Tuesday, April 30, 2024
Breaking News
Home » Jan Saamna Office (page 362)

Jan Saamna Office

डॉ. अर्चना गुप्ता की काव्य कृति “अर्चना की कुंडलिया भाग 1 व भाग 2 का” लोकार्पण

नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। प्रख्यात कवियत्री, साहित्यकार एवं शिक्षाविद डॉ. अर्चना गुप्ता की 2 नवीन कृतियां – ‘अर्चना की कुंडलियाँ’ (भाग-१ एवं भाग-२) का भव्य लोकार्पण हुवा।
साहित्यपीडिया के तत्वावधान में स्वतंत्रता सेनानी भवन मुरादाबाद मे आयोजित विमोचन समारोह की अध्यक्षता सुप्रसिद्ध नवगीतकार डॉ० माहेश्वर तिवारी ने की। मुख्य अतिथि साध्वी गीता प्रधान (दर्जा राज्य मंत्री उ० प्र०) तथा विशिष्ट अतिथियों के रूप में डॉ० मक्खन मुरादाबादी ‘ (सुप्रसिद्ध व्यंग्य-कवि), सुरेंद्र राजेश्वरी(आकाशवाणी) उपस्थित थे। आरम्भ में मयंक शर्मा ने माँ शारदे की वंदना प्रस्तुत की।
तत्पश्चात अतिथियों ने प्रख्यात साहित्यकार एव शिक्षाविद डॉ. अर्चना गुप्ता 2 कृतियों “अर्चना की कुण्डलिया भाग 1 व भाग 2” का लोकार्पण किया।

Read More »

बमरौली में यूनानी मेडिकल कैम्प 405 लोगों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण

प्रयागराज, मिथलेश कुमार वर्मा। ग्राम पंचायत बमरौली में आज मंगलवार को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत एक दिवसीय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन प्रातः 10 बजे से शाम 5 बजे तक राजकीय यूनानी मेडिकल कालेज के प्रधानाचार्य प्रो0 अनवर अहमद कुरैशी के निर्देशन में किया गया। आयुष आपके द्वार के अंतर्गत राजकीय यूनानी मेडिकल कॉलेज के द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं जागरूकता शिविर लगाया गया। जिसका संचालन ग्राम प्रधान प्रतिनिधि कमाल हाशमी के द्वारा किया गया। इस कैम्प में ग्राम पंचायत के 405 मरीजों की निःशुल्क जांच एवं निःशुल्क दवा वितरण की गई।

Read More »

प्रदेश के विकास के लिए जनसंख्या नियंत्रण एवं परिवार नियोजन की दिशा में उठाने होंगे ठोस कदम

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। प्रदेश सरकार ने संकेत दिया है कि आबादी नियंत्रण के लिए दूसरे राज्यों की तर्ज पर अपने यहाँ भी नियमावली बनाई जाएगी। चिकित्सा स्वास्थ्य, परिवार कल्याण, मातृ एवं शिशु कल्याण मंत्री जय प्रताप सिंह ने सदन में सपा के संजय गर्ग के सवाल पर आबादी नियंत्रण के बारे में चलाये जा रहे कार्यक्रमों की चर्चा की।
उन्होंने कहा कि कुछ राज्य पंचायत चुनाव व सरकारी नौकरी में आने के अर्हता को आबादी नियंत्रण उपायों से जोड़ रहे हैं। इसी पर संसदीय कार्यमंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि सरकार जितने संसाधन बढ़ा ले लेकिन बढ़ती आबादी के आगे यह सब बौने ही साबित हो रहे हैं। मंत्री (जय प्रताप सिंह) ने आश्वासन दिया है कि इसे गंभीरता से देखेंगे और विचार करेंगे। इससे पहले मंत्री जय प्रताप सिंह ने कहा कि प्रदेश की सकल प्रजनन दर 2015-16 के अनुसार 2.7 है। इस वर्ष 2020 तक 2.1 के स्तर तक लाना है। परिवार नियोजन कार्यक्रम को गति देने के लिए 03 से अधिक सकल प्रजनन दर वाले 57 जिलों में 24 अप्रैल 2017 से मिशन परिवार विकास योजना लागू किया जा चुका है।

Read More »

शैक्षणिक संस्थानों को तंबाकू मुक्त घोषित करने का आदेश जारी

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। राज्य सरकार ने सभी शैक्षणिक संस्थानों को तंबाकू मुक्त घोषित करने का आदेश जारी किया है। इस क्रम में स्कूली शिक्षा निदेशक विजय किरन आनन्द ने सभी जिलों के बेसिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी कर, शिक्षण संस्थानों के 100 मीटर के दायरे में तंबाकू उत्पाद सिगरेट, खैनी, बीड़ी, जर्दा, पान मसाला आदि की बिक्री पर रोक लगाने को कहा है।
साथ ही शिक्षण संस्थानों की दीवारों पर तंबाकू मुक्त संस्थान का बोर्ड या दीवार पर इससे संबंधित संदेश लिखने को कहा है। इससे संबंधित प्रारूप भी सभी को भेजा गया है। इस आदेश को हर हाल में शत-प्रतिशत पालन करने के निर्देश दिये गये हैं।
हर महीने होगी स्थिति की समीक्षा-  मासिक बैठक में शिक्षण संस्थानों को तंबाकू मुक्त बनाने के लिए किए जा रहे प्रयासों की समीक्षा होगी। इसके तहत सभी शिक्षण संस्थानों को आदेश जारी कर सरकार के निर्देश का अनुपालन करने को कहा गया है। इसके साथ ही सरकार ने सभी संस्थान के प्रभारी को स्कूल परिसर से  100 गज की दूरी पर पीली रेखा खींचकर तंबाकू मुक्त क्षेत्र घोषित करते हुए प्रदर्शित करने को कहा है।

Read More »

33वीं अखिल भारतीय डाक फुटबॉल प्रतियोगिता का चौक स्टेडियम लखनऊ में हुआ शुभारम्भ

5 दिवसीय प्रतियोगिता में पूरे देश से आये 9 डाक परिमण्डल की फुटबॉल टीमें लेंगी हिस्सा
लखनऊ, जन सामना ब्यूरो। 33वीं अखिल भारतीय डाक फुटबॉल प्रतियोगिता का 24 फरवरी को लखनऊ के चौक स्टेडियम में शुभारम्भ किया गया। इसका उद्घाटन अशोक पाल सिंह, सदस्य डाक सेवा बोर्ड (बैंकिंग एवं डी.बी.टी.), डाक निदेशालय, नई दिल्ली द्वारा सपन रॉय, पूर्व कोच, भारतीय फुटबॉल टीम के विशिष्ट आतिथ्य में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता उत्तर प्रदेश परिमण्डल के चीफ पोस्टमास्टर जनरल कौशलेन्द्र कुमार सिन्हा ने की। टूर्नामेंट कमेटी के चेयरमैन विनोद कुमार वर्मा, पोस्टमास्टर जनरल कानपुर और उद्घाटन कमेटी के चेयरमैन प्रणव कुमार, पोस्टमास्टर जनरल वाराणसी भी मंच पर उपस्थित रहे। समारोह में विभिन्न 9 परिमंडलों से आई हुई टीमों ने मार्च पास्ट कर अपने जज्बे का प्रदर्शन किया। उत्तर प्रदेश डाक फुटबॉल टीम के कप्तान मुरारी लाल ने खिलाड़ियों को शपथ दिलाई।

Read More »

सभी ग्राम पंचायतों में कैंप के माध्यम से होगा किसान क्रेडिट कार्ड का वितरण-जिलाधिकारी

केसीसी कार्ड बनाने में फर्जी रिपोर्टिंग करने वालों को होगी जेल 
चंदौली, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के सफल लाभार्थी कृषकों को किसान क्रेडिट कार्ड के अंतर्गत शत-प्रतिशत आच्छादित करने से संबंधित समीक्षा बैठक की गयी। इस दौरान डीएम ने किसान क्रेडिट कार्ड जारी करने में लापरवाही बरतने पर नाराजगी व्यक्त की। जनपद के सभी 734 ग्राम पंचायतों में कैंप के माध्यम से किसान क्रेडिट कार्ड का वितरण करने के दिये निर्देश। साथ ही डीएम ने कहा खुली बैठक कराकर प्रतिदिन 100फार्म बनाना होगा अनिवार्य।
         बैठक में जिलाधिकारी ने बैंकों की ओर से चलाए जा रहे कार्यक्रमों एवं किसानों के हित में चलाए जा रहे सरकार की योजनाओं की समीक्षा की।

Read More »

परिवार कल्याण हाॅस्पिटल ने निशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित किया

कानपुर, जन सामना ब्यूरो। परिवार कल्याण सेवा संस्थान बर्रा-7, कानपुर द्वारा एक विशाल निशुल्क चिकित्सा एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन सुशीला देवी महाविद्यालय परिसर में आयोजित किया गया। शिविर में मुख्य अतिथि के रुप में डाॅ0 राजेश कटियार ने कहा कि सुदूर ग्रामीण एवं दुखी रोगी जनता के लिये निशुल्क चिकित्सा शिविर की व्यवस्था कर संस्था ने एक अच्छी पहल शुरु की है। इसके लिये सभी चिकित्सक बधाई के पात्र हैं। शिविर का उद्घाटन ब्लाक प्रमुख राम लखन कटियार ने किया। कार्यक्रम में संस्थान के चेयरमैन डाॅ0 अनिल कटियार ने कहा कि जनहित में इस प्रकार के शिविर संस्था द्वारा नियमित संचालित किये जाते हैं। शिविर में डाॅ0 कैलाश सचान, डाॅ0 अनुराग कटियार, डाॅ0 प्रमोद कुमार, डाॅ0 ममता कुमार, डाॅ0 जे0 पी0 वर्मा, डाॅ0 अभिषेक श्रीवास्तव, डाॅ0 आर0के0 वर्मा एवं डाॅ0 रणविजय सचान ने अपनी निशुल्क सेवायें क्षेत्रीय जनता को प्रदान की। इस मौके पर वरिष्ठ समाजसेवी संजय कटियार सतीश प्रकाश निरंकारी एवं राजाराम कटियार को सम्मानित किया गया। संस्था के निदेशक प्रखर निरंकारी संस्थापक राजेन्द्र कटियार पारस, शशि कटियार, महासचिव रामस्वरुप कटियार ने सभी आगन्तुकों का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर रोहित सचान, प्रज्जवल कटियार, दीपेश कटियार, वीरु, अंकुश, कमलेश, दिग्विजय, अमित नारंग, दिवाकर, रवीन्द्र किशन आदि ने अपनी सेवायें प्रदान की।

Read More »

ट्रस्ट के कार्य से प्रभावित होकर कुलपति ने कुपोषित बच्चों को गोद लेने का बनाया मन-संजय सिंह

चन्दौली, जन सामना ब्यूरो। जिले के नक्सल प्रभावित एवं दुर्गम पहाड़ी क्षेत्र नौगढ़ में बिना किसी सरकारी सहायता के नेत्र शिविर के माध्यम से अपनी नि:शुल्क सेवा प्रदान करने वाली स्वयं सेवी संगठन मातृभूमि सेवा ट्रस्ट अब जिले के कुपोषित बच्चों के बीच मिशन भविष्य शुरू किया है और इस मिशन के प्रणेता हैं महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के कुलपति प्रो० टी.एन. सिंह, जो IIT के क्षेत्र में पूरे देश में जाने जाने वाले बीएचयू IIT और IIT मुम्बई में प्रोफेसर रह चुके हैं।
ट्रस्ट के अध्यक्ष संजय सिंह ने बताया कि स्वयं सेवी संगठन मातृभूमि सेवा ट्रस्ट के नेत्र कैम्प के कार्य से प्रभावित होकर प्रो० सिंह ने कुपोषित बच्चों को गोद लेने का मन बनाया है,ताकि उनकी सेहत में सुधार लाया जा सके और राष्ट्रीय मानक के अनुसार इस अति पिछड़े इलाके के कुपोषित बालकों का शारिरीक और मानसिक स्वास्थ्य वर्धन सुनिश्चित किया जा सके।
कुलपति के लोगो ने सौ से ज्यादा कुपोषण के शिकार बच्चों में फल फूल, मिष्ठान और दवा वितरित कर मिशन भविष्य की शुरूआत की ताकि देश का भविष्य स्वस्थ रहे और देश की प्रगति में अपनी भागीदारी कर सके।

Read More »

33वीं अखिल भारतीय डाक फुटबाल प्रतियोगिता का 24 से 28 फरवरी तक

लखनऊ, जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश डाक परिमण्डल द्वारा 24 से 28 फरवरी तक लखनऊ के चौक स्टेडियम में 33वीं अखिल भारतीय डाक फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। इस प्रतियोगिता में पूरे देश से विभिन्न डाक परिमण्डलों के फुटबाल खिलाडी भाग लेंगे। अभी तक उत्तर प्रदेश सहित केरल, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, दिल्ली, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, ओडिशा तथा जम्मू कश्मीर की टीमें इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए लखनऊ पहुँच चुकी हैं। 9 टीमों के 171 प्रतिभागी इसमें हिस्सा ले रहे हैं। उक्त जानकारी उत्तर प्रदेश परिमण्डल के चीफ पोस्टमास्टर जनरल कौशलेन्द्र कुमार सिन्हा ने इस सम्बन्ध में मंथन हॉल में आयोजित आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए दी। उन्होने बताया कि विगत वर्ष अखिल भारतीय डाक फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन केरल परिमण्डल द्वारा किया गया था। इस वर्ष यह गौरव की बात है कि इस प्रतियोगिता की मेजबानी उत्तर प्रदेश डाक परिमण्डल कर रहा है।

Read More »

कवि सम्मेलन मुशायरा एवं साहित्य सभा संपन्न

घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। रविवार 23 फरवरी को कोड़ा  जहानाबाद कस्बे के मोहल्ला मियां टोला स्थित एम ए कान्वेंट स्कूल मे प्रबन्धिका सईदा खान एडवोकेट द्वारा कवि सम्मेलन मुशायरा एवं 20-20 साहित्य सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में पहुंचे कवि शिवम हदगामी ने “सूर गालिब के यहां पर कलाम जिंदा है,, अली दिवाली में, रमजां में राम जिंदा है। कवि शिराज लखनवी ने “बहुतेरों की जहालियत से दुखी हूं मैं, फिर भी हक परस्ती से ना रुका हूं मैं। कवि सईदा खान ने “छोटा सा है कस्बा मेरा, नाम है इसका कोड़ा, इसमें एक मोहल्ला भी है जिसका नाम है मियां टोला। कवि नवीन शुक्ल नवीन फतेहपुरी ने वोह सब में मोहब्बत जगाने चला है, बिना नाव सागर बहाने चला है। कवि प्रवीण श्रीवास्तव प्रसून ने अंदर दीमक चाटते बाहर बैठा नाग, मुश्किल में यह देश है जाग युवा अब जाग।

Read More »