Friday, May 17, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार (page 1130)

मुख्य समाचार

जहरीला जंतु काटने से महिला की हुई मौत

ऊँचाहार/रायबरेली, पवन कुमार गुप्ता। कोतवाली क्षेत्र के पूरे किशुनी गाँव में जहरीले जंतु के काटने से बुजुर्ग महिला की हालत बिगड़ गई। परिजनों द्वारा उन्हें इलाज के लिए सीएचसी लाया गया।जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया है। शनिवार की दोपहर बाद गाँव निवासी फुंदन 70 वर्ष पत्नी स्व. हैदरअली घर पर कुछ काम कर रही थी तभी जहरीले जंतु ने उसे काट लिया।

Read More »

 उपचुनाव में निर्विरोध सभासद चुने जाने पर भी अब तक नहीं दिलाई गई शपथ

सलोन/ रायबरेली, पवन कुमार गुप्ता। नगर पंचायत परशदेपुर में माह मई में हुए उपचुनाव में निर्वाचित सभासद को अभी तक शपथ ग्रहण नहीं कराए जाने का मामला सामने आया है।जिला प्रशासन की उदासीनता निर्वाचन आयोग की हठधर्मिता के चलते 6 मई 2021 में नगर पंचायत परशदेपुर के वार्ड नंबर 6 कटरा बाजार से निर्विरोध निर्वाचित अशहाब अहमद पुत्र मोहम्मद इस्लाम को अभी तक शपथ नहीं दिलाई गई।जिससे निर्वाचित सभासद द्वारा अपने वार्ड में लोगों के काम करा पाने में असमर्थ है।

Read More »

नव मनोनीत प्रदेश सचिव का सपाइयों ने किया स्वागत

सलोन/ रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव के प्रथम क्षेत्र आगमन पर सपाइयों ने उनका फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया।लखनऊ से प्रतापगढ़ जाते समय सलोन विधानसभा प्रवेश पर सपा के नव मनोनीत प्रदेश सचिव प्रमोद कुमार मौर्या पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतापगढ़ का सपा नेता पूर्व जिला पंचायत सदस्य संत राम पासी द्वारा सलोन विधानसभा के उमरी चौराहे पर अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया।

Read More »

पिकअप व स्विफ्ट कार में हुई टक्कर में एक युवक की मौत,दो घायल

ऊँचाहार/रायबरेली, पवन कुमार गुप्ता। कोतवाली क्षेत्र के लखनऊ-प्रयागराज मार्ग पर कबीर चौराहे के निकट पिकअप व स्विफ्ट कार में हुई भीषण भिड़ंत में एक युवक की मौत हो गई व दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।जिसमें एक घायल का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। बिहार प्रान्त के औरंगाबाद निवासी अफरोज आलम 32 वर्ष पुत्र दुख्खन अपने साथ निकी पुत्र नजरुल निवासी उपरोक्त के साथ स्विफ्ट कार से शनिवार की भोर में लखनऊ एयरपोर्ट पर जा रहे थे।

Read More »

जसवंत बने सफाईकर्मी संघ के मुखिया

ऊंचाहार/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता।गांवों में तैनात सफाईकर्मियों के संगठन का चुनाव शनिवार को सम्पन्न हुआ।जिसमें जसवंत सिंह ने बीस मतों के अंतर से जीत दर्ज की है। ब्लॉक मुख्यालय स्थित सभागार में संपन्न हुए चुनाव में सफाई कर्मी संघ के अध्यक्ष पद के लिए दो लोग दावेदार थे।

Read More »

2.45 लाख के गांजे के साथ तीन गिरफ्तार

चंदौली। जिले की धीना पुलिस एवं क्राइम ब्रांच स्वाट टीम तथा सर्विलांस सेल के संयुक्त प्रयास से पुलिस ने चिल्हारी तिराहे से विटारा ब्रेजा कार नंबर यूपी 67 एक्स 4881 को पकड़ कर उसमें लदे सात बंगलों से 35 किलो गांजा बरामद किया है,साथ ही तीन व्यक्तियों को पकड़ने में भी सफलता पायी है। बरामद गांजे की कीमत 2.45 लाख आंकी गई है। इस संबंध में बताया गया कि पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल के निर्देश पर दीपावली त्यौहार के मद्देनजर अवैध शराब की बिक्री और खरीद पर अंकुश लगाने व मादक पदार्थों की तस्करी रोकने तथा अभियुक्तगणों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी सकलडीहा के कुशल नेतृत्व में थानाध्यक्ष धीना अजीत कुमार सिंह व हमराही उप निरीक्षक सुग्रीव प्रसाद गुप्ता तथा उपनिरीक्षक शिव बाबू यादव ने यह कामयाबी अर्जित की है।

Read More »

दिव्यांगों को स्वरोजगार रोजगार के लिए मिल रहा 10 हजार का लोन

चंदौली। जिलाधिकारी संजीव सिंह व विधायक सैयदराजा सुशील सिंह की अध्यक्षता में महेंद्र टेक्निकल इंटर कॉलेज में दिव्यांग जन सशक्तिकरण विभाग द्वारा कृत्रिम अंग/ सहायक उपकरण वितरण कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम के शुरुआत में जिलाधिकारी संजीव सिंह व विधायक सुशील सिंह, ब्लाक प्रमुख सकलडीहा व सदर, दिव्यांगजन अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी सहित अन्य अधिकारियों ने मां सरस्वती के तैल चित्र पर दीप प्रज्वलित व माल्यार्पण किया।जिलाधिकारी ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार दिव्यांगजन को मुख्य धारा से जोड़ने के लिए कई योजनाएं संचालित की हैं जिसका सीधा लाभ दिव्यांगजन को मिल रहा है।

Read More »

बलिकाओं को बांटी गई सिलाई मशीन एवं कैची

फिरोजाबाद। अंतरराष्ट्रीय स्वयंसेवी संस्था चाइल्ड फंड इंडिया दिशा प्रोजेक्ट के आजीविका कार्यक्रम के अंतर्गत रामकृष्ण नगर जलेसर रोड स्थित संस्था के कार्यालय पर 20 प्रशिक्षित बालिकाओं को निशुल्क सिलाई मशीन एवं कैची का वितरण किया गया। संस्था के प्रोजेक्ट मैनेजर विनोद कुमार चाहंदे ने जानकारी देते हुए बताया कि चाइल्ड फंड इंडिया दिशा नगर की 30 श्रमिक बस्तियों में बच्चों एवं युवा बालक बालिकाओं के सर्वांगीण विकास के लिए विभिन्न कार्यक्रम संचालित करती है। जिसके तहत उनकी शिक्षा स्वास्थ्य एवं आजीविका के लिए समय-समय पर सपोर्ट देने का काम करते हैं। इसी के तहत बालिकाओं को सिलाई में प्रशिक्षित कर आज उन्हें मशीन एवं कैंची वितरित की जा रही हैं।

Read More »

जिलाधिकारी ने कौशल विकास मिशन की प्रगति की समीक्षा

कानपुर देहात। उ0प्र0 कौशल विकास मिशन के अन्तर्गत संचालित योजनाओं (यू0पी0एस0डीएम/डी0डी0यू0-जी0के0वाई0/पी0एम0के0वी0वाई0) के समस्त प्रशिक्षण प्रदाताओं के साथ प्रगति समीक्षा बैठक जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में कलेक्टेªट सभाकक्षमें सम्पन्न हुई। इसबैठक में मुख्य विकास अधिकारी साम्या पाण्डेय, जिला समन्वयक एवं एम.आई.एस.मैनेजर कौशल विकास मिशन उपस्थिति रहे।उक्त बैठक में जिलाधिकारी को अवगत कराया गया कि यूपीएसडीएम योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2021-22 में जनपद को दिनांक 15 जुलाई, 2021 को 5346 का लक्ष्य आवंटित किया गया था, जिसके सापेक्ष अभी तक कुल 516 प्रशिक्षार्थियों को पंजीकरण कर प्रशिक्षण प्रदान कराया जा रहा है। जनपद में अभी तक कुल 05 प्रशिक्षण केन्द्रो पर प्रशिक्षण प्रदान कराया जा रहा है।

Read More »

 छात्र छात्राओं ने रैली निकालकर मतदाताओं को किया जागरूक

इटावा । मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के प्रचार प्रसार हेतु सैफई में रैली का आयोजन किया गया। इस रैली को उप जिला अधिकारी ज्योत्स्ना बंधु ने झंडी दिखाकर रवाना किया। इस जागरूकता रैली में तहसीलदार प्रभात राय, सीओ सैफई विजय सिंह, खंड शिक्षा अधिकारी सर्वेश कुमार सिंह मौजूद रहे।इस रैली में लगभग एक हजार बच्चों ने प्रतिभाग किया। जिला पंचायत इंटर कॉलेज हेंवरा, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज सैफई, अमिताभ बच्चन राजकीय इंटर कॉलेज सैफई, एसएस मेमोरियल इंटर कॉलेज सैफई, के बच्चों ने जागरूकता रैली मैं सहयोग किया यह रैली तहसील प्रांगण से शुरू होकर सैफई गांव में होती हुई मेडीकल यूनिवर्सिटी चौराहे से सैफई चौराहे पर होती हुई तहसील परिसर में उप जिलाधिकारी महोदय के संबोधन एवं शपथ के साथ समाप्त हुई।

Read More »