Thursday, May 1, 2025
Breaking News

साइबर फ्रॉड करने वाले गिरोह के 4 सदस्य गिरफ्तार

👉पकड़ा गया एक अभियुक्त 2018 में जा चुका है दुबई, वहीं संपर्क में आए रहीम नामक व्यक्ति से सीखा साइबर फ्रॉड का तरीका

👉 पकड़े गए अभियुक्त अपना हिस्सा निकालकर, CDMA के माध्यम से गैंग संचालक के खातें में अब तक भेज चुके करोड़ों रुपए

👉 पुलिस जांच में अब तक 25 से 30 खाते मिले जिनका दुरुपयोग किया गया : एसपी

👉जांच में मिले पांच बड़े खाते चेन्नई , बंगाल, बिहार और झारखंड के हैं, जिनमें एक से डेढ़ वर्ष में करीब 60-80 करोड़ का ट्रांजेक्शन हुआ है : एसपी
रायबरेली। जिले के पुलिस अधीक्षक डॉक्टर यशवीर सिंह ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि डीह थाना क्षेत्र निवासी शिकायतकर्ता ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया था कि उसके बैंक खाते को साइबर फ्रॉड करने के लिए दुरुपयोग किया गया है। वर्ष 2025 से पहले वर्ष 2023 में भी साइबर फ्रॉड करने के लिए उसके खाते का दुरुपयोग किया गया था। जिसके कारण उसका बैंक खाता फ्रीज भी हो गया था। शिकायतकर्ता ने पुलिस से इसी मामले में शिकायत की थी। पुलिस ने मामला पंजीकृत करते हुए एसपी और एएसपी के निर्देश पर पुलिस टीम गठित कर घटना के खुलासे एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु प्रयास किया जा रहा था। इसी बीच 11 अप्रैल 2025 को थाना डीह ,साइबर सेल, सर्विलांस व एसओजी टीम की संयुक्त मदद से साइबर फ्रॉड करने वाले गिरोह के चार सदस्य 1. सोनू पाण्डेय उर्फ योगेन्द्र पाण्डेय पुत्र राजेन्द्र पाण्डेय निवासी ग्राम देवनाथपुर बिरनावां थाना नसीराबाद जनपद रायबरेली 2. दुर्गेश पाण्डेय पुत्र राजेन्द्र पाण्डेय निवासीगण ग्राम देवनाथपुर बिरनावां थाना नसीराबाद जनपद रायबरेली 3.संजय पाण्डेय पुत्र लल्लन निवासी ग्राम रेधरा मजरे आशा रसीदपुर थाना डीह जनपद रायबरेली 4. दीपक सिंह पुत्र कुंवर बहादुर सिंह निवासी कुडहरा पूरे भदौरियन थाना नसीराबाद जनपद रायबरेली को तकनीकी सहयोग से साइबर फ्रॉड का पैसा व कूटरचित कागजातों के साथ थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है। जिनके विरुद्ध थाना स्थानीय पर वैधानिक कार्यवाही करते हुए उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है।

Read More »

बाबासाहेब भीमराव आम्बेडकर विश्वविद्यालय में 13 व 14 अप्रैल को आयोजित होंगे भव्य कार्यक्रम

लखनऊ। बाबासाहेब भीमराव आम्बेडकर विश्वविद्यालय (बीबीएयू) में 13-14 अप्रैल 2025 को ‘विश्वविद्यालय स्थापना दिवस’ और ‘भारतरत्न बाबासाहेब भीमराव आम्बेडकर जयंती’ के अवसर पर राष्ट्रीय संगोष्ठी, सांस्कृतिक कार्यक्रमों और प्रतियोगिताओं का भव्य आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर 14 अप्रैल को उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राज कुमार मित्तल ने प्रेस वार्ता में बताया कि बीबीएयू ने एनआईआरएफ रैंकिंग में 33वां स्थान, नैक में A++ग्रेड और अन्य राष्ट्रीय-अन्तरराष्ट्रीय रैंकिंग में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। उन्होंने कहा, ‘‘हमारा लक्ष्य समरसता, समानता, सामाजिक न्याय, शोध और नवाचार के माध्यम से विद्यार्थियों को नेतृत्व प्रदान करने वाला बनाना है।’’
प्रो. मित्तल ने पर्यावरण संरक्षण, महिला सशक्तिकरण, राष्ट्र निर्माण और उद्यमशीलता को बढ़ावा देने के लिए मनोविज्ञान, भूगोल, कृषि विज्ञान, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसे नए पाठ्यक्रम शुरू करने की योजना भी साझा की।

Read More »

बाबासाहेब भीमराव आम्बेडकर विश्वविद्यालय में नेत्र जांच शिविर का आयोजन

लखनऊ। बाबासाहेब भीमराव आम्बेडकर विश्वविद्यालय (बीबीएयू) में विश्वविद्यालय स्थापना दिवस और ‘भारतरत्न बाबासाहेब भीमराव आम्बेडकर जयंती’ के उपलक्ष्य में 11 अप्रैल 2025 को विश्वविद्यालय स्वास्थ्य केंद्र के तत्वावधान में एक नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया।
कुलपति प्रो. राज कुमार मित्तल के मार्गदर्शन में नयनम हॉस्पिटल और पीतांबर डायग्नोस्टिक के सहयोग से आयोजित इस शिविर में विश्वविद्यालय परिवार के लगभग 300 लोगों ने लाभ उठाया।
शिविर में शिक्षकों, गैर-शिक्षण कर्मचारियों, शोधार्थियों और विद्यार्थियों की निःशुल्क नेत्र जांच के साथ-साथ ब्लड शुगर मॉनिटरिंग, ब्लड ग्रुपिंग, लिपिड प्रोफाइल और यूरिक एसिड की जांच की गई। विशेषज्ञों ने विभिन्न बीमारियों से बचाव और रोकथाम के लिए उपयोगी सलाह भी दी।

Read More »

हनुमान जयंती पर मटका वितरण

♦ 26-27 अप्रैल को बलरामपुर गार्डन में श्री राम हनुमत महोत्सव
लखनऊ। हनुमान जयंती के अवसर पर हनुमत सेवा समिति ने शुक्रवार, 11 अप्रैल को मड़ियांव क्षेत्र में जरूरतमंदों के बीच मिट्टी के मटके वितरित किए। समिति के अध्यक्ष विवेक पाण्डेय ने इस पहल के माध्यम से संदेश दिया कि मटके का शीतल जल स्वास्थ्य के लिए लाभकारी है और गर्मियों में मटका दान करने से दानदाता के घर सुख-समृद्धि आती है। विवेक पाण्डेय न केवल कुष्ठ रोगियों की सेवा और निरूशुल्क हनुमत पाठशाला के संचालन से जरूरतमंद बच्चों का भविष्य संवार रहे हैं, बल्कि सामाजिक कार्यों में भी सक्रिय योगदान दे रहे हैं।
इसी क्रम में, विवेक पाण्डेय ने समिति के सदर स्थित कार्यालय में श्री राम हनुमत महोत्सव के निमंत्रण पत्र का विमोचन किया, जिसे प्रभु श्रीराम के चरणों में अर्पित किया गया।

Read More »

31 रक्तदाताओं ने किया स्वैच्छिक रक्तदान

फिरोजाबाद। एस.ए ब्लड डोनेशन क्लब व निफा द्वारा रक्तवीर योद्धा स्व. प्रवीन अग्रवाल (हिटलर) की प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर जिला अस्पताल ब्लड बैंक में क्लब अध्यक्ष डॉ अमित गुप्ता के नेतृत्व में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान 31 रक्तदाताओं ने स्वैच्छिक रक्तदान किया।
रक्तदान शिविर का शुभारंभ सदर विधायक मनीष असीजा विधायक ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर सदर विधायक ने कहा कि इस राष्ट्रीयव्यापी संवेदना-2 अभियान का उद्देश्य रक्तदान को बढ़ावा देना और जरूरतमंदों की जान बचाना है। स्व. रक्तवीर योद्धा प्रवीन अग्रवाल हिटलर का जीवन सदैव निस्वार्थ मानव सेवा की भावना से समर्पित रहा हैं। इस मानवीय संवेदना पहल के माध्यम से रक्त की कमी को दूर करना है। रक्तदान करें और किसी अंजान असहाय, जरूरतमंद के जीवन बचाएं।

Read More »

जाति की जंजीरें: आज़ादी के बाद भी मानसिक गुलामी

कैसे लोग अंधभक्ति में बाबा की पेशाब को “प्रसाद” मानकर पी सकते हैं, लेकिन जाति के नाम पर दलित व्यक्ति के छूने मात्र से पानी अपवित्र मान लिया जाता है। इन समस्याओं की जड़ें धर्म, राजनीति, शिक्षा और मीडिया की भूमिका में छिपी हैं। शिक्षा में विवेक की कमी, मीडिया की चुप्पी, धर्मगुरुओं की मनमानी और जातिवादी मानसिकता समाज को पिछड़ेपन की ओर ढकेल रही है। यह सवाल उठाता है कि यदि आस्था किसी बाबा की पेशाब को ‘पवित्र’ मान सकती है, तो एक दलित का पानी ‘अपवित्र’ कैसे हो सकता है?
-प्रियंका सौरभ

भारत, जिसे आध्यात्मिकता और विविधता का देश कहा जाता है, अपने भीतर विरोधाभासों का एक ऐसा संसार छुपाए बैठा है जो कभी-कभी चौंका देता है। एक ओर हम विज्ञान, तकनीक, अंतरिक्ष और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की बात करते हैं, वहीं दूसरी ओर सामाजिक और सांस्कृतिक परतों में आज भी मध्ययुगीन सोच जड़ें जमाए बैठी है।

Read More »

एडीएम ने बारिश के बाद फसल क्षति आकलन के लिए किया निरीक्षण

रायबरेली। अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) सिद्धार्थ ने आज जिले में हाल ही में हुई बारिश के बाद फसल क्षति का आकलन करने हेतु विभिन्न क्षेत्रों का दौरा किया। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक निरीक्षण में फसलों को कोई विशेष नुकसान नहीं हुआ है।
उन्होंने बताया कि जनपद की सभी तहसीलों में उप जिलाधिकारी, तहसीलदार और राजस्व कर्मियों द्वारा वृहद स्तर पर सर्वेक्षण कार्य किया जा रहा है। साथ ही, प्रत्येक तहसील में फसल क्षति आकलन हेतु हेल्प डेस्क की स्थापना की गई है, जिससे किसान अपनी समस्याओं की जानकारी आसानी से दे सकें। इसके अतिरिक्त, गेहूं खरीद को सुचारु और तेज़ करने के लिए क्रय केंद्रों एवं मंडियों का निरीक्षण भी लगातार किया जा रहा है।

Read More »

टॉपर्स, कैबिनेट सदस्य एवं एनसीसी कैडेट्स हुए सम्मानित

फिरोजाबाद। किड्स कॉर्नर हैप्पी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में नन्हे किंडरगार्टन विद्यार्थियों, कक्षा पांच के छात्रों का दीक्षांत समारोह एवं वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह धूमधाम से मनाया गया। वार्षिकोत्सव में प्रत्येक कक्षा के टॉपर्स, कैबिनेट सदस्यों तथा एनसीसी कैडेट्स को उनकी उत्कृष्ट उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ सीओ. सिटी अरुण कुमार चौरसिया, प्राचार्या रुपाली भटनागर, प्रशासक डॉ. मयंक भटनागर, प्रबंधक मुकुल भटनागर एवं सीईओ विख्यात भटनागर ने संयुक्त रूप से मॉ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलन कर किया। कार्यक्रम का आगाज रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ हुआ।

Read More »

सुहागनगरी में धूमधाम से निकली भगवान महावीर की रथयात्रा

फिरोजाबाद। सुहागनगरी में जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी का तीन दिवसीय जन्म कल्याणक महोत्सव रथयात्रा के साथ शुरू हुआ। निर्भर सागर महाराज पाठशाला के बच्चों ने प्रभात फेरी निकाली। महावीर स्वामी की रथयात्रा शोभायात्रा मनमोहक झांकियों के साथ निकाली गई। रजत रथ पर सवार महावीर स्वामी की जगह-जगह आरती उतारकर पुष्प वर्षा की
भगवान महावीर रथयात्रा रथयात्रा राजा दाल मिल को शुरू हुई। रथयात्रा का शुभारम्भ नगर विधायक मनीष असीजा, महापौर कामिनी राठौर, निमिष जैन, धीरेन्द्र जैन ने फीते की गांठ खोलकर किया।

Read More »

धूमधाम से मनाया जायेगा हनुमान जी महाराज का जन्मोत्सव

फिरोजाबाद। हनुमान जयंती महोत्सव समिति के तत्वाधान मे हनुमान जयंती के अवसर पर 6 से 25 अप्रैल तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जायेगे। 12 अप्रैल को बड़े हनुमान मंदिर में हनुमान जी महाराज का जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया जायेगा। मंदिर महंत पं. जगजीवनराम मिश्र इंदु गुरू जी ने बताया कि 12 अप्रैल को हनुमंत जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में बड़े हनुमान जी महाराज का जन्मदिन मंदिर प्रांगण में बड़े ही धूमधाम से मनाया जायेगा। इस अवसर पर प्रातः मंगला दर्शन के उपरांत हनुमान जी महाराज का पंचामृत से अभिषेक, उसके बाद हनुमान जी महाराज का चोला चढ़ाने के बाद स्वर्ण आभूषण के दर्शन होंगे। जो कि वर्ष में एक बार होते है।

Read More »