Saturday, May 3, 2025
Breaking News
Home » JAN SAAMNA DESK (page 1554)

JAN SAAMNA DESK

मेधावियों की लिस्ट से ‘टाॅपर’ का नाम गायब

2016-12-14-1-1-ssp-ashwini⇒प्रेम बालिका इण्टर काॅलेज नौबस्ता में मेधावी छात्रा से हुई पक्षपात
⇒मेधावियों की लिस्ट से अपना नाम न देख छात्रा हुई मायूस

कानपुर, जन सामना संवाददाता। जिन टाॅपर्स पर स्कूल-काॅलेज वाले नाज़ करते है। काॅलेज फख्र से अपना विद्यार्थी बताकर समाज में नजीर पेश करते हैं। ऐसे में नौबस्ता के प्रेम बालिका इंटर काॅलेज में टाॅपर खुद पक्षपात की शिकार हुई है। ऐसा क्यों और कैसे हुआ? ये काॅलेज प्रशासन ही जानता है। छात्रा काॅलेज की टाॅपर है लेकिन काॅलेज की मेधावी छात्राओं की सूची से छात्रा का नाम व फोटो गायब है।
वरूण विहार बर्रा आठ निवासी श्याम सिंह की बेटी अश्विनी सिंह ने प्रेम बालिका इंटर कालेज में वर्ष 2016 की यूपी बोर्ड बारहवीं की परीक्षा में 447 अंक के साथ टाॅप किया है। बुधवार को अश्विनी किसी कार्यवश काॅलेज गई थी जहां काॅलेज की दीवाल पर लगे फ्लेक्स बैनर पर बारहवीं के मेधावियों की फोटो सहित टाॅपर का विवरण अंकित है। बैनर देख छात्रा अश्विनी चकित रह गई। छात्रा ने देखा कि उसका नाम मेधावियों की सूची में नहीं है। यह देख छात्रा मायूस हो गई और चिंताजनक भाव में घर पहुंच अपने परिजन को अवगत कराया।

Read More »

जयललिता को पीएम ने दी श्रद्धांजलि

2016-12-06-1-ssp-jay-lalita-and-pmचेन्नई, ब्यूरो। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अन्नाद्रमुक सुप्रीमो जयललिता को श्रद्धांजलि देने के लिए उनके पार्थिव शरीर वाले ताबूत के समक्ष पहुंचे तो व्यथित मौजूदा मुख्यमंत्री ओ पनीरसेल्वम कई बार भावुक होकर उनके गले से लिपट गए। वहीं जब कड़ी सुरक्षा के बीच प्रधानमंत्री मोदी जब राजाजी हाॅल में पहुंचे तो वहां का माहौल बहुत ही गमगीन दिखाई दिया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जब जयललिता के पार्थिव शरीर के समक्ष पुष्प चक्र रखकर पनीरसेल्वम की ओर बढ़े तो वह बिलखकर बिखर से गए और मोदी से लिपटकर रोने लगे। इसपर प्रधानमंत्री मोदी ने पनीरसेल्वम की पीठ पर हाथ फेरा और हिम्मत बनाए रखने के लिए कहा। इस मौके पर प्रधानमंत्री ने शशिकला को ढांढस बंधाया था जो कि रो रहीं थीं। शशिकला जयललिता की करीबी रही हैं।

Read More »

नहीं रहीं जयललिता, पनीरसेल्वम बने मुख्यमंत्री

2016-12-06-1-1-ssp-jay-lalitaचेन्नई, ब्यूरो। तीन दशकों से राज्य की राजनीति का एक ध्रुव रहीं और गरीबों के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं शुरू करने वाली लोकप्रिय नेता व तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे जयललिता का निधन हो गया। उनके चहेते उन्हें ‘अम्मा’ कहते थे। ‘अम्मा’ के निधन की खबर जैसे ही लोगों को मिली वे बिलख पड़े। अपोलो अस्पताल के डाक्टरों के अनुसार 68 वर्षीय जयललिता को रविवार की शाम को गंभीर दिल का दौरा पड़ा था और सोमवार की रात साढ़े ग्यारह बजे उनका निधन हो गया। गौरतलब हो कि बिगत 22 सितंबर को अपोलो अस्पताल में बुखार और निर्जलीकरण की शिकायत के बाद भर्ती कराया था।
जयललिता के निधन की घोषणा के दो घंटे बाद तेजी से राजनैतिक परिवर्तन के तहत उनके वफादार रहे ओ पनीरसेल्वम को राजभवन में एक सादे समारोह में मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई गई।

Read More »

15 दिसम्बर तक करें डूडा आवासों का आवंटनः मंडलायुक्त

2016-12-05-5-ssp-duda-baithakकानपुर, जन सामना ब्यूरो। अधिकारी / कर्मचारी स्तर से यदि कार्य में विलम्ब होगा तो उसे चार सीट अवश्य दी जायेगी। आवासीय योजनाओं में इन्फ्राटैक का कार्य स्थानीय नगर पालिकायें एवं क्षेत्र पंचायतों द्वारा किया जायेगा। मण्डल में आवासीय निर्माण कार्य जो भी पूर्ण हो चुका है उन्हें अब पात्रों में आवन्टित कर दिया जाये और यह कार्य 15 दिसम्बर से पूर्व ही सम्पन्न हो जाना चाहिये। अधिकारी सुनिश्चित कर लें कि आवंटन प्रतिक्रिया निर्धारित समय में पूर्ण हो जाये। मण्डल में 14 सेतु निर्माणाधीन हैं उन्हें युद्ध स्तर पर पूर्ण कराया जाये तथा जो भी समस्याए आ रही हैं उनको बताये ताकि उनका निस्तारण किया सकें। बैठक में अनुपस्थित विभागीय अधिकारी एवं कार्य दायी संस्थाओं के विरुद्ध कार्य वाही किये जाने के आदेश दिये।
उक्त निर्देश मण्डलायुक्त मो. इफ्तेखारुद्दीन ने अपने शिविर कार्यालय में आयोजित डूडा एवं सेतु निर्माण के अभियंताओकी बैठक में दिये। परियोजना अधिकारी डूडा कानपुर नगर ने बताया कि मण्डल में उनके विभाग द्वारा कुल 2460 आवास बनाये जा रहें हैं जिसमें लगभग 800 आवास पूर्ण हैं इसपर मण्डलायुक्त ने उन्हें निर्देशित किया कि 15 दिसम्बर से पूर्व उन आवासों को पात्रों में आवंटित कर दिया जाये। उन्होंने समीक्षा में पाया कि लगभग 400 आवास की निर्माण प्रक्रिया धीमी है इस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए सम्बन्धित डूडा अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रतिक्रिया तेज कराये और सभी आवासों को समय से पूर्ण करायें। जिन जिलों में आवासीय आवंटन प्रक्रिया अधिकारियों की लापरवाही के कारण पूर्ण न हो पाने के कारण उनके विरुद्ध कार्यवाही भी होंगी ।

Read More »

खेत की मिट्टी को स्वस्थ रखने के लिए सरकार हर संभव प्रयास कर रही हैः राधा मोहन

2016-12-05-4-ssp-bkp-radhamohan-singh-rurkuकेन्द्रीय कृषि मंत्री ने राज्य सरकारों से आग्रह किया कि वे अपने यहां मृदा स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता अभियान तेज करें
रूड़की (उत्तराखंड), ब्यूरो। केन्द्रीय कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह ने कहा है कि किसान के खेत की मिट्टी से उपज और किसान की आमदनी जुड़ी है, इसलिए उसके खेत की मिट्टी को स्वस्थ रखने के लिए सरकार हर संभव प्रयास कर रही है। कृषि मंत्री ने यह बात काॅलेज आॅफ इंजीनियरिंग, रूड़की (उत्तराखंड) में विश्व मृदा स्वास्थ्य दिवस पर आयोजित एक कार्यक्रम में कही।
कृषि मंत्री ने कहा कि साॅयल और साॅयल प्रबंधन पर जानकारी बढ़ाने और वैज्ञानिकों / विस्तार कर्मियों और किसानों के बीच अंतर कम करने के लिए साॅयल हैल्थ कार्ड योजना 2015 में शुरू की थी। यह कार्यक्रम सरलीकृत वैज्ञानिक सूचना का प्रसार कर रहा है जो किसानों की आवश्यकता पर आधारित है । दो वर्ष के चक्र में सभी 14 करोड़ जोत धारकों के लिए साॅयल परीक्षण पर आधारित साॅयल हैल्थ कार्ड जारी करने की योजना है ।

Read More »

पुत्रियों की शादी हेतु अनुदान में अब मिलेंगे 20 हजार रुपये

2016-12-05-3-ssp-sp-anudanलखनऊ, जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि विगत 4 वर्षों में समाजवादी सरकार द्वारा कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से गांव, गरीब, किसान एवं महिलाओं आदि की भलाई के लिए गम्भीरता से काम किया गया है। उन्होंने कहा कि तकनीक का प्रयोग करते हुए योजनाओं को पूरी पारदर्शिता से संचालित किया जा रहा है, जिससे इनका लाभ वास्तविक पात्र लाभार्थियों को मिले और उनके जीवन स्तर में सुधार हो। सरकारी आवास पर पुत्रियों की शादी हेतु अनुदान योजना का शुभारम्भ एवं स्वीकृति पत्र वितरण कार्यक्रम के मौके पर उन्होंने बताया कि इस योजना हेतु वर्तमान वित्तीय वर्ष में 400 करोड़ रुपए की व्यवस्था की गई है। पूरे प्रदेश में अनुसूचित जाति के 60 हजार 500 लाभार्थियों के लिए 121 करोड़, अनुसूचित जनजाति के 650 लाभार्थियों के लिए 01 करोड़ 30 लाख, सामान्य वर्ग के 20 हजार 625 लाभार्थियों के लिए 41 करोड़ 25 लाख, अन्य पिछड़ा वर्ग के 77 हजार लाभार्थियों के लिए 154 करोड़ तथा अल्पसंख्यक वर्ग के 41 हजार 225 लाभार्थियों के लिए 82.45 करोड़ रुपए की व्यवस्था की गई है। इस प्रकार 2 लाख लाभार्थियों को पुत्रियों की शादी हेतु अनुदान मिलेगा।

Read More »

भाजपा का युवा सम्मेलन 6 को

2016-12-05-2-ssp-bjp-yuva-sammelanकानपुर, जन सामना ब्यूरो। बिगत दिनों भारतीय जनता पार्टी कानपुर महानगर (दक्षिण) की बैठक शिवराम सिंह के आवास पर सम्पन्न हुई। बैठक में भाजपा के युवा सम्मेलन की तैयारी हेतु चर्चा की गई थी। यह जानकारी देते हुए भाजपा के जिला मंत्री (दक्षिण) संजय कटियार ने बताया कि भाजपा का युवासम्मेलन 6 दिसम्बर दिन मंगलवार को आई सेक्टर बर्रा विश्वबैंक में होगा। बैठक में प्रमुख रूप से उपाध्यक्ष रघुराज शरण गुप्ता, नवाब गौतम, प्रबोध मिश्र, अर्चना आर्या, संदीपन अवस्थी, महामंत्री शिवशंकर सैनी, चिन्ता सिंह चन्देल, शिवराम सिंह, मनीष मिश्रा, मनोज राठौर, सरन तिवारी, जिला मीडिया प्रभारी गायत्री उमराव आदि रहे।

Read More »

6 दिसम्बर को रहेगा सार्वजनिक अवकाश

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। डा0 भीमराव अम्बेडकर परिनिर्वाण दिवस 6 दिसम्बर 2016 को शासन के निर्देशों के क्रम में जनपद में सार्वजनिक अवकाश रहेगा। यह जानकारी जिलाधिकारी कुमार रविकान्त सिंह ने दी है।

Read More »

मानकों के अनुरूप मिट्टी उठान करने के दिए निर्देश

2016-12-05-1-ssp-mitti-khanan-knpdकानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी कुमार रविकान्त सिह ने निर्देश दिए हैं कि डीईआईएए एवं डीईएसी समिति के सदस्य/विषेशज्ञ जिला स्तर पर लघु खनिजों के खनन हेतु पर्यावरण स्वच्छता का प्रमाणपत्र दिए जाने से पूर्व यह सुनिश्चित कर लें कि सम्बन्धित की पत्रावली पूरी तरह ईको प्रो है या नहीं इसके अलावा खनन एरिया के चारों ओर वन भूमि से नियमानुसार दूरी बनी रहे अन्यथा की दशा में जैव विविधता नियमों का उल्लंघन माना जाएगा जिसके तहत 10 लाख रूपये का जुर्माना व 5 वर्ष तक की सजा का प्रावधान जैव विविधता एक्ट में है। उन्होंने कहा है कि भूमि संरक्षण के नियमों, प्रदूषण के मानकों आदि का विशेष ध्यान ब्रिक फील्ड संचालक रखें।
अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अमर पाल सिंह ने कलेक्टेªट सभाकक्ष में आयोजित बैठक में वन विभाग, कृषि विभाग, खनन निरीक्षक, पर्यावरण अधिकारी आदि को निर्देश दिए कि वे प्रस्तुत प्रस्तावों को एक बार फिर से अध्ययन कर लें। यदि कहीं किसी भी स्तर पर कोई कमी रह गयी हो तो उसे समय से दुरूस्त कर लें। मिट्टी उठान के दौरान ब्रिक फील्ड संचालक यह सुनिश्चित कर लें कि सभी आवश्यक मानकों को पूरा किया जा रहा है या नहीं। उपस्थित लीगल एडवाइजर्स को निर्देश दिए कि विभिन्न विभागों द्वारा मानक निर्धारित हैं जिनके अनुमति के पश्चात ही मिट्टी का उठान तथा ईंटों की पथाई का कार्य किया जाए।

Read More »

अकबरपुर तहसील दिवस 7 दिसम्बर को

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिला स्तरीय तहसील दिवस जो कि मंगलवार 6 दिसम्बर 2016 को तहसील अकबरपुर में आयोजित होना था डा0 भीमराव अम्बेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर सार्वजनिक अवकाष घोषित होने के चलते अब 7 दिसम्बर 2016 को आयोजित किया जाएगा। यह जानकारी मुख्य विकास अधिकारी के0 के0 गुप्ता ने दी है।

Read More »