Sunday, May 12, 2024
Breaking News
Home » P.K. (page 5)

P.K.

70 लाख की लागत से होगा विकास कार्य, रखी आधारशिला

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। फ़िरोज़ाबाद नगर में चल रहे विकास कार्य के चलते नगर निगम की महापौर नूतन राठौर द्वारा सोमवार को लगभग 70 लाख से अधिक की राशि के विकास कार्य की आधारशिला विभिन्न क्षेत्रों में रखें विकास कार्य की आधारशिला रखने के दौरान वह भूमि पूजन में क्षेत्रीय जनता ने महापौर नूतन राठौर का माला पहनाकर जोशीला स्वागत किया था साथ ही क्षेत्रीय जनता ने कहा कि इसी तरह अगर विकास कार्य होता रहा तो हमारा शहर स्मार्ट सिटी बनने में कभी पीछे नहीं रहेगा महापौर नूतन राठौर ने जनता को आश्वासन दिलाया कि आप से किए गए वादे विकास की गंगा हर क्षेत्र में भाई जाएगी कोई भी क्षेत्र ऐसा नहीं बचेगा जिसमें विकास कार्य ना हो बस हर क्षेत्र में थोड़ा समय लग रहा है भूमि पूजन के दौरान क्षेत्रीय पार्षद के साथ-साथ जनता मौजूद रही।

Read More »

आरएसएस पतंजलि योगपीठ ने सयुक्त रूप से लगाया योग शिविर

आरएसएस पतंजलि योगपीठ ने सयुक्त रूप से लगाया योग शिविर
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ पतंजलि योगपीठ के सयुक्त सहयोग से वीरसावरकर नगर में पैमेष्वर षाखा गोपीनाथ इण्टर कालेज में योग षिविर का आयोजन किया गया। जिसमें सैकडों लोगों ने भाग लेते हुए योग क्रियों को आनन्द लिया।
संघ देष के साथ समाज के बीच जाकर उनके सुख-दुख के साथ स्वास्थ का भी ध्यान रखता है। इसी क्रम में चन्द्र नगर महानगर के वीरसावरकर नगर पैमेष्वर शाखा गोपीनाथ में योग शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य योगाचार्य महानगर योग प्रमुख विनोद आर्य द्वारा षिविर में आये लोगो को योग कलाओं के बारे में जानकारी देतें हुए योग कराये। वही योगी बनो-निरोगी रहो का संदेश देते हुए योग भी कराये। वही पतंजलि योग पीठ के छोटे-छोटे बच्चो द्वारा योग कला का प्रर्दषन किया। कार्यक्रम के दौरान बीएसटी महामन्त्री अर्चना आर्य, जिला संगठन मन्त्री सरिता गुप्ता, जिला प्रभारी ज्योति गुप्ता, पवन गुप्ता, सर्योधन राणा, राधा राजपूत, कु0 गुजंन, कु0 झलक, तुषार, ओमप्रकाश चित्तोडी, हरिओम गुप्त, हरिओम राना, आकाश रतन बस्ती प्रमुख पैमेष्वर, योग नगर कार्यवाह प्रदीप कुमार, सरिका गुप्ता आदि सैकडों स्वंयसेवक मौजूद रहे।

Read More »

महिला तुलसी का अधिष्ठान कार्यक्रम संपन्न

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। माथुर वैष्य इन्टर नेशनल महिला तुलसी क्लब का वार्षिक अधिष्ठान समारोह विगत देर सांय वाटिका रेस्टोरेंट में रखा गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में गर्वनर राकेष गुप्ता, पूर्व गवर्नर एव बाइस गर्वनर ने 2019 -2020 की नई कार्यकारणी का गठन किया गया। पुरानी टीम को सम्मान के साथ पद मुक्त किया।
इस मौके पर गर्वनर राकेष गुप्ता ने बताया कि हर वर्ष महिला तुलसी क्लब का समाज सेवा के लिए गठन किया जाता है। 2019 की टीम में वर्ष भर समाज की सेवा करते हुए अपने वर्ष का समय पूरा करने जा रहे है। आगामी 2020 की टीम में अध्यक्ष के लिए अल्का दयानन्द गुप्ता सचिव राखी कन्हैयालाल गुप्ता, कोषाध्यक्ष पूनम प्रदीप गुप्ता चुना गया है। वही 2019 की अध्यक्ष सरिता गुप्ता, सचिव सरिका गुप्ता और उनकी टीम का सम्मान के साथ वर्ष भर किये गये कार्य के लिए बधाई दी। इतना ही नही गरीब निर्धन कन्या की ष्षादी की एक्टविटी के साथ बुजुर्ग माता का सम्मान किया गया। गत वर्ष में हुए एक्टविटी में स्वच्छ भारत अभियान, बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं जलही जीवन पेड बचाओं आदि कार्य किये गये। कार्यक्रम में आषा राकेष राखी पूनम, ज्योति प्रीति नीतू, आदि लोग उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन एमबी महिमा कमलगुप्ता उर्फ राम भाई ने किया।

Read More »

महापौर ने लगभग तीस लाख के सीसी सड़क निर्माण कार्यों की रखी आधारशिला

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। नगर निगम मेयर ने गुरूवार को लगभग 30 लाख के सड़क निर्माण कार्य का भूमि पूजन कर शुभारम्भ किया। क्षेत्र में निर्माण कार्य शुरू होने से क्षेत्रिय लोगों में खुशी का माहौल है।
गुरूवार को महापौर नूतन राठौर ने क्षेत्रिय पार्षद ममता सिंह के संग वार्ड न. एक ठारफुटा में गायत्री नगर में रामसनेही से श्यामवीर, मुरारी व हरीसिंह वाली गली में आरसीसी नाली एवं इण्टर लाॅकिंग सड़क निर्माण कार्य का शुभारम्भ नारियल फोड़कर एवं शिलान्यास पट्टिका का अनावरण कर किया। इसके बाद मेयर पार्षद प्रेमचन्द्र शंखवार के वार्ड न. 9 में लोहिया नगर गली न. 5 में मनीष अग्रवाल से रामनिवास एवं लिंक गली में सीसी सड़क सुधार कार्य भूमि पूजन कर निर्माण कार्य की आधारशिला रखी। जिससे क्षेत्रीय लोगों में खुशी का माहौल है। इस अवसर पर मेयर नूतन राठौर ने कहा कि आज लगभग तीस लाख के निर्माण कार्यो का शिलान्यास किया गया। जिससे क्षेत्र में जल्द ही निर्माण कार्य प्रारम्भ हो जायेगे। साथ ही ठेकेदार को मानक के अनुरूप निर्माण कार्य करने के सख्त निर्देश दिए। इस दौरान, आशीष यादव, मुकुल गुप्ता के अलावा क्षेत्रिय महिला-पुरूष मौजूद रहे।

Read More »