फिरोजाबाद। उद्योग व्यापार मंडल फिरोजाबाद द्वारा पहलगांव में हुए आतंकी हमले के विरोध में जैन मंदिर चौराहे पर पाकिस्तान का पुतला दहन कर विरोध प्रकट किया। साथ ही व्यापारियों ने पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए।
इस अवसर पर उद्योग व्यापार मंडल फिरोजाबाद के जिला महामंत्री धीरज पाराशर ने कहा कि हमें भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर पूर्ण विश्वास है। भारत पर हुए आतंकी हमले के विरोध में मोदी जी मुंह तोड़ जवाब देंगे। जिलाध्यक्ष नरेंद्र शर्मा ने कहा कि भारत सरकार पाकिस्तान को धूल चटाने का कार्य करेगा। उदय प्रताप सिंह जिला उपाध्यक्ष ने कहा कि भारत के समर्थन में कई देशों ने भरोसा जताया है कि पाकिस्तान को आतंकवाद के खिलाफ इस बार ऐसा ठोस कदम उठाया जाएगा कि भविष्य में पाकिस्तान स्वयं को इकलौता महसूस करे।
गरीबी को दूर भगाना है, बच्चों को पढ़ाना है……
फिरोजाबाद। बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा संचालित स्कूलों में शत प्रतिशत नामांकन के लिए प्रमुख स्वयंसेवी संस्था चाइल्ड फंड इंडिया पेस दिशा द्वारा सरोजिनी नायडू विद्यालय बोधाश्रम से स्कूल चलो अभियान के अंतर्गत जन जागरूकता रैली निकाली गई। रैली में कमला नेहरू इंटर कॉलेज, सरोजिनी नायडू विद्यालय के छात्र-छात्राओं के साथ ही संगम लोक संघ की महिलाओं, प्रगति युवा समिति के युवाओं ने भाग लिया। स्कूल चलों जन जागरूकता रैली का शुभारंभ सरोजिनी नायडू विद्यालय के प्रधानाचार्य भगवान दास शंखवार ने हरी झंडी दिखाकर किया। रैली भगवान नगर, टापा कलां रोड, मायापुरी, आनंद नगर, कबीर नगर, खेड़ा होते हुए सरोजिनी नायडू स्कूल बोधाश्रम पर आकर संपन्न हुई।
अक्षय तृतीया पर बांकेबिहारी मंदिर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम
मथुरा, वृंदावन। अक्षय तृतीया पर ठाकुर बांके बिहारी महाराज के दर्शनों के लिए उमड़ने वाली भारी भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर व्यापक तैयारियाँ की हैं। सोमवार को जिलाधिकारी सीपी सिंह और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक सिंह ने बांके बिहारी मंदिर परिसर और आसपास के क्षेत्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अधीनस्थ अधिकारियों को सुरक्षा प्रबंधों को सुदृढ़ करने के निर्देश दिए। प्रशासन ने पूरे वृंदावन क्षेत्र को तीन जोन और नौ सेक्टरों में विभाजित किया है, ताकि भीड़ नियंत्रण और व्यवस्था को बेहतर ढंग से संभाला जा सके। मंदिर और उसके आस-पास के क्षेत्रों में पुलिस द्वारा पैदल गश्त की जा रही है। ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए पार्किंग की विशेष व्यवस्था की गई है, ताकि मंदिर के पास वाहनों का दबाव न बने।
Read More »सांसद राहुल गांधी की अध्यक्षता में दिशा समिति की बैठक सम्पन्न, विकास योजनाओं पर हुई विस्तृत चर्चा
पवन कुमार गुप्ता: रायबरेली। रायबरेली के सांसद एवं जिला विकास समन्वय एवं अनुश्रवण समिति (दिशा) के अध्यक्ष राहुल गांधी की अध्यक्षता में सोमवार को बचत भवन सभागार में दिशा समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में अमेठी के सांसद एवं सह-अध्यक्ष किशोरी लाल शर्मा तथा उत्तर प्रदेश सरकार में राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिनेश प्रताप सिंह भी उपस्थित रहे। बैठक में जिले के समग्र विकास से जुड़ी केंद्र व राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की गई। जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने सभी योजनाओं का बिंदुवार प्रस्तुतिकरण किया।
डॉ. के. श्रीनिवासराव को “ज़ी न्यूज़ एजुकेशन कॉन्क्लेव 2025” में विशेष सम्मान
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने किया सम्मानित
नई दिल्ली। साहित्य अकादमी के सचिव डॉ. के. श्रीनिवासराव को 25 अप्रैल 2025 को आयोजित “ज़ी न्यूज़ एजुकेशन कॉन्क्लेव 2025” में शिक्षा के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए विशेष सम्मान से नवाजा गया। यह सम्मान दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने राजधानी के द ललित होटल में आयोजित एक भव्य समारोह में प्रदान किया।
“एजुकेशन कॉन्क्लेव 2025” का आयोजन ज़ी न्यूज़ द्वारा किया गया। इस कॉन्क्लेव का उद्देश्य शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्टता को मान्यता देना, नवाचार को बढ़ावा देना और शिक्षकों, विचारकों और संस्थाओं के बीच सर्वोत्तम प्रथाओं को साझा करना था। डॉ. के. श्रीनिवासराव ने इस कार्यक्रम में “शिक्षा का मिशन, भविष्य का दृष्टिकोण” विषय पर आयोजित चर्चासत्र में भाग लिया। उन्होंने साहित्य और शिक्षा के आपसी संबंध पर अपने विचार प्रस्तुत किए और साहित्य अकादेमी द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किए गए योगदान को विस्तार से बताया।
एनटीपीसी ऊंचाहार में कैरियर काउंसलिंग कैंप का आयोजन
एटक यूनियन एवं महामना मालवीय मिशन के संयुक्त तत्वावधान में हुआ आयोजन
ऊंचाहार, रायबरेली। एनटीपीसी ऊंचाहार में एटक यूनियन और महामना मालवीय मिशन के संयुक्त प्रयास से वरिष्ठ छात्रों के लिए एक दिवसीय कैरियर काउंसलिंग कैंप का आयोजन किया गया। इस शिविर में सरस्वती विद्या मंदिर, डीएवी और चिन्मय विद्यालय के सीनियर छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम का उद्घाटन प्रियदर्शिनी महिला क्लब की अध्यक्षा अनुपमा श्रीवास्तव द्वारा किया गया। यह आयोजन एनटीपीसी के स्वर्ण जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया था। इस कैरियर काउंसलिंग कैंप में लगभग 400 छात्रों ने भाग लिया। छात्रों को इंजीनियरिंग, चिकित्सा, सिविल सेवा, चार्टर्ड अकाउंटेंसी, कानून, प्रबंधन, रक्षा सेवाएं, पायलट प्रशिक्षण, फैशन टेक्नोलॉजी और मीडिया जैसे विभिन्न क्षेत्रों में कैरियर विकल्पों की जानकारी और मार्गदर्शन प्रदान किया गया।
कांग्रेस की नसीहत : पहलगाम में आतंकी हमले पर पार्टी नेता न बांटें अपना ज्ञान
राजीव रंजन नाग: नई दिल्ली। पहलगाम आतंकी हमले पर कांग्रेस नेताओं की बिना सोच-समझ के की गई टिप्पणियों से उपजे विवाद को समाप्त करने के लिए कांग्रेस नेतृत्व ने पार्टी सदस्यों को अनावश्यक बयानबाज़ी से बचने की सख़्त हिदायत दी है। पार्टी ने स्पष्ट किया है कि ऐसी टिप्पणियां कांग्रेस की आधिकारिक स्थिति को नहीं दर्शातीं। यह स्पष्टीकरण कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया सहित कई नेताओं द्वारा दिए गए बयानों के बाद सामने आया है। इन बयानों ने राजनीतिक विवाद को जन्म दिया, जबकि पार्टी नेतृत्व ने संकट की इस घड़ी में केंद्र सरकार को पूर्ण समर्थन देने का वादा किया है। कांग्रेस प्रवक्ता जयराम रमेश ने बताया कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी पहले ही सर्वदलीय बैठक में इस जघन्य आतंकी हमले पर कांग्रेस की स्थिति स्पष्ट कर चुके हैं, जिसमें 25 पर्यटक और एक कश्मीरी व्यक्ति मारे गए थे।
प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक 30 अप्रैल को करेंगे हाथरस दौरा, स्वास्थ्य सेवाओं की करेंगे समीक्षा
हाथरस। उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री श्री ब्रजेश पाठक 30 अप्रैल को हाथरस जनपद के सासनी कस्बे में दौरे पर रहेंगे। वह यहां पं० चेतराम धर्मशाला, बस स्टैंड पर भगवान श्री परशुराम जन्मोत्सव पर आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। उप मुख्यमंत्री के हाथरस आगमन को लेकर जिला प्रशासन को उनका मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम प्राप्त हो चुका है। प्राप्त जानकारी के अनुसार वे अलीगढ़ एयरपोर्ट से स्टाफ कार द्वारा सासनी पहुंचेंगे। कार्यक्रम में भाग लेने के उपरांत उप मुख्यमंत्री सासनी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) का निरीक्षण करेंगे।
पहलगाम आतंकी हमले में जान गंवाने वालों को नगर पालिका सभागार में दी गई श्रद्धांजलि
हाथरस। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए कायरतापूर्ण आतंकी हमले में जान गंवाने वाले निर्दोष नागरिकों की आत्मा की शांति के लिए सोमवार को नगर पालिका परिषद, हाथरस के सभागार में एक श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। सभा की अध्यक्षता नगर पालिका अध्यक्ष श्वेता चौधरी ने की। सभा में पालिकाध्यक्ष श्वेता चौधरी, अधिशासी अधिकारी रोहित सिंह, सभासदगण, नगर पालिका के अधिकारीगण एवं कर्मचारियों ने दो मिनट का मौन रखकर गहरी संवेदना व्यक्त की और मृतकों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर पालिकाध्यक्ष श्वेता चौधरी ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने यह स्पष्ट कर दिया है कि इस जघन्य हमले के दोषियों और साजिशकर्ताओं को कठोरतम सजा दिलाना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
पूर्व सैनिकों ने कैंडल मार्च निकालकर आतंकी हमले में मारे गए नागरिकों को दी श्रद्धांजलि
शिकोहाबाद, फिरोजाबाद। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए निर्दोष नागरिकों को श्रद्धांजलि अर्पित करने और आतंकवाद के विरोध में भारतीय पूर्व सैनिक लीग जनपद फिरोजाबाद इकाई द्वारा सोमवार को एक मौन कैंडल मार्च निकाला गया। यह मार्च सूबेदार मेजर मानद लेफ्टिनेंट (सेवानिवृत्त) रामवीर सिंह के नेतृत्व में निकाला गया, जिसमें बड़ी संख्या में पूर्व सैनिकों ने भाग लिया। पूर्व सैनिक हाथों में कैंडल और तिरंगा लेकर स्टेशन रोड, नेहा चौराहा, पालीवाल चौक, नारायण तिराहा व तहसील तिराहे से होते हुए कोतवाली तक पहुंचे, जहां यह मार्च एक शोक सभा में परिवर्तित हो गया। सभा में उपस्थित सभी लोगों ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्माओं को भावभीनी श्रद्धांजलि दी।
Read More »