Wednesday, May 8, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार (page 768)

मुख्य समाचार

ग्रीन पार्क में 44वें शतरंज ओलंपियाड के लिए ‘ऐतिहासिक’ मशाल रिले की शुरुआत

Kanpur Nagar: ग्रीन पार्क स्टेडियम कानपुर नगर में आज 44वां शतरंज ओलंपियाड प्रतियोगिता के आयोजन का प्रचार-प्रसार व शतरंज खेल को बढावा देने के उद्देश्य से शुरू की गयी मशाल रिले कार्यक्रम के ग्राण्ड मास्टर तेजस, अंवतिका व उनकी टीम का स्वागत किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि अध्यक्ष विधान सभा उ0प्र0 सतीश महाना ने कहा कि हम में से बहुत कम ही लोग इस बात से परिचित हैं कि चेस ओलंपियाड जो लगभग 100 साल पहले शुरू हआ था, इस बार, पहली बार भारत में होने जा रहा है।

Read More »

पीड़ित की आवाज बने पत्रकार : सुघर सिंह प्रदेश प्रभारी

इलेक्ट्रॉनिक एव प्रिंट मीडिया वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों को बांटे गए नियुक्ति पत्र
इटावा। अगर पत्रकार पीड़ित की आवाज बनकर उसकी खबर छाप कर उसे न्याय दिलाता है तो इससे बड़ी समाज सेवा कोई नहीं हो सकती इसीलिए पत्रकार को समाज का दर्पण कहा जाता है।
यह बात इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया वेलफेयर एसोसिएशन के उत्तर प्रदेश के राज्य प्रभारी सुघर सिंह ने इटावा के बाबा मॉल में आयोजित नवनियुक्त पदाधिकारियों के सम्मान समारोह में कही।

Read More »

युवा कवि निखिल आनंद गिरि के प्रथम काव्य संग्रह ‘इस कविता में प्रेमिका भी आनी थी’ का लोकार्पण

नई दिल्ली। युवा कवि निखिल आनंद गिरि के पहले कविता संग्रह ‘इस कविता में प्रेमिका भी आनी थी’ का भव्य लोकार्पण आईटीओ स्थित हिंदी भवन सभागार में संपन्न हुआ। इस अवसर पर मुख्य वक्ता के तौर पर वरिष्ठ कवि मदन कश्यप, साहित्य अकादमी सम्मान से सम्मानित वरिष्ठ कवयित्री अनामिका, वरिष्ठ कवयित्री सुमन केशरी, वरिष्ठ कवि व प्रसिद्ध व्यंग्यकार रामकिशोर उपाध्याय उपस्थित रहे। इसके अलावा पुरुषोत्तम अग्रवाल, अनुज दयाल, अधिशासी निदेशक, दिल्ली मेट्रो, राजेश गिरि, प्रधानाचार्य, राजधानी कॉलेज, संजय कुमार गिरि कवि एवम चित्रकार आदि गणमान्य हस्तियां भी सभागार में उपस्थित रहीं।
कार्यक्रम में स्वागत भाषण रामकिशोर उपाध्याय ने दिया और मंच संचालन पाखी पत्रिका के संपादक पंकज शर्मा ने किया। श्री उपाध्याय निखिल की तुलना जर्मन कवि रिल्के से करते हुए कहा कि किताब के शीर्षक से लेकर हर पंक्ति पाठकों को खींचती है और सांकेतिक लहज़े में इस समय के हर पहलू पर चोट की है।

Read More »

छत्रपति शाहू जी महाराज के द्वारा किये गये कार्यों पर विस्तार से प्रकाश डाला

उन्नाव। समतामूलक समाज पुरोधा आरक्षण के जनक राजर्षि छत्रपति शाहूजी महाराज की 149 वीं जन्मजयंती के अवसर पर रेखा वर्मा जी दर्जाप्राप्त राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार ने उन्नाव में विनोद पाल एडवोकेट के संयोजन में शोषित दलित पिछड़े समाज के लोगों के उत्थान के क्षेत्र में कोल्हापुर स्टेट के राजा छत्रपति शाहू जी महाराज के द्वारा किये गये कार्यों पर विस्तार से प्रकाश डाला तथा छत्रपति शाहू जी महाराज एवं डॉक्टर सोनेलाल पटेल के चित्र पर माल्यार्पण करने के उपरांत रामकिशोर पाल एडवोकेट, हरिशंकर भाई पटेल, रामसजीवन पाल, शिल्पी द्विवेदी तथा विनोद पाल ने समारोह को संबोधित किया।

Read More »

शूटर गंज मस्जिद के मुतावल्ली ने शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के चेयरमैन का गर्मजोशी के साथ किया स्वागत

कानपुरः अखिलेश सिंह। शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के चेयरमैन अली जैदी का ग्वालटोली मकबरा में हसनैन असगर, एमन रिज़वी, इब्ने हसन जैदी, काशिफ नकवी, मुंतज़िर ने चांदी का मुकुट पहना कर गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। चेयरमैन बनने के बाद अली जैदी का यह कानपुर का पहला दौरा था।
आपको बता दें कि कानपुर से उन्हें वक्फ़ की संपत्तियों पर कब्जे और मुतावल्लीयों की तमाम शिकायतें मिल रहीं थीं जिसको देखते हुए यह दौरा काफी अहम था।
उन्होंने शूटर गंज मस्जिद नवाबगंज बड़ी कर्बला का दौरा किया और बोले वक़्फ़ संपत्ति शत्रु संपत्ति नहीं हो सकती है।
इस मौके पर अली जैदी ने कहा कि ग्वालटोली में वक्फ़ संपत्तियों के मुकाबलों ने उन्हें बताया कि इन्हें प्रशासन ने शत्रु संपत्ति के तौर पर चिन्हित किया है जबकि यह वक्फ़ संपत्ति है। इनके रिकॉर्ड बोर्ड के पास मौजूद हैं। वह संपत्ति शत्रु संपत्ति नहीं हो सकती। पहले बात तो बातचीत की जाएगी और बात न बनी तो वक्फ़ ट्राब्युनल हाईकोर्ट का दरवाजा खुला है।

Read More »

भारत को नशा व दवा मुक्त देश बनाने के लिए रोज करें योगः ज्योति बाबा

कानपुर। यूएनओडीसी बच्चों और युवाओं, नशीली दवाओं का उपयोग करने वाले लोगों, नशीली दवाओं के उपयोग विकार को नियंत्रित करने वाली दवाओं की आवश्यकता वाले लोगों सहित सबसे कमजोर लोगों के लिए स्वास्थ्य के अधिकार की रक्षा करने की वकालत कर रहा है। 26 जून को अंतरराष्ट्रीय मादक द्रव्य निषेध नशा मुक्ति/निवारण दिवस मनाने का संयुक्त राष्ट्र ने फैसला 1987 में लिया था उपरोक्त बात नशा मुक्त समाज आंदोलन अभियान कौशल का के तहत सोसाइटी योग ज्योति इंडिया के तत्वावधान में विश्व मादक पदार्थ निरोधक दिवस के अवसर पर ड्रग्स मुक्त भारत के लिए गंगा जल सत्याग्रह के बाद हुई सभा में अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्त अभियान के प्रमुख नशा मुक्त समाज आंदोलन अभियान कौशल का के नेशनल ब्रांड एंबेसडर योग गुरु ज्योति बाबा ने कहीं।

Read More »

28 जून से जयपुर में वस्त्र दान अभियान का आयोजन

जयपुर। शहर के युवा समाज सेवी लक्ष्य चौधरी द्वारा 28 जून से वस्त्र दान अभियान का आयोजन किया जाएगा। लक्ष्य का कहना है कि जयपुर में कई ऐसे परिवार हैं जिन्हें गरीबी के चलते दैनिक जीवन में पहनने के लिए आवश्यक वस्त्र उपलब्ध नहीं हैं। ऐसे परिवाओं को अभियान के चलते वस्त्र उपलब्ध करवाए जायेंगे। अभियान का आयोजन एवं संचालन लक्ष्य द्वारा किया जायेगा। लक्ष्य ने बताया कि वस्त्र दान अभियान के चलते लगभग 30 परिवार लाभान्वित होंगे।

Read More »

अग्निपथ के विरोध में 27 को सत्याग्रह

हाथरस। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर अग्निपथ योजना के विरोध में 27 जून को सुबह 10 बजे से जनपद की तीनों विधानसभाओं की तहसील परिसरों पर शांतिपूर्ण सत्याग्रह का आयोजन किया जा रहा है।कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष चन्द्रगुप्त विक्रमादित्य ने कांग्रेसियों से अपील की है कि वह तहसीलों पर सत्याग्रह में शामिल हों।

Read More »

गिजरौली पर 4 दुकानों में अराजक तत्वों ने लगाई आग

पालिकाध्यक्ष पहुंचे मौके पर: ढांढस बंधाया, डीएम से मदद का अनुरोध
हाथरस। कोतवाली सदर क्षेत्र के आगरा रोड स्थित गांव गिजरौली पर बीती रात्रि को अज्ञात अराजक तत्वों द्वारा चार दुकानों में आग लगाए जाने की घटना से पूरे क्षेत्र में भारी हड़कंप एवं खलबली मच गई है और उक्त घटना की सूचना पाकर मौके पर जहां पालिका अध्यक्ष आशीष शर्मा पहुंच गए। वहीं उन्होंने उक्त घटना की शिकायत जिलाधिकारी से की है। साथ ही कार्यवाही का अनुरोध किया है और पीड़ितों को शासन की नीति के अनुसार मदद दिए जाने का अनुरोध किया है।

Read More »

मां का हत्यारा बेटा गिरफ्तार

सहपऊ। थाना पुलिस द्वारा पुलिस द्वारा अपनी मां की गैर इरादतन हत्या के मुकद्दमे में नामजद आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। पुलिस अधीक्षक विकास कुमार वैद्य के आदेशानुसार फरार, वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर थाना सहपऊ पुलिस द्वारा गैर इरादतन अपनी मां की हत्या के मुकद्दमे में नामजद आरोपी पुत्र भूरी सिंह उर्फ भूरा पुत्र राजन लाल निवासी खौंडा गढी जूलिया को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष योगेश कुमार, एसएसआई रामदास यादव, एसआई बृजेश पाण्डेय, हे.का. राजेश कुमार, सिपाही अमित कुमार शामिल थे।

Read More »