Sunday, May 19, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार (page 726)

मुख्य समाचार

भाजपा सभासदों का धरना 16 वें दिन भी जारी

हाथरस। 3 साल से बरातघर के काम को रोकने के आरोपी नगर पालिक निर्माण विभाग के ऐई ,जेई एवँ ठेकेदार के खिलाफ कार्यवाही की मांग एवँ नगर पालिका में व्याप्त भ्रष्टाचार की जांच की मांगों को लेकर नगर पालिका प्रांगण में भाजपा सभासदों का धरना 16 वें दिन भी जारी रहा। जिला प्रशासन द्वारा अभी तक दोषियों के खिलाफ कार्यवाही नही होने पर कल सभासद अर्धनग्न होकर प्रदर्शन करेंगे।वार्ड 16 के अधूरे बरातघर को लेकर भाजपा सभासदो का धरना फिलहाल खत्म होता नजर नही आ रहा है। सभासदों का कहना है कि नगर पालिका एवँ जिला प्रशासन द्वारा बरातघर मामले में आरोपियों पर अभी तक कोई कार्यवाही नही की गई। जब कि अधिशासी अधिकारी अनिल कुमार द्वारा ऐई निर्माण एवँ ठेकेदार को दोषी मानते हुये 18 जून को पत्र लिखकर कार्यवाही की संस्तुति की है। सभासद दल के अध्यक्ष प्रदीप शर्मा का कहना है 16 दिन से नगर पालिका में धरना चल रहा है लेकिन जिला प्रशासन आरोपियो पर कोई कार्यवाही नही कर रहा। इसलिये शुक्रवार को विरोध दर्ज कराने को धरने में शामिल सभी सभासद अर्धनग्न होकर प्रदर्शन करेंगे। प्रशासन आरोपियों को बचाने का प्रयास कर रहा है।

Read More »

दबंग ग्राम प्रधान द्वारा किसान की जमीं पर कब्ज़ा

न्याय नहीं मिलने पर किसान द्वारा तहसील प्रांगण में किया धरना शुरू
हाथरस। तहसील क्षेत्र के थाना हाथरस जंक्शन क्षेत्र के गांव मान महौ में एक दबंग ग्राम प्रधान द्वारा एक छोटे किसान के खेत में से जबरन चक मार्ग निकाल दिए जाने से किसान की खेती का रकबा जहां कम हो गया है। वहीं किसान द्वारा अधिकारियों के लगातार चक्कर काटने के बावजूद उसे न्याय नहीं मिलने पर किसान द्वारा तहसील प्रांगण में धरना देकर शुरू किया गया अनशन आज भी जारी रहा और अनशन के दौरान किसान के साथ गांव के तमाम अन्य किसान भी मौजूद थे।तहसील सदर क्षेत्र के थाना हाथरस जंक्शन क्षेत्र के गांव मान महौ निवासी एक लघु किसान राजकुमार पुत्र प्यारेलाल मौजा ग्राम दतोरा में गाटा संख्या 22 व 24 के मालिक है और इसके मध्य चक मार्ग गाटा संख्या 23 है। लेकिन चिंतापुर बदन के ग्राम प्रधान द्वारा अपनी दबंगई व पैसे के बल पर अपने खेत के लिए उनकी जमीन में से चक मार्ग निकाल दिया गया है और उस पर मिट्टी भी डाल दी गई है तथा ग्राम प्रधान ने अभिलेखों के विपरीत अपनी दबंगई से अपने गाटा संख्या 25 के लिए उनके चक्र में होकर जबरन मिट्टी डालकर चक मार्ग बना लिया है।

Read More »

डीएम की अध्यक्षता में जिला स्वच्छता समिति की हुई बैठक

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता । जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित बचत भवन सभागार में जिला स्वच्छता समिति/जिला स्वच्छ भारत मिशन मैनेजमेंट कमेटी की बैठक की गई। जिलाधिकारी ने जिला स्वच्छता समिति द्वारा स्वच्छ भारत मिशन द्वारा किए गए कार्यों के बारे में जानकारी ली। जिलाधिकारी ने एम0बी0एम0(जी0) फेज-2 अन्तर्गत नवसृजित शौचालय विहीन पात्र लाभार्थियों को शौचालय सुविधा से आच्छादित करने व राज्य स्तर से आवंटित कैप/लक्ष्य के सत्यापन/फीडिंग एवं डिमाण्ड उपलब्ध कराने के उचित दिशा निर्देश दिये। उन्होंने पी0आर0डी0 फाईनेन्स के अनुसार सामुदायिक शौचालय के रख-रखाव के लिए अनुबंधित स्वयं सहायता समूहों के भुगतान नियमानुसार व समय से करने के भी निर्देश दिये। उन्होंने कायाकल्प द्वारा प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालयों निर्माण कार्य तथा नवनिर्मित आंगनबाड़ी भवन, शौचालय निर्माण एवं पेयजल व्यवस्था की विकास खण्डवार जानकारी के दौरान निर्देश दिये कि जहां पर जो भी विकास एवं निर्माण कार्य पूर्ण नही उन्हें युद्ध स्तर पर पूर्ण किया जाए।

Read More »

 कॉंग्रेस नेता सोनिया गांधी और राहुल गांधी को ईडी द्वारा पूंछ तांछ के लिये बार बार बुलाये जाने के विरोध में कॉंग्रेस नेताओ ने ईडी और केंद्र सरकार का पुतला फूंका

इटावा। कांग्रेस पार्टी इटावा द्वारा केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ शास्त्री चौराहे पर शास्त्री जी की प्रतिमा नीचे सत्याग्रह किया एवं केंद्र सरकार और ई डी का पुतला फूंककर विरोध जताया।पीसीसी सदस्य सुखराम सिंधी ने कहा केंद्र सरकार ई डी का दुरुपयोग कर रही है केवल विरोधी पार्टी के नेताओं को बुलाकर उन्हें बेवजह परेशान किया जा रहा है और सरकार के विरोध में उठने वाली आवाज को दबाने का काम किया जा रहा है। जिला अध्यक्ष मलखान सिंह यादव ने कहा केंद्र सरकार द्वारा कांग्रेस पार्टी के नेताओं को डराने धमकाने से सरकार की जवाबदेही खत्म नहीं हो जाएगी। कांग्रेस पार्टी जनता की आवाज और उनके मुद्दे को उठाने का काम करती रहेगी, हमारे नेता सोनिया गांधी एवं राहुल गांधी जो जनता की आवाज बनकर इस सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ आवाज उठाने का काम करते हैं उन्हें ईडी के माध्यम से बेवजह परेशान किया जा रहा है।

Read More »

आगामी 29 से 31 जुलाई तक बंद रहेगा नगर की बड़ी क्रॉसिंग का रेलवे गेट, जानें क्यों

ऊंचाहार/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। कस्बा के ओवर ब्रिज स्थित रेलवे गेट को 29 जुलाई से 31 जुलाई तक तीन दिन के लिए बंद किया जाएगा। इस दौरान विभाग द्वारा इस गेट की मरम्मत और अनुरक्षण का कार्य किया जायेगा।यह जानकारी रेलवे विभाग के सीनियर सेक्शन इंजीनियर रेलवे मो. कलीम ने दी है। उन्होंने बताया कि कस्बा स्थित ओवर ब्रिज के पास वाले इस रेलवे गेट संख्या 44 ए का वार्षिक मरम्मत और अनुरक्षण का कार्य होना है। इसके लिए तीन दिन तक रेलवे गेट से आवागमन नहीं होगा। इस रेलवे गेट से आवागमन करने वाले वाहनों को कोतवाली स्थित छोटी रेलवे क्रॉसिंग गेट संख्या 43 सी से आवागमन करना होगा। यातायात में लोगों को किसी तरह की असुविधा ना हो इसके लिए स्थानीय प्रशासन को भी सूचित किया गया है।

Read More »

एनटीपीसी एटक की नई कार्यकारिणी के चुनाव में रवीन्द्र महामंत्री और राजेन्द्र अध्यक्ष पद हेतु चुने गए

ऊंचाहार/रायबरेली, पवन कुमार गुप्ता। एनटीपीसी इलेक्ट्रिक इम्प्लाइज यूनियन (एटक) की वर्ष 2022-23 के लिए कार्यकारिणी का चुनाव सम्पन्न हुआ। जिसमें रवीन्द्र सिंह कुशवाहा को महामंत्री एवं राजेन्द्र प्रसाद को अध्यक्ष चुना गया। कार्यकारिणी में वी पी यादव को संरक्षक चुना गया तथा राजेश्वर प्रसाद को सह संरक्षक, अनिल कुमार श्रीवास्तव को संयोजक, मोती लाल यादव को सह संयोजक, वीरेन्द्र कुमार यादव को कार्यवाहक अध्यक्ष, प्रवीण कुमार राय को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, श्रवण कुमार शुक्ला, राहुल दुबे एवं एम वेणुगोपाल को उपाध्यक्ष, रूपेश कुमार, देव नारायण मौर्या एवं राजेश कुमार को संयुक्त मंत्री, विजय शंकर अवस्थी, दिनेश कुमार वर्मा एवं ओम प्रकाश मौर्या को संगठन मंत्री, भगवान लाल प्रसाद को कोषाध्यक्ष, भीम राय, चतुरसेन एवं राम शरण सिंह को प्रचार मंत्री, अभिषेक कुमार यादव को कार्यालय मंत्री,राम लाल को ऑडिटर तो कार्यकारिणी सदस्य में सुनील कुमार सिंह, प्रेम शंकर लाल श्रीवास्तव, राम कुमार वर्मा, देश कुमार तिवारी, एस के एस राजपूत, अविनाश कुमार महेंद्रा, विपिन कुमार, विमलेश कुमार, लक्ष्मीकांत, देशराज कुशवाहा, विक्रम कौशल, जे के महतो, राधेमोहन, हज़ारी लाल गुप्ता, दया शंकर, राम कुमार मौर्या, राधेश्याम यादव, राकेश, शिव बालक, मनीराम एवं कालिका प्रसाद को चुना गया।

Read More »

जिलाधिकारी ने फीता काटकर कैंटीन का किया शुभारम्भ

चकिया, चंदौली। स्थानीय ब्लाक के ब्लाक मिशन प्रबंधक इकाई एनआरएलएम द्वारा जिला संयुक्त चिकित्सालय के परिसर में बन्धन प्रेरणा कैंटीन खोला गया। गुरुवार की सुबह दस बजे जिलाधिकारी संजीव सिंह ने फीटा काटकर शुभारंभ किया। इस मौके पर जिलाधिकारी व सीएमओ ने कैंटीन से खरीदकर नाश्ता किया।शुभारंभ के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि मिशन शक्ति के तहत महिलाओं को सशक्त किया जा रहा हैं। आज महिलाएं आत्मनिर्भर हो रही हैं। बन्धन कैंटीन से चिकित्सालय में आए मरीजों को शुद्ध व कम रेट पर समान मिलेगा। आज महिलाएं हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा से लोहा मनवा रही हैं। आजिविका मिशन से महिलाएं आत्मनिर्भर होकर रही हैं।इस दौरान जिलाधिकारी व सीएमओ ने शुभारंभ के दौरान कैंटीन से खरीद कर नाश्ता किया।

Read More »

कुछ देर की बारिश में ही नर्वल थाना तालाब में तब्दील

कानपुर। कानपुर आउटर नर्वल थाना बना तालाब कुछ देर की बारिश में ही नर्वल थाना तालाब में तब्दील हो गया माल खाने से लेकर मुंशियाने में पानी ही पानी दिख रहा हो कानपुर आउटर के कई थाने की बिल्डिंग पूरी तरह से जर्जर हो चुकी है। बारिश में तमाम पुलिस कर्मी उन थानों में हादसे के बीच बैठ कर अपना फर्ज निभाने के लिए मजबूर है आम जनता की सदैव रक्षा करने वाले पुलिसकर्मियों की सुरक्षा के लिए आखिर शासन की नजर कब पड़ेगी कुछ देर की बारिश में ही थाने में बैठने की व्यवस्था नहीं है ऐसे में कहना गलत नहीं होगा कि अगर बारिश तेज हो जाये तो यह आम जनता की सुरक्षा करने वाले पुलिसकर्मी कहा बैठ कर जनता की सुनवाई करेंगे बीते साल पुलिस लाइन की छत गिरने से कई पुलिसकर्मी घायल हो चुके थे फिर भी इनकी तरफ जिम्मेदार अधिकारियों की नजर कब पड़ेगी यह बड़ा सवाल है। इस पूरे मामले पर कोई जिम्मेदार अधिकारी बोलने को तैयार नहीं है।

Read More »

डाकिया डाक के साथ ला रह है गंगोत्री-यमुनोत्री का गंगाजल

श्रवण मास के अवसर डाक विभाग लगा रहा है शिवालयों पर गंगाजल वितरण के कैंप

हाथरस। ‘डाकिया आया है गंगोत्री का गंगाजल लाया है’ यहां कोई फिल्मी गाना नहीं बल्कि हकीकत है। अगर आप चार धाम यात्रा पर नहीं जा पा रहे हों तो कोई बात नहीं, क्योंकि आपके ब्रजद्वार (हाथरस) में अब गंगोत्री-यमनोत्री सहित चार धाम का जल उपलब्ध है और इस पवित्र जल की उपलब्धता का स्रोत है डाक विभाग।‘डाकिया डाक लाया, डाकिया डाक लाया’ पुरानी हिन्दी फिल्म का यह गाना अपने जमाने के हिट गानों में से है। जिस पर बतौर अभिनेता राजेश खन्ना ने बखूबी डाकिये का रोल अदा किया था, लेकिन अब तो हकीकत में डाक और डाकिया की बात बेमानी सी लगती है।

Read More »

रिठांगला बीर योध्दा स्मारक पर पहुँच कर देश के प्रथम परमवीर चक्र विजेता ब्रिगेडियर और शहीद प्लाटून को दी श्रद्धांजलि

सिकंदराराऊ।कारगिल विजय दिवस के पावन दिवस के अवसर पर व्यापरी नेता विपिन वार्ष्णेय एवं संयुक व्यापार मण्डल के जिलाध्यक्ष जयपाल सिंह चौहान, अलीगढ़ के उद्योगपति ललित कुमार वार्ष्णेय ने अपने परिवार के साथ समुद्र तल से 15000 फीट की ऊँचाई पर स्थित रिठांगला बीर योध्दा स्मारक पर पहुँच कर देश के प्रथम परमवीर चक्र विजेता ब्रिगेडियर शैतान सिंह और उनकी पूरी शहीद प्लाटून को श्रद्धांजलि अर्पित की एवं उसके उपरांत स्मारक के अधिकारियों व उनके सहयोगियों को प्रतीक चिन्ह भेंट कर कारगिल विजय दिवस की बधाई दी ।इस अवसर पर व्यापारी नेता विपिन वार्ष्णेय ने कहा कि हमारे देश में भारतीय जवानों की अनेक वीरगाथाएँ प्रचलित हैं। लेकिन कारगिल विजय दिवस के रूप में भारतीय जवानों ने अनूठी मिसाल प्रस्तुत की थी , वह बहुत ही अनूठी है।जयपाल चौहान ने कहा कि देश आज यदि सुरक्षित है तो वह भारतीय सेना की बजह से है।इस अवसर पर सभी भारतीय सेनिकों ने अपने स्वागत एवं सम्मान पर आभार व्यक्त किया व सभी को सुभकामनाएँ दी और अस्वस्त किया कि वे इसी तरह देश की सेवा करते रहेंगे ।

Read More »