Sunday, May 11, 2025
Breaking News
Home » JAN SAAMNA DESK (page 1396)

JAN SAAMNA DESK

गृह कलह के चलते युवक ने फांसी लगाकर की आत्म हत्या

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। थाना उत्तर क्षेत्र के किशन नगर में विगत रात्रि में गृह कलह के चलते एक युवक ने खुद को फांसी लगा ली। जिससे उसकी मौत हो गयी, सूचना पर पहुची पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लेकर आयी।
थाना उत्तर क्षेत्र के किशन नगर निवासी 32 वर्षीय मुकेश पुत्र किशनलाल ने विगत रात्रि में गृह कहल के चलते स्वंय को फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली। घटना की जानकारी होने पर परिजनों में कोहराम मच गया, मौके पर परिजनों के साथ आस-पास के लोगो की भीड लग गयी।

Read More »

आग से झुलसी महिला की उपचार के दौरान मौत

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। थाना शिकोहाबाद क्षेत्र के काशीराम कालौनी में आग से झुलसी महिला की उपचार के दौरान जिला अस्पताल में मौत हो गयी। मृतका के शव को पोस्टमार्टम गृह में रखा गया है।
थाना शिकोहाबाद क्षेत्र काशीराम कालौनी निवासी 24 वर्षीय सुमनदेवी पत्नी विनोद कुमार विगत 12 नवम्बर को अपने घर पर खाना बनाते समय आग से बुरी तरह से झुलस गयी थी। जिसको परिजनों ने आनन-फानन में उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया।

Read More »

दुष्कर्म के आरोपी को भेजा जेल

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। थाना उत्तर पुलिस ने दुष्कर्म के अरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा। युवक काफी दिनों से पुलिय ने नजर से बचा हुआ था।
थाना उत्तर क्षेत्र के सत्यनगर निवासी 24 वर्षीय रवि पुत्र कैलाशबाबू को विगत रात्रि में घर के पास से दबोच लिया। उक्त युवक काफी दिनों से पुलिस की नजर से बचा हुआ था। युवक के खिलाफ पडोस कि ही एक किशोरी के साथ दुष्कर्म करने का आरोप था।

Read More »

चुनावी समर में ऊँट किस करवट बैठेगा

औरंगाबादः जन सामना ब्यूरो। यहां आगामी होने वाले नगर पंचायत के चुनाव का बिगुल गज चुका है। सभी पार्टीयों ने अपने अपने उम्मीदवार चुनाव क्षेत्र में उतारे है। देखना है अब ऊँट किस करवट बैठेगा। सन् 2012 में हुऐ चुनाव में कस्बे में 21775 मतदाता थे। अब होने वाले चुनाव में 20903 मतदाता है। ईस बार 872 मतदाताओं की संख्या कम हो गई है। बहुजन समाज पार्टी ने अपना उम्मीदवार अब्दुल्लाह कुरैशी को बनाया है। जिनके साथ पार्टी के परम्परा वोट मुस्लिम मतदाता साथ है। अब्दुल्लाह कुरैशी ने बताया कि उन्हे सभी हिन्दू-मुसलमानों का वोट मिल रहा है। मुख्य मुकाबला भारतीय जनता पार्टी से रहेगां। राष्ट्रीय काग्रेस पार्टी ने अपना उम्मीदवार सलीम कुरैशी को बनाया है। भारतीय जनता पार्टी ने पूर्व में रहे चैयरमेन राजकुमार लोधी को चुनाव मैदान में पार्टी का चुनाव चिन्ह उतारा है। समाजवादी पार्टी ने अपना उम्मीदवार जगवीर सिंह लोधी को बनाया है।

Read More »

छात्रवृत्ति के लिए आवेदन 25 तक

इटावाः जन सामना ब्यूरो। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने बताया कि भारत सरकार द्वारा संचालित अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत प्री-मैंट्रिक, पोस्ट-मैंट्रिक एवं मेरिट-कम-मीन्स छात्रवृत्ति के ऑन लाइन आवेदनो को शिक्षण संस्थानों द्वारा जांच करने के उपरान्त अतिंम तिथि 25-11-2017 है। इसको दृष्टिगत रखते हुये जनपद के सभी मदरसे, विद्यालय, इण्टर कालेज एवं डिग्री कालेजो को सूचित किया जाता है समस्त पात्र छात्र / छात्राओं के रिन्यूवल एवं नवीन आवेदनों को शिक्षण संस्थान फार्म अग्रसारित करने से पूर्व भौतिक सत्यापन कर ले कि छात्र किसी अन्य योजना (राज्य सरकार छात्रवृत्ति) में आवेदन न किया हो।

Read More »

चुनाव को सम्पन्न कराने के लिए तैयारी की समीक्षा, दिए गए निर्देश

इटावाः राहुल तिवारी। नगरीय निकाय निर्वाचन 17 को निष्पक्ष, शान्तिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने हेतु तैनात किये गये सभी सेक्टर,जोनल मजिस्ट्रेट से कहा कि अतिसंवेदनशील प्लस बूथों की लाइववेब कास्टिंग करायी जायेगी। बूथ पर हो रही पूरी एक्टीविटीज कैमरे में कैद होगी, जिन मतदान केन्द्रो पर ट्वायलैट उपलब्ध नहीं वहां मोबाइल ट्वायलेट की व्यवस्था रहेगी, सभी बूथें पर फलैक्सी के बैनर लगाये जाये जिन पर संबंधित मुहल्लों का नाम अंकित हो, ड्यूटी में लगे कार्मिक पोस्टल बैलेट कर प्रयोग अवश्य करें, मत का प्रयोग करने के बाद मतदाताओ को बूथ के अन्दर अनावश्यक कदापि न खड़ा होने दें, क्षेत्र के शरारती तत्वों,अफवाह फैलाने वाले लोगों पर कड़ी नजर रखी जाये।
उक्त उद्गार जिलाधिकारी जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे विकास भवन के नवीन सभागार में सेक्टर, जोनल मजिस्ट्रेट की बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि सुनिश्चित किया जाये कि पूरी पोलिंग पार्टी राघ्त्र में अपने पेलिंग स्टेशन पर विश्राम करेगी, पोलिंग पार्टी का कोई भी सदस्य अपने किसी सगे संबंधी, रिश्तेदार के यहां रात्रि में विश्राम नही जायेगा और ना ही किसी का आतिथ्य स्वीकार करेगा। उन्होने कहा सभी सेक्टर, जोनल मजिस्ट्रेट अपने दायित्वों का भली भांति निर्वहन करे, निर्वाचन के दौरान क्रियाशील रहे जिस मतदान केन्द्र पर पहुंचे वहां बूथ के अन्दर चल रहीं गतिविधियो की जानकारी करें साथ ही पीठासीन अधिकारी की डायरी में समय अंकित कर अपने हस्ताक्षर करें, उन्होने कहा कि नगरीय निकाय निर्वाचन विधान सभा निर्वाचन से भिन्न होता है इस निर्वाचन में बहुत मतदान केन्द्र ऐसे होगे जो बाहर से सामान्य लगेगे।

Read More »

ताले तोड़कर लाखों के जेवर व नकदी चोरी

कानपुरः जन सामना संवाददाता। घाटमपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सर्दे गोपालपुर में बीती रात चोरों ने ताला तोड़कर लाखों रुपए के जेवर व नकदी चोरी कर ली। पीड़िता के शोर मचाने पर चोर मौके से भाग निकले प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती रात अज्ञात चोरों ने ग्राम सर्दे गोपाल पुर निवासी कृष्ण कुमार के घर में रखें बक्सों के ताले तोड़कर बेटे की शादी के लिए रखें जेवर व घ्40000 नगद चोरी कर लिए। खटपट की आवाज सुनकर जागी ग्रह स्वामिनी ने शोर मचाया। शोर सुनकर चोर नगदी ब जेवर लेकर मौके से भाग निकले। पीड़ित कृष्ण कुमार ने स्थानीय पुलिस से शिकायत की है।

Read More »

पासिंग स्लिप चस्पा ना होने पर प्रचार वाहन जप्त

कानपुर: घाटमपुरः जन सामना ब्यूरो। स्थानीय नगर पालिका परिषद घाटमपुर के आम चुनाव में आदर्श आचार संहिता के पालन किए जाने की हकीकत जांचने निकले स्थानीय थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार द्विवेदी ने बिना पासिंग स्लिप चिपकाए नगर में घूम-घूमकर प्रचार कर रहे एक प्रत्याशी के ई रिक्शा को कब्जे में ले लिया। प्रचार वाहन को जप्त किए जाने से प्रत्याशी के कार्यकर्ताओं में व्याकुलता रही। परंतु वाहन पास एवं प्रशासन द्वारा प्रदत्त अनुमति को प्रस्तुत किए जाने पर प्रचार वाहन को छोड़ दिया गया।

Read More »

ट्रैक्टर लूटने वाले बदमाश दबोचे गए

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। विगत कुछ दिनों से क्षेत्र में किसानों से ट्रैक्टर लूट की घटनाएं हो रही थीं। गुरूवार को सर्विलांस प्रभारी संजय सिंह और इंस्पेक्टर एसपी सिंह को सूचना मिली कि शीशीया पुल के पास नहर क पटरी पर कुछ बदमाश चोरी के ट्रैक्टर बेचने की कोशिश कर रहे हैं। पुलिस ने उनका पीछा किया तो बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने घेराबंदी कर छह लोगों को दबोच लिया जबकि चार आरोपी मौके से भागने में सफल हो गए। एसपी सिटी ने बताया कि पकडे गए आरोपियों के पास से चोरी और लूट के चार ट्रैक्टर और तमंचा कारतूूस बरामद हुए हैं। पकडे गए आरोपियों के नाम छोटे उर्फ सत्येन्द्र यादव पुत्र राजवीर सिंह निवासी नगला भजना, थाना एका फिरोजाबाद, विपिन उर्फ लालू यादव पुत्र महेन्द्र सिंह निवासी वकेवर थाना महोवा जनपद इटावा, शैलू उर्फ शैलेन्द्र यादव पुत्र योगेन्द्र यादव निवासी नगला खिल्ली थाना निधौली कला एटा, नीटू यादव पुत्र सुरेश चन्द्र निवासी नगला बन्दी थाना अवागढ जनपद एटा, प्रेमचन्द्र पाण्डेय पुत्र राजेन्द्र प्रसाद, पुत्र भर्ना खुर्द थाना बरसाना जनपद मथुरा, केशव देव पुत्र गोपाल प्रसाद निवासी विकास नगर थाना हाईवे जनपद मथुरा।

Read More »

सपा प्रत्याशी लता अग्रवाल व देवेन्द्र का शहर में सघन जनसम्पर्क

हाथरसः जन सामना ब्यूरो। समाजवादी पार्टी की पालिकाध्यक्ष प्रत्याशी श्रीमती लता अग्रवाल का शहर में सघन जनसम्पर्क अभियान जारी है और वह घर-घर जाकर जनता से वोट मांगकर आशीर्वाद ले रही हैं तथा उनके साथ जहां जनता की भारी भीड उमड रही है वहीं वह विजयश्री मिलने पर शहर का चहुंमुखी विकास कराये जाने का वादा कर रही हैं। सपा प्रत्याशी लता अग्रवाल के बढते जनाधार से दूसरे पालिकाध्यक्ष प्रत्याशियों में खलबली मची हुई है।
पालिकाध्यक्ष पद की सपा प्रत्याशी श्रीमती लता अग्रवाल ने आज अपने जनसम्पर्क अभियान के तहत शहर के विद्यापति नगर, विजयनगर, जागेश्वर, बालापट्टी, खोंडा हजारी आदि क्षेत्रों में घर-घर जाकर जहां वोट मांगे वहीं उन्हें जनता का भारी उत्साह व जोश देखने को मिला और उनका फूल मालाओं से लादकर जोशीला स्वागत किया गया तथा उन्हें विजयश्री का आशीर्वाद दिया।
इस दौरान जनसम्पर्क में सपा प्रत्याशी लता अग्रवाल के साथ शिवाली टाईगर, जिम्मी बेगम, गुड्डी देवी, सुनीता अग्रवाल, रेखा अग्रवाल, रेखा वाष्र्णेय, मंजू अग्रवाल, सरला गुप्ता, ममता वाष्र्णेय, बबिता वाष्र्णेय, लवली गुप्ता, सौरभ वाष्र्णेय, लक्ष्मी दिवाकर, डिम्पी राना, जय अग्रवाल, मधु वाष्र्णेय, सुशीला वाष्र्णेय, मनीषा वाष्र्णेय, नेहा वाष्र्णेय, प्रकाश अग्रवाल, रिंकू ठाकुर, सरिता बघेल, दुर्गेश नंदिनी गुप्ता, पूरन सिंह कुशवाहा, इतवारी खां, असलम खां, कृष्णा गोस्वामी, जुगेन्द्र बघेल आदि तमाम लोग व महिलायें शामिल थे।

Read More »