Sunday, May 19, 2024
Breaking News
Home » JAN SAAMNA DESK (page 1262)

JAN SAAMNA DESK

पौधारोपण कर पर्यावरण को बचाने का लिया संकल्प

2017.06.05. 2 ssp jitendraकानपुर, जन सामना संवाददाता । छावनी क्षेत्र के गोलाघाट में छावनी परिषद प्राथमिक पाठशाला व मानवाधिकार सुरक्षा एंव संरक्षण आर्गनाइजेशन के द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में वृक्षारोपण का कार्यक्रम मनाया गया। प्राथमिक पाठशाला की प्रधान अध्यापिका रीता सामवेदी ने बच्चों को जानकारी दी कि आज कल प्रदूषण बहुत ही बढ़ता जा रहा है। उसका कारण है कि जंगलों को काटा जा रहा है। हमें पेंड़ों को कटने से रोकना होगा। अगर हमें प्रदूषण से बचना है तो हमें एक पौधा जरुर लगाना होगा व उस पौधे की सुरक्षा भी करनी होगी, तभी हम प्रदूषण से बच सकते है। हम सब का एक ही नारा हरा भरा व स्वच्छ रहे पर्यावरण हमारा । पेड़ लगाओ बेटी बचाओ का नारा लिया गया। प्राथमिक पाठशाला के पढ़ने वालों बच्चों ने भी बढ़चढ़ कर पर्यावरण के कार्यक्रम में हिस्सा लिया।

Read More »

आगरा से चकेरी तक 6 लेन सड़क निर्माण में आने वाली बाधाओं को दूर करेंः मण्डलायुक्त

2017.06.05. 1 ssp comishnerकानपुर, जन सामना ब्यूरो। राष्ट्रीय राज मार्ग – 2 को आगरा से चकेरी कानपुर तक 6 लेन सड़क निर्माण किया जाना है। मार्ग निर्माण में कानपुर मण्डल के अन्तर्गत आने वाली भूमि के वादों का निस्तारण कानपुर के मण्डलायुक्त द्वारा निस्तारित कराने के निर्देश शासन द्वारा दिए गये हैं। एनएचएआई के अधिकारियों को यदि जिला प्रशासन के निर्णय के विरुद्ध कोई शिकायत हैं तो वह आर्वीट्रेटर के समक्ष अपना वाद प्रस्तुत करें। यदि अधिग्रहित भूमि में किसी प्रकार का अतिक्रमण हो तो उस अतिक्रमण को लेखों में अभिलम्ब ठीक कराया जाये।
उक्त निर्देश मण्डलायुक्त पी. के. महान्ति ने अपने शिविर कार्यालय में आयोजित राष्ट्रीय राज मार्ग- 2 को कानपुर नगर, इटावा एवं औरैया में इंगित कठिनाइयों के समाधान हेतु बैठक में दिये। उन्होंने निर्देशित किया कि जो भी अधिग्रहण का भुगतान आगरा, कानपुर तथा औरैया में किया जाये उसमे समानता हो , यदि खेती में बाउण्ड्रीवाल बनी हैं तो वह अकृषक भूमि नहीं मानी जायेगी।

Read More »

चौथे स्तंभ पर समाज को है विश्वास, खरा उतरें पत्रकार : अमिताभ अग्निहोत्री

2017.06.04. 3 ssp sunil sahu2कानपुर, जन सामना ब्यूरो। देश के शीर्ष तीन स्तंभ संविधान के महत्वपूर्ण अंग है पर इनकी कार्यशैलियों से लोग परेशान होते देखे जा रहें है। जिसके चलते समाज का विश्वास लगातार चौथे स्तंभ यानि मीडिया पर बढ़ रहा है। ऐसे में पत्रकारों को खरा उतरने की सख्त जरूरत है और समाज के विश्वास को बनाए रखना है। यह बात के न्यूज इंडिया के प्रधान संपादक अमिताभ अग्निहोत्री ने कही।
कानपुर प्रेस क्लब के पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप शिरकत करने आए के न्यूज इंडिया के संपादक ने अपने संबोधन में कहा कि शासन व प्रशासन के लाख प्रयासों के बावजूद मीडिया का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। स्थिति यह है कि हर गरीब न्याय पाने के लिए सबसे पहले यह सोचता है कि कोई पत्रकार मिल जाय जो हमारी सहायता कर दे।

Read More »

गुरु-शिष्य सम्मान समारोह में राज महाजन ने मारी बाजी

2017.05.30. 1 ssp mahajanबने बेस्ट कम्पोजर ऑफ द ईयर
नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। 28 मई की शाम, नई दिल्ली के शांति पैलेस में कला-जगत के प्रतिष्ठित सम्मान ‘ गुरू-शिष्य सम्मान समारोह- 2017’ का आयोजन किया गया। इसमें फिल्म और टी.वी. कलाकारों को उनके कला के जगत में उल्लेखनीय योगदान को देखते हुए अवार्ड से नवाजा गया. इसी फेहरिस्त में डायरेक्टर-प्रोडूसर राज महाजन को “गुरु-शिष्य सम्मान समारोह-2017” में अवार्ड दिया गया। यह सम्मान उन्हें संगीत जगत में उनके अनूठे योगदान के लिए दिया गया।
फनकार ग्रुप की तरफ से राज महाजन को बेहतरीन धुनों के लिए ‘बेस्ट म्युजिक कंपोजर’ से नवाजा गया. अवार्ड पाने के बाद मोक्ष म्युजिक के मैनेजिंग डायरेक्टर राज महाजन ने कहा, ‘संगीत एक विद्या है जिसे जितना सिखाया जाये उतना ही बढ़ता जाता है। मैं संगीत में हमेशा कुछ रचनात्मक ही करता हूँ क्योंकि बदलाव कुदरत का नियम है और हमें भी बदलाव के साथ चलना चाहिए. मैं आने वाले बडिंग टैलेंट से भी यही कहता हूँ कि आप अपने टैलेंट को पहचाने और उसके लिए मेहनत करें.।

Read More »

जन सभा के माध्यम से केन्द्र सरकार की बताईं उपलब्धियां

2017.05.29. 1 ssp bjp southकानपुर, जन सामना ब्यूरो। भारतीय जनता पार्टी पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन्मशताब्दी वर्ष मना रही है जिसमें पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व से लेकर जनता के बीच बूथ लेबल के कार्यकर्ताओं ने 10 मई से लेकर 25 मई तक एक सघन अभियान चलाया गया जिसमें सभी नेताओं ने देश भर के किसी न किसी बूथ पर 15 दिनों तक प्रवास करते हुए जनता से मिलकर उनकी समस्याओं से अवगत हुये घर घर दीनदयाल जी का साहित्य बांटा और ‘मेरा घर भाजपा का घर’ लिखा हुआ स्टीकर घरों के मुख्य द्वार पर चिपकावाने का कार्य किया। बस्तियों में जाकर किसी भी दलित परिवार के घर उनके आग्रह पर भोजन करके समरसता का सन्देश समाज को देने का कार्य किया। प्रत्येक बूथ के कम से कम 10 प्रमुख कार्यकर्ताओं के घर पर भाजपा का झंडा विस्तारक की भूमिका में काम कर रहे नेताओं ने वार्ड के सभी बूथों तक पहुँच कर लगाने का काम किया गया। विस्तारकों की माने तो उन्होंने बताया कि जनता में भाजपा पर और प्रधानमंत्री श्री मोदी पर वही विश्वास कायम है जो लोकसभा 2014 के चुनावों में था।

Read More »

स्किन को जरूर रखें स्वस्थ

2017.05.28. 1 ssp beauti tipsमेकअप आपको भले ही आपको ऊपरी खूबसूरती दे, लेकिन जब तक आपकी त्वचा भीतर से स्वस्थ नहीं होगी, आप सच्ची सुंदरता हासिल नहीं कर सकती। इसके लिए जरूरी है कि आप त्वचा की सही प्रकार से देखभाल करें और उसे जरूरी पोषण प्रदान करें। आइए जानें कुछ ऐसे ही उपाय सी डब्लू सी ब्यूटी एन मेकअप स्टूडियो की सेलिब्रिटी ब्यूटी एन मेकअप एक्सपर्ट शालिनी योगेन्द्र गुप्ता से जो आपको देगी एक बेदाग, निखरी और दमकती त्वचा।
स्किन केयर के लिए करें क्लींजिंग, टोनिंग, मायस्चरायजिंग-
क्लींजिंगः क्लींजिंग एक अच्छा तरीका है स्किन को क्लीन करने का। स्टीम लेने पर त्वचा के रोमछिद्रखुल जाते हे और अंदर से सफाई हो जाती है। होममैड क्लींजर बेस्ट आप्शन है। इसके लिए आप कच्चा दूध लें और उसमे थोड़ा – सा नमक और चाहें तो हल्दी भी मिला लें और काटन बाल से क्लींज करें।
रोज वाटर भी एक अच्छा आप्शन है काटन बाल को गुलाबजल में भिगोकर स्किन साफ करें।

Read More »

शराब ठेका हटाने लिए दिया धरना, फूंका आबकारी विभाग का पुतला

2017.05.27. 1 ssp shrab theka virodhकानपुर, अर्पण कश्यप। चौ राम गोपाल यादव चौराहा बर्रा-8 पर शराब ठेका खुलने का विरोध अब स्थानीय लोगों ने करना शुरू कर दिया है। गायत्री सेवा समिति के बैनर तले शुक्रवार को क्षेत्रीय पार्षद पुत्र अर्पित यादव ने स्थानीय लोगों के साथ धरना दिया। अर्पित यादव ने बताया कि बर्रा-8 स्थित ब्ल्सि अस्पताल चौराहा के पास पहले से ही कई शराब ठेके खुले हैं जिनपर शराबियों का जमावड़ा लगा रहता है और इस चौराहा पर से गुजरने वाली क्षेत्र की बहन बेटियों को शराबियों की छींटाकसी का सामना करना पड़ता है लेकिन सबकुछ चुपचाप सहते हुए चली जाती हैं। हद तो अब यहांतक हो गई है कि चौ. राम गोपाल चौराहा पर शराब का ठेका खोलकर क्षेत्रीय लोगों की नींद हराम करने का काम किया गया है।

Read More »

अब अपंजीकृत नोटरी धारक भी बन जायेंगे भवन स्वामी!

2017.05.26. 2 ssp kda news jarauliजरौली फेस एक व दो के लोगों को मिलेगी राहत
कानपुर विकास प्राधिकरण को मिलेगा वित्तीय लाभ
कानपुर, जन सामना ब्यूरो। कानपुर विकास प्राधिकरण अब तक उन्हें ही वैध कब्जेदार मानता रहा है जिन्होंने कानपुर विकास प्राधिकरण से सम्पत्ति का आवंटन करवाया हो या मूल आवंटी से पंजीकृत अनुबन्ध करवाया हो, लेकिन अब प्राधिकरण की नींद टूट चुकी है और अपना राजस्व बढ़ाने के लिए अपंजीकृत कब्जेदारों को भी मालिकाना हक देने को राजी हो गया है। इससे जहां एक ओर उन लोगों को राहत मिल जायेगी जो लोग दसकों से मालिकाना हक पाने के लिए जद्दोजेहाद कर रहे थे वहीं दूसरी ओर वर्तमान कब्जेदार उन मूल आवंटियों के ब्लैकमेलिंग से भी बच जायेंगे जो दसकों पहले अपने भवनों को बेंच कर चले गए थे।
बताते चलें कि जागरूकता के अभाव में हजारों क्रेताओं ने अपंजीकृत दस्तावेजों के सहारे बेचनामा करार दसकों पहले कर लिया था लेकिन कानपुर विकास प्राधिकरण ने उन्हें सम्पत्ति का मालिकाना हक देने से मना कर दिया था।

Read More »

शराब ठेका हटाने लिए दिया धरना

2017.05.26. 2 ssp shrab theka virodhकानपुर, जन सामना संवाददाता। राम गोपाल यादव चौराहा बर्रा-8 पर शराब ठेका खुलने का विरोध अब स्थानीय लोगों ने करना शुरू कर दिया है। गायत्री सेवा समिति के बैनर तले आज से क्षेत्रीय पार्षद पुत्र अर्पित यादव ने स्थानीय लोगों के साथ धरना शुरू कर दिया है। अर्पित यादव ने बताया कि बर्रा-8 स्थित ब्ल्सि अस्पताल चौराहे के पास पहले से शराब ही ठेके खुले हैं जिनपर शराबियों का जमावड़ा लगा रहता है और इस चौराहे पर से गुजरने वाली क्षेत्र की बहन बेटियों को शराबियों की छींटाकसी का सामना करना पड़ता है लेकिन सबकुछ चुपचाप सहते हुए चली जाती हैं। हद तो अब यहांतक हो गई है कि राम गोपाल चैराहे पर शराब का ठेका खोलकर क्षेत्रीय लोगों की नींद हराम करने का काम किया गया है। अर्पित यादव ने बताया कि कई शिकायतों के बावजूद जिला प्रशासन इस ओर कतई ध्यान नहीं दे रहा है। उन्होंने कहा कि अगर चौराहे से शराब ठेका नहीं हटाया गया तो उग्र आन्दोलन किया जायेगा।

Read More »

भाजपाइयों ने गांधी स्मारक इंटर काॅलेज का किया निरीक्षण

2017.05.26. 1 ssp bjp south newsव्यवस्थाएं ठीक करने पर दिया जोर
विद्यालय की दुर्दशा के लिए पूर्ववर्ती सरकार को ठहराया दोषी
कानपुर, जन सामना ब्यूरो। भारतीय जनता पार्टी कानपुर महानगर दक्षिण की जिलाध्यक्ष अनीता गुप्ता और जिला पदाधिकारियों ने गोविंदनगर स्थित गांधी स्मारक इंटर काॅलेज का निरीक्षण किया। काॅलेज भवन की दशा अत्यंत ही जर्जर दिखाई दी। इस मौके पर भाजपाइयों ने आरोप लगाया कि पूर्व की सरकार के प्रशासन ने कोई भी मरम्मत कार्य आदि कभी नहीं कराये ऐसा वहां मौजूद लोगों ने भी बताया। जिलाध्यक्ष ने फोन करके नगर आयुक्त अविनाश सिंह को मौके पर बुलाया और पूरे काॅलेज परिसर का मुआयना करवा कर भवन आदि की दुर्दशा दिखाई। काॅलेज के प्रशासन ने बताया कि बहुत पहले इसमें विद्यार्थियों की संख्या 3000 से भी अधिक रहती थी मगर सरकारी मशीनरी की लापरवाही और अकर्मण्यता के कारण काॅलेज की दुर्दशा हो गई । भवन के बाहर लगभग 40 दुकानों का निर्माण भी कराया गया था। उद्देश्य था कि इनके किराए से काॅलेज को चलाने में आर्थिक सहयोग मिलेगा किन्तु आज ज्ञात हुआ कि दुकानों को बेंच दिया गया है। नगर आयुक्त ने संबंधित पत्रावली निकलवा कर देखने को कहा है किन परिस्थितियों में दुकानों को बेंचा गया।

Read More »