Wednesday, May 8, 2024
Breaking News
Home » युवा जगत (page 9)

युवा जगत

दिवाली के अवसर पर सम्मान समारोह सम्पन्न

आगरा: जन सामना ब्यूरो| बृजलोक साहित्य-कला-संस्कृति अकादमी, गॉव रिहावली द्वारा के. एस. फिल्मस् प्रोडक्शन, मारूति एस्टेट, आगरा में दीपावली के पावन पर्व के अवसर पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, इस कार्यक्रम में साहित्यकारों/ पत्रकारों/ कलाकारों को विभिन्न सम्मान – उपाधिओं से सम्मानित किया गया |
फिल्म जगत में श्रेष्ठतम कार्य करने व आगरा का नाम रोशन करने के लिए प्रोड्यूसर व आर्टिस्ट रोनक सोलंकी जी को काव्य पुस्तिका – संघर्ष पथ व ‘ बृजकला रत्न सम्मान – 2017 ‘ प्रदान किया गया |
इसके साथ ही देशभर के सम्पादकों व पत्रकारों को भी ‘सम्पादक रत्न ‘ प्रदान किया गया, जिनमें प्रमुख हैं – ओम के. सी. कश्यप जी , ओमप्रकाश प्रजापति जी, डॉ. रवि रस्तौगी जी, डी. के. मैथानी जी, डॉ. सुनील कुमार परीट जी, विनायक अशोक लुनिया जी आदि |
साहित्य जगत में भिन्न – भिन्न उपाधियां – सम्मान प्राप्त करने वाले महानुभाव हैं – मान सिंह मनहर जी, राम नारायण साहू जी, रामदेव बाबू यादव जी, रविशंकर श्रीवास्तव जी, डॉ. सुनील कुमार सारस्वत जी, डॉ. आदित्य कुमार अंशु जी, यशवंत यश सूर्यवंशी जी, डॉ माधुरी त्रिपाठी जी आदि | शिक्षा व साहित्य जगत में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए उ. ख. निवासी अखिलेश चन्द्र चमोला जी को’ शिक्षक श्री सम्मान’ सहर्ष प्रदान किया गया |

Read More »

रजत श्री फाउण्डेशन की प्रतिभाओं का पांचवा व अंतिम ऑडिशन

कानपुर, श्यामू वर्मा। रजत श्री के तत्वावधान में अध्यक्ष अरविंद सिंह की अध्यक्षता में रॉयल प्रिंस बैक्वेट में निकट गुरुदेव पैलेस में संपन्न हुआ। यह जानकारी देते हुए अरविंद सिंह ने बताया कि रजत श्री फाउण्डेशन की प्रतिभाओं का पांचवा व अंतिम ऑडिशन करा रही है। डांस कानपुर डांस हुनर ही विनर में प्रतिभाओं का अभूतपूर्व सहयोग मिल रहा है। आज सुबह से ही प्रतिभागियों की लंबी लंबी लाइनें लगी हुई थी जो प्रतिभागी अपना हुनर दिखाने के लिए सुबह से ही उत्साहित थे जिसमें कुल 287 प्रतिभागियों ने अपना हुनर दिखाया। जिनमें से सोलो डान्स प्रतिभागी 252 डूयूट डांस में 19 एवं ग्रुप डांस में 16 ने अपना जमकर हुनर दिखाया इनमें से सोलो डांस प्रतिभागी 88 डूयूट डांस प्रतिभागी 11 एवं ग्रुप डांस प्रतिभागी 8 चुने गये। इस प्रकार कुल 107 प्रतिभागी चुने गए। चयनित किए गए प्रतिभागियों को 22 अक्टूबर 2017 को प्री नाले में जगह मिलेगी प्रतिभागियों की अधिक भीड़ उनका जो देखते हुए ऑडिशन रात 9ः30 बजे तक चलता रहा। प्रतिभागियों ने आए हुए अतिथियों एवं दर्शकों को अपने हुनर से मोहित कर दिया व सैकड़ों की भीड़ ने ताली बजा कर उनका उत्साह वर्धन किया। शहर में ऐसा ऑडिशन देखकर सभी आए हुए लोगों ने रजत श्री फाउण्डेशन परिवार को बधाई दी एवं भविष्य में और अच्छा करने के लिए उत्साहित किया।

Read More »

हर दिल के अंदर मोहब्बत है-प्रिया

इलाहाबाद, जन सामना ब्यूरो। संगम नगरी में दूसरी फिल्म शूटिंग होने जा रही है। हाल ही में हर दिल के अंदर मोहब्बत का लॉन्च हुई। इस फिल्म का संगीत आज के दौर का है। संगीत में हर तरह का मिश्रण पिरोया गया है। फिल्म मोहब्बते देखी ही होगी कुछ ऐसा ही फेवर है हर दिल के अंदर मोहब्बत का भी है। उस फिल्म में कई गुना अधिक रोमांस सुन्दर फिल्माकंन बेहतरीन लोकेसन और हिट संगीत इस फिल्म में नजर आएगा।
इलाहाबाद में पहली बार फिल्म की शूटिंग होने जा रही है जिसमें संगम नगरी की रहने वाली अभिनेत्री प्रिया भारतीय है। वे बहुत जल्द ही फिल्म में भूमिका की नजर आ रही है और प्रिया की अब दूसरी फिल्म है। अगले महीने से शूटिंग है। प्रिया कहती हैं कि मुझे खुशी है कि फिल्म में काम करने का अवसर मिला है। मैं काफी समश् से सोच रही थी लेकिन अब फिल्म में जाना चाहती हूँ मेरी यही तम्मना है जो फिल्म में शूटिंग होने जा रही है इसके सचिन कुमार जो की डान्स कोरियोग्राफर हैं उन्होंने सरोज खान इश्क समुन्दर और शबीना खान के साथ तेज रफ्तार फिल्म में बत्तौर डांसर काम किया है और सचिन के साथ फिल्म में काम करने का मौका मिला है।

Read More »

भारत को जानो प्रतियोगिता में पहले स्थान पर प्रबल चौहान

कानपुर, जन सामना ब्यूरो। भारत विकास परिषद के तत्वावधान में जरौली में जिला स्तरीय प्रतियोगिता भारत को जानो आयोजित की गई। कृष्णा फाउंडेशन एकेडमी जरौली फेस वन कानपुर के सीनियर केटेगरी में प्रबल चौहान एवम सनी दास ने प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया और प्रथम स्थान प्राप्त कर प्रतियोगिता के अगले चक्र में प्रवेश किया जो कि प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता दिनांक 5 नवंबर को इटावा में होनी है।
प्रतियोगिता का उद्घाटन अध्यक्ष अवधेश श्रीवास्तव सचिव पी एन वर्मा एवम् के के शक्ल ने दीप जलाकर किया। प्रतियोगिता में कानपुर शहर के 13 विद्यालयों ने हिस्सा लिया। इस मौके पर कृष्णा फाउंडेशन एकेडमी के मैनेजिंग डायरेक्टर पुनीत द्विवेदी और अध्यापक अमित कॉलरा मौजूद रहे। पुनीत द्विवेदी ने सभी बच्चो का हौंसला बढ़ाया।

Read More »

लोगों का फेवरेट शो बना ‘क्या हाल मि. पांचाल’ और फेवरेट कॉमेडियन स्टार बने मि. राहुल सिंह

सेलेब टाकः हास्य अभिनेता राहुल सिंह
खेतों से टीवी तक का सफर
जमुई से मुम्बई तक बजा हास्य का डंका
नमस्ते दोस्तों,
आइये आपको रूबरू कराते हैं बिना इंजेक्शन वाले डाक्टर जोकि दवा के रूप में मुस्कॉन बाँट कर देश – दुनियाँ के लोगों का तनाव दूर कर रहे हैं। जो हैं, टीवी सीरियल की दुनियाँ की जानी-मानी शख्शियत राहुल सिंह जी से। जो स्टार भारत टीवी चैनल पर सोमवार से शुक्रवार रात 8 बजे अपने नये और खूबसूरत कॉन्सेप्ट के साथ आपके बीच आपको गुदगुदाने के लिये एक बेहतरीन कहानी क्या हाल मि. पांचाल सीरियल के जरिये आपके दिलों में उतरने के लिये पूरी ईमानदारी से अहम किरदार के साथ दस्तक दे रहे हैं।
देश के लाफ्टर ऐक्सप्रेस के विनर, हास्यरत्न, मनोरंजन के महारथी, कॉमेडी किंग, बहुमुखी प्रतिभा के धनी, बेमिशाल बेदाग सच्ची शख्शियत, सम्मानीय व्यक्तित्व राहुल जी से बातचीत के कुछ अंशः
आकांक्षा- नमस्ते सर।
राहुल- नमस्ते आकांक्षा
आकांक्षा – आपका पूरा नाम सर ?
जवाब- मेरा नाम राहुल सिंह हैं।
आकांक्षा- आपका जन्म स्थान कहाँ है ? आपका इस फील्ड में क्या संघर्ष रहा ?
राहुल- मेरा जन्म बिहार के जमुई जिला में हुआ। हमने पढ़ाई देवघर से की और पढ़ाई के साथ- साथ ऐक्टिंग भी करते रहे, बड़े स्टेज पर नही बल्कि खेतों में कभी अकेले घूमते हुये कभी दोस्तों के साथ खेलते हुये। कभी कुछ लोग हंसते भी थे पर धीरे-धीरे उन्हें समझ आया कि मैं तो सीरियस हूं तो वो सब समझने लगे और फिर दो से चार और चार से आठ लोग जुड़ते गये। फिर एक नाट्य संस्था बनाई और प्रोक्टिस जारी रही। मेरी फेमली की इच्छा से मेरा ऐडमिशन मेडीकल में हो रहा था पर हमने पूरे विश्वास से पापा जी से कहा मुझे तो मुम्बई जाना है। यह सुनकर वह चैकें और डरे कि वहाँ अपना कोई नही कहाँ रहेगा और कैसे क्या करेगा। फिर, मेरी ऊर्जा मेरी माँ ने उनको भी मना लिया और मुझे बहुत सपोर्ट किया और जब मैं मुम्बई पहुँचा तो यहाँ का नजारा इकदम अलग था। कुछ समझ नही आ रहा था क्या करूँ और कहाँ रहूँद्य फिर मुम्बई यूनीवर्सटी में एडमीशन लिया और हर छोटे-बड़े कॉलेज में जाकर प्रोग्राम किये फिर किशोर अमित कपूर ऐक्टिंग लैव ज्वाइन की। फिर, लाफ्टर एक्सप्रेस एज ए राइटर ज्वाइन किया। वहाँ के क्रिएटिव हैड ने मुझसे कहा, तुम भी हिस्सा लो और फिर, मैने पूरे आत्मविश्वास से भाग लिया और लाफ्टर एक्सप्रेस का विनर भी रहा।
मैं कभी हतास नही हुआ और हर परिस्थिति में हमेशा ऐक्टिंग के जुनून को जगाये रखा।

Read More »

खेलकूद प्रतियोगिता में ज्ञानदीप का दबदबा

फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। शिकोहाबाद के ज्ञानदीप पब्लिक स्कूल शिकोहाबाद की कबड्डी अंडर .17 की टीम ने राज्यस्तरीय सीबीएसई टूर्नामेंट प्रतियोगिता में स्कूल के प्रतिभागियों का दबदबा रहा। प्रतिभागियों ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए दर्शकों और निर्णायक मंडल का दिल जीत लिया।
बाराबंकी के हैदरगढ़ में आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जिले से ज्ञानदीप स्कूल के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। कबड्डी में अंडर 17 वर्ग में टीम ने अच्छे खेल का प्रदर्शन करते हुए दूसरा स्थान प्राप्त किया। अंडर .१९ की टीम ने तीसरा स्थान प्राप्त किया कर नगर का नाम रोशन किया। अंडर १७ और १९ की टीम ने क्रमशः लखनऊ पब्लिक स्कूल और एसपीएस की टीम को हराकर अपना दबदबा कायम रखा। खो.खो अंडर.१७ आयु वर्ग में ज्ञानदीप की टीम ने राज्य स्तर के सीबीएसई टूर्नामेंट में तीसरा स्थान प्राप्त कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
यह प्रतियोगिता कानपुर के गौरव मेमोरियल इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित की गई। खोखो में ज्ञानदीप की टीम ने पहले मैच में एचपीएस कानपुर की टीम को और दूसरे मैच में एसएससीपीएस की टीम को हरा कर क्वाटर फाइनल में जगह बनाई। क्वाटर फाइनल में ज्ञानदीप की टीम ने श्रीराम पब्लिक स्कूल को हराकर तीसरा स्थान प्राप्त किया।

Read More »

मैनपुरी ब्लू और दिल्ली एनसीआर की टीमें पहुंची फाइनल में

आगरा और मथुरा की हुई सेमीफाइनल में हार
फिरोजाबाद, एस0 के0 चित्तौड़ी। पं. बनारसीदास चतुर्वेदी एवं सुबोधचंद्र चतुर्वेदी की स्मृति में अखिल भारतीय श्री माथुर चतुर्वेदी क्रिकेट टूर्नामेंट जो कि ओम ग्लास के खेल मैदान में श्री माथुर चतुर्वेदी कल्चरल एसोसिशन, फिरोजाबाद के चेयरमैन डा. अपूर्व चतुर्वेदी के आयोजकत्व में चल रहा है में सातवें दिन पहली पारी का मैच आगरा और मैनपुरी ब्लू के बीच खेला गया। जिसमें मैनपुरी की टीम सात विकेट से विजयी रही। दूसरी पारी का मैच मथुरा और दिल्ली एनसीआर के बीच खेला गया। जिसमें दिल्ली एनसीआर की टीम छह विकेट से विजयी रही। इस प्रकार मैनपुरी ब्लू और दिल्ली एनसीआर की टीमें फाइनल में पहुंच गयीं। रविवार को आखिरी मुकाबला इन दोनों टीम के बीच होगा। पहली पारी के मैच में आगरा ने पहले खेलते हुये 19 ओवर पांच बाॅल में दस विकेट के नुकसान पर 119 रन बनाये। जबाव में खेलने उतरी मैनपुरी ब्लू की टीम 14 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 120 रन बनाकर फाइनल में पहुंच गयी। इस प्रकार मैनपुरी की टीम सात विकेट से विजयी रही। मैच के मुख्य अतिथि यूपी रत्न एवं प्रमुख उद्यमी बालकृष्ण गुप्ता ने मैन आॅफ द मैच का पुरस्कार मैनपुरी ब्लू के यश को प्रदान किया। बेस्ट बाॅलर का पुरस्कार प्रकाश चंद्र चतुर्वेदी (बादशाह) ने मैनपुरी के अनूप को दिया। बेस्ट बेट्स मैन का पुरस्कार सीनियर स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट मनोज चतुर्वेदी ने आगरा के सिद्धार्थ को दिया।


इसके अलावा अरविंद चतुर्वेदी ने आगरा की टीम को दस हजार रूपये का नगद पुरस्कार भी दिया। दूसरी पारी के मैच में मथुरा ने पहले खेलते हुये बीस ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 134 रन बनाये। जबाव में खेलने उतरी दिल्ली एनसीआर की टीम ने 17 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 135 रन बनाकर छह विकेट से जीत दर्ज की और फाइनल में प्रवेश किया। मैच के मुख्य अतिथि युवा उद्यमी अमितांशु गुप्ता ने मैन आॅफ द मैच का पुरस्कार कुश को दिया। बेस्ट बेट्समैन का पुरस्कार निर्भय चतुर्वेदी एडवोकेट ने दिल्ली एनसीआर के अनुज को दिया। बेस्ट बाॅलर का पुरस्कार विनोद चतुर्वेदी ने मथुरा के राजीव को दिया।

Read More »

दिल्ली एनसीआर ने मैनपुरी को नौ विकेट से हराया

फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। पदमभ्ूषण पं. बनारसीदास चतुर्वेदी एवं सुबोधचंद्र चतुर्वेदी की स्मृति में अखिल भारतीय श्री माथुर चतुर्वेदी क्रिकेट टूर्नामेंट जो कि ओम ग्लास के खेल मैदान में श्री माथुर चतुर्वेदी कल्चरल एसोसिशन, फिरोजाबाद के चेयरमैन डा. अपूर्व चतुर्वेदी के आयोजकत्व में चल रहा है में चैथे दिन मैनपुरी और दिल्ली एनसीआर के बीच मैच खेला गया। जिसमें दिल्ली एनसीआर नौ विकेट से विजयी रही।
टाॅस जीतकर पहले खेलते हुये मैनपुरी की टीम ने 18 ओवर तीन बाॅल पर दस विकेट खोकर 66 रन बनाये। जबाव में खेलने उतरी दिल्ली एनसीआर की टीम ने नौ ओवर चार बाॅल में एक विकेट के नुकसान पर 70 रन के स्कोर को पूरा कर लिया। इस प्रकार दिल्ली एनसीआर ने नौ विकेट से मैच जीत लिया। मैच का मैन आॅफ द मैच पुरस्कार मुख्य अतिथि भूतपूर्व नगर पालिका चेयरमैन फिरोजाबाद अशोक चतुर्वेदी ने दिल्ली एनसीआर के अनुज को प्रदान किया। बेस्ट बेट्स मैन का पुरस्कार श्रीमती अर्चना चतुर्वेदी ने मैनपुरी के प्रतीक को दिया। बेस्ट बाॅलर का पुरस्कार राजीव चतुर्वेदी एफसीए ने दिल्ली एनसीआर के तरंग को दिया।


Read More »

आगरा ने इटावा को छह विकेट से हराया

दूसरी पारी के मैच में मैनपुरी ब्लू ने जयपुर से जीता मैच
फिरोजाबाद, एस0 के0 चित्तौड़ी। पदमभूषण पं. बनारसीदास चतुर्वेदी एवं सुबोधचंद्र चतुर्वेदी की स्मृति में अखिल भारतीय श्री माथुर चतुर्वेदी क्रिकेट टूर्नामेंट जो कि ओम ग्लास के खेल मैदान में श्री माथुर चतुर्वेदी कल्चरल एसोसिशन, फिरोजाबाद के चेयरमैन डा. अपूर्व चतुर्वेदी के आयोजकत्व में चल रहा है में तीसरे दिन पहली पारी में आगरा ने इटावा को छह विकेट से हरा दिया।
पहली पारी का मैच आगरा और इटावा के बीच खेला गया। इटावा के कप्तान अनुराग ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। आगरा के कप्तान संदीप ने अपने टीम के खिलाड़ियों संग फील्डिंग लगायी। इटावा ने पहले बल्लेबाजी करते हुये हुये 18 ओवर दो बाॅल में दस विकेट के नुकसान पर महज 84 रन ही बना पाये। जबाव में खेलने उतरी आगरा की टीम ने महज 12 ओवर पांच बाॅल में चार विकेट के नुकसान पर 85 रन बनाकर छह विकेट से मैच पर अपनी जीत दर्ज करायी। मैन आॅफ द मैच का पुरस्कार आगरा के जयंत को मुख्य अतिथि आगरा की कुमारी वृन्दा चतुर्वेदी द्वारा दिया गया। बेस्ट बेट्समैन का पुरस्कार इटावा के आकाश को देवंद्र चतुर्वेदी द्वारा दिया गया।



Read More »

श्री माथुर चतुर्वेदी क्रिकेट टूर्नामेंटः मैनपुरी ने मथुरा को हराया

दूसरी पारी में जयपुर ने ललितपुर को हराया
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। पदमभ्ूषण पं. बनारसीदास चतुर्वेदी एवं सुबोधचंद्र चतुर्वेदी की स्मृति में अखिल भारतीय श्री माथुर चतुर्वेदी क्रिकेट टूर्नामेंट जो कि ओम ग्लास के खेल मैदान में चल रहा है में दूसरे दिन पहली पारी में मथुरा रेड और मैनपुरी ब्लू के बीच मैच खेला गया। जिसमें मैनपुरी ब्लू विजयी रही। दूसरी पारी का मैच ललितपुर और जयपुर के बीच खेला गया। जिसमें जयपुर की टीम विजयी रही।
पहली पारी का मैच मथुरा रेड और मैनपुरी ब्लू के बीच हुआ। मथुरा रेड ने टाॅस जीतकर फील्डिंग करने का निर्णय लिया। बल्लेबाजी करते हुये मैनपुरी ब्लू ने बीस ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 175 रन बनाये। जबाव में बल्लेबाजी करने उतरी मथुरा रेड की टीम बीस ओवर मंे छह विकेट के नुकसान पर महज 156 रन बना सकी। इस प्रकार मैनपुरी ब्लू की टीम 19 रनों से विजयी रही। बेस्ट बेट्समैन का पुरस्कार मैनपुरी ब्लू के सौमित्र और बेस्ट बाॅलर का पुरस्कार मथुरा रेड के अखिलेश को मुख्य अतिथि अरविंद चतुर्वेदी, विनोद चतुर्वेदी द्वारा दिया गया।



Read More »