मायका पक्ष ने पति सहित पांच लोगो के खिलाफ थाने में दी तहरीर
फिरोजाबाद, जन सामना ब्यूरो। थाना नगला खंगर क्षेत्र के गांव पीपरा की मडैया में एक महिला की संदिग्ध हालत में जलकर मौत हो गयी। मायका पक्ष ने पति सहित कई लोगो के खिलाफ थाने में हत्या की तहरीर दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया।
थाना नगला खंगर क्षेत्र के गांव पीपरा की मडैया निवासी 21 वर्षीय बबली पत्नी बब्लू की विगत रात्रि में संदिग्ध हालत में आग से झुलस गयी। जिसको उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर आते उससे पूर्व ही उसकी मौके पर ही मौत हो गयी।
JAN SAAMNA DESK
सत्ता पक्ष विधायक का धरना नहीं रोक सका अभियूुक्त को पुलिस ने भेजा जेल
लगभग 14 घण्टेे थाने में धरने पर बैठे विधायक का झुकना पडा कानून के आगे
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। थाना मटसैना पुलिस के आगे नही चली सत्ता पक्ष के विधायको का दबाब पुलिस ने पकडे गये अभियुक्त के खिलाफ अभियोग दर्ज करते हुए जेल भेजा। पकडे गये अभियुक्त ने कहा कि विधायक शिकोहाबाद से नही है कोई सम्बन्ध नही में भाजपा का नेता हॅू।
थाना मटसैना क्षेत्र के गांव हसनपुर निवासी 31 वर्षीय पुरूषोत्म सिंह पुत्र सूरजपाल को सोमवार की दोपहर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए आखिर कार जेल भेज ही दिया। पुलिस ने बताया कि पकड गया अभियुक्त हिस्ट्रीसीटर है जिसके खिलाफ थाने में आधा दर्जन से अधिक अभियोग दर्ज है।
अवैध विस्फोटक पदार्थ तैयार करने वाला चीनी व्यक्ति गिरफ्तार
चीनी नागरिक को संरक्षण देने विस्फोट पदार्थ बनबाने के आरोप में चार अन्य लोग भी प्रकाश में
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी।अवैध रूप से विस्फोटक पदार्थ तैयार करने व रखने वाले गिरोह का पुलिस ने पर्दाफास करते हुए एक चीनी नागरिक को दबोच लिया जिसके खिलाफ अभियोग दर्ज कर जेल भेजा गया।
सोमवार की दोपहर प्रेस वार्ता के दौरान वरिष्ट पुलिस अधीक्षक अजय कुमार पाण्डे ने पत्रकारों को बताया कि विगत छः सितम्बर 2017 को शिकोहाबाद स्थित इन्डस्ट्रीयल एरिया में बनी ग्लास बीड्स के भूखण्ड बी 10 में हुए विस्फोट से जनपद में हडकम्प मचर गया। घटना में लगभग आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये थे। जिनको रात्रि में ही उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया। जहां से कुछ लोगो को आगरा भी भेजा गया था। उक्त मामले में जिला उद्योग एंव उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र के उपायुक्त शरद टण्डन द्वारा थाने में धारा 420/326 भादवि व 5/9 ख विस्फोटक अधि0 पंजीकृत कराया था। भूखढ के मालिक प्रभात माहेश्वारी को सूर्या ग्लास बीड्स ें मालिक आलोक गुप्ता को ये भूखण्ड किराये पर काम करने के लिए दिया गया था। जिसमें आलोक गुप्ता, अपने साथियेासें के साथ तीसरी मजिल पर अवौध रूप् से विस्फोटक सामग्री चाइनीज व्यक्ति द्वारा बनवाने का कार्य करता था।
पत्रकार की जिलाधिकारी कार्यालय से बाइक चोरी
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। थाना मटसैना क्षेत्र के जिलामुख्याल से पत्रकार की बाइक हुइ्र्र चोरी। एसएसपी के आदेश के बाद थाने में अभियोग हुआ दर्ज।
थाना उत्तर क्षेत्र के बघेल कालौनी निवासी अमित कुमार शर्मा पत्रकार एसकेएच न्यूज यूपी हैण्ड की बाइक संख्या यूपी 83 जेड.9660 पर सवार होकर जिलाधिकारी कार्यलय समाचार संग्लन करने के लिए गया था। उसी दौरान जिलाधिकारी कार्यलय के बार से बाइक अज्ञात चोर ने साफ कर दी।
रात भर धरना देने के बाद भी नही हटाये गये थानाध्यक्ष……. भाजपा की धुली
एक घण्टा कमरे में जनप्रनिधियों के साथ बैठे एसपी सिटी उसके बाद धरना हुआ खत्म
जांच कर दोषियों के खिलाफ होगी कार्यवाही- राजेश कुमार सिंह
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। थाना मटसैना में धरने पर रात भर बैठे भाजपा विधायक डा0 मुकेश वर्मा की पुलिस के आगे एक नही चल सकी। लगभग 14 घण्टे धरने पर बैठने के बाद भी निराशा हाथ लगी, एसपी सिटी ने कहा आप की शिकायत को संज्ञान में लेने के बाद जांच करते हुए दोषी के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी। झुठे आरोपो के आधार पर थानाध्यक्ष को नही किया जा सकता तत्काल प्रभाव से निलम्बित।
थाना मटसैना में विगत रात्रि में शिकोहाबाद विधायक डा0 मुकेश वर्मा अपने दर्जनो समर्थकों के साथ एक अभियुक्ता का छुडाने को लेकर धरने पर बैठ गये। लेकिन पुलिस कार्यवाही व सत्यता को जानने के बाद अपने विचारो में परिवर्तन करते हुए, थानाध्यक्ष कृष्ण पाल सिंह पर क्षेत्र में अवैघ खनन, जुआ सट्टा, अवैध कार्य कराने का आरोप लगाते हुए। थानाध्यक्ष को हटाने की मांग करने लगे। लेकिन सत्यता के आगे किस की चलने वाली है।
फसली ऋण मोचन योजना का प्रचार प्रसार कर रहीं निजी संस्थायें
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जनपद में सरकारी संस्थाओं कृषि, डीपीआरओ, सीएमओ, डीआईओएस, बीएसए, जिला कार्यक्रम अधिकारी, कृषि विपणन अधिकारी, तहसील स्तर, ब्लाक स्तर, खाद्य विपणन अधिकारी, डीएसओ सहित विभिन्न बैंक के साथ ही कई निजी संस्थायें भी फसली ऋण मोचन योजना का प्रचार प्रसार कर रही है निजी संस्थायें कृषकों को पम्पलेट, पोस्टर, बैंनर देकर प्रदेश सरकार की किसान के लिए लाभ परक योजना फसली ऋण मोचन योजना प्रमाण पत्र वितरण आदि की जानकारी दी जा रही है। इसी क्रम में स्टेट बैंक आॅफ इंडिया, बैंक आॅफ बड़ौदा आदि कई बैंकों की शाखाओं में एलडीएम के माध्यम से 200 बैंनर लगवाकर प्रचार प्रसार किया जा रहा है। सूचना विभाग की 80 होर्डिंग जिलाधिकारी कार्यालय, विकास भवन कार्यालय, रोडवेज बस स्टेंट, समस्त सीएचसी, पीएचसी, ब्लाक, तहसील, रूरा रोड हिन्दी भवन के पास, माती रोड, स्टेडियम आदि महत्वपूर्ण स्थलों पर फसली ऋण मोचन योजना की जानकारी किसानों को दी जा रही है। तहसील दिवस, विभिन्न गोष्ठियों, विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों आदि में भी पम्पलेट, पोस्टर के माध्यम से जानकारियां दी जा रही है। सरकार द्वारा किसानों को फसली ऋण मोचन योजना के तहत लाभ दिया जा रहा है जो किसान योजना हेतु पात्रता रखते है उनके ऋण मोचन सहायता प्रणाली के तहत आधार कार्ड से भी लिंक करवाना जरूरी है अतः जिनके पास आधार कार्ड नही है वे किसान शीघ्र ही आधार कार्ड बनवा कर जिस बैंक से ऋण लिया है वहां लिंक करा ले ताकि उनको द्वितीय चरण का लाभ मिल सके।
संजय कटियार का किया गया भव्य स्वागत
कानपुर, जन सामना संवाददाता। छावनी विधानसभा के श्यामनगर मंडल में चल रहे गणेश चतुर्थी कार्यक्रम में पहुंचे जिलामंत्री संजय कटियार का स्वागत पंडाल में उपस्थित महिला कार्यकर्ताओं ने बड़े ही जोश से किया। श्री कटियार को शाल उढ़ा कर और आयोजन समिति की लक्ष्मी शुक्ला ने गणेश भगवान की प्रतिमा भेंट की बीना सिंह ने पटका पहनाकर संजय कटियार का स्वागत किया ।अपने सम्बोधन में श्री कटियार ने कहा कि गणेश उत्सव जैसे धार्मिक आयोजन हमको समाज में एक जुटता लाने में मदद करते हैं सेवा की भावना का विकास होता है। भण्डारे से समाज में व्याप्त जातिवाद को खत्म करने में सहायता मिलती है ।
भाजपाईयों ने किया नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत
पंकज कुमार सिंह-
कानपुर। आज भारतीय जनता पार्टी के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्रनाथ पाण्डेय के कानपुर प्रथम आगमन पर भारतीय जनता पार्टी ,कानपुर महानगर दक्षिण की जिला इकाई ने भव्य स्वागत किया जगह जगह पर मंच लगाकर उनको फूलमालाओं से लाद दिया। चार पहिया वाहनों का लम्बा काफिला चल रहा था गंगा पुल पर स्वागत के बाद प्रदेश अध्यक्ष का काफिला छावनी विधानसभा के श्यामनगर मोड़ पर पंहुचा वहाँ पर श्यामनगर मंडल के भाजपा कार्यकर्ताओं ने मंच सजाया हुआ था गगन भेदी नारे लग रहे थे मंच पर मौजूद नेताओं ने अपने भाषण से लोगो को अपने साथ जोड़े रखा ,श्यामनगर के बाद उनका काफिला नोबस्ता की तरफ निकल गया।
अय्याशी में पत्नी बनी बाधा तो पति ने दे दी हत्या की सुपारी
कानपुर, अर्पण कश्यप। अय्याशी करने के लिए जब अपनी पत्नी बाधा बनती दिखी तो अपनी पत्नी की ही सुपारी दे दी। पर कहा जाता है कि जाको राखे साईयॉ मार सके न कोय……..। यह कहावत चरित्रार्थ हुई और तीन दिन बदहोश रहने के बाद घायल महिला जब हमलावर को पहचान कर बयान दिया तो पुलिस ने दबिश देकर हत्यारोपी को पकड़ा उसके बाद परत दर परत जो राज खुले उससे पत्नी ने कहा कि इससे अच्छा तो वो मर जाती।
मामला थाना बर्रा क्षेत्र के तात्यतोपे नगर निवासी प्रवीन कुमार के घर का है जहॉ चार दिन पहले दिन दहाड़े उनकी पत्नी विभा श्रीवास्तव को पेट में चाकू मार कर घर से पैसे व जेवर ले कर भाग गये हमलावरो ने विभा को मृत समझा, पर यहॉ हमला वर की किस्मत ने साथ नही दिया क्षेत्रीय लोगो ने समय रहते विभा को अस्पताल पहुचाया दिया। तीन दिन बेहोश रहने के बाद विभा ने पुलिस को बयान दिया कि उस पर हमला करने वाला और कोई नही उसके घर का नौकर गोलू शुक्ला है। बर्रा पुलिस ने बिना देर किये गोलू शुक्ला को धरदबोचा व कडाई से पूछतांछ की तो उसने जो बयान दिया वो बेहद चैकाना वाला था। गोलू के बयान के अनुसार विभा को मारने के लिये उसके पति प्रवीन ने ही गोलू व उसके एक साथी धीरज को दो लाख की सुपारी दी थी। जिसमें प्रवीन ने गोलू को दस हजार रूपये एडवांस व बाकी काम होने के बाद देने को कहा था। वही डाक्टरों का कहना है कि गोलू प्रोफेशनल किलर नहीं था इसलिये विभा की जान बच गयी। वही विभा को इस बात से बेहद सदमा है।
धूमधाम से निकली भगवान महावीर स्वामी की रथयात्रा
महिलाओ एवं युवाओ ने किया जमकर नृत्य
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। कसबा जसराना में जैन समाज के लोगो द्वारा भवान महावीर स्वामी की रथ यात्रा को बड़े ही धूम धाम से निकाला गया। यात्रा में उमड़े जन सैलाव के दौरान लोगो ने भगवान महावीर की जगह जगह आरती उतार कर पुष्प वर्षा की। वही युवाओ एवं महिलाओ द्वारा जमकर नृत्य किया गया।
कसबा जसराना में महावीर स्वामी की रथा यात्रा को बडे ही धूमधाम से निकाला गया। रथ यात्रा का ष्षुभारम्भ जैन समाज के बुजुर्ग एवं समाज सेवी प्रेमचन्द्र जैन ने फीताकर कर एवं आरती उतार कर किया। रथा यात्रा मुहल्ला बनियात स्थिति जैन मंदिर से षुरू होकर मैन चैराहे से घिरोर रोड, टीकतपुरा, मुहल्ला बनियात, पोतपुरी, होते हुए जैन मंदिर पर जा कर रूकी।