Sunday, May 11, 2025
Breaking News
Home » JAN SAAMNA DESK (page 1361)

JAN SAAMNA DESK

डेन प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट 7 दिसंबर से

⇒शहीदों को समर्पित रहेगा टूर्नामेंट
⇒शहीदों के परिजनों का होगा सम्मान
कानपुरः जन सामना संवाददाता। डेन प्रीमियर लीग क्रिकेट सीरीज का 9 वां सीजन ऐतिहासिक ग्रीन पार्क स्टेडियम में 7 दिसंबर से शुरू होगा । शहीदों को समर्पित इस टूर्नामेंट का उदघाटन कानपुर के नगर आयुक्त अविनाश सिंह करेंगे, जबकि 14 दिसंबर को होने वाले फाइनल का उद्घाटन मेजर योगेंद्र सिंह कटियार करेंगे। यह जानकारी पत्रकार वार्ता में डेन नेटवर्क के एमडी संजीव दीक्षित व डीपीएल कमिश्नर हिमांशु तिवारी ने दी। आयोजक संजीव दीक्षित के मुताबिक 7 से 14 दिसंबर तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में 10 टीमें हिस्सा लेंगी । प्रतिदिन लीग के दो मैच होंगे जबकि 14 दिसंबर को होने वाला फाइनल मैच ग्रीन पार्क मैदान की दूधिया रोशनी में होगा। उन्होंने बताया हर वर्ष होने वाले इस टूर्नामेंट में एक थीम रखी जाती है, जिसके तहत देश के लिए शहीद होने वाले जवानों को इस साल का टूर्नामेंट समर्पित किया गया है। शहीदों के परिवारों को इस टूर्नामेंट में प्रतिदिन मैच के बाद सम्मानित करने के साथ फाइनल के दिन दो परिवारों को 51-51 हजार रुपए पारितोषिक के रूप में दिया जाएगा, जबकि क्रिकेटर रिजवान अहमद के परिवार को भी एक लाख रुपए की राशि प्रदान की जाएगी।

Read More »

काली मिर्च पर न्यूनतम आयात मूल्य लगाया

नई दिल्लीः जन सामना ब्यूरो। केन्द्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने काली मिर्च के उत्पादकों के हितों की रक्षा के लिए काली मिर्च के न्यूनतम आयात मूल्य के रूप में प्रति किलो 500 रुपये का सीआईएफ (लागत, बीमा एवं माल भाड़ा) मूल्य तय करने संबंधी मसाला बोर्ड के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।
हाल के महीनों में अन्य देशों से काली मिर्च के सस्ते आयात के कारण काली मिर्च के घरेलू मूल्य में आई गिरावट काली मिर्च के उत्पादकों के बीच भारी चिंता का विषय रही है। पिछले एक साल में काली मिर्च के मूल्यों में लगभग 35 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है और इस वजह से काली मिर्च के उत्पादकों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।
चूंकि ज्यादातर काली मिर्च उत्पादक देश आसियान क्षेत्र में अवस्थित हैं, इसलिए साफ्टा और आईएसएलएफटीए के तहत रियायती आयात शुल्क का लाभ उठाने के लिए इन देशों की काली मिर्च को श्रीलंका के जरिए भारत में लाए जाने की भी आशंकाए हैं। किसान संगठनों ने कठोर कदम उठाए जाने की मांग की है, जिसमें काली मिर्च का न्यूनतम आयात मूल्य (एमआईपी) तय करना भी शामिल है, ताकि अन्य देशों से भारत में काली मिर्च के सस्ते आयात पर लगाम लगाई जा सके।

Read More »

बाबा साहब डा. अम्बेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए

⇒डा0 बी आर अम्बेडकर ने दलितों के उत्थान के साथ पूरे समाज को खुशहाली समृद्धि का रास्ता दिखाया: जिजा जज
⇒आधुनिक भारत के निर्माता, संविधान शिल्पी डा0 अम्बेडकर का संदेश आज ज्यादा प्रासांगिक: रितू दीक्षित
कानपुर देहातः जन सामना ब्यूरो। बोधिसत्व भारत रत्न बाबा साहब डा0 भीमराव अम्बेडकर की पुण्य तिथि के अवसर सिविल लाइन माती रोड स्थित पूल्ड हाउस कालोनी में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सिविल जज उपभोक्ता फोरम अध्यक्ष ओमकार सिंह, विशिष्ट अतिथि जिला पूर्ति अधिकारी की माता रितु दीक्षित, जिला पूर्ति अधिकारी अंशिका दीक्षित, सहायक निदेशक सूचना प्रमोद कुमार आदि ने भगवान गौतमबुद्ध व बाबा साहब डा0 अम्बेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर उनको श्रद्धासुमन अर्पित किये गये। मुख्य अतिथि सिविल जज उपभोक्ता फोरम अध्यक्ष ओमकार सिंह ने कहा कि बाबा साहब डा0 भीमराव अम्बेडकर ने दलितों के उत्थान के साथ पूरे समाज को खुशहाली समृद्धि का रास्ता दिखाया तथा विशिष्ट अतिथि जिला पूर्ति अधिकारी की माता रितु दीक्षित व जिला पूर्ति अधिकारी अंशिका दीक्षित ने कहा कि बाबा साहब ने सभी कानूनी अधिकार दिलाने के साथ ही समाज में समरसता, सद्भाव व समाजवाद का सन्देश दिया। बाबा साहब ने सम्पूर्ण जीवन देश व समाजसेवा में लगाया। आधुनिक भारत के निर्माता बाबा साहब डा0 भीमराव अम्बेडकर के सन्देश आज के परिवेश में ज्यादा प्रासंगिक हैं।

Read More »

राष्ट्र ने डाॅ. भीमराव अम्बेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर श्रद्धांजलि दी

नई दिल्लीः जन सामना ब्यूरो। राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद के नेतृत्व में संपूर्ण राष्ट्र ने आज भारत रत्न बाबा साहेब डाॅ. बी.आर. अम्बेडकर को उनके 62वें महापरिनिर्वाण दिवस पर श्रद्धांजलि दी। राष्ट्रपति श्री कोविंद ने संसद भवन परिसर में स्थित बाबा साहेब की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की।
भारतीय संविधान के जनक डाॅ. अम्बेडकर की प्रतिमा पर उपराष्ट्रपति श्री एम. वेंकैया नायडू, प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और लोकसभा अध्यक्ष श्रीमती सुमित्रा महाजन ने भी श्रद्धांजलि अर्पित की।
पुष्पांजलि अर्पित करने वालों में केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री थावर चंद गहलोत, केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता राज्यमंत्री किशन पाल गुर्जर, विजय सांपला, राम दास अठावले और अन्य गणमान्य व्यक्ति भी सम्मिलित थे।

Read More »

ओवरलोड ट्रकों को किया सीज

इटावाः जन सामना ब्यूरो। योगी सरकार का चाबुक कहीं न कहीं जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन के संयुक्त अभियान से कहीं न कही सफल होता दिख रहा है। खनन माफियाओं के खिलाफ योगी आदित्यनाथ सरकार का कड़ा रुख आज एस एस पी इटवा की देख रेख में देखने को मिला। एस एस पी वैभव कृष्ण के आदेशानुसार आज अवैध खनन मौरंग ओवर लोड चैकिंग अभियान के तहत उदी चैकी इंचार्ज नीतेंद्र कुमार वशिष्ठ व एआरटीओ इटावा द्वारा संयुक्त रूप से अवैध खनन ओबर लोड में मौरम भरे आठ ट्रक व एक ट्रैक्टर को किया सीज किया गया।

Read More »

पत्रकारों ने प्रदर्शन के बाद एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

कानपुरः जन सामना ब्यूरो। घाटमपुर मंगलवार अपराहन पत्रकार एसोसिएशन घाटमपुर के आवाहन पर स्थानीय पत्रकारों ने बिलहौर में पत्रकार नवीन गुप्ता की निर्मलता पूर्वक की गई। हत्या के विरोध में एवं हत्यारों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग को लेकर तथा हाथों में काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन करते हुए राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी घाटमपुर को सौंपा। इसके पूर्व समस्त स्थानी पत्रकारों ने बैठक कर शोक सभा का आयोजन कर स्वर्गीय नवीन गुप्ता के चित्र पर पुष्प माला अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की और न्याय ना मिलने तक उन पर हुए जुल्म के खिलाफ लड़ाई लड़ते रहने का संकल्प दोहराया। इस मौके पर पत्रकार एसोसिएशन घाटमपुर के अध्यक्ष सिराजी ने कहा कि पत्रकारों पर होने वाले जुल्म जोर जबरदस्ती और संगठित उत्पीड़न को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। हम हक और इंसाफ और पत्रकारों के लिए आखिरी सांस तक लड़ाई लड़ते रहेंगे वहीं महामंत्री सुफियान द्वारा घटना के कई दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ कुछ ना लगने को रेखांकित करते हुए पुलिस की कार्यप्रणाली पर शंका जाहिर की उपरोक्त हत्याकांड की जांच सीबीआई से कराए जाने की मांग की गई।

Read More »

सर्दी में याद आये स्व0 समाजसेवी रामचन्द्र भारती

⇒कुली के साथ वैंडरों ने याद कर अलाव के लिए उनको पुकारा
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। सेवा का कार्य कर किसी के दिल को जीतने का कार्य करता है। समाज सेवी को मरने के बाद भी लोग तहेदिल से याद किया करते है। मरने के बाद समाज सेवी की कमी कहीं न कहीं खलती नजर आती है।
ऐसा ही मंजर आज रेलवे स्टेशन फिरोजाबाद पर देखने को मिला। जब स्टेशन पर 40 वर्ष से कुली का कार्य कर रहे 60 वर्षीय शंकर लाल पुत्र द्वारिका प्रसाद निवासी गांव पीपल खेरिया थाना रिजौर जनपद एटा, विगत कई वर्षो से रेलवे वैंडर के रूप में कार्य कर रहे लाइनपार के रेलवे कालौनी निवासी 35 वर्षीय अशोक पुत्र सोवरन सिंह अपने साथियों के साथ समाजसेवी स्व0 रामचन्द्र भारती को याद करते देखे गये। उक्त लोगो ने बताया कि आज रामचन्द्र भारती की हम लोगो को काफी याद आ रही है। क्यो कि कडाके की सर्दी में वर्षो से रेलवे स्टेशन पर लोगो से सहायता मांग कर सर्वप्रथम दूर दराज से आये यात्रियों की सर्दी से राहत दिलाने के लिए वह स्टेशन परिसर में सबसे पहले अलाव जलवाने का कार्य करते थें। उनके न होने से आज कडाके की सर्दी में अलाव की कोई व्यवस्था स्टेशन पर नही है। रात्रि में तो येसा लगता है कि मानो सर्दी के चलते सब कुछ सूना हो गया है।

Read More »

सेल्फ डिफेंस के लिए किया गया हमला अपराध की श्रेणी में नहीं आता- पुलिस अधिकारी

फिरोजाबादः एस0 के0 चित्तौड़ी। नारी सुरक्षा सप्ताह के अन्तर्गत जनपद के विभिन्न विद्यालयों में क्षेत्रीय पुलिस के साथ -साथ आलाधिकारियों ने महिला विद्यालयों में पहुच कर छात्राओं को जागरूक करने के लिए प्रशिक्षण दिया।
इसी क्रम में नगर महात्मागाॅंधी बालिका इण्टर कालेज में थाना दक्षिण पुलिस के उ0नि0 ओमपाल सिंह, ए0नि0 गंगासरन, का0 1188 मानिक चन्द्र द्वारा दर्जनों छात्राओं को एकत्रित करते हुए तीन शिक्षको के साथ एक कमरे में बैठकर डायल100, 1090 के साथ नारी सुरक्षा के लिए जगरूक करने के लिए विभिन्न प्रकार के टिप्स बताये, साथ ही बताया कि महिलाओं द्वारा अपनी या अपने महिला सहयोगी की सहायता करते समय अपराधी के चोट लगती है तो यह घटना अपराध रहित मानी जाती है। कानून कहता है कि अपनी सुरक्षा के लिए महिला अपराधी पर हमला कर सकती है। जब महिला का लगे की मेरी जान या आबरू भंयकर खतरे में है। अगर कोई व्यक्ति किसी महिला के उपर हमला करता है तो महिला को तत्काल ललकारते हुए जोर-जोर से शोर करते हुए सामने वाले अपराधी का हौसला तोडना होगा।

Read More »

रोडवेज बस में मारी ट्रक ने टक्कर

⇒बस में सवार थे स्कूली बच्चे
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। थाना पचोखरा क्षेत्र के ग्राम श्रीनगर के समीप रोडवेज बस में ट्रक द्वारा सामने से टक्कर मारने से भीषण हादसा होने से बच गया। बस में स्कूली बच्चे सवार थे। पुलिस ने ट्रक के चालक को गिरफ्तार करते हुये ट्रक को कब्जे में ले लिया है।
केन्द्रीय विधालय एटा से स्काउड गाइड के 43 बच्चे केन्द्रीय विधालय हजरतपुर फिरोजाबाद आये थे।

Read More »

एसपी सिटी को दिखाई दिया गरीब का अतिक्रमण

⇒यातायात दरोगा से कहकर हटवाया-बेचारा फफक फफक कर रोया
⇒आड़े तिरछे टैम्पो-डग्गेमार वाहन आखिर क्यों नहीं देते दिखाई?
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। शहर के कई प्रमुख चैराहों पर अतिक्रमण की स्थिति रहती है वाहन आड़े तिरछे खड़े रहते हैं लेकिन इस ओर यातायात पुलिस का कोई ध्यान नहीं रहता है। सुभाष तिराहे का भी यही हाल है जैन मंदिर के सामने खड़े उल्टे सीधे वाहन, आड़े तिरछे टैम्पो व अन्य यातायात अव्यवस्था पर यहां की यातायात पुलिस का कोई ध्यान नहीं है लेकिन एक गरीब हथठेले वाले का अतिक्रमण दिखाई दे गया। हालांकि उसे हटवाया गया, सही मायने में यह गलत है, चूंकि जिला अस्पताल के सामने बनी दवा मार्केट में टू व्हीलर, फाॅर व्हीलर का अतिक्रमण रहता है वह किसी को नहीं दिखाई देता, अब इस एक ठेल वाले से क्या फर्क पड़ता है, दरोगा का कहना था एसपी सिटी के कहने पर उसने यह कदम उठाया।
बताते चलें कि थाना दक्षिण क्षेत्र महावीर नगर गली नंबर नौ निवासी कमल कुमार जैन एक गरीब व्यक्ति हैं वह किराये के मकान में रहकर सुभाष तिराहे के पास दवा मार्केट के सामने ठेल पर गुटखा, तम्बाकू व अन्य परचून का सामान बेच अपनी गुजर कर रहे हैं। बीते दिनों एसपी सिटी का वाहन गुजरा तो ठेल को देख उन्होंने यातायात सिपाही से उसे हटाने की बात कही, जिस पर यातायात दारोगा जितेंद्र सिंह ने उसे सुबह हटाया, जबकि आज वह साइकिल लेकर अपना सामान बेचने आया था, इस पर कुछ लोगों की शिकायत पर मीडिया वहां पहुंच गयी, गरीब ठेल वाला फफक फफक कर रोने लगा।

Read More »