कमिश्नर को पत्र भेजकर पेंशन दिलवाने की मांग
हाथरस, जन सामना ब्यूरो। किला गेट स्थित इन्द्रा गांधी स्मारक मंदिर निवासी व कांग्रेसी नेता राकेश बाबू शर्मा गांधी ने कमिश्नर को पत्र भेजकर कहा है कि उन्हें दो माह से पेंशन न मिलने के कारण वह भुखमरी के कगार पर पहुंच गये हैं। उन्हें शीघ्र पेंशन दिलवायी जाये।
राकेश बाबू शर्मा गांधी ने अलीगढ़ क्षेत्र के कमिश्नर को पत्र भेजकर मांग की है कि वह गत 31 मई को नगर पालिका परिषद से चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी पद से सेवानिवृत्त हो चुके हैं, लेकिन जलकल अभियंता के लिपिक ने आज तक नगर पालिका के पेंशन विभाग में पेंशन के कागज नहीं भेजे हैं। जिसके कारण दो माह बीत जाने के बाद भी उनकी पेंशन नहीं बनी है।
JAN SAAMNA DESK
मजिस्ट्रीरियल जाॅंच हेतु 31 अगस्त तक दें साक्ष्य-डीएम
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने जिला कारागार माती में निरूद्ध विचाराधीन बन्दी कमलेश उर्फ राजू पुत्र रामदयाल पाण्डेय उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम पुरानी दिबियापुर थाना दिबियापुर जनपद औरैया की एलएलआर चिकिल्सालय कानपुर नगर में मृत्यु की मजिस्ट्रीरियल जांच उप जिला मजिस्ट्रेट अकबरपुर कानपुर देहात को सौंपी गयी है।
इसी प्रकार जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने जिला कारागार कानपुर देहात में निरूद्ध विचाराधीन बंदी जुल्फकार पुत्र अजमेरी उम्र लगभग 52 वर्ष निवासी ग्राम मोहम्मदपुर, नगर थाना सिकन्दरा जनपद कानपुर देहात की एलएलआर चिकित्सालय कानपुर नगर में हुई मृत्यु की मजिस्ट्रीरियल जांच भी उपजिला मजिस्ट्रेट अकबरपुर कानपुर देहात को सौंपी की गयी है।
स्वतन्त्रता दिवस पर प्रातः 8 बजे होगा ध्वजारोहण: डीएम
राष्ट्रीय पर्व पर एकता, आपसी भाईचारे, आपसी सद्भाव बढ़ाने पर बल दें: डीएम
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने गौरवशाली, ऐतिहासिक 71वाॅं स्वाधीनता दिवस समारोह 15 अगस्त-2017 को परम्परागत ढंग से मनाये जाने के निर्देश दिए है। 15 अगस्त को प्रातः 8.00 बजे कलेक्ट्रेट सहित सभी सरकारी, गैर सरकार इमारतों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया जायेगा जिसमें सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों की उपस्थिति अनिवार्य होगी। उन्होने अधिकारियों को निर्देश दिया कि स्वतन्त्रता दिवस 15 अगस्त को परम्परागत ढंग से सादगी के साथ मनाया जाये तथा निर्धारित समय के अनुसार झण्डा अभिवादन के साथ ही राष्ट्रगान का भावपूर्ण गायन होगा। उन्होने कहा कि राष्ट्रीय ध्वज में गुलाब की पंखुड़ियाॅं बाॅंधकर फहराया जा सकता है। उन्होने विद्यालयों, शिक्षण संस्थाओं में ध्वजारोहण हेतु नियत समय पर ध्वजारोहण करने का निर्देश दिये हैं। 15 अगस्त को हर्षोल्लास के साथ मनाए जाने की संबंधित अधिकारी पूरी तरह से तैयारी कर ले।
चोरी के ट्रक सहित गिरफ्तार पकड़े गए शातिर
घटना के 1 दिन बाद ही अहरौरा पुलिस को मिली कामयाबी
मीरजापुर, सच्चिदानन्द सिंह। पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी के कुशल निर्देशन में 9 अगस्त को जनपद में नकबजनी, वाहन चोरी, लूट, छिनैती आदि अपराधों में संलिप्त अपराधियो के विरूद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही करायी गयी। इस अभियान के दौरान थाना अहरौरा के ग्राम पट्टी कला से चोरी गये ट्रक सहित चोर को गिरफ्तार किया गया।
जानकारी के अनुसार, 7 अगस्त को समय 20.45 बजे वादी श्री विनोद कुमार बिन्द पुत्र दूधनाथ बिन्द निवासी घमहापुर थाना अहरौरा मीरजापुर ने थाना अहरौरा में सूचना दिया कि उसके ट्रक नम्बर यूपी 65 सीटी 1007 को अज्ञात चोर द्वारा चुरा लिया गया है व काफी तलाश करने के बाद भी पता नहीं चल पा रहा है। वादी की उक्त सूचना पर थाना अहरौरा में मुकदमा अपराध संख्या-261/17 धारा 379 भादवि पंजीकृत किया गया।
दिव्यांगजनों के स्वाभिमान की रक्षा के लिये विशेष ध्यान देंः मण्डलायुक्त
कानपुर नगर, जन सामना ब्यूरो। सबका साथ, सबका विकास की तर्ज पर एक नया विकास का ढांचा देना है जिसके अन्तर्गत समाज के सभी वर्गो को विकास का ऐसा मोड़ देना है हर व्यक्ति को उसका लाभ मिलें अधिकारी यह भी सुनिश्चित करें कि उनके कार्य में पारदर्शिता हो। दिव्यांगजनों के स्वाभिमान की रक्षा के लिये दिव्यांगजन सशक्तिकरण पर विशेष ध्यान दिया जाये। मण्डल स्तर पर अधिकारियों को अपने कार्यो में तेजी लानी होगी, अधिकारी अपने कार्यो में ध्यान दे और आकस्मिक निरीक्षण करें। उपनिदेशक पिछड़ा वर्ग कल्याण के बैठक में अनुपस्थित होने के कारण मण्डलायुक्त ने नाराजगी वक्त की और उनके स्थानंतरण के लिए शासन को पत्र लिखने के भी आदेश दिये।
आगामी 5 माह में चिन्हित निरक्षरों को शत-प्रतिशत साक्षर बनाया जाये: मुख्य सचिव
लखनऊ, जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव राजीव कुमार ने निर्देश दिये हैं कि प्रदेश में अभियान चलाकर आगामी 2 माह में निरक्षरों के चिन्हांकन का कार्य पूर्ण कराकर आगामी 5 माह में चिन्हित निरक्षरों को शत-प्रतिशत साक्षर बनाया जाये। उन्होंने कहा कि प्रदेश में साक्षरता अभियान को गति, ऊर्जा एवं शाश्वत् दिशा देने हेतु एक सलाहकार समिति का गठन किया जाये जिसमें वरिष्ठ अनुभवी अधिकारियों एवं शिक्षाविदों को सम्मिलित किया जाये।
मुख्य सचिव शास्त्री भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष के सभागार में राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण की कार्यकारिणी समिति बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि गठित सलाहकार समिति की संस्तुति के अनुसार साक्षरता मिशन को गति देने हेतु एक कार्य योजना बनाकर आगामी सितम्बर माह के प्रथम सप्ताह में प्रस्तुत की जाये।
युवाओं को पथ से भटकने को रोकें
आधुनिकता के दौर में हमने हर क्षेत्र में उन्नति के झण्डे गाड़ने का कार्य किया है। लेकिन एक ओर जहां हमने विज्ञान को वरदान के रूप में अपनाया है तो दूसरी ओर अपराधों के क्षेत्र में भी अपराध कारित करने के तरीकों में आधुनिकता को अपनाते हुए विज्ञान को अभिशाप बनाने का भी काम किया है। पहले लोग कहा करते थे कि बच्चों को अच्छी शिक्षा दिलाना जरूरी है नहीं तो बड़े होकर गलत कामों को करेंगे। लेकिन, आज के दौर की बात करें तो बड़े बड़े अपराधों को कारित करने या उनमें संलिप्तता पाये जाने वालों की संख्या में शिक्षित नौजवानों की संख्या एक विचारणीय विषय है। पहले के दौर की बात करें तो कम पढ़े लिखे या अशिक्षित लोग ही लड़ने-झगड़ने, चोरी-छिनैती की घटनाओं को अंजाम देते हैं लेकिन आज के दौर में इस तरह की घटनाओं को अन्जाम ज्यादातर शिक्षित युवावर्ग दे रहा है।
यूँ दिखे कुछ स्पेशल
बेस्ट ब्यूटीशियन चुनें- खासदिन की तैयारी के लिए बेस्ट ब्यूटीशियन चुनें। लगभग तीन महीने पहले से स्किन ट्रीटमेंट लेना शुरू कर दें साथ ही बालों के लिए स्पा और पैक वगैरह लगाना शुरू करें। ब्यूटीशियन से इस बारे में बात करें और अपनी स्किन टोन और स्किन टेक्सचर के हिसाब से उसे ट्रीट करें।
प्री- ब्राइडल भी बेहद जरूरी- शादी के दिन से लगभग 3 या 4 दिन पहले प्री ब्राइडल लें, क्योंकि फेशियल का ग्लो आने में तीन दिन लगते हैं साथ ही आई ब्रो बनने के बाद लगभग इतने दिन में ही अपने ठीक शेप में लगती है। ब्यूटी ट्रीटमेंट के दौरान अगर कोई जगह लाल या कहीं चकत्ते हो गए हैं तो वह भी इतने दिन में ठीक हो जाते हैं। कई लड़कियां एक दिन पहले प्री ब्राइडल लेती हैं जो गलत है।
आलोक सिंह परिहार बने अपना दल (एस) युवा मंच के प्रदेश सचिव
कानपुर/लखनऊ, जन सामना ब्यूरो। अपना दल (एस) की मासिक बैठक लखनऊ में सम्पन्न हुई। बैठक में कानपुर के आलोक सिंह परिहार को राष्ट्रीय अध्यक्ष अपना दल (एस) आशीष सिंह पटेल व प्रदेश अध्यक्ष युवा मंच हेमन्त चौधरी ने युवा मंच का प्रदेश सचिव नियुक्त किये जाने की घोषणा की। इस अवसर पर केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल, कारागार राज्यमंत्री जय कुमार सिंह ‘जैकी’, राष्ट्रीय सचिव केदारनाथ सचान, अजय प्रताप सिंह आदि उपस्थित थे। आलोक सिंह परिहार को सभी गणमान्य व्यक्तियों ने बधाई देकर पार्टी के उद्देश्यों के अनुरूप कार्य करने का आशा जताई।
अचानक बीमार हो गए दर्जनों लोग
जितेन्द्र कुमार, कानपुर देहात। शिवली क्षेत्र के एक गांव में अचानक संक्रामक बीमारी फैल गई और तमाम लोग बीमार हो गए। सूचना मिलने के घण्टों बाद स्वास्थ विभाग की टीम मौके पर पहुंची। आशंका है कि गंदगी के चलते गांव में बीमारी फैली।
शिवली कोतवाली के सबलपुर-बिठूर गांव में अचानक गांव वालों को बीमारी ने घेर लिया और 40 लोग बीमार हो गए, जिनमें सूर्यकुमार पुत्र नन्हकू, गीता पुत्र ललित, सहजल पुत्री चंद्रपाल, कायकान्त, कन्हैया, रामदेवी पत्नी राकेश, वीरू रामप्रसाद आदि दर्जनों लोग बीमार हो गए। घण्टों बाद स्वास्थ विभाग की टीम मौके पर पँहुची। पहुँचकर गांव में दवा वितरण की गई।