सादाबाद । किसानों की फसल के चलते आज प्रातः काल मौसम का मिजाज बिगड़ने से किसानों की हालत पतली हो गई और किसान की घबराहट बढ़ने लगी है प्रातः काल बादल होने से बिजली भी कड़ाके की आवाज आ रही थी। जिसके चलते क्षेत्र का किसान ईश्वर से हाथ फैला कर उसे विनती करने लगा है कि अबकी बार तो मेरी फसल सही होने दे लिहाजा वह हर स्तर पर बर्बाद होने के कगार पर आने की उम्मीद भी करने लगा था।
Read More »बंदरों के आतंक से लोग बेहाल, प्रशासन सुस्त
सादाबाद। नगर में बढ़ती हुई बंदरों की आबादी को चलते नगर की संपूर्ण आबादी बंदरों के आतंक से परेशान होने से नगर पंचायत प्रशासन व तहसील स्तरीय प्रशासन के अधिकारियों से शिकायतें करने के बावजूद भी प्रशासन ने आज तक कोई कदम नहीं उठाया गया है जिसको लेकर नगर की आम जनता में अनेक तरह की भ्रांतियां फैली हुई है और आम आदमी इन बातों से लेकर परेशान हो गए हैं। नगर निकाय के चुनावों के समय प्रत्याशियों से नगर की जनता ने अनेक बार इस संबंध में मांगे रखी गई थी। नगर में बंदरों के आतंक से निजात दिलाएं लेकिन चुनावों के समय नगर निकाय के उम्मीदवारों ने आम जनता को आश्वासन दिया कि चुनाव जीतने के बाद इस गंभीर समस्या से प्रमुखता के साथ निजात दिलाएंगे।
Read More »युद्ध धर्म नहीं, शांति कामना धर्म है
आजकल देश और दुनिया में एक ही बात की चर्चा हो रही है कि क्या अब रूस दुनिया का नया शहंशाह बनने वाला है, क्या अब अमेरिका और यूरोप की बादशाहत खत्म होने वाली है? एक भविष्यवाणी के अनुसार पुतिन अब यूक्रेन युद्ध के बाद दुनिया के सबसे ताकतवर इंसान बनने वाले हैं, और रूस दुनिया पर राज करेगा। पर किसीने सोचा है की इस बादशाहत उनको किस कीमत पर मिलेगी। कितने परिवारों को अनाथ करके, कितने लोगों को तबाह करके और कितने खून और आँसूओं की नदियाँ बहेगी तब युद्ध ख़त्म होगा, फिर कितने सारे मकबरों पर पुतिन अपनी बादशाहत का महल खड़ा करेंगे।
क्यूँ इतना वैमनस्य पालना है दो गज ज़मीं की जरूरत है आख़री अंजाम की ख़ातिर हर इंसान को, फिर क्यूँ अहंकार को अपना अस्तित्व समझकर पूरे देश को खतरे में ड़ालना है।
अंग्रेजी में कहावत है everything is fair in love and war अर्थात प्यार और युद्ध में सब जायज़ है। जायज़ तब होता जब राजा प्रजा के हितों को और देश की उन्नति को ध्यान में रखकर युद्ध का ब्यूगुल बजाता, युद्ध करने वाले न आगाज़ सोचते है न अंजाम। पर जब युद्ध का ऐलान होता है तब मानवता को नुकसान पहुंचता है। आम इंसान की हालत खस्ता होती है, देश दस साल पीछे चला जाता है और आर्थिक स्थिति डावाँडोल हो जाती है। युद्ध की परिस्थिति बड़ी विचलित करने वाली होती है, युद्ध में शहीद होने वाले सिपाहियों के परिवारों की आहें, सिसकियाँ, बम धमाके और गोला बारूद की गूँज से क्षत-विक्षत इंसान, वीभत्स द्रश्यों से मानसिक हालत अवसाद ग्रस्त हो जाती है। दूसरे देशों से काम या पढ़ाई के सिलसिले में आए लोगों की मनोदशा असहनीय होती है। जब युद्ध होते है तब युद्ध में अस्त्रों शस्त्रों के प्रयोग से मानवता नष्ट होकर प्रलय की स्थिति तक आ सकती है। दुनिया के बड़े देशों के पास ऐसे अस्त्रों का भण्डार पड़ा है, जिसका उपयोग हुआ तो तबाही के ऐसे मंज़र दिखेंगे की कभी किसीने सोचा नहीं होगा। अच्छा है इस मामले में सब एक-दूसरे से डरते हैं। उनके बीच समझौता ही संसार को बचा सकता है।
योग प्रतियोगिता का प्रथम पुरस्कार छात्र शेख मोहम्मद लुबाबा को
लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, चौक कैम्पस के प्रतिभाशाली छात्र शेख मोहम्मद लुबाबा ने अन्तर-विद्यालयी योग प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार अर्जित कर लखनऊ का गौरव बढ़ाया है। यह प्रतियोगिता उत्तर प्रदेश सरकार के आयुष विभाग के तत्वावधान में आयोजित की गई थी, जिसमें सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन हेतु सी.एम.एस. के इस प्रतिभाशाली छात्र को प्रशस्ति पत्र एवं इक्कीस सौ रूपये के नगद पुरस्कार से नवाजा गया। सी.एम.एस. संस्थापक डा. जगदीश गाँधी ने विद्यालय के इस प्रतिभाशाली छात्र के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए सभी छात्रों को योग करने की सलाह दी है। सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने बताया कि इस प्रतियोगिता में प्रदेश के विभिन्न प्रतिष्ठित विद्यालयों के छात्रों ने प्रतिभाग कर अपने दमखम का प्रदर्शन किया तथापि कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच सी.एम.एस. के इस होनहार छात्र ने विभिन्न योगासनों, यौगिक क्रियाओं एवं शारीरिक क्षमता का जोरदार प्रदर्शन कर प्रथम पुरस्कार अर्जित किया।
Read More »यूक्रेन में फंसे लोगों की हेल्प के लिये टोल फ्री नंबर जारी
रायबरेली। जनपद रायबरेली के नागरिकों को सूचित किया जाता है कि यूक्रेन में उत्पन्न आपातकालीन परिस्थितियों के दृष्टिगत यूक्रेन आने-जाने के लिए सभी कमर्शियल फ्लाइट बंद है। यूक्रेन का एयरस्पेस भी बंद है, भारतीय दूतावास कीव, यूक्रेन में मौजूद सभी भारतीयों (विद्यार्थी व अन्य लोग) को संभावित मदद पहुंचाने के लिए प्रयासरत है।
विदेश मंत्रालय, भारत सरकार तथा भारतीय दूतावास, कीव, यूक्रेन द्वारा हेल्पलाइन संचालित किया गया है। हेल्पलाइन नम्बर +911123012113, +911123014104, +911123017905 एवं कन्ट्रोल रूम नं0-1800118797 (नई दिल्ली) ईमेल आई0डी0 उत्तर प्रदेश के विद्यार्थी/व्यक्ति जो यूक्रेन में मौजूद है, उन्हें स्वदेश लौटने की कार्यवाही के लिए राज्य स्तर पर कन्ट्रोल रूम संचालित है। राज्य कन्ट्रोल रूम का (24×7) टोल फ्री हेल्प लाइन नम्बर 0522-1070 मो0नं0- 9454441081 ईमेल आई0डी0 rahat@nic.in है।
200 कोरोना योद्धाओं को सम्मानित किया गया
कानपुर। 200 कोरोना योद्धाओं को जिलाधिकारी नेहा शर्मा, आई पी एस संजीव त्यागी व सी एम ओ डा. नेपाल सिंह ने सम्मानित किया। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के स्थापना दिवस के अवसर पर के डी ए सभागार में जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने दीप प्रज्वलित करते हुए कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। जिलाधिकारी ने कहा की राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने कोरोना योद्धाओं का सम्मान कर समाज को एक नई दिशा दी है। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों की समस्याओं का शीघ्र निराकरण कराया जायेगा।
डी सी पी संजीव त्यागी (आई पी एस) ने कहा कि पुलिस विभाग की सेवाओं को देखते हुए करोना योद्धाओं के रूप में मुझे व अन्य पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को सम्मानित करके परिषद ने सेवा का जज्बा पैदा कर दिया है।
डा नेपाल सिंह मुख्य चिकित्साधिकारी ने कहा कि मैं अपने कुनबे में आकर बहुत ही गौरवान्वित हुआ हूँ। स्वास्थ विभाग सदैव सभी के अच्छे स्वास्थ के लिए दृढ संकल्पित है, साथ हि यह भी कहा कि किसी भी कर्मचारी को तनाव लेने की आवश्यकता नहीं है।
गुनहगार कौन???
याद आ रही हैं वो कहानी जो छुटपन में मां सुनाया करती थी। एक चोर था ,पूरे राज्य में चोरी करके आतंक मचाया हुआ था।गरीब हो या अमीर सब की संपतियों पर उसके नजर रहती थी और मौका मिलते ही हाथ साफ कर लेते उसे देर नहीं लगती थी। एक सिफत की बात थी कि पकड़ा नहीं जाता था। पहले तो सिपाहियों ने बहुत कोशिश की किंतु उसे पकड़ने में सफल नहीं हो पाए। दिन-ब-दिन उसकी हिम्मत बढ़ती जा रही थी। और अब राजा को भी लगा कि उसे पकड़ना बहुत जरूरी था वरना राजमहल भी सलामत नहीं होगा।और अब सिपाही की जगह सिपासलार को ये काम सुपुर्द हो गया। बहुत सारे लोग घात लगा जगह जगह बैठ कर उसकी प्रतीक्षा करते रह जाते और शहर दूसरे हिस्से में घरफोड चोरी हो जाती थी। अब सभी मंत्रियों ने मिल राजा से सलाह मशवरा करके एक जल बिछाया जिसमे प्रजा को भी शामिल किया गया और पूरे शहर में सब जगह जगह छुप कर बैठ गए। कोई पेड़ पर बैठा तो कोई किसके घर की छत या दीवार पर बैठा ऐसे सब फेल गए और सोचा कि अब जायेगा कहां। लेकिन रानी भवन में चोरी हो गई ,रानी के सारे गहने गायब थे और पूरे राज्य में कोहराम मच गया। प्रजा ने भी बोलना शुरू कर दिया कि राजभवन ही सुरक्षित नहीं हैं तो आम नागरिकों का क्या? और अफरातफरी का माहोल बन गया । अब राजा ने खुद भेस बदलकर रात्रि भ्रमण कर जगह जगह जा हालातों का जायजा लिया और एक बहुरूपिए के बारे में पता चला,अब बहुरूपिए के पर नजर रखी गई और उसका असली रूप सामने आया।अब पहचान तो हो ही गई थी उसकी अब पकड़ने भी देर नहीं लगी। हथकड़ी लगा कर उसे कारागार में डाल दिया गया।राजा तो नाराज था ही,और प्रजा से जनमत लिया गया।
Read More »यूक्रेन में फंसे कानपुरवासियों की सहायता हेतु मो0 नम्बर जारी
कानपुर। यूक्रेन में फंसे कानपुरवासियों की सहायता हेतु (24×7) कलेक्ट्रेट प्रथम तल पर कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है जिसके दूरभाष नम्बर 0512- 2985 500 एवं 0512 2985 501 एवं मो0 नम्बर 988 9233358 हैं। पुलिस कमिश्नरेट कानपुर नगर द्वारा कंट्रोल रूम की भी स्थापना की गई है जिसका व्हाट्सएप कंट्रोल नंबर 7839863438 है। इन नम्बरों पर सहायता मांगी जा सकती है।
Read More »आवारा पशुओं को खेत में हांकने पर गांव के ही दो लोगों ने महिला के साथ की मारपीट
ऊँचाहार, रायबरेली । कोतवाली क्षेत्र के अलीनगर असकरन पुर निवासी महिला को आवारा पशुओं को खेत में हांकने के आरोप में गांव के ही दो लोगों ने मारपीट कर घायल कर दिया। पीड़िता ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।
गाँव निवासी रामरती देवी का आरोप है शुक्रवार की रात उसके घर पर पहुंचकर गांव के ही दो लोगों ने खेत में आवारा पशुओं को खेत में हांकने का आरोप लगाकर उसे मारपीट कर घायल कर दिया।
धान क्रय केंद्र में आने वाले किसी भी किसान को ना हो परेशानीः जिलाधिकारी
कानपुर नगर। धान क्रय केंद्र में आने वाले किसानों को किसी प्रकार की कोई समस्या न हो, उनका भुगतान समय से सुनिश्चित किया जाए। भुगतान से संबंधित यदि किसी किसान को बैंक से सम्बंधित कोई समस्या हो तो तत्काल लीड बैंक मैनेजर से समन्वय स्थापित कर उनकी समस्या का समाधान त्वरित कराया जाए। क्रय केंद्र एवं क्रय केंद्र कार्यालय में काफी गन्दगी मिली जिस पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की । दिए गए लक्ष्य के सापेक्ष क्रय केंद्र पर क्रय नहीं किया जा सका है जिस पर नाराजगी व्यक्त की । लगभग 59 किसानों का भुगतान नहीं किया गया था जिसपर कड़ी फटकार लगाते हुए संबंधित बैंक शाखा से तत्काल समन्वय स्थापित करते हुए भुगतान कराने के निर्देश दिए ।
उक्त निर्देश शनिवार को जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने चौबेपुर के राजकीय धान क्रय केंद्र के औचक निरीक्षण के दौरान दिए। उन्होंने कड़े निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी किसान को किसीभी स्थिति में परेशान न किया जाए यदि कोई समस्या हो तो तत्काल उसका निराकरण करते हुए उसका धान क्रय किया जाए। साथ ही किसानों के भुगतान में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए यदि बैंक से संबंधित कोई समस्या हो तो तत्काल लीड बैंक मैनेजर से समन्वय स्थापित करते हुए समस्या का निस्तारण कराते हुए किसान का भुगतान सुनिश्चित कराया जाए।