जन सामना डेस्कः नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बुधवार को बताया कि केंद्र सरकार ने आगामी जनगणना में जाति आधारित गणना को शामिल करने का ऐतिहासिक निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में राजनीतिक मामलों की कैबिनेट समिति ने इस विषय पर सहमति जताई है।
प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए वैष्णव ने कहा, ’यह फैसला हमारी सरकार की सामाजिक न्याय और समानता के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है। जैसे पहले हमने आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों को 10% आरक्षण देने का साहसिक कदम उठाया था, अब जातिगत आंकड़ों को औपचारिक रूप से जनगणना में शामिल किया जाएगा।’
मजदूरों का भारत: शोषण के साए में खड़ा विकास
“जिन हाथों ने इस देश की इमारतें खड़ी कीं, उन्हीं हाथों को आज रोटी, छत और पहचान के लिए जूझना पड़ रहा है। दिहाड़ीदार मजदूर केवल श्रम नहीं देते, वे इस देश की नींव हैं — लेकिन सबसे उपेक्षित भी। विकास की रफ्तार में उनका पसीना झलकता है, पर उनकी आवाज़ नहीं सुनाई देती। क्या यही है ‘नए भारत’ का सपना — जहाँ श्रमिक अनदेखे, अनसुने और असुरक्षित रहें?”
-डॉ. सत्यवान सौरभ
बदलते दौर में जब तकनीक, पूंजी और ग्लैमर की दुनिया भारत को चमकाता दिखता है, तब देश का एक बड़ा तबका ऐसा है जो उस चमक की नींव बनाता है लेकिन खुद अंधेरे में घुटता रहता है। यही तबका है — दिहाड़ीदार मजदूर। जिनकी बदौलत गगनचुंबी इमारतें खड़ी होती हैं, सड़कों पर रफ्तार दौड़ती है, और शहर सांस लेता है। परन्तु विडंबना यह है कि इन मजदूरों के जीवन में न तो स्थिरता है, न सुरक्षा, न पहचान और न ही संवेदनशीलता।
Read More »गर्भवती महिला की जान बचाने वाली आरपीएफ महिला आरक्षक रेखा हुई सम्मानित
मथुरा। रेलवे सुरक्षा बल की महिला आरक्षक रेखा को अदम्य साहस और मानवीय सेवा के लिए उत्तर मध्य रेलवे द्वारा मार्च 2025 का ‘माह का सर्वश्रेष्ठ कर्मचारी’ घोषित कर सम्मानित किया गया है। यह सम्मान उन्हें रेलवे सुरक्षा बल प्रयागराज के महानिरीक्षक अमिय नंदन सिन्हा द्वारा प्रदान किया गया।
यह सराहनीय घटना 6 मार्च 2025 को सुबह करीब 8 बजे घटित हुई, जब कोसीकलां आरपीएफ पोस्ट की ऑफ ड्यूटी आरक्षक रेखा को सूचना मिली कि ट्रेन संख्या 11842 में यात्रा कर रही एक गर्भवती महिला प्लेटफॉर्म संख्या 5 पर प्रसव पीड़ा से कराह रही है। सूचना मिलते ही रेखा ने मात्र पांच मिनट में वर्दी पहनकर आवश्यक वस्तुएं लेकर प्लेटफॉर्म पर पहुंचकर तत्काल सहायता पहुंचाई। मौके पर कोई डॉक्टर या नर्स उपलब्ध न होने के कारण उन्होंने आरपीएफ स्टाफ को ब्लेड, कॉटन व पट्टी जैसी जरूरी चीजें लाने भेजा।
बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय में काव्यपाठ प्रतियोगिता का सफल आयोजन
लखनऊ। बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय के विधि विभाग द्वारा “भारतीय संविधान के तहत विकसित भारत में डॉ. अम्बेडकर की दृष्टि (Dr. Ambedkar’s Vision on Viksit Bharat Under Indian Constitution)” विषय पर एक काव्यपाठ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम विधि अध्ययन विद्यापीठ के संकायाध्यक्ष प्रो. संजीव कुमार चढ्ढा की गरिमामयी उपस्थिति में तथा कार्यक्रम समन्वयक प्रो. सुदर्शन वर्मा के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।
आयोजन की शुरुआत डॉ. अम्बेडकर के छायाचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर की गई। इसके पश्चात प्रो. संजीव कुमार चढ्ढा ने सभी प्रतिभागियों, विद्यार्थियों व अतिथियों का स्वागत करते हुए कविता को आत्म-अभिव्यक्ति का सशक्त माध्यम बताया। उन्होंने यह भी कहा कि “हर व्यक्ति में कोई न कोई प्रतिभा अवश्य होती है, जिसे पहचानने और निखारने की आवश्यकता है।”
नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी का रायबरेली दौरा: आरेडिका में कोच निर्माण प्रक्रिया का किया निरीक्षण
रायबरेली। नेता प्रतिपक्ष एवं रायबरेली के सांसद राहुल गांधी ने सोमवार को आधुनिक रेल डिब्बा कारखाना (आरेडिका), रायबरेली का दौरा किया। उनके साथ अमेठी से सांसद किशोरी लाल शर्मा भी मौजूद रहे। दौरे के दौरान श्री गांधी ने कारखाने के महाप्रबंधक प्रशांत कुमार मिश्रा एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ फैक्ट्री परिसर का निरीक्षण किया। आरेडिका प्रशासन ने उन्हें फैक्ट्री में निर्मित हो रहे विभिन्न प्रकार के कोचों — जैसे स्लीपर, एसी 3 टियर इकोनॉमिक, एसी पैंट्रीकार, नॉन-एसी चेयरकार, तेजस, राजधानी एवं वंदे भारत शेल प्रोटोटाइप — की निर्माण प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी दी। श्री गांधी ने कोच निर्माण प्रक्रिया को नजदीक से देखा और उनके निर्माण की गुणवत्ता पर संतोष व्यक्त किया। विशेष रूप से उन्होंने आमजन के उपयोग में आने वाले दीनदयालु तथा स्लीपर कोच का निरीक्षण किया, और इन कोचों में यात्रियों की सुविधा हेतु किए गए सुधारों की सराहना की।
नगर के विकास में भी रुचि दिखाए सीएसआर : चेयरपर्सन ममता जायसवाल
ऊंचाहार, रायबरेली। मंगलवार को नगर पंचायत ऊंचाहार के अध्यक्ष प्रतिनिधि कृष्ण चंद्र जायसवाल ने एनटीपीसी ऊंचाहार के जनसंपर्क अधिकारी ऋषभ शर्मा से भेंट की और नगर के विकास से संबंधित विभिन्न विषयों पर चर्चा की। इस दौरान उन्होंने नगर की अवसंरचनात्मक समस्याओं और जनहित के मुद्दों को प्रमुखता से उठाया। अध्यक्ष प्रतिनिधि ने जनसंपर्क अधिकारी को अवगत कराया कि वर्षों पूर्व एनटीपीसी द्वारा नगर में कराए गए सीएसआर कार्यों का अब लम्बे समय से अभाव है। उन्होंने विशेष रूप से बताया कि सात वर्ष पहले बनाई गई डामर सड़कें अब पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी हैं, जिनका पुनर्निर्माण अत्यंत आवश्यक है।
Read More »बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय एवं भारतीय शिक्षण मंडल, अवध प्रांत द्वारा आयोजित राष्ट्रीय संगोष्ठी सम्पन्न
लखनऊ। भारतीय शिक्षण मंडल के 56वें स्थापना दिवस के अवसर पर 29 अप्रैल को बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय (बीबीएयू) एवं भारतीय शिक्षण मंडल, अवध प्रांत के संयुक्त तत्वावधान में “भारतीय ज्ञान परंपरा: समाज के अंतिम छोर तक” विषय पर राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता भारतीय शिक्षण मंडल के अखिल भारतीय संगठन मंत्री शंकरानन्द रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता केएनआईटी के निदेशक डॉ. राजीव कुमार उपाध्याय ने की। मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. राममनोहर लोहिया नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, लखनऊ के कुलपति प्रो. अमरपाल सिंह, अवध प्रांत के अध्यक्ष प्रो. कमल जायसवाल तथा गृहविज्ञान विद्यापीठ बीबीएयू की संकायाध्यक्ष प्रो. यूवी किरण मंचासीन रहीं।
जायंट्स ग्रुप ऑफ हाथरस गोल्ड का अधिष्ठापन समारोह धूमधाम से सम्पन्न
हाथरस। जायंट्स ग्रुप ऑफ हाथरस गोल्ड का अधिष्ठापन समारोह धूमधाम से माहेश्वरी धर्मशाला में संपन्न हुआ। इस अवसर पर जायंट्स वेलफेयर के कई वरिष्ठतम पदाधिकारी गण पधारे। ग्रुप द्वारा सामाजिक परिप्रेक्ष्य में किए गए विभिन्न प्रोजेक्टों एवं विशिष्ट कार्य करने पर जायंट्स वेलफेयर फाउंडेशन मुंबई की तरफ से प्राप्त अवार्ड पूर्व अध्यक्ष अनिल मित्तल एवं वर्तमान अध्यक्ष अनिल अग्रवाल हींग वालों को प्रदान किए। वार्षिक रिपोर्ट को प्रशासनिक निदेशक अशोक रावत द्वारा सदन में पढ़कर सुनाया गया। मथुरा से पधारे मुख्य अतिथि जायंट मुकेश अग्रवाल सदस्य केंद्रीय कमेटी द्वारा मथुरा में होने जा रहे सिल्वर जुबली कन्वेंशन के बारे में विस्तृत रूप से बताया और सभी से सम्मिलित होने की अपील की।
महिला शक्ति ने बच्चों को शिक्षा के प्रति किया जागरूक
फिरोजाबाद। जायंट्स ग्रुप ऑफ महिला शक्ति द्वारा बाल श्रम के विरोध में ऑर्चिड ग्रीन स्थित आदित्य मैमोरियल स्कूल में अवेयरनेस कैंप लगाया गया। इस दौरान संस्था की पदाधिकारियों ने बच्चों को टी शर्ट, किताबें, कलर्स, बिस्कुट आदि देकर उत्सावर्धन किया। संस्था की अध्यक्षा प्राची अग्रवाल ने कहा कि आज लाखों बच्चे शिक्षा और बचपन के अधिकार से वंचित है, जिससे उनका शारीरिक और मानसिक विकास बाधित होता है। बच्चों को काम के लिए नहीं, बल्कि शिक्षा और खेल खेलने के लिए प्रेरित किया जाना चाहिए। जिससे उनका शारीरिक और मानसिक विकास हो सके और देश की उन्नति हो। रीना गर्ग ने कहा कि इस स्कूल में मजदूरों के बच्चे शिक्षा ग्रहण करते हैं, उन बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरूक किया और उनसे पढ़ाई से संबंधित प्रश्नोत्तर पूछे।
बिना अनुमति के नहीं मिलेगा शटडाउन, 24 घंटे मिलेगी विद्युत आपूर्तिः मुख्य अभियंता
फिरोजाबाद। नगर में होने वाली बिजली कटौती को लेकर उद्योग व्यापार मंडल का प्रतिमंडल विद्युत विभाग फिरोजाबाद जोन के मुख्य अभियंता से मिला और जर्जर तारों के बदलने के नाम पर बिजली कटौती को लेकर उन्हे ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में 24 घंटे बिजली मुहैया कराने की मांग की है। शहर में होने वाली विद्युत कटौती को लेकर मंगलवार को उद्योग व्यापार मंडल के महानगर अध्यक्ष अंबेश शर्मा के नेतृत्व में व्यापारियों का एक प्रतिनिधिमंडल विद्युत विभाग फिरोजाबाद जोन के मुख्य अभियंता जीवन प्रकाश से मिलकर उनको ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा है कि भीषण गर्मी में केबिलों को बदलने के नाम पर कई घंटे बिजली कटौती की जा रही है।