कानपुर, अर्पण कश्यप। बाबूपुरवा थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने बीमारी से परेशान होकर फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मिली जानकारी के अनुसार, लालू (32) कैंसर से पीड़ित होने के बावजूद पानी के गोलगप्पे का ठेला लगाता था। उसकी पत्नी संगीता ने बताया कि उसका पति बीमारी से परेशान था। आमदनी बीमारी के इलाज में खर्च होने के चलते और परेशान हो गया।
JAN SAAMNA DESK
छेड़छाड़ करने वाले शोहदे को झांसे में लेकर पीटा
कानपुर, अर्पण कश्यप। बर्रा थाना क्षेत्र में एक युवती को एक शोहदा कई दिनों से परेशान कर रहा था और कोचिंग जाते समय रास्ते में उससे मोबाइल नम्बर मांगता था। परेशान होकर युवती ने यह बात अपने परिजनों को बताई। इसके बाद परिजनों ने योजना बनाकर शोहदे को युवती से फोनकर बुलवा लिया। युवक के आने पर युवती के परिजनों ने उनकी मजनूगीरी उतार दी।जानकारी के मुताबिक बर्रा थाना क्षेत्र के टिकरा गांव की एक युवती बर्रा 6 कोचिंग पढ़ने जाती है और वह एसएससी की तैयारी कर रही है। आते जाते रास्ते में रौनक नाम का युवक उसे परेशान करता था और मोबाइल नम्बर मांगता था।
अस्पताल परिसर में दबंगों ने किया तोड़फोड़
कानपुर, अर्पण कश्यप। नौबस्ता थाना क्षेत्र के मछरिया स्थित एक निजी अस्पताल में उस वक्त अफरा तफरी मच गयी जब कुछ लोग अचानक परिसर में घुस आये और परिसर में तोड़ फोड़ करने लगे। अस्पताल के संचालक के विरोध करने पर दबंगों ने उन्हे पीटना शुरू कर दिया। मौके पर मौजूद तीमारदार हो या स्टाफ जो लोग भी वहां मौजूद था, बीच में आया उसे दबंगों ने जमकर पीटा जिसने उन्हें बचाने की कोशिश की वो भी पिटा। सूचना पाकर मौके पर पहुची पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। अस्पताल प्रबंधक ने बताया कि कुछ समय पहले प्रसव के लिये पिंकी को उनके पति विनोद ने एडमिट करवाया था जिस पर अस्पताल प्रशासन ने गर्भ में ही बच्चे की मौत हो जाने की बात कह कर एडमिट करने से मना किया था लेकिन परिजनो द्वारा जोर जबरजस्ती किये जाने पर उनको अस्पताल में भर्ती कर लिया गया व बीती 18 तारीख को आपरेशन हो गया था।
Read More »बर्राः बाइक डिवाइडर से टकराई, तीन मरे
बाइक सवार नहीं पहने था हेलमेट।
मोड़ पर मुडते ही टकरा गए थे।
कानपुर, अर्पण कश्यप। बर्रा थाना क्षेत्र में मंगलवार की सुबह बाइक से जा रहे 3 युवकों की डिवाइडर से टकराने पर मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पीएम के लिये भेज दिया।
जानकारी के अनुसार, बर्रा 2 छेदी सिंह का पुरवा निवासी अजय पासवान (35) पुत्रश्री कृष्ण कुमार प्लम्बरी का काम करता था। मोहल्ले के ही रहने वाले रामू यादव (38) भी उसी के साथ काम करता था। बताया गया कि विनोद यादव (32) दोनों को काम की जगह दिखाने जा रहा था। अभी वो बर्रा दो सड़क से गुजर रहे थे तभी उनकी बाइक डिवाइडर से टकरा गई और मौके पर ही दो की मौत हो गई जबकि तीसरे सवार की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।
खाकी की दबंगईः घर से लेकर कचहरी तक पीटा
कानपुर, अर्पण कश्यप। बर्रा थाना के अंतर्गत तात्यातोपे नगर निवासी जितेन्द्र शर्मा अपनी पत्नी श्रीबाला, बेटे शुभम, गोलू व बेटी शीनू के साथ मकान के निचले हिस्से में रहते हैं। उनके मकान के पीछे उत्तम शर्मा रहते हैं और उन्नाव की जेल में पैरोकार के पद पर कार्यरत हैं।
बताया गया कि कल शाम जितेन्द्र शर्मा का बेटा शुभम अपने दोस्तो के साथ मैच खेल रहा था। तभी बाल दबंग दरोगा उत्तम शर्मा के घर के पास चली गयी जिसे लेने शुभम जैसे ही उत्तम के घर के पास गया तो नशे की हालत में उत्तम ने शुभम को गाली बकने के साथ ही दो तमाचे भी मार दिये जिससे रोता हुआ शुभम अपने घर जाकर पूरी बात बतायी। जिससे आक्रोशित शुभम के घर वाले व ऊपर किराये पर रहने वाले चून्नू व समीर भी साथ सिपाही के पास उलाहना देने गये। इसके बाद नशेबाज सिपाही का नशा सिर पर चढ़ गया और सबको लाठी लेकर दौड़ा दौड़ा कर पीटा। इसके बाद पीडित बर्रा थाने अपनी शिकायत लेकर पहुचे तो दबंग सिपाही थाने में पहुच गया व पीड़ित पर उल्टा मुकदमा लिखने का दबाव बना लिया।
बर्रा क्षेत्र में नाले के पास मिला महिला का पैर
सुअर व कुत्तों ने नोच नोच कर खाया
पैर की उंगली में बिछिया होने से स्पष्ट है कि पैर महिला का ही है।
कानपुर, अर्पण कश्यप। बर्रा थानाक्षेत्र में महिला का एक पैर नाले के पास पड़ा मिला। अनुमान है कि नाले में बहकर आया होगा और कुत्तों ने उसे खीच कर अपना निवाला बनाया। क्षेत्रीय लोगों के अनुसार पैर को कुत्ते ने खूब नोचा है। बताते चलें कि बर्रा 8 में ई ब्लाॅक के पास हाई टैन्सन लाइन के नीचे किसी महिला का पैर कुत्ते नोच नोच कर खा रहे थे। लोगों ने बताया कि एक सुअर भी पैर का कुछ भाग खा गया। हृदय विदारक नजारा देख कर लोगों के मुह से आह निकल गई।
वहीं पर रहने वाली सुमन ने बताया कि किसी महिला का पैर था क्योंकि उंगली में बिछिया थी।
भीषण गंदगी से परेशान क्षेत्रीय लोगों ने किया प्रदर्शन
कानपुर, अर्पण कश्यप। भीषण गंदगी व नालियों से निकाल कर सड़कों पर फेके गये कूड़े-कचरे को लेकर रविदासपुरम गुजैनी के निवासियों ने प्रदर्शन किया।
प्रदर्शन करने वाले लोगों ने नगर निगम व क्षेत्रीय पार्षद के प्रति नाराजगी व्यक्त करते हुए मुर्दाबाद के नारे लगाये। इस मौके पर द फ्रेन्डस एसोसिएशन के अध्यक्ष अमित यादव ने बताया कि गन्दगी के चलते मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है, जिससे संक्रामक बीमारियाॅ क्षेत्र में अपना पैर पसार रही हैं।
तेज रफ्तार ट्रक ने ली महिला की जान
कानपुर, अर्पण कश्यप। आखिर कार रोड पर पड़े कूड़े ने एक महिला की जान ले ली। वहीं गौरतलब हो कि कुछ दिनों पहले नगर निगम के कर्मचारियों द्वारा रोड पर कूड़ा फेकने की वजह से एक छात्रा चुटहिल हो गई थी जिसकी खबर ‘जन सामना’ ने प्रमुखता से लगाई थी। जिम्मेदार अधिकारियों ने इस ओर जरा भी ध्यान नहीं दिया, नतीजन एक और हादसा हो गया।
बर्रा थाना क्षेत्र के बर्रा 7 हाईवे का है, जहॉ गुजैनी सी ब्लॉक कच्ची बस्ती निवासी कल्लू व पत्नी रामदेवी मजदूरी करके घर चलाते हैं। परिवार में एक बेटा सुरेश व बेटी रजनी है। बताया गया कि रामदेवी रविवार सुबह अपने घर से बर्रा 8 मजदूरी के लिए जा रही थी।
‘मत कमाऊ को चाहिए मीठे-मीठे पकवान’ विषय पर प्रतियोगिता 14 सितम्बर को
जन सामना ब्यूरो, रतलाम, मप्र। जय कुलदेवी सेवा समिति,रतलाम के तत्वाधान में हिन्दी निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। समिति के अध्यक्ष विजय सिंह यादव के अनुसार ‘मत कमाऊ को चाहिए मीठे-मीठे पकवान’ विषय पर आयोजित प्रतियोगिता दो वर्गों में आयोजित की जा रही है। उन्होंने बताया कि पहला वर्ग विद्यार्थियों के लिए है इसमें निबंध कम से कम 300 शब्दों में जबकि दूसरा वर्ग अन्य विद्ववानों के लिए है इसमें निबंध कम से कम 500 शब्दों में होना अनिवार्य है। भाषा की गरिमा का ध्यान रखते हुए कहवतों का प्रयोग अनिवार्य है जैसे पानी में पांव नहीं दूँगा, सबसे बड़ी मछली में लूँगा, लाड़ के पूत आ चूले में मूत आदि।
Read More »मजदूरों-किसानों-नौजवानों की पार्टी है अपना दल (एस): अजय प्रताप सिंह
कानपुर, जन सामना ब्यूरो। दर्शन पुरवा में अपना दल (एस) का सदस्यता अभियान कैम्प लगाया गया। पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अजय प्रताप सिंह ने कार्यक्रम की शुरुआत की। कार्यक्रम संयोजन शिवम पांडेय ने किया। इस मौके पर संतू कुमार के नेतृत्व में लगभग पांच सौ लोगों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अजय प्रताप सिंह ने कहा कि अपना दल (एस) प्रदेश की चौथी बड़ी पार्टी बन गई है। डॉ सोने लाल पटेल का सामाजिक न्याय का कारवां अब अनुप्रिया पटेल के नेतृत्व में लगातार आगे बढ़ रहा है। कमेरों मजदूरों किसानों नौजवानों की पार्टी है। अपना दल सोनेलाल और इनके हक की लड़ाई लगातार अनुप्रिया पटेल लड़ रहीं हैं। आशीष सिंह पटेल और अनुप्रिया पटेल के नेतृत्व में पार्टी लगातार मजबूत हो रही है।