JAN SAAMNA DESK
19th November 2017
मुख्य समाचार, युवा जगत, शिक्षा
– DOEACC ‘O’ Level में सर्वश्रेष्ठ अंक निकिता और मोहित को मिले
– कम्प्यूटर के कोर्सों में सबसे ज्यादा छात्राओं का रुझान
कानपुरः जन सामना ब्यूरो। डिजिटल इंडिया की ओर बढ़ते कदम छात्र-छात्राओं को और भी तेजी से जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करते हैं। इसी राह पर चल रहे ‘सौरभ इंस्टीट्यूट आॅफ टेक्नोलाॅजीज संस्थान ने रविवार को ‘प्राइड मूमेंट फाॅर एसआईटियंस’ कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम में DOEACC ‘O’ Level पास आउट छात्र-छात्राओं को सम्मानित कर उन्हें पुरस्कार दिया गया। इस बार DOEACC ‘O’ Level में बैठे परिक्षार्थियों में सौरभ इंस्टीट्यूट के छात्र-छात्राओं ने सबसे अच्छे अंक प्राप्त किए हैं। इस उपलक्ष्य में संस्थान ने छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया।
Read More »
JAN SAAMNA DESK
18th November 2017
मुख्य समाचार, युवा जगत, शिक्षा
⇒समारोह में एडी बेसिक ने बच्चों को दिये प्रशस्ति पत्र, किया उत्सहवर्धन
⇒स्वस्थ नागरिक ही पढ़ाई के साथ राष्ट्र सेवा ठीक से कर सकता हैः एडी बेसिक
कानपुर देहातः जन सामना ब्यूरो। दो दिवसीय जनपदीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का समापन समारोह स्टेडियम में एडी बेसिक कुवर फतेहबहादुर सिंह ने सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। उन्होंने कहा कि बच्चों को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ाने के साथ ही खेलकूद में भी रूचि पैदा करना चाहिए क्योकि स्वस्थ्य शरीर में स्वस्थ्य मस्श्तिक का निवास होता है। स्वस्थ नागरिक ही पढ़ाई के साथ राष्ट्र सेवा ठीक से कर सकता है।
Read More »
JAN SAAMNA DESK
17th November 2017
मुख्य समाचार, युवा जगत, शिक्षा
इटावाः जन सामना ब्यूरो। जनपद में विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग उ0 प्र0 के तत्वावधान एवं जिला विज्ञान क्लब इटावा के संयोजन में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी का लोकप्रियकरण एवं जागरुकता कार्यक्रम के अन्तर्गत विज्ञान के चमत्कारों का वैज्ञानिक व्याख्यान एवं प्रदर्शन विषय पर ब्लाक संसाधन केन्द्र, मामन (ताखा) के सभागार में आयोजन किया गया।
उक्त कार्यक्रम में अन्धविश्वासों की वैज्ञानिक व्याख्या के अन्तर्गत विज्ञान प्रसारक और शिक्षक अवनीन्द्र सिंह जादौन ने खौलते तेल में हाथ डालकर पूरी तलना, पानी से आग जलाना, हवन कुण्ड में केवल घी की आहुति से अग्नि प्रज्ज्वलित करना, साबुत नारियल से फूल एवं खून निकालना, खौलते तेल में हाथ डालना, मुँह में आग निगलना जैसे चमत्कारिक प्रयोग करके दिखाए और उनके पीछे हुये विज्ञान से शिक्षकों को अवगत कराया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महेन्द्र सिंह, खण्ड विकास अधिकारी, ताखा ने सम्बोधित करते हुए कहा कि विज्ञान ही समाज में फैले अन्धविश्वास और भ्रान्ति को दूर करने का सशक्त माध्यम है।
Read More »
JAN SAAMNA DESK
11th November 2017
युवा जगत
खेल को खेल भावना से खेलें खिलाड़ी-डा. सुकेश
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। दिल्ली पब्लिक स्कूल में पाठ्य सहगामी क्रियाओं के अंतर्गत इंटर हउस खो-खो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के हाउस अमेजन, कांगो, गंगा और थेम्स हाउस के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। खेल का शुभारंभ प्रो. वाइस चैयरमेन डॉ. सुकेश यादव, निर्देशिका डॉ. गीता यादव व प्रधानाचार्य कैप्टन बीएन पचैरी ने समेकित रूप से खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर किया। इस खो-खो प्रतियोगिता में हर खिलाड़ी अपनी दम-खम दिखा रहा था। खेल प्रथम राउंड में कांगो, अमेजन, गंगा और थेम्स का प्रथम मैच कराया गया।
Read More »
JAN SAAMNA DESK
8th November 2017
मुख्य समाचार, युवा जगत, शिक्षा
औरैयाः जन सामना ब्यूरो। आखिर आज पता चल ही गया कि आसमान का रंग नीला क्यों होता है। जी हाँ, हम बात कर रहे हैं महान भारतीय वैज्ञानिक सर सी० वी० रमन जी की जिन्होंने समूचे विश्व को इस प्रश्न का उत्तर दिया जिसके लिए भौतिकी के क्षेत्र में उन्हें नोबल पुरस्कार मिला।
केक काटकर धूम धाम से मनाया गया सर सी० वी० रमन का जन्म दिन
माननीय विधायक दिबियापुर ने काटा केक
विज्ञान प्रश्नोत्तरी (क्विज) प्रतियोगिता में बच्चों, अभिभावकों व शिक्षकों ने जाना कि अपनी पृथ्वी के चन्द्रमा का भी है अपना नाम ल्यूना
बच्चों ने जाना भारत रत्न प्राप्त करने वाले पहले व विश्व का सबसे उत्कृष्ठ नोबल पुरस्कार प्राप्त करने वाले एशिया के पहले भारतीय वैज्ञानिक हैं सर सी० वी० रमन
विज्ञान लोकप्रियकरण का एक दिवसीय कार्यक्रम पूर्व माध्यमिक विद्यालय दिबियापुर में हुआ धूम धाम से संपन्न।
प्रातः 9 बजे विज्ञान जागरूकता रैली से गूंजीं दिबियापुर की गलियां
250 बच्चों ने लिया बढ़ चढ़ कर हिस्सा, क्विज रही बच्चों की पहली पसंद
मुख्य अतिथि माननीय विधायक श्री लाखन सिंह राजपूत एड्वोकेट ने जिला विज्ञान क्लब की टीम के सभी सदस्यों सहित विजेता बच्चों को किया सम्मानित
विशिष्ठ अतिथि सुरेन्द्र पाठक जिला सचिव स्काउट गाइड ने बच्चों का किया उत्साहवर्धन व दिलाई स्वच्छता शपथ
विज्ञान एवं प्रद्योगिकी परिषद् उ० प्र०, विज्ञान एवं प्रद्योगिकी विभाग उ० प्र० शासन द्वारा संचालित जिला विज्ञान क्लब के तत्वाधान में एक दिवसीय विज्ञान जागरूकता कार्यक्रम दिनांक मंगलवार को पूर्व माध्यमिक विद्यालय दिबियापुर में संपन्न हुआ। विज्ञान लोकप्रियकरण के इस कार्यक्रम का उद्देश्य / मुख्य विषय “सर सी० वी० रमन जन्म दिवस के अवसर पर भारतीय वैज्ञानिकों पर वैज्ञानिक ब्याख्यान” था। सर्वप्रथम प्रातः 9 बजे से विद्यालय परिसर से विज्ञान जागरूकता रैली सहायल तिराहा से बहेरे पुलिया होते हुए कार्यक्रम स्थल पर पहुंची। इस जागरूकता रैली में उमरी संकुल के सभी 6 पूर्व माध्यमिक विद्यालयों (दिबियापुर, लखनापुर, नंदपुर, कैंजरी, उमरी,जमुहीं) के लगभग 250 बच्चों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि माननीय विधायक दिबियापुर के द्वारा सरस्वती मां की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित व् पुष्प अर्पित कर किया गया। बच्चों को संबोधित करते हुए अधिकाँश छात्राओं के विजेता होने पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि बेटियां देश का गौरव है इन्हें पूरा हक है इस दुनिया में आने का और सर उठा के जीने का। वैज्ञानिक न्यूटन के संस्मरण को सुनाते हुए बगीचे में सेव के गिरने से गुरुत्वाकर्षण सिद्धांत की खोज का जिक्र किया और बताया की खोजें प्रकृति के करीब आने से होती हैं न कि एक कमरे के भीतर छिपे रहने से।
घ्विद्यालय में कार्यक्रम के दौरान विज्ञान प्रश्नोत्तरी (क्विज), प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। विज्ञान क्विज बच्चों की पसंद रही। क्विज में 120 बच्चों ने प्रतिभाग किया।
Read More »
JAN SAAMNA DESK
30th October 2017
मनोरंजन, मुख्य समाचार, युवा जगत
⇔संगीतकार राज महाजन के आगामी गानों में सुन पायेंगे डिंपल गर्ल की मीठी आवाज
अभी हाल ही में, प्रसिद्द म्यूजिक लेबल मोक्ष म्यूजिक कंपनी ने अपने आगामी म्यूजिक एलबम्स के लिए हॉट एंड चार्मिंग डिंपल गर्ल के साथ कॉन्ट्रैक्ट साईन किया। इस नई प्रतिभा की खोज राज महाजन ने हिमाचल की वादियों से की है। गॉडफादर के तौर पर राज महाजन डिंपल शर्मा को अपने नए स्टार गायक के तौर पर प्रमोट करेंगे। बेमिसाल खूबसूरती की मल्लिका डिंपल शर्मा की गायकी का अपना अलग ही स्टाइल है।
शास्त्रीय से लेकर हिप-हॉप में रूचि रखने वाली डिंपल ने बताया कि वो कैसे अरविन्द पराशर जॉली जी से मिलीं और कैसे उन्होंने डिंपल को राज महाजन तक पहुँचाया। सही मायनों में अब जाकर डिंपल के सफर की असली शुरुआत होने जा रही है।
हिमाचल से दिल्ली तक का सफर करने वाली डिंपल गर्ल ने अपने इस नए सफर के बारे में कहा, “मैं जॉली जी की बहुत शुक्रगुजार हूँ, जो उन्होंने मुझे राज महाजन सर से मिलने में सहायता की. अभी मेरी शुरुआत है लेकिन उन्होंने (राज महाजन) मुझे अभी से ही सिखाना करना शुरू कर दिया है। मुझे विश्वास नहीं हो रहा है मेरा प्रोफेशनल सिंगर बनने का ड्रीम इतनी जल्दी पूरा हो जाएगा।”
राज महाजन को लोग ‘गॉड फादर’ कहते हैं। राज महाजन ने कई उभरते हुए कलाकारों को उनकी मंजिल तक पहुँचाया है। आज राज संगीत जगत में जाना-पहचाना नाम है। राज ही हैं जिन्होंने दिल्ली में डॉलीवुड टैलेंट क्लब की शुरुआत की। इस क्लब ने उन कलाकारों को मंच दिया जिनके पास अपने हुनर को दिखाने का कोई माध्यम नहीं था।
Read More »
JAN SAAMNA DESK
28th October 2017
मुख्य समाचार, युवा जगत
कानपुर देहातः जन सामना ब्यूरो। जिला स्टेडियम माती में डा. जिगारो कानो जूडो चेम्पियनशिप एक दिवसीय जूडो जिलास्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन एसएएफ जूडो क्लब फिजिकल एकेडमी तथा जिला स्पोर्ट स्टेडियम के संयुक्त तत्वावधान में किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ एडीएम प्रशासन शिव शंकर गुप्ता ने कानपुर नगर और देहात आदि के युवा जूडो खिलाड़ियों का हाथ मिलाकर परिचय प्राप्त किया और खेलों का शुभारंभ किया। उन्होंने युवा जूडों खिलाडियों से कहा कि जूडो खेल खिलाड़ी खेल की भावना से खेले, खेल में सब बराबर होते है। जूडो खेल के अच्छा प्रदर्शन और उसके निरंतर अभ्यास से हम राष्ट्रीय और अन्र्तराष्ट्रीय स्तर तक पहुंचकर सर्वांगीण विकास कर सकते है। जूडो खेल से आत्मरक्षा भी आसानी की जा सकती है। विशिष्ट अतिथि एडी सूचना प्रमोद कुमार तथा जिला क्रीडाधिकारी सुनील भारती ने भी अपने विचार व्यक्त कर युवा खिलाडियों को प्रोत्साहित किया।
Read More »
JAN SAAMNA DESK
27th October 2017
मनोरंजन, युवा जगत
चाहे फिल्म कर्ज (1980) का वो यादगार विलेन हो जो ग्लास बजाकर अपनी बात कहता है या फिर फिल्म संन्यासी (1975) का वह खतरनाक संत हो, 70 और 80 के दशक के दौरान प्रेम नाथ का नाम सुनते ही हर घर में दहशत छा जाती थी। महान अभिनेता प्रेम नाथ ने हर तरह के किरदार में अपनी अभिनय प्रतिभा साबित की है, चाहे वह खूंखार विलेन हो या फिर अलग तरह का कॉमेडियन। इस एक्टर की 25वीं पुण्यतिथि पर उन्हें याद करते हुए ज़ी क्लासिक ‘वो जमाना करें दीवाना‘ की अपनी ब्रांड विचारधारा के साथ चार हफ्तों का ‘प्रेम नाथ फिल्म फेस्टिवल‘ पेश कर रहा है, जिसकी शुरुआत 3 नवंबर 2017 से होगी। इस खास अभियान के तहत ज़ी क्लासिक एक डॉक्यूमेंट्री बायोपिक भी दिखाएगा, जिसे खुद उनके बेटे मोंटी नाथ ने बनाई है। ‘अमर प्रेम नाथ‘ नाम की इस डॉक्यूमेंट्री का प्रसारण हर शुक्रवार सुबह 10.30 बजे होगा, जिसके तुरंत बाद ‘प्रेम नाथ‘ की एक शानदार फिल्म दिखाई जाएगी।प्रेम नाथ के खाते में 75 फिल्में हैं। हर फिल्म में प्रेम नाथ ने अपना एक अलग अंदाज दिखाया है। जहां बहुत से कलाकार हीरो बनने की ख्वाहिश लिए फिल्म इंडस्ट्री में आते हैं वहीं प्रेमनाथ ने खतरनाक विलेन बनने का विकल्प चुना। राज कपूर के निर्देशन में बनी पहली फिल्म ‘आग‘ से प्रेम नाथ मशहूर हुए। इस फिल्म में उन्होंने लीड भूमिका निभाई थी लेकिन आगे चलकर उन्होंने खलनायक के रूप में दर्शकों का मनोरंजन करने का फैसला किया।
Read More »
JAN SAAMNA DESK
24th October 2017
मनोरंजन, मुख्य समाचार, युवा जगत
आगराः जन सामना ब्यूरो। के. एस. क्रिएशन फिल्मस् प्रोडक्शन, मारुति स्टेट, बोदला रोड, आगरा ने अपने बैनर के माध्यम से Mr & Miss iconic के ऑडीशन लिए। इस ऑडीशन में आगरा शहर के होनहार कलाकारों ने अपनी बेहतरीन कला का प्रदर्शन किया। आगे अन्य शहरों में भी इसी तरह के कार्यक्रमों को करने की योजना है। इस कार्यक्रम में करीब 110 कलाकार लड़के – लडकियों ने अपनी किस्मत आजमाई। यह ऑडीशन कार्यक्रम पूर्णतः निशुल्क था।
प्रोडक्शन हैड रौनक सोलंकी ने बताया कि हमारा उद्देश्य आगरा शहर की छुपी हुईं प्रतिभाओं को एक प्लेटफार्म देना है, जिससे वे भटकें नहीं और अपने सपने साकार कर सकें, जिससे आगरा शहर का नाम हो मेरा उद्देश्य अधिक से अधिक ऐसे कार्यक्रमों के आयोजन का रहता है। जिससे सहज – सरल तरीके से नये कलाकारों को उभरने का मौका मिल सके।
Read More »
JAN SAAMNA DESK
17th October 2017
महिला जगत, युवा जगत, शिक्षा
सासनी, हाथरसः जन सामना ब्यूरो। गीतांजली इंटर काले नगला ताल में छात्राओं द्वारा रंगोली दीप सजाओ जैसी विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें छात्राओं ने बढचढकर हिस्सा लिया। प्रतियोगिता का शुभारंभ मां सरस्वती और बाबा जाहरवीर के छवित्रि और प्रतिमा के सामने दीप जलाकर तथा माल्यार्पण कर किया गया। प्रतियोगिता में करीब 120 छात्राओं ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता के दौरान छात्राओं का उत्साहवर्द्धन करते हुए प्रधानाचार्य गौरव शर्मा ने कहा कि प्रतियोगिताओं के माध्यम से प्रतियोगी विजयी होते हुआ अपने माता पिता और गुरूजनों के साथ अपने देश और समाज का नाम रोशन करता है।
Read More »