हाथरस,जन सामना। सर्दी के मौसम में चोर, उचक्के अधिक सक्रिय हो जाते हैं। कल पूरे दिन मौसम खराब होने के साथ ही शाम को तेज बारिस व रातभर हल्की बूंदा-बांदी के चलते रात को चोरों ने कामरेड भगवानदास मार्ग, मुरसान गेट स्थित लालसा गली में हाथ साफ करने चाहे, लेकिन जगार होने से चोर भाग जाने में सफल रहे। कामरेड भगवानदास मार्ग, मुरसान गेट स्थित लालसा गली में सुभाषचन्द्र की टिर्री खड़ी रहती है। चोरों ने टिर्री की बैटरी चुराने के लिये पहले तो सुभाषचन्द्र व मुकेशचन्द्र के मकानों की बाहर से कुन्डियां लगायीं। फिर टिर्री के बैटरी बौक्स को खोलने की कोशिश की। लेकिन तभी सुभाषचन्द के बेटे धर्मेन्द्र ने खटपट की आवाज सुनकर किबाड़े खोलनी चाहीं तो वह बाहर से बन्द थीं और उसने तुरन्त अपने पिता को फोन मिलाया जो दूसरे मकान के ऊपर के कमरे में सो रहे थे। चोरों के धर्मेन्द्र की तेज आवाज सुनते ह पैर उखड़ गये और वह भाग छूटे। इसी दौरान सुभाषचन्द्र कमरे से नीचे आ गये और उन्होंने पहले तो बेटे के कमरे की कुन्डी खोली, फिर मुकेशचन्द्र के मकान की। यह सब घटना गली में लगे सी.सी. कैमरों में भी कैद हुई है।
Read More »सीएम का ड्रीम प्रोजेक्ट हाथरस में चढ़ा भ्रष्टाचार की भेट
जनपद के नगर पंचायत मेंडू में बन रही कान्हा गौशाला चढ़ी भ्रष्टाचार की भेंट
हाथरस,जन सामना। जिलाधिकारी महोदय हाथरस के द्वारा इस गौशाला का निरीक्षण 20 फरवरी 2020 को किया गया था । जिसमें जिलाधिकारी महोदय के साथ अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग भी मौजूद थे । दोनों ने 20 फरवरी 2020 को ही निर्माण में प्रयोग हो रही सामग्री को घटिया पाया था व जिलाधिकारी महोदय द्वारा ठेकेदार पर कार्रवाई करने के लिए लिख दिया गया था । लेकिन जिलाधिकारी महोदय के आदेश को नगर पंचायत मेंडू के चेयरमैन मनोहर सिंह आर्य द्वारा नहीं माना गया था,और उक्त ठेकेदार पर कोई कार्यवाही चेयरमैन द्वारा नहीं की गई थी । लगता है चेयरमैन के ही संरक्षण में यह सब भ्रष्टाचार हुआ है । नगर पंचायत की अधिशासी अधिकारी अनामिका सिंह उक्त प्रकरण को लेकर शुरू से ही गंभीर व सजग हैं,उनके द्वारा लगातार जिलाधिकारी महोदय से लेकर शासन स्तर तक इस भ्रष्टाचार के खिलाफ लिखती भी रही हैं ।लेकिन आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई ।क्या हाथरस प्रशासन द्वारा भी मुरादनगर जैसी कोई घटना घटित होने का इंतजार किया जा रहा है|
Read More »मुख्य सचिव ने प्रदेश के उद्यमियों के लिए लोकभवन में की उच्च.स्तरीय बैठक, जानिए क्या बड़ा फैसला लिया
लखनऊ,जन सामना। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी ने निर्देश दिये हैं कि नए वर्ष में उद्योगों की समस्याओं के निवारण से संबंधित बैठकों में निस्तारित प्रकरणों पर लिए गए अंतिम निर्णयों को समयबद्ध रूप से लागू किया जाए तथा सम्बंधित विभागों के अधिकारी बैठकों में पूरी तैयारी से आएं एवं सुनिश्चित करें कि उद्योगों के प्रकरणों को अनावश्यक रूप से विलम्बित नहीं किया जाए।
मुख्य सचिव आज लोक भवन स्थित अपने कार्यालय में उद्यमियों की समस्याओं के सम्बंध में इन्वेस्ट यूपी की उच्च.स्तरीय बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। बैठक में अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त आलोक टण्डन, अपर मुख्य सचिव, औद्योगिक विकास आलोक कुमार, अपर मुख्य सचिव ऊर्जा अरविन्द कुमार, अपर मुख्य सचिव कृषि देवेश चतुर्वेदी, अपर मुख्य सचिव एमएसएमई नवनीत सहगल की उपस्थिति में 7 प्रकरणों पर विचार.विमर्श किया गया तथा समाधान हेतु निर्देश दिए गए। मुख्य सचिव ने निर्देश दिए कि गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण गीडा में 50 एकड़ से बड़े भूखण्डों बल्क लैण्ड के रख.रखाव शुल्क को युक्तिसंगत बनाने हेतु नई नीति जारी करने के लिए आवश्यक कार्यवाही वर्तमान माह जनवरी के अन्त तक पूर्ण कर ली जाए। यह निर्देश मे अंकुर उद्योग लि0 गोरखपुर के प्रकरण के समाधान हेतु मुख्य कार्यपालक अधिकारी, गीडा को दिए गए, जिसके परिणामस्वरूप गीडा में क्रियाशील अनेक इकाइयों को लाभ होगा।
अहं परिवार का शत्रु
क्या मेरा कामकाजी होना मेरे परिवार और स्वयं मेरे लिए अभिशाप है। यदि नहीं तो फिर मैं क्यों सदैव तनाव में रहती हूं। जीवन में हंसी, स्नेह एवं सरसता के सारे स्रोत सूख से क्यों गए हैं? ऐसे अनेक प्रश्न मेरे जेहन में एक-एक कर उठते रहते हैं लेकिन न जाने क्यों मैं इनके समाधान तलाश नहीं कर पाती हूं।
मैं चाहे कितनी भी योग्य और बड़ी क्यों न बन जाऊं आखिर तो मैं उनके नियंत्रण में ही रहूंगी, मेरा यह बी. ए., एम.ए. पास होना, यह ऊंचा ओहदा, चार अंकों में मिलने वाली अच्छी खांसी तनख्वाह, यह रौब रुतबा, उस समय सब फीके लगते हैं जब घर में पहुंचते ही ‘मां जी’ मेरी किसी स्थिति का कोई मूल्यांकन किए बिना ही कह उठती है, ‘बहू आज कितनी देर कर दी तुमने आने में। जल्दी-जल्दी 5-7 आदमियों का खाना बना लो, वो आते ही होंगे……।
तब ऐसा लगता है कि जैसे मैं इस घर की पढ़ी-लिखी बहुरानी नहीं कोई खरीदी हुई नौकरानी हूं, तब अंदर ही अंदर टूटने लगती हूं। समझ में नहीं आता घर के सभी पुरुषों से ज्यादा कमाती हूं। ज्यादा पढ़ी-लिखी हूं। ईश्वर की कृपा से रंग रुप भी अच्छा है। फिर भी जब देखो ताने, व्यग्य, जली कटी….. सब के नाज-नखरे सहते-सहते मैं तो टूट गई हूं। जी चाहता है कि सबको मुंह तोड़ जवाब दूं……।
कामकाजी सैंकड़ों, हजारों महिलाओं, बहुओं, लड़कियों को आज इस प्रकार की मानसिकता में जीना पड़ रहा है। जिससे भी बात करो…..बससतही तौर पर जितनी शांत दिखाई देती हे, अंदर उतना ही भयानक असंतोष, विद्रोह दबा दिखाई देता है।
कानपुरः आशू यादव हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा
-हत्याकांड में शामिल दो आरोपी गिरफ्तार
-हत्याकांड में शामिल एक महिला की तलाश में छापेमारी
-महिला के प्रेमी ने दोस्तों के साथ मिलकर वारदात को दिया अंजामः पुलिस
कानपुर। रेलबाजार थानाक्षेत्र के खपरा मोहाल निवासी आशू यादव की हत्याकांड का बर्रा व रेलबाजार पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक आशनाई हत्या की मुख्य वजह हो सकती है। वहीं मृतक के शरीर से ज्वैलरी भी गायब थी। सीडीआर मदद से सर्विलांस टीम ने हत्याकांड में शामिल जूही लाल कालोनी निवासी दो युवकों को गिरफ्तार किया है, वही घटना में शामिल महिला आरोपी व एक अन्य आरोपी अमित अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर है। पकड़े गये आरोपियों के नाम किशन पुत्र राम कुमार वर्मा व सचिन वर्मा पुत्र सरजू प्रसाद बताये गये हैं।
वही पुलिस ने बताया कि आरोपी महिला का भी लंबा-चौड़ा अपराधिक इतिहास है। पुलिस, उस पर पहले ही गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई कर चुकी है। आरोपी महिला का पति लंबे समय से जेल में सजा काट रहा है। महिला की तलाश में पुलिस की टीमें लगातार दबिश दे रही हैं।
अखिल भारतीय कायस्थ महासभा युवा प्रकोष्ठ ने राजू श्रीवास्तव व अजीत सक्सेना की सुरक्षा की मांग
कानपुर,जन सामना। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा युवा प्रकोष्ठ द्वारा कायस्थ रत्न मंत्री राजू श्रीवास्तव एवं फिल्म विकास परिषद के मुख्य सलाहकार अजीत सक्सेना को कुछ दिन पूर्व व्हाट्सएप कॉल पर जान से मारने की धमकी के विरोध में मुख्यमंत्री को जिलाधिकारी के माध्यम से ज्ञापन प्रस्तुत किया गया संस्था के पदाधिकारियों द्वारा स्पष्ट शब्दों में कहा गया कि राजू श्रीवास्तव एवं अजीत सक्सेना को विशेष सुरक्षा प्रदान की जाए संस्था के जिला अध्यक्ष एडवोकेट पंकज श्रीवास्तव ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि कायस्थ कलम का सिपाही होता है जिसकी सुरक्षा करना सरकार का प्रमुख दायित्व है इस मौके पर प्रमुख रूप से संस्था के जिला अध्यक्ष पंकज श्रीवास्तव, जिला महामंत्री इंद्रसेन श्रीवास्तव,मीडियाप्रभारीआकाशश्रीवास्तव,विवेक,गौरव,संदीप,राजू राणा,गोलू,महेंद्र आदि प्रमुख लोग मौजूद रहे।
Read More »कानपुर देहातः जिले को मिली 5 आयुर्वेदिक एवं 6 होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी की सौगात
कानपुर देहात,जन सामना। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश मंं नवनियुक्त 1065 आयुर्वेद एवं होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारियों को नियुक्ति पत्र वितरण, पदस्थापना व संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उन्होने प्रदेश के पहले उ0प्र0 आयुष टेलीमेडिसीन का शुभारंभ व 142 योग वेलनेस सेन्टर का उद्घाटन भी किया। उन्होने कहा नवनियुक्त चिकित्सा अधिकारी पूरी ईमानदारी व मेहनत से कार्य करें व शोध पर भी विशेष ध्यान दें। उन्होने कहा कि उ0प्र0 में योग व वेलनेस सेन्टर टूरिज्म डेसटीनेशन बनेगा।
मुख्यमंत्री ने वीडियों कान्फ्रेन्सिंग के माध्यम से नवनियुक्त चिकित्सा अधिकारियों में से चन्दौली, गोरखपुर, मथुरा व महोबा के चिकित्सा अधिकारियों से संवाद किया। उन्होने सबसे उनकी योग्यता व उन्होने क्या क्या कोर्स किये है इसकी जानकारी ली तथा सभी को बधाई देते हुये कहा कि वह सभी पूरी मेहनत व ईमानदारी से कार्य करे तथा कार्यों को मिशन मोड में लेकर करें। शोध पर भी ध्यान दें। मुख्यमंत्री ने वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से एनआईसी कानपुर देहात में कार्यक्रम से जुडे राज्यमंत्री अजीत सिंह पाल, विधायकगणों में अकबरपुर रनियां प्रतिभा शुक्ला, निर्मला संखवार, जिलाधिकारी डा0 दिनेश चन्द्र ने 5 आयुर्वेद एवं 6 होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारियों को नियुक्ति सौपें।
वाराणसीः पोस्टमास्टर जनरल की पहल, सीआरपीएफ जवानों की तस्वीर अब डाक टिकटों पर
वाराणसी, जन सामना। डाक टिकटों पर अब देश की रक्षा करने वाले नौजवानों की फोटो भी दिखेगी। वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव की पहल पर डाक विभाग ने ‘माई स्टैम्प’ के तहत सीआरपीएफ जवानों की तस्वीर डाक टिकट रूप में प्रकाशित करने की पहल की है। वाराणसी में सौ से ज्यादा सीआरपीएफ जवानों के बुलंद चेहरे अब इन डाक टिकटों पर शोभायमान हो चुके हैं। विश्वेश्वरगंज स्थित वाराणसी प्रधान डाकघर में इन जवानों की तस्वीर माई स्टैम्प डाक टिकटों पर प्रकाशित की गई है। इसी क्रम में वाराणसी पश्चिमी मंडल के डाक अधीक्षक राम मिलन और सहायक निदेशक शम्भु राय ने सीआरपीएफ 95 बटालियन के कमांडेंट नरेंद्रपाल सिंह को उनके फोटो वाली माई स्टैम्प भेंट की। पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि, डाक विभाग की माई स्टैम्प सेवा के तहत कुछ नियमों के अंतर्गत किसी भी जीवित व्यक्ति पर पर्सनलाइज़्ड डाक टिकट जारी किये जा सकते हैं। एक शीट में कुल 12 डाक टिकटों के साथ फोटो लगाई जा सकती है। पाँच रुपए के डाक टिकटए जिस पर आपकी तस्वीर होगी। वह देशभर में कहीं भी भेजी जा सकती है।
Read More »साढे सात करोड़ के फर्जी वाहनों के साथ तीन आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
इटावा,राहुल तिवारी। जनपद में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर के निर्देश पर लगातार आरोपियों के खिलाफ धरपकड़ अभियान चलाया जा रहा है इसी दौरान एसओजी इटावा व थाना सिविल लाइन पुलिस टीम को मुखबिर द्वारा सूचना दी गयी कि कुछ अज्ञात व्यक्ति लाइन सफारी के सामने बन्द पडे प्लान्ट के पास कई ट्रकए टैंकर के साथ स्र्कोपियो व टाटा आरिया गाडी में एकत्र हुए है। चोरी तथा कूट रचित ट्रक व टैंकरों फर्जी तरीके से रजिस्ट्रेशन कराकर दलालों के माध्यम से मध्य प्रदेश में बेचने के लिये ले जाने की फिराक में है।
मुखबिर की सूचना के आधार पर गठित टीमों द्वारा मुखबिर द्वारा बताये गये स्थान से स्कोर्पियो व टाटा आरिया कार से 03 बदमाशों को घेराबन्दी करके गिरफ्तार किया गया तथा एक अभियुक्त मौके से भागने में सफल रहा। जिसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम प्रयासरत ह।गिरफ्तार किये गये बदमाशों से मौके पर खडे ट्रक व टैंकर के सम्बन्ध में गहनता से पूछताछ करने पर अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि उक्त वाहन चोरी के है जिनका हम लोगों द्वारा नागालैण्ड से चैसिंस नम्बर बदलवाकर रजिस्ट्रेशन कराया गया है तथा उसके उपरान्त जनपद औरैया के एआरटीओ व आरटीओ कार्यालय के कर्मचारियों के साथ मिलकर एनओसी ली गयी है एवं अब हम लोग इन ट्रक व टैंकरों को मध्य प्रदेश में बेचने जा रहे थे।गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से एक पाॅकेट डायरी भी बरामद हुई जिसको चेक करने पर डायरी में 35 वाहन नम्बर लिखे हुए थे जिसके सम्बन्ध में पूछताछ करने पर अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि यह वाहन नम्बर उन गाडियों के नम्बर है जिनका अभियुक्तों द्वारा नागालैण्ड से फर्जी चेसिंस नम्बर डलवाकर एनओसी लेकर जनपद इटावा व औरैया के तत्कालीन एआरटीओ, उनके क्लर्कों व एआरटीओ के दलालों के साथ मिलकर फर्जी रजिस्ट्रेशन नम्बर प्राप्त किये गये है। अभियुक्तों की पाॅकेट डायरी से प्राप्त हुुए वाहनों नम्बरों के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि उक्त वाहन नम्बरों के ट्रकए टैंकर व अन्य वाहन जनपद कानपुर नगर, कानपुर देहात, एटा, मैनपुरी, बरेली, शाहजहांपुर एवं अन्य आस पास के जनपदों में चल रहे है।
डीएम ने लगायी चौपाल, वितरित किये निःशुल्क खतौनी व कम्बल, स्वेटर
कानपुर देहात,जन सामना। उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशों के तहत जिलाधिकारी डा0 दिनेश चन्द्र ने सिकन्दरा तहसील क्षेत्र के विलासपुर बांगर में ग्रामीणों संग चौपाल लगायी। चैपाल में जिलाधिकारी ने ग्रामीणों की विद्युत, पेंशन, राशन, आवास, शौचालय, पानी आदि से सम्बन्धित शिकायतों को सुना तथा सभी अधिकारियों को निर्देशित कर समस्याओं का निस्तारण भी कराया। वहीं जिलाधिकारी ने वरासत अभियान 15 दिसम्बर से 15 फरवरी तक चलाये जा रहे, अभियान के तहत बताया कि राजस्व परिषद द्वारा मृतकों के उत्तराधिकारियों का नाम भूमिधर के खतौनियों में दर्ज कराये जाने का अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें राजस्व टीम गांव गांव जाकर मृतक खातेदारों को चिन्हित कर उनके परिवारों का नाम दर्ज कराया जा रहा है। उन्होंने ग्रामीणों को शासन द्वारा चलायी जा रही योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि चौपाल, स्टाल आदि के माध्यम से योजनाओं की जानकारी देकर हर गरीब पात्र व्यक्तियों को लाभांवित किया जाये।
Read More »