्नान का क्रम चलता रहता है। कल्पवास के रूप में भिन्न-भिन्न षिविरों में एकत्रित शृद्धालू भी देखने में आ रहे हैं। कल्प क्या है, कल्पवास की लम्बी चैड़ी परिभाशाओं से अधिकांष अनभिज्ञ। सिर्फ यह मालूम है कि एक वक़्त का भोजन करना है और गंगा स्नान, सैकड़ों पाण्डालों में होने वाले भजन-कीर्तन, भक्ति स्मरण आदि, ध्यान, हवन और भ्रमण, किसी को दुःख आदि नहीं देना यही दिनचर्या रखने का प्रयास।
गरीबों को बांटे गर्म टोपे और मफलर
सासनी। इनरव्हील क्लब की पदाधिकारियों ने आगरा अलीगढ रोड स्थित बडे श्री हनुमान जी मंदिर के निकट मुफलिसी के मारे तथा सब्जी बिक्रेताओं को गर्म टोपे और मफलर बांटे।
शुक्रवार को मफलर और टोपे बांटते वक्त क्लब अध्यक्षा श्रीमती नमिता सिंघल ने बताया कि सर्द हवाओं के कारण लोगों का जीना मुहाल है। कुछ लोग अपने लिए गर्म कपडे आदि नहीं खरीद सकते हैं इसलिए सर्दी से बचाव के लिए क्लब की ओर से यह मफलर और टोपे बांटने का कार्रक्रम किया गया है। इससे लोगों को काफी राहत मिलेगी। उन्होंने बताया कि क्लब गरीब और मजलूमों की रक्षा के लिए सदैव तत्पर है।
विशाल नगर कीर्तन के स्वागत को उमड़ी भीड़
हाथरस। धर्मरक्षक सरवंश दानी साहिबे गुरू श्री गुरू गोविन्द सिंह जी महाराज के 352 वें प्रकाशोत्सव पर्व पर आज शहर में निकाले गये नगर कीर्तन का शहर भर में दर्जनों स्थानों पर पुष्प वर्षा कर ऐतिहासिक रूप से स्वागत किया गया और पूरा शहर गुरू गोविन्द जी के रंग में रंगा हुआ नजर आया।
गुरू गोविन्द सिंह जी के प्रकाशोत्सव पर्व के उपलक्ष्य में आयोजित विशाल नगर कीर्तन के स्वागत के क्रम में सर्राफा बाजार में श्री ब्राह्मण महासभा के अध्यक्ष अतुल शर्मा के नेतृत्व में जोरदार स्वागत किया गया और गुरूद्वारा प्रेसीडेंट एवं प्रमुख समाजसेवी तजवंत कालरा का अभिनंदन पगडी पहनाकर व शाॅल ओढाकर तथा प्रतीक चिन्ह भगवान परशुराम जी की प्रतिमा भेंट कर सम्मानित किया गया। स्वागत करने वालों में पूर्व अध्यक्ष श्याम सुन्दर शर्मा बंटी भैया, शरद उपाध्याय नंदा, प्रदीप अग्निहोत्री, भूपेन्द्र उपाध्याय, राजेश सारस्वत, राजीव कौशिक, राजू कौशिक, अनुज गौतम, दिनेश दीक्षित, नीरज चक्रपाणि व आदित्य शर्मा आदि लोग शामिल थे।
विशाल नगर कीर्तन का रामलीला मैदान में विश्व हिन्दू परिषद के जिला संरक्षक राजेन्द्र नाथ चतुर्वेदी, जिला सहमंत्री नरेन्द्र सिंह, बौबी अग्रवाल व विहिप के पूर्व अध्यक्ष एवं समाजसेवी गोपाल कृष्ण शर्मा द्वारा शोभायात्रा का स्वागत तथा गुरूद्वारा प्रेसीडेंट तजवंत कालरा को सम्मानित किया गया।
साहिब श्री गुरू गोविन्द सिंह जी महाराज के 352 वें प्रकाशोत्सव के उपलक्ष्य में 20 वां विशाल नगर कीर्तन के शहर के मुख्य-मुख्य बाजारों में निकाले जाने के क्रम में भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं ने अलीगढ रोड पर कालिन्दी ओटो मोबाइल्स पर सभी कीर्तन अतिथियों का दुपट्टा व फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया गया। जिसमें गुरूद्वारा प्रेसीडेंट तजवंत कालरा, पालिकाध्यक्ष आशीष शर्मा, गुलशन सूरी आदि अतिथियों को पटका पहनाकर मालाओं से स्वागत किया।
इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष गौरव आर्य ने कहा कि ऐसे समाज के कार्यक्रमों से समाज के प्रति निष्ठा बढती है। समाज में भाईचारा बना रहता है। ऐसे कार्यक्रमों में सर्वसमाज एकत्रित होता है।
वाहे गुरूजी दा खालसा, वाहे गुरूजी दी फतह की गूंजःउमड़ी आस्था
हाथरस । सरवंश दानी धर्म रक्षक साहिबे श्री गुरू गोविन्द सिंह जी के आज 352 वें प्रकाशोत्सव पर्व पर शहर में 20 वां विशाल नगर कीर्तन व शोभायात्रा भारी धूमधाम से निकाली गई तथा नगर कीर्तन शोभायात्रा के स्वागत के लिए शहर उमड़ पड़ा। वहीं दर्जनों झांकियों व हैरतअंगेज करतबों ने शहर के लोगों का दिल जीत लिया वहीं आज शहर भर में ‘जो बोले सो निहाल-शत श्री अकाल’ के जयकारे गुंजायमान होते रहे। जबकि लोगों ने अपनी दुकानों व घरों से फूलों की पुष्प वर्षा कर एक अलग ही शमां बांध दिया। साथ ही पूरे शहर में तोरणद्वार व गुब्बारों से जगह-जगह बाजारों को सजाया गया था।
अलीगढ़ रोड स्थित शहर के प्रमुख गुरूद्वारा गुरू नानक दरबार से आज गुरू गोविन्द सिंह जी के 352 वें प्रकाशोत्सव पर्व पर 20 वां विशाल शोभायात्रा व नगर कीर्तन निकाला गया तथा शोभायात्रा का शुभारम्भ अपर जिलाधिकारी श्रीमती रेखा एस. चैहान, अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ वर्मा, पूर्व ब्लाक प्रमुख व जिला पंचायत सदस्य रामेश्वर उपाध्याय, ब्लाक प्रमुख अमर सिंह पाण्डेय, पूर्व सीएमओ डा. आर.पी. सिंह, डा. आर.पी. गुप्ता, प्रमुख समाजसेवी स्व. श्री राजबाबू कालरा के सुपुत्र व गुरूद्वारा कमेटी के अध्यक्ष तजवंत कालरा, सेठ हरचरनदास कालेज के प्रबंधक कैलाशचन्द्र जैन, सपा के पूर्व शहराध्यक्ष श्याम सुन्दर शर्मा बंटी भैया, पालिकाध्यक्ष आशीष शर्मा, पूर्व ईओ गुलशन सूरी व गुरूद्वारा के मुख्य ग्रन्थी ज्ञानी हरपाल सिंह आदि द्वारा हरी झण्डी दिखाकर शुभारम्भ किया गया। इस दौरान डा. अमित साहनी, बंशीलाल अरोरा, वरिष्ठ नेता विजय सिंह प्रेमी, उद्योगपति श्रीकृष्ण अरोरा काके बाबू, गुलशन अरोरा, प्रदीप अरोरा, पूर्व चेयरमैन अगमप्रिय सत्संगी, डा. रहीस अहमद अब्बासी, हैप्पी अरोरा, सरदार चम्मेल सिंह, हाजी रिजवान अहमद कुरैशी, हरीश आहूजा, उत्तमचन्द मलिक, नवीन अरोरा, यशपाल मेहरा, प्रमोद सलूजा, रामू अरोरा, बल्ले भाई, हरवंश अरोरा आदि मौजूद थे। इससे पूर्व गुरूद्वारे में विधिवत पूजा अर्चना कर पालकी में श्री गुरू ग्रन्थों को युवा समाजसेवी कविश कालरा द्वारा अपने सिर पर ले जाकर पालकी में विराजमान किया गया। शोभायात्रा में श्री गुरू ग्रन्थों को विशेष रूप से फूलों से सजी पालकी (बस) में सवार कर शहर भ्रमण कराया गया।
तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम 4 फरवरी से
हाथरस । उप जिला निर्वाचन अधिकारी / अपर जिलाधिकारी वि0ध्रा0 रेखा एस0 चैहान ने बताया है कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2019 हेतु ईवीएम, वीवीपैट मशीन का मतदाता जागरूकता, प्रचार प्रसार तथा मोक पोल हेतु जनपद स्तरीय तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारम्भ किया जा रहा है। प्रशिक्षण कार्यक्रम दिनांक 04 फरवरी 2019 से दिनांक 06 फरवरी 2019 तक चलेगा। मतदाता जागरूकता, प्रचार प्रसार तथा मोक पोल प्रशिक्षण कार्यक्रम को सम्पन्न कराने के लियें प्रचार प्रसार हेतु नोडल अधिकारी तथा ईवीएम एवं वीवीपैट के प्रशिक्षण हेतु मास्टर ट्रेनर नियुक्त किये गये है। दिनांक 04 फरवरी 2019 को कार्यालय जिलाधिकारी, कार्यालय मुख्य विकास अधिकारी, कार्यालय पुलिस अधीक्षक, तहसील सदर, तहसील सि0राऊ, तहसील सादाबाद तथा तहसील सासनी में मास्टर ट्रैनर द्वारा प्रशिक्षण दिया जायेगा।
Read More »मतदाताओं को जागरूक करने के स्कूलों में आयोजित किये जा रहे मतदाता जागरूकता कार्यक्रम
फिरोजाबाद। मतदान जागरूकता अभियान के तहत रेवती देवी बालिका इंटर कॉलेज परमेश्वर गेट पर फिरोजाबाद विधानसभा की ब्रांड एंबेसडर नंदनी यादव एवं भारतीय जन अधिकार के प्रबंधक मनोज गुप्ता के द्वारा मतदान जागरूकता का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसके मुख्य अतिथि प्रसून कश्यप तहसीलदार सदर रहे। जिन्होंने स्कूल के सभी बच्चे एवं प्रबंधक समिति व अध्यापकगणों को मतदान एवं लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित करने के लिए शपथ दिलाई। जिसमें 500 से अधिक लोगों ने शपथ ली। मुख्य अतिथि प्रसून कश्यप ने कहा की सभी को अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करना चाहिए। साथ ही लोगों को मतदान के लिए जागरूक करना चाहिए। नंदिनी यादव ने सभी स्कूली बालिकाओं को कहा कि वो अपने अपने घरों की महिलाओं एवं आसपास की महिलाओं को मतदान का प्रयोग करने के लिए जागरूक करे। कार्यक्रम में स्कूल की प्रधानाचार्य साधना शर्मा ,अमित यादव, पूनम वर्मा, सुषमा, ओम प्रकाश गुप्ता, पूनम सविता, रीता शर्मा, प्रियंका भारद्वाज, दुर्गेश गुप्ता, प्रीति गुप्ता, देश दीपक आदि मौजूद रहे। वहीं ब्राण्ड एम्बेस्डर स्वीप कल्पना राजौरिया के नेतृत्व में स्वीप की एक टीम ने दतौजी कलां पहुंची। जहां सर्वप्रथम पूर्व माध्यमिक विद्यालय दतौजी कलां में समारोह पूर्वक ईएलसी की टीम बनाई गई। छात्र राजेन्द्र को कैम्पस एम्बेस्डर बनाया गया और साथ ही मुकेश वर्मा, पवन कुमार, खुशबू व लवली को भी टीम में सम्मिलित करते हुए दायित्व दिए गए। ब्राण्ड एम्बेस्डर कल्पना राजौरिया ने छात्रों से आह्वान किया कि वे अपने परिजनों को नैतिक मतदान के लिए सजग व प्रेरित करें।
Read More »यह बजट सबके के लिए सर्वग्राही बजट-अमित गुप्ता
फिरोजाबाद। लोकसभा मीडिया प्रभारी भाजपा एवं उप्र उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अमित गुप्ता ने शुक्रवार को घोषित बजट ने यह प्रमाणित कर दिया कि मोदी सरकार देश के गरीब, किसान और युवाओं की आकांक्षाओं की समर्पित सरकार है। यह बजट सर्वग्राही बजट है। सरकार ने आयकर में पांच लाख तक की सीमा बढ़ाकर छोटे व्यापारियों के हित में प्रावधान किया है। जिसका लाभ छोटे व्यापारियों को मिलेगा। इस बजट से सीधे तीन करोड़ लोगों को फायदा मिलेगा। अमित गुप्ता ने इस सर्वग्राही बजट के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व उनकी पूरी सरकार को बधाई दी है। वहीं भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ महानगर के संयोजक राजेश अग्रवाल आलोक के नेतृत्व में घंटाघर चैराहे पर मिष्ठान वितरण व आतिशबाजी की गई।
Read More »धूम्रपान निषेध एवं स्वच्छता विषय पर आयोजित हुई प्रतियोगिता
फिरोजाबाद। शुक्रवार को शिविर का शुभारम्भ माँ शारदे की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन के साथ किया गया। छात्राओं को ‘‘धूम्रपान निषेध’’ एवं ‘‘स्वच्छता’’ दो प्रकार की विषयगत पृष्ठभूमि प्रदान की गई। जिसके आधार पर छात्राओं ने सुन्दर-सुन्दर पोस्टर बनाये। प्रतियोगिता के दूसरे चरण में छात्राओं ने ‘‘धूम्रपान निषेध’’ एवं ‘‘स्वच्छता’’ पर अपने-अपने विचार रखते हुए बताया कि किस प्रकार भ्रमित युवा अपने परिवार, समाज एवं देश का नुकसान करते हैं। और किस प्रकार अस्वच्छता का वातावरण बीमारियों को न्यौता देते हैं। साथ ही समाधान प्रस्तुत करते हुए बताया कि धूम्रपान का परित्याग कर एवं स्वच्छता के मार्ग का अनुसरण कर समाज, राष्ट्र एवं विचार का कल्याण कर सकते हैं। कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजनाधिकारी डा. माघवी सिंह, डा. नम्रता निश्चल त्रिपाठी ने किया।
Read More »मेयर के निरीक्षण में मिली डीजल के लेखा-जोखा में खामियां
एक्सईएन जलकल संग किया मंथन-बोलीं जांच के बाद होगी कार्रवाई
फिरोजाबाद। नगर निगम मेयर नूतन राठौर ने जलकल विभाग में डीजल के लेखा जोखा जानने को निरीक्षण किया। जिसमें कई खामियां नजर आयीं। बताया गया कि कहीं कोई गाय खत्म हो जाती है तो उसके लिये एक गाय को लाने को सात लीटर और दो के लिये 15 लीटर डीजल उपलब्ध कराया जाता है, डीजल इंचार्ज केपी सिंह का जब रजिस्टर चेक किया तो उसमें कई खामियां नजर आयीं। इस बारे में मेयर नूतन राठौर ने बताया कि डीजल को लेकर खामियां नजर आयी हैं। इसको लेकर एक्सईएन जलकल संग मंथन कर जांच की जा रही है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी।
वेतन ने मिलने पर संविदाकर्मियों ने किया प्रर्दशन
फिरोजाबाद। विद्युत विभाग के संविदाकर्मियों द्वारा चार माह से वेतन न मिलने को लेकर विद्युत केन्द्र पर धरना प्रदर्शन किया। इस मौके पर दर्जनों लाइन मैन मौजूद रहे।
प्रदर्शन के दौरान सविदाकर्मी लाइनमैनों ने बताया कि विगत अक्टूबर 2018 से वेतन नही मिला है। जिनके बच्चे परिवार के लोग भूखमरी के कगार पर है। वेतन न मिलने से परिवार का लालन-पालन नहीं हो पा रहा है। रोजाना मजदूरी करने वाले लाइन मैनों को वेतन समय से नही मिला तो गरीब लोगो की समस्यों से कैसे निपटा जायेगा। एक ओर जान हथैली पर रख लाइन मैन पोल पर चढकर कार्य करता हैं। उसको भी समय से पैसा नही मिलेगा तो भला परिवार का क्या होगा। उक्त समस्या के बारे में जब अधीक्षण अभिन्ता सुनील कुमार से मिले। तो उन्होने कहा कि हम को तो इस बारे में जानकारी नही है। अगर हमारे कर्मचारी परेशान है तो हमसे कहा होता। नेता नगरी करने से कर्मचारियों का अहित होता है। अपने अधिकारियों से पहले मिले तो समस्या का निस्तारण होगा।