Monday, May 6, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार (page 671)

मुख्य समाचार

सड़क हादसे के घायलों व मृतकों के परिजनों से मिले मुख्यमन्त्री, हर मदद का दिया भरोसा

कानपुरः जन सामना डेस्क। उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने जी0एस0वी0एम0 मेडिकल कॉलेज से सम्बद्ध हैलट चिकित्सालय में मीडिया को सम्बोधित करते हुये कहा कि घाटमपुर के पास एक दुखद घटना घटित हुई थी, जिसमें 26 जाने गई हैं, जिन लोगों ने अपने परिवार के सदस्यों को खोया है उन सब के प्रति हमारी पूरी संवेदना है। इस दुर्घटना में जो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे, उन्हें यहां पर मेडिकल कॉलेज में एडमिट किया गया है। उन सभी 9 लोगों को मैंने अभी देखा है। उनकी स्थिति को देखा है। उनसे बातचीत की है। सभी लोग आउट ऑफ डेंजर हैं और मेडिकल कॉलेज की टीम पूरी तत्परता के साथ उनका उपचार का कार्य कर रही है, जो 26 जाने कल दुर्घटना में गई थी। उन सभी के अंतिम संस्कार की कार्यवाही लगभग पूरी होने जा रही है। हमारा पूरा प्रशासन और प्रदेश सरकार के मंत्री व जनप्रतिनिधि वहां पर शोक संतप्त परिजनों को संबल बंधाने और उनके साथ इस पूरे कार्यक्रम में उनका सहयोग करने के लिए उनके साथ हैं।

Read More »

शराब बन्दी को लेकर आर्य समाज का प्रदेश व्यापी अभियान

बागपत। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर रविवार को आर्य प्रतिनिधि सभा उत्तर प्रदेश के आह्वान पर उत्तर प्रदेश में पूर्ण शराब बंदी की मांग को लेकर मुख्यमंत्री को संबोधित 5 सूत्रीय ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा।
जिला आर्य प्रतिनिधि सभा बागपत के मंत्री रवि शास्त्री ने कहा कि प्रदेश स्तर पर आर्य समाज वर्षों से शराब बंदी की मांग को लेकर समय समय पर अभियान चलाता रहा है। इसी क्रम में प्रदेश सभा के प्रधान देवेन्द्र पाल वर्मा एवं जिला सभा के प्रधान सुशील राणा के निर्देश पर अपराध और दुर्घटनाओं की जननी शराब को पूरे राज्य में प्रतिबंधित करने की मांग की। बागपत में भी आर्य समाज के प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री को संबोधित 5 सूत्रीय ज्ञापन जिलाधिकारी बागपत को सौंपा।

Read More »

बिजली चोरी पकड़ने में मथुरा विद्युत प्रवर्तन दल प्रदेश भर में रहा अव्वल

मथुरा। विद्युत प्रवर्तन दल ने मथुरा में बिजली चोरों की कमर तोड कर रख दी है। विगत छह महीने की कार्यवाही में मथुरा का विद्युत प्रवर्तन दल प्रदेशभर में सबसे आगे रहा है। प्रदेश मुख्यालय स्तर से शाबाशी दी गई है। उत्तर प्रदेश कारपोरेशन के अध्यक्ष एवं पुलिस महानिदेशक स्तर से प्रवर्तन दल को हौसला अफजाई मिली है। लखउन में चेयरमैन की समीक्षा बैठक के दौरान यह आंकड़े जारी किए गए। प्रवर्तन दल ने अपने स्तर से या स्थाई टीमों के साथ मिल कर छह महीने में अप्रैल से सितम्बर तक कुल 1690 चेकिंग कीं और प्रवर्तन दल की ओर से 1324 एफआईआर दर्ज कराई गयीं। चेकिंग के दौरान 181 अनियमितताएं मिलीं। जबकि 185 छापों के दौरान किसी तरह की अनियमितता नहीं मिली। इस दौरान 47 पांच किलोवाट से अधिक की चोरी पकडी गईं। 127 मामलों में पांच लाख पचास हजार शमन शुल्क की वसूली हुई जबकि करीब 22 लाख का राजस्व वसूला है।

Read More »

महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर अर्पित किए श्रद्धा सुमन

बागपतः विश्व बंधु शास्त्री। जनपद में जिलाधिकारी राजकमल यादव ने आज कलेक्ट्रेट परिसर में महात्मा गांधी की 153वीं जयंती के अवसर पर ध्वजारोहण किया। आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम की श्रंखला मे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी के चित्र पर पुष्पांजलि माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
उन्होंने गांधी व शास्त्री जयंती के अवसर पर जनपदवासियों को हार्दिक बधाई दी।
जिलाधिकारी ने कहा सत्याग्रह तथा सविनय अवज्ञा आंदोलन के माध्यम से उन्होंने समाज के सभी वर्गों में आजादी की लौ प्रज्ज्वलित की। उन्होंने कहा गांधी जी ने सत्य और अहिंसा का जो मार्ग दिखाया है वह देश में ही नहीं विश्व प्रसिद्ध है और इससे हमारे देश भारत का गौरव आगे बढ़ रहा है।
अपर जिलाधिकारी प्रतिपाल चौहान ने कहा कि यह दिन हम सब को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के आदर्शों सिद्धांतों व उनके सद् विचारों को अपनाने के साथ ही उनके पद चिन्हों पर चलने का अवसर प्रदान करता है।

Read More »

अवैध पोस्ता छिलका के साथ अभियुक्त गिरफ्तार

ऊंचाहार, रायबरेली। कोतवाली पुलिस ने 750 ग्राम पोस्ता छिलका के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेजा।
रविवार की सुबह मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने गंगेहरा पुलिया के पास से आशीष कुमार पुत्र गिरिजाशंकर निवासी गंगेहरा गुलालगंज को गिरफ्तार कर लिया, जिसके पास से तलाशी के दौरान 750 ग्राम पोस्ता छिलका बरामद हुआ, जिसे पकड़कर कोतवाली लाया गया और संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर उसे जेल भेजा गया।
कोतवाल संजय कुमार त्यागी ने बताया कि पोस्ता छिलके के साथ युवक को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।

Read More »

अन्तर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस के अवसर पर दी गयी श्रद्धाजंलि

रायबरेली। जनपद न्यायाधीश अब्दुल शाहिद की अध्यक्षता में छजलापुर स्थित ए0डी0आर0 सेन्टर रायबरेली में अन्तर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस के अवसर राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शस्त्री की जन्म जयन्ती के अवसर पर श्रद्धाजंलि दी गयी। इस अवसर पर जनपद न्यायाधीश अब्दुल शाहिद द्वारा बताया गया कि भारत के लिए 2 अक्टूबर का दिन काफी महत्वपूर्ण है। 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी की जयंती के अलावा लाल बहादुर शास्त्री की जयंती भी मनाई जाती है। लाल बहादुर शास्त्री देश के दूसरे प्रधानमंत्री थे। इस अवसर पर जनपद न्यायाधीश द्वारा यह भी बताया गया कि महात्मा गाँधी लंदन से बैरिस्टर की डिग्री हासिल कर उन्होंने बड़ा अफसर या वकील बनना उचित नहीं समझा, बल्कि अपना पूरा जीवन देश के नाम समर्पित कर दिया। अपने जीवन में उन्होंने ब्रिटिश हुकूमत के खिलाफ कई आंदोलन किए।

Read More »

गांधी, शास्त्री जयंती पर भाजपा ने मनाया खादी उत्सव

बड़ौत/बागपत, जन सामना संवाददाता। भारतीय जनता पार्टी की ओर से नगर पालिका परिषद सभागार में महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री जयंती के अवसर पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित किए और पुष्पांजलि अर्पित करते हुए नमन किया।
जिला अध्यक्ष सूरजपाल सिंह ने कहा कि महात्मा गांधी ने एक अहिसक प्रतिरोध अपनाया और अत्यधिक धैर्य के साथ औपनिवेशिक ब्रिटिश शासन के खिलाफ भारत के स्वतंत्रता संग्राम में सबसे आगे रहे तथा देश को आजादी दिलाई। उन्होंने कहा कि दो अक्टूबर को ही पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री का जन्म हुआ था। शास्त्री के श्जय जवान जय किसानश् के नारे ने राष्ट्र को संकट की घड़ी में स्वाभिमान और एकजुटता के साथ मजबूती से खड़े होने का रास्ता दिखाया था।

Read More »

गांधी जयंती पर गांधी की जीवनी पर डाला प्रकाश

सत्येन्द्र कुमारः हमीरपुर। भारतीय स्वाधीनता आन्दोलन को नई दिशा और नई गति देने के साथ-साथ देश को आजादी दिलाने वाले महापुरुष राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जी की जयंती जनपद मे धूमधाम एवं हर्षाेल्लास से मनाई गई। इस दौरान कलेक्ट्रेट स्थित डॉ एपीजे अब्दुल कलाम सभागार में आयोजित कार्यक्रम में जिलाधिकारी डॉ चंद्र भूषण ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी एवं पूर्व प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री जी के चित्र पर माल्यार्पण किया तथा पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रमेश चंद्र, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे राजेश कुमार यादव, अपर जिलाधिकारी न्यायिक डॉ नागेंद्र नाथ यादव सहित वहां मौजूद अन्य अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने महात्मा गांधी एव लाल बहादुर शास्त्री जी के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित किया तथा गोष्ठी में अपने अपने विचार व्यक्त किए।
इस मौके पर कलेक्ट्रेट में गांधी जी के प्रिय भजन ‘वैष्णव जन तो तेने कहिए जो पीर पराई जाने रे’ का तथा ‘रघुपति राघव राजा राम’ जैसे अनेक गीतों एवं अन्य राष्ट्रीय गीतों को भी सुना गया तथा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी व लाल बहादुर शास्त्री जी के जीवन पर आधारित भव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें अनेक विद्वानों ने उनके जीवन परिचय पर अपने विचार व्यक्त किए।
इस अवसर पर आयोजित गोष्ठी में जिलाधिकारी ने कहा भारत के महान पुरुष राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की जयंती का यह दिन हम सब को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के आदर्शाे, सिद्धांतों पर व उनके सदविचारों को अपनाने के साथ ही उनके पद चिन्हों/ बताए गए मार्गों पर चलने के लिए प्रेरित करता है ।

Read More »

कलयुगी मां ने नवजात बच्ची को झाडियों में फेंका!

राठ, हमीरपुर। रविवार की सुबह शौच के लिए गई महिला को झाडियों के पास से बच्चे के रोने की आवाज आई। जिसपर महिला ने पास जाकर देखा तो एक नवजात बच्ची झाडियों में पड़ी हुई थी जिसे किसी कलयुगी मां ने लोकलाज के भय से देर रात अंधेरे में मरने के लिए फेंक दिया था। जिसे तत्काल प्रभाव से सीएचसी में भर्ती कराया गया फिलहाल बच्ची पूरी तरह से स्वस्थ है।
मिली जानकारी के अनुसार, राठ कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नवैनी निवासी इंद्र कुमारी रविवार सुबह गाँव से बाहर खेतों में शौच के लिए गई थी। तभी उसे बच्चे के रोने की आवाज सुनाई दी। वहां उसे एक बच्ची मिली, जिसे सीएचसी राठ मे भर्ती कराया गया है।

Read More »

अन्ना मवेशी की टक्कर से हुआ हादसा, एक की मौत, एक गंभीर

मौदहा हमीरपुर। रविवार की सुबह कस्बे के निकट हुए भीषण सडक हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई है जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल के लिए रेफर किया गया। घटना अन्ना पशु के बाईक से टकराने के कारण हुई बताई जा रही है। पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी शुरू कर दी।
बिंवार थाना क्षेत्र के ग्राम पारा निवासी कमलसिंह (37) पुत्र रंजीत सिंह अपने सहयोगी रामसिंह (27) पुत्र शिवचरन के साथ बाईक से मजदूरी करने कस्बे की ओर आ रहे थे। तभी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम रमना के निकट मौदहा बसवारी मार्ग पर अचानक सडक पर आये अन्ना पशु ने बाईक में तेज टक्कर मार दी जिससे दोनों लोग बाईक सहित सडक किनारे गहरे खडड में जा गिरे। जिससे कमल सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि गाय आपस में लड रही थीं तभी बाईक से टकरा गई हैं और हादसा हो गया। रामसिंह गंभीर रूप से घायल हो गया। दोनों को इलाज के लिए कस्बे के सरकारी अस्पताल लाया गया जबकि एक की मौत पहले ही हो चुकी थी। जिसे डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया जबकि गंभीर रूप से घायल लदार निवासी रामसिंह की हालत गंभीर होने पर प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की कार्यवाही शुरू कर दी है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि अगर युवक पानी के अंदर डूबते समय अपना हेल्मेट उतार लेता तो शायद उसकी जान बच सकती थी और ऐसा लगता है कि हेलमेट पहने होने के कारण दम घुटने से उसकी मौत हुई है।

Read More »