वुहान शिखर वार्ता से भारत-चीन द्विपक्षीय संबंधों में स्थिरता बढ़ी
मामल्लपुरम में भारत-चीन अनौपचारिक शिखर वार्ता सम्पन्न
नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने तमिलनाडु के चेन्नई के मामल्लपुरम में दूसरी अनौपचारिक शिखर वार्ता को भारत और चीन के बीच ‘सहयोग के एक नए दौर’ की शुरूआत कहा।
प्रधानमंत्री आज मामल्लपुरम में अनौपचारिक वार्ता के दूसरे दिन प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग की अध्यक्षता में प्रतिनिधिमंडल स्तरीय वार्ता की शुरूआत में अपना उद्घाटन वक्तव्य दे रहे थे।
पिछले साल वुहान में दोनों देशों के बीच पहले अनौपचारिक शिखर सम्मेलन का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि इससे हमारे संबंधों में स्थिरता बढ़ी है और उसे एक नई रफ्तार मिली है। उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच सामरिक संचार में बढ़ोत्तरी हुई है।
मुख्य समाचार
प्रधानमंत्री ने शिलांग के आर्कबिशप रेव. डोमनिक-जाला के निधन पर शोक व्यक्त किया
नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज शिलांग के आर्कबिशप रेव. डोमनिक-जाला के निधन पर शोक व्यक्त किया।
प्रधानमंत्री ने ट्वीट करते हुए लिखा कि वह आर्कबिशप के निधन से दुखी हैं। श्री मोदी ने कहा कि रेव. डोमनिक-जाला को हमेशा “समाज की अटूट सेवा और मेघालय की प्रगति के प्रति उनके जुनून के लिए याद किया जाएगा। उनकी आत्मा को शांति मिले।”
शिलांग के आर्कबिशप रेव. डोमनिक-जाला का निधन 11 अक्टूबर 2019 को संयुक्त राज्य अमेरिका के कैलिफोर्निया में एक कार दुर्घटना में हो गया।
उन्हें 19 नवंबर, 1977 को डॉन बॉस्को के सेलेसियन का पादरी नियुक्त किया गया था। दिसंबर 1999 में शिलॉन्ग का आर्कबिशप नियुक्त किए जाने से पहले वह गुवाहाटी प्रांत में थे।
उच्चतम उदाहरण पेश करते हुए प्रधानमंत्री ने ममल्लापुरम तट पर सफाई की
परिवेश को स्वच्छ बनाए रखने के प्रयास के तहत उदाहरण पेश करते हुए तट पर बिखरा हुआ कचरा और प्लास्टिक उठाया
नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। स्वच्छ भारत के लिए प्रयासरत प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने आज एक बार फिर देश के के सामने उदाहरण पेश किया कि प्रत्येक व्यक्ति को अपने आसपास के क्षेत्रों को साफ सुथरा रखने के लिए प्रयत्नशील रहना चाहिए।
ममल्लापुरम के तट पर सुबह की सैर करने निकले प्रधानमंत्री श्री मोदी ने 30 मिनट से भी अधिक समय तक वहां बिखरे प्लास्टिक और कचरे को इकट्ठा किया।
बाद में उन्होंने ट्वीट किया, ”आज सुबह ममल्लापुरम के तट पर गया। वहां करीब 30 मिनट से भी अधिक समय तक रहा। वहां बिखरे प्लास्टिक और कचरे को इकट्ठा किया और होटल कर्मचारी जयराज को इकट्ठा किया कचरा दे दिया। हम यह सुनिश्चित करें कि हमारे सार्वजनिक स्थल साफ सुथरे रहें! आइए हम यह भी सुनिश्चित करें कि हम फिट और स्वस्थ रहें।”
भारत-जापान संयुक्त सैन्य अभ्यास धर्म गार्जियन 19 अक्टूबर से 2 नवम्बर तक
नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। भारत और जापान सैन्य सहयोग को बढ़ावा देने के लिए संयुक्त सैन्य अभ्यास ‘धर्म गार्जियन-2019’ का आयोजन 19 अक्टूबर 2019 से 2 नवम्बर 2019 तक भारत के वैरेंटे में स्थित काउंटर इन्सर्जेंसी वारफेयर स्कूल में आयोजित किया जा रहा है। इस सैन्य अभ्यास में भारतीय सेना और जापान ग्राउंड सेल्फ डिफेंस फोर्स (जेजीएसडीएफ) के 25-25 सिपाही अपने-अपने देशों में आतंकी गतिविधियों से निपटने के लिए अपने अनुभवों को साझा करेंगे।
‘धर्म गार्जियन’ दोनों देशों के बीच रक्षा सहयोग सहित सामरिक संबंधों को सुदृढ़ करने की दिशा में भारत में 2018 में शुरू किया था। विशेष रूप से, भारत द्वारा विभिन्न देशों के साथ शुरू किए गए सैन्य प्रशिक्षण अभ्यासों की श्रृंखला में, ‘धर्म गार्जियन’ जापान के साथ शुरू किया एक महत्वपूर्ण अभ्यास है जो वैश्विक आतंकवाद की पृष्ठभूमि में दोनों राष्ट्रों के सामने आने वाली सुरक्षा चुनौतियों के संदर्भ में और भी महत्वपूर्ण है। दोनों पक्ष शहरों में युद्ध जैसी स्थिति बनने पर संभावित खतरों के निराकरण के लिए अनगिनत सामरिक सैन्य अभ्यास के लिए संयुक्त रूप से प्रशिक्षण की व्यवस्था एवं योजना बनाने के साथ-साथ उनका समुचित कार्यान्वयन भी करेंगे। दोनों ही पक्षों के विशेषज्ञ परिचालन से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर अपनी विशेषज्ञता को साझा करने के लिए विस्तृत परिचर्चाएं भी करेंगे।
केंद्रीय गृह मंत्री ने केंद्रीय सूचना आयोग के 14 वें वार्षिक सम्मेलन को संबोधित किया
सूचना के अधिकार के प्रति जागरूकता के साथ साथ जनता में इसके प्रति अपने कर्तव्य का निर्वहन करने का आभास होना बहुत आवश्यक है: केंद्रीय गृह मंत्री
सितंबर 2019 तक 12 लाख शिकायतों का सफलतापूर्वक निस्तारण किया गया: डॉ. जितेंद्र सिंह
नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। केंद्रीय गृह मंत्री, श्री अमित शाह ने आज नई दिल्ली में केंद्रीय सूचना आयोग के 14 वें वार्षिक सम्मेलन को संबोधित किया। कार्यक्रम में पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार), प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्यमंत्री, कार्मिक, लोक शिकायत एवं पेंशन, परमाणु ऊर्जा और अंतरिक्ष राज्यमंत्री, डॉ. जितेन्द्र सिंह भी सम्मानित अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
सम्मेलन को संबोधित करते हुए श्री शाह ने कहा कि पिछले 14 वर्षों में केंद्रीय सूचना आयोग एवं सूचना के अधिकार (आरटीआई) अधिनियम उन सभी उद्देश्यों को सफलतापूर्वक सिद्ध करने में सफल हुए हैं जिनके लिए इनकी कल्पना की गई थी।
गृह मंत्री ने कहा कि आरटीआई अधिनियम का मूल उद्देश्य जनता के मन में शासन और व्यवस्था के प्रति विश्वास की स्थापना करने का है। यह शासन व्यवस्था संविधान की लक्ष्मण रेखा के अंदर चलती है, यह विश्वास जनता में लाना और उन्हें इसके प्रति जागरूक करना ही इस अधिनियम का मूल उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि जब जनता में व्यवस्था और कानून के प्रति विश्वास बढ़ता है, तभी देश को प्रगति की राह पर ले जाने में जनता की सहभागिता सुनिश्चित होती है। जहां इस विश्वास का अभाव होता है, वहां यह सहभागिता झिझकती और रुकती हुई नज़र आती है।
बार एसोसिएशन घाटमपुर का शपथ समारोह संपन्न
यूपी रत्न से सम्मानित समाजसेवी डॉ ए के गुप्ता को समारोह में प्रतीक चिन्ह देकर किया गया सम्मानित
घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। लायर्स हाल में शुक्रवार अपराहन आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि ने नई कार्यकारिणी पदाधिकारियों को कराया शपथ ग्रहण। कार्यक्रम में नवनिर्वाचित अध्यक्ष रमाकांत तिवारी व महामंत्री रामगोपाल कुरील ने निवर्तमान अध्यक्ष श्याम बाबू सचान व महामंत्री शिव सिंह परमार का माल्यार्पण कर किया सम्मानित। प्राप्त विवरण के अनुसार शुक्रवार अपराहन पूर्व आयोजित कार्यक्रम के तहत लायर्स हाल में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि सिविल जज जूनियर डिविजन रामगोपाल यादव ने नई बार एसोसिएशन कमेटी के अध्यक्ष रमाकांत तिवारी व महामंत्री रामगोपाल कुरील को शपथ ग्रहण करवाया।
किसान का गिरा घर, एक सप्ताह बाद पहुंचे लेखपाल और कानूनगों
प्रयागराज, वी. डी. पाण्डेय। लगातार हुई बारिश ने न जाने कितने गरीबों का आशियाना छीन लिया। उसी बरसात में सदर प्रयागराज के भगवतपुर ग्राम में एक किसान का घर बरसात की भेंट चढ़ा गया। राकेश तिवारी पुत्र तिवारी निवासी भगवतपुर का घर 30 सितंबर को बरसात से गिर गया था। राकेश का कहना है कि उसने घर गिरने की सूचना सर्वप्रथम ग्राम प्रधान प्रतिनिधि संतोष राय को दी जिन्होंने तहसीलदार का नंबर दिया उनको भी घर गिरने की जानकारी दी। लेकिन एक सप्ताह तक कोई भी जिम्मेदार अधिकारी या कर्मचारी देखने नहीं आया। जब मीडिया के संज्ञान में मामला आया उसके बाद एसडीएम सदर ने लेखपाल प्रभाकर सिंह और कानूनगों को जानकारी लेने के लिए पीड़ित के घर भेजा। एक ओर जहां योगी सरकार हर गरीब को आवास मुहैया करा रही है।
शासन के निर्देश पर जिला संयुक्त चिकित्सालय का हुआ निरीक्षण
सीडीओ के निरीक्षण से मचा हड़कम्प
चकिया/चन्दौली, जन सामना ब्यूरो। जिला संयुक्त चिकित्सालय का शुक्रवार को मुख्य विकास अधिकारी ने निरीक्षण किया।बतादें कि आज जिले में शासन के निर्देश पर जिलाधिकारी के नेतृत्व में जनपद के सभी स्वास्थ्य केन्द्रों की जांच की जा रही है। जिसके लिए तमाम अधिकारियों को नियुक्त किया गया है। इसी क्रम में सीडीओ डा०अभय कुमार श्रीवास्तव ने यहां निरीक्षण किया। बतादें कि इस दौरान स्टोर, इमर्जेंसी, एक्स-रे रूम, ओ.टी., प्लास्टर रूम, उपस्थिति रजिस्टर, दवा रजिस्टर, सहित वार्डों तथा बिजली व्यवस्था कि जांच की गयी। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि डीएम साहब के निर्देश पर पूरे जिले में जांच का काम चल रहा है, जिसमें 36 अधिकारियों को लगाया गया है।इसी क्रम में यहां का निरीक्षण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि यहां तमाम कमियां मिली है, कुछ लोगों की मरीजों से पैसा लेने की शिकायत थी,सबकी छानबीन की गयी। सबकी जानकारी डीएम साहब को दी जायेगी, इस पर निश्चित ही कार्यवाही होगी।
योजना के तहत कृषक आधार कार्ड में लिखे नाम के अनुरूप करायें सही: उप निदेशक कृषि
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम- किसान) योजना अन्तर्गत कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय भारत सरकार द्वाा जनपद के कृषकों के मोबाइल पर प्रिय आवेदक आपकी अगस्त 2019-नवम्बर 2019 की किस्त को आपके आवेदन एवं आधार में उपलब्ध नाम में विसंगति होने के कारण वितरित नहीं किया जा सका है। विषयक मैसेज भेजा गया है।
उपरोक्त जानकारी देते हुए उप कृषि निदेशक विनोद कुमार यादव ने बताया कि प्राप्त हो रहे मैसेज के सन्दर्भ में जनपद के कृषकों से अपील की है कि जिन कृषकों के मोबाइल पर यह मैसेज प्राप्त हुआ हो वह कृषक अपने नजदीकी जनसुविधा केन्द्र, साईबर कैफे एवं अन्य कम्यूटर केन्द्रों पर उपस्थित होकर अपना आधार कार्ड ले जाकर अपना नाम आधार कार्ड में लिखे नाम के अनुरूप सही करा ले। स्मार्ट फोन धारक कृषक अपने स्वयं के मोबाइल से नाम में स्वयं संशोधन कर सकते है। उक्त कार्य भारत सरकार की वेबसाइट http://http.//pmkisan.gov.in/ पर farmers corner पर अपना नाम अपडेड करे। उन्होंने बताया कि ऐसे किसान भाई अपने आधार कार्ड को ले जाकर अथवा स्वयं अपने स्मार्ट फोन से संशेाधन कराकर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की नाम में अन्तर के कारण भारत सरकार द्वारा रोकी गयी रू0 2000/- की किस्तों को प्राप्त कर सकते है।
योजना के अन्तर्गत अपराध के पीड़ित/आश्रित भी क्षतिपूर्ति के होंगे हकदार: प्रभारी सचिव
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश में पीडित क्षतिपूर्ति योजना, 2014 के अन्तर्गत अब अपराध के पीडित/आश्रित भी क्षतिपूर्ति के हकदार होंगे। कौन होंगे पीडित व्यक्ति जिस अपराध में क्षति/हानि है अथवा पीडित के परिवार वाले/ आश्रित कब होंगे क्षतिपूर्ति के पात्र। उन्होंने बताया कि जब अपराधी की शिनाख्त हो या न हो, परन्तु पीडित की शिनाख्त है। जब पीड़ित/दावेदार द्वारा अपराध की रिपोर्ट 48 घण्टे के भीतर थानाध्यक्ष/वरिष्ठ पुलिस अधिकारी/कार्यकारी अथवा न्यायिक मजिस्ट्रेट से की गयी हो, (रिपोर्ट करने में हुये विलम्ब को उचित कारणों के आधार पर क्षमा भी किया जा सकता है)। जब पीड़ित/दावेदार ने अन्वेषण और विचारण में पुलिस एवं अभियोजन का सहयोग किया हो।
उपरोक्त जानकारी देते हुए प्रभारी सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने बताया कि प्रार्थना पत्र क्षतिपूर्ति के लिए प्रार्थना पत्र पीडित अथवा उसके आश्रित द्वारा सम्बन्धित न्यायालय अथवा जिले के दीवानी न्यायालय परिसर में स्थित जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यालय में देना होगा। उन्होने अन्तरिम सहायता दी जाने के बारे में बताया कि अपराध की संवेदनशीलता एवं पीडित को विशेष आवश्यकता के आधार पर 25 हजार से एक लाख रूपये तक की अन्तरिम सहायता, विशिष्ट उपचार एवं देख भाल के लिए दी जा सकती है।