Wednesday, November 20, 2024
Breaking News

एमएलसी चुनाव में दिनेश प्रताप सिंह 2175 मतों से विजयी

पवन कुमार गुप्ताः रायबरेली । उत्तर प्रदेश विधान परिषद के स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्रों के द्विवार्षिक निर्वाचन हेतु भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार 9-रायबरेली स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन 2022 के लिए प्रेक्षक के0के0 गुप्ता व रिटर्निंग आफिसर/जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव की उपस्थिति में मतगणना प्रक्रिया शांतिपूर्ण एवं पारदर्शिता के साथ जनपद रायबरेली के आई0टी0आई0 गोरा बाजार में पूर्ण की गयी। 9-रायबरेली स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र के भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी दिनेश प्रताप सिंह 2175 मतों से विजयी हुये। एमएलसी चुनाव के परिणामों के अंतर्गत भाजपा प्रत्याशी दिनेश प्रताप सिंह को 2304 मत, सपा प्रत्याशी वीरेंद्र शंकर सिंह उर्फ वीरेंद्र यादव को 129 मत व निर्दलीय प्रत्याशी मनीष कौशल व वीरेंद्र सिंह को 04-04 मत प्राप्त हुये। मतगणना के दौरान कुल 2458 मतों की गिनती की गई, जिसमें 17 मत गलत/अवैध पाये गये।
09-रायबरेली स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र के तहत भारतीय जनता पार्टी के विजयी प्रत्याशी दिनेश प्रताप सिंह के चुनाव अभिकर्ता राकेश सिंह द्वारा रिटर्निंग आफिसर/जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव से प्रमाण पत्र प्राप्त किया गया। मतगणना प्रक्रिया 9 टेबलों पर सम्पन्न हुई। जिसमें सर्वप्रथम मतपेटियों से मतों को निकालकर उनकी गिनती की गयी।

Read More »

जिलाधिकारी ने नरिहा गांव में करायी गेंहू की क्रॉप कटिंग

कानपुर देहात। जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह ने मंगलवार को अकबरपुर तहसील क्षेत्र के नरिहा गांव में पहुंचकर गेंहू की फसल पर की जा रही क्राप कटिंग का निरीक्षण किया। 43.32 स्कॉयर मीटर की क्राप कटिंग की गयी। जिलाधिकारी ने खेत का नक्शा, खसरा, रजिस्टर आदि अभिलेखों की जांच करते हुए किसानों से बोय गये गेंहू की बीज के बारे में जानकारी ली, जिलाधिकारी ने कहा कि क्राप कटिंग प्रयोगों के आधार पर ही जिले में फसलों के औसत उपज ऑकड़े तैयार किये जाते है, जिलाधिकारी ने मौके पर गेंहू की तौल भी करायी, जिसका भार 17.330 किलोग्राम निकला, वास्तव में इस अनुमान से उत्पादन की सटीक जानकारी हासिल की जाती है। अंतिम ऑकड़े परीक्षण के उपरान्त राज्य स्तर से कृषि निदेशालय जारी करता है। जिलाधिकारी के साथ कर्मचारियों और अधिकारियों के अलावा जन प्रतिनिधियों की टीम भी थी। गेंहू की यह क्राप कटिंग गांव के देवी प्रसाद नामक कृषक के खेत पर की गयी।

Read More »

मुख्य विकास अधिकारी ने छतैनी गांव पहुंचकर स्वच्छता भारत मिशन के तहत झाडू लगाकर किया श्रमदान

कानपुर देहात। आजादी के अमृत महोत्सव के श्रृंखला के अन्तर्गत 11 से 17 अप्रैल के बीच आइकोनिक सप्ताह मनाया जा रहा है, इसी के चलते आज मुख्य विकस अधिकारी सौम्या पाण्डेय व जिला पंचायत राज अधिकारी नमिता शरण ने मलासा विकास खण्ड क्षेत्र के ग्राम छतैनी में पहुंचकर वहां पर स्वच्छता अभियान के तहत झाडू लगाकर श्रमदान किया। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी ने पंचायत भवन पहुंचकर जायजा लिया तथा पंचायत भवन को सक्रिय किये जाने हेतु जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिये। इसके पश्चात मुख्य विकास अधिकारी ने गांव का भ्रमण कर साफ सफाई का जायजा लिया। मुख्य विकास अधिकारी ने गांव के बेहतर साफ सफाई पर ग्राम प्रधान अब्दुल हमीद को बधाई दी। मुख्य विकास अधिकारी ने ग्रामीणजनों से कहा कि गांव में बनाये गये ‘‘नाडेप कम्पोस्ट पिट‘‘ में अलग-अलग गीला कूड़ा एवं सूखा कूड़ा डाले जिससे की गांव में गन्दगी न रहे। उन्होंने कहा कि गांव साफ सुथरा रहेगा तो आप लोग बीमार नही होगे। मुख्य विकास अधिकारी ने गांव के कूड़ा एकत्र करने वाले कर्मचारी को निर्देश दिये कि गांव मंे प्रतिदिन सुबह गांव का भ्रमण कर, कूड़ा एकत्र कर उचित जगह पर डाले, इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न होने पाये, मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि गांव के तालाबों की साफ सफाई कराकर सौन्दर्रीकरण कराया जायेगा, बच्चों के लिए खेल के मैदान बनाये जाने हेतु प्रयास किया जायेगा।

Read More »

प्रेम प्रसंग में चली गई पुलिसकर्मी के इकलौते बेटे की जान, दो गिरफ्तार

राघवेन्द्र सिंहः कानपुर।  न्यू श्यामनगर में रहने वाले भोगनीपुर में तैनात दरोगा के इकलौते बेटे की हत्या से पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया था, मामले में जांच कर रही पुलिस ने दो हत्यारोपियों को पकड़ लिया है दरोगा के बेटे की हत्या पूर्व नियोजित तरीके से की गई थी पुलिस ने अपनी जांच में जो बताया उसे मामला प्रेम प्रसंग का प्रतीत हो रहा है।
आपको बता दे बीती 7 अप्रैल को कानपुर दक्षिण के न्यू श्याम नगर का रहने वाला ऋषभ उर्फ रोमी घर से किसी दोस्त से मिलने के लिए निकला था जिसके बाद से उसका मोबाइल बंद हो गया था और वह घर नहीं पहुंचा था, परेशान परिजन रोमी की तलाश में लग गए और फिर अगले दिन 8 अप्रैल को उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट बर्रा थाने में दर्ज करवाई गई थी इसके बाद 8 तारीख को ही सचेंडी स्थित नहर में पुलिस को सूचना मिली की एक उतराता हुआ शव देखा गया है, जिसकी शिनाख्त ऋषभ उर्फ रोमी के रूप में हुई

Read More »

एमएलसी के चुनाव में भाजपा उम्मीदवार की हुई प्रचंड बहुमत से जीत

⇒सपा उम्मीदवार को दो हजार से अधिक मतों से हराकर लगातार तीसरी बार जीते दिनेश प्रताप सिंह
पवन कुमार गुप्ताः रायबरेली। जनपद रायबरेली में संपन्न हुए एमएलसी के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी दिनेश प्रताप सिंह ने जीत का परचम लहराया है। इस खुशी की लहर शहर गांव तक देखने को मिल रही है।
भाजपा प्रत्याशी की जीत का ऐलान होते ही देखा गया कि समर्थकों ने जगह जगह जश्न मनाया है। इसी क्रम में ऊंचाहार नगर के मुख्य चौराहा स्थित हनुमान मंदिर पर एमएलसी चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी की एकतरफा जीत पर समर्थकों ने ढोल नगाड़ों के साथ एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया है। इस दौरान जय श्री राम और योगी, मोदी जिंदाबाद के नारे भी लगाये गये।
गौरतलब है कि बीते शनिवार को एमएलसी चुनाव के लिए मतदान हुआ था और मंगलवार को जिला मुख्यालय स्थित आईटीआई स्थित स्ट्रांग रूम में सुबह 8 बजे से मतों की गणना प्रारंभ हुई, जिसमें दो घण्टे बीतने के बाद ही परिणाम सुनिश्चित हो गया। जिसमें बीजेपी प्रत्याशी व राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार दिनेश प्रताप सिंह ने सपा उम्मीदवार वीरेंद्र सिंह यादव को दो हजार से अधिक मतों से हराकर लगातार तीसरी बार जीत हासिल की।

Read More »

प्रदेश में तकनीकी प्रशिक्षण प्राप्त कर युवा हो रहे हैं आत्मनिर्भर

प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की नीति है कि युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार उपलब्ध कराया जाएं। सरकार द्वारा युवाओं को प्रदेश में स्थापित विभिन्न व्यावसायिक प्रशिक्षण संस्थानों से उनमें अभूतपूर्व गुणात्मक सुधार लाकर उच्च स्तरीय प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा हैं। प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश में स्थापित विभिन्न प्रकृति के उद्योगों, औद्योगिक इकाईयों तथा क्षेत्र से सम्बंधित प्रतिष्ठानों के संचालन हेतु कुशल कर्मकार तैयार करने और उन्हें व्यावसायिक शिक्षा एवं प्रशिक्षण प्रदान कराकर रोजगार/स्वरोजगार से जोड़कर उच्च गुणवत्ता के जीवनयापन को सुनिश्चित कराने का कार्य सफलता पूर्वक कराया जा रहा हैं।
प्रदेश सरकार द्वारा व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास मिशन के अर्न्तगत प्रदेश में सेवा क्षेत्र में बढ़ते हुऐ दायरे को दृष्टिगत रखते हुए दीर्घकालीन एवं अल्पकालीन कौशल प्रशिक्षण प्रदान कराये जा रहे है। दीर्घकालीन प्रशिक्षण एक व दो वर्षीय अवधि के अभियान्त्रिकी तथा गैर-अभियान्त्रिकी विषयों, पाठ्यक्रमों का औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में प्रशिक्षण देते हुए रोजगार से लगाया जाता है। युवाओं/युवतियों को कौशल विकास मिशन के अर्न्तगत अल्पकालीन विभिन्न ट्रेड्स में निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जाता हैं।

Read More »

उर्सला अस्पताल का निरीक्षण कर लिया स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा

कानपुरः प्रभात गुप्ता। लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिले इसके लिए शासन द्वारा स्वास्थ सेवाओं की लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है। किसी भी स्थिति में लोगों को स्वास्थ्य सेवाओं में असुविधा ना हो इसके लिए सभी डॉक्टर लोगों की सेवा करें। उर्सला में मरीजों के लिए तथा उनके तिमादारों को बैठने के लिए अलग से व्यवस्था की जाए। ओपीडी समय से चालू हो इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए। उक्त निर्देश निरीक्षण के दौरान मंगलवार को जिलाधिकारी ने दिये। इस मौके पर सफाई व्यवस्था सफाई में लगी कार्यदाई संस्था के प्रतिनिधि को कड़ी फटकार लगाते हुए सफाई कराने के कड़े निर्देश दिए। मरीजों का हाल जाना उनके पूछा कि दवा बाहर से तो नही लानी पड़ रही है है मरीजो व उनके तिमादारो ने बताया बाहर से दवा नही लानी पड़ती है दवा यही से मिल रही है। जिलाधिकारी ने कहा कि रक्तदान महादान है रक्तदान करके आप किसी भी अनजान व्यक्ति की जान बचा सकते हैं जनपद वासी रक्तदान कर लोगों की जान बचाने में अपनी सक्रिय भूमिका निभाएं।

Read More »

महिला सफाई कर्मचारी अब प्रातः सात बजे से करेंगी ड्यूटी

फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश ठेका सफाई कर्मचारी संघ व नगर आयुक्त प्ररेणा शर्मा की शाम पांच बजे एक बैठक हुई। जिसमें नगर आयुक्त ने ठेका सफाई कर्मचारी संघ की मांग मानते हुए महिला सफाई कर्मचारियों को पांच बजे की जगह सात बजे ड्यूटी करने के आदेश दिए है।
उत्तर प्रदेश ठेका सफाई कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष विनय कुमार बाल्मीकि ने बताया कि संघ की मांग को मानते हुए नगर आयुक्त प्ररेणा शर्मा ने महिला सफाई कर्मचारियों को पांच बजे की जगह सात बजे से ड्यूटी के आदेश दिए है।

Read More »

बैंकों में एसएसपी ने देखी सुरक्षा व्यवस्थाए, संदिग्ध बाइके कराई सीज

फिरोजाबाद। नगर में बैंक की सुरक्षा व्यवस्था की स्थित को देखने के लिए एसएसपी आशीष तिवारी ने एटा रोड स्थित एचडीएफसी बैंक में सुरक्षा का जायजा लिया। इसके साथ ही आसपास स्थित बैंक में भी सुरक्षा का जायजा लिया। सोमवार को एसएसपी आशीष तिवारी ने नगर के एटा रोड स्थित बैंकों में सुरक्षा का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने बैंक में रखे आगन्तुक रजिस्टर एवं प्रतिदिन लेखा जोखा रखने वाले रजिस्टर को चेक किया। इस दौरान बैंक के बाहर खड़ी एक बिना नम्बर की बाइक को सीज करा दिया।

Read More »

आईजीआरएस पोर्टल पर लम्बित शिकायतों का कराएं निस्तारण अधिकारी-डीएम

फिरोजाबाद। सोमबार को जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट सभागार में सभी अधिकारियों के साथ आईजीआरएस की समीक्षा बैठक की। जिसमें सभी अधिकारियों को जनता की समस्याओं व शिकायतों समयबद्ध तथा गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने निर्देश दिये।जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आईजीआरएस बैठक की समीक्षा करते हुए सभी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि सभी अधिकारी सुनिश्चित करें कि शासन की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में जनसमस्याओं व शिकायतों का समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करना है। सुबह अपने कार्यालय आने पर सबसे पहले आईजीआरएस का पोर्टल स्वयं खोल कर देखें कि शिकायत संदर्भों की स्थिति क्या है। शिकायत संदर्भों की समीक्षा स्वयं दैनिक रूप से फोन कर पूछा जाएगा कि निस्तारण की स्थिति क्या है।

Read More »