Sunday, April 28, 2024
Breaking News
Home » 2017 » March » 02

Daily Archives: 2nd March 2017

धर्म के ठेकेदार ही कर रहे लोगों की आस्था के साथ खिलवाड़

2017.03.02.5 ssp pankajगंगा घाट पर पण्डे ही कर रहे देवी-देवताओं का अपमान
पंकज कुमार सिंह, कानपुर। अपने आप को धर्म का ठेकेदार बताने वाले पण्डे ही लोगों की भावनाएं आहत करने में लगे हुए हैं और आस्था के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। अपनी कमाई के लालच में क्या क्या न कर बैंठें? ऐसे पण्डों को न तो संस्कृति का ज्ञान है और न ही आस्थावानों की भावनाओं की कद्र।
बुधवार को कानपुर में पतित पावनी मां गंगा के सरसैया घाट पर ‘जन सामना’ की टीम ने एक ऐसा नजारा देखा जो लोगों की भावनाओं को आहत करने के लिए काफी है और बहुत शर्मनाक भी। सनातन सभ्यता के नाम पर संस्कृति का पाठ पढ़ाने वाले और खुद धर्म के ठेकेदार बनने वाले गंगा घाट के पण्डे अपनी कमाई के लिए देवी देवताओं की मूर्तियों का उपहास उड़ाने से भी गुरेज नहीं कर हैं। सरसैया घाट पर पण्डे को होली के अवसर पर कमाई के लिए पापड़ों का कारोबार करना है। एक तख्त पर पापड़ सुखाने के लिए कपड़े के चारों कोनों पर मूर्तियां रख दी। जिन मूर्तियों को भगवान का स्वरूप मानकर लोग दर्शन करते हैं व शीश झुकाते हैं। दीपावली सहित अन्य पर्वों पर पूजा अर्चना करते हैं लेकिन उन्हीं मूर्तियों को एक पत्थर के टुकडे़ के रूप में पण्डे ने प्रयोग कर लोगों की भावनाएं आहत कर डाली।

Read More »

एटीएम को तोड़ नगदी उड़ाने का प्रयास

2017.03.02.3 ssp arpanकानपुर, अर्पण कश्यप। गोविन्द नगर थाने से महज 150 मीटर की दूरी पर लगे एटीएम को चोरों ने जम कर तोड़ा। 13 ब्लाक में पंजाब एंड सिंध बैंक के बगल मे लगे एटीएम देर रात चोरों ने घुस कर पहले एटीएम का कैमरा तोड़ा फिर भी कैमरे में चोर की तस्वीर कैद हो गई। कैमरे को तोड़ने के बाद साबल और सरिया के सहारे मश्ीन तोड़ दी। मगर कैश ले जाने पर नाकाम रहे। अनुामन है कि पुलिस को आता देख या वाहन का सायरन बजता देख चोर एटीएम छोड़ भाग गए। सुबह मोहल्ले वालो ने पुलिस और बैंक को सूचना दी बैंक मैनेजर के मुताबिक एटीएम में रखे 3 लाख रुपए सुरक्षित बच गए हैं।

Read More »

छलकती आखों से विदाई समारोह सम्पन्न

2017.03.02.3 ssp shirajiकानपुर, शीराजी। घाटमपुर स्थित श्री शक्ति डिग्री कालेज में गुरूवार को जूनियर क्लास के छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित कर अन्तिम वर्ष के छात्र-छात्राओं को विदाई दी। इस मौके पर वरिष्ठ छात्रों ने महाविद्यालय के अनुभवों को एक दूसरे के साथ साझा किया। कालेज छोड़ने का दर्द वरिष्ठ छात्रों के चेहरे से साफ झलकता रहा। उन्होंने अपने अनुज छात्रों को सफलता के लिये कड़ी मेहनत का मन्त्र बताया और अपने से बड़ों एवं जिनसे भी कुछ सीखों उसका सम्मान करने की सीख दी। समारोह में कविता, हास्य व्यंग्य, गीत शेरो शायरी आदि कार्यक्रमों का मौजूद छात्रों ने खूब लुत्फ उठाया। छात्रों ने आपस में जुड़े रहने के लिये सेवेन स्टार ग्रुप भी बनाया। महाविद्यालय में फेयरवेल पार्टी के लगातार दस वर्श पूरे होने पर केक काटते हुए आतिशबाजी की गई। इस अवसर पर कालेज प्रबन्धक विनय त्रिवेदी ने छात्र छात्राओं से कहा कि वे महाविद्यालय से विदा ले रहे हैं दिल से नहीं। पूर्व छात्र कालेज के ब्राण्ड अम्बेसडर हैं। वह किसी न किसी रूप में हमेशा कालेज से जुड़े रहेंगे।

Read More »

पुलिस करा रही चुनाव, चोर कर रहे घरों को साफ

2017.03.02.2 ssp arpanकानपुर, अर्पण कश्यप। बर्रा थाना क्षेत्र में हर रोज चोरी थमने का नाम ही नहीं ले रही और पुलिस के हाथ खाली दिख रहे हैं। जानकारी के अनुसार, बर्रा-8 के लोकनाथ विश्कर्मा अपनी पत्नी कुसुम कली व बेटा राकेश समेत पूरा परिवार रायबरेली अपना मकान बनवाने गए थे ।
आज सुबह पड़ोसी ने लोकनाथ को फोन कर सुचना दी कि आपके मकान का ताला टूटा हुआ है। घर के पास ही बेटी की ससुराल है। पिता ने बेटी को सूचना दी कि अपने घर मे चोरी हो गई है। बेटी घर मे गई तो देखा कि घर के 2 ताले समेत अलमारी का लॉकर व बक्से का ताला टूटा हुआ है। वही दोपहर तक जब पूरा परिवार रायबरेली से वापस आया तो घर मे हुई चोरी को देख हैरान हो गए और रोने लगे पूछतांछ मे बताया कि 2 लाख के जेवर और 20 हजार कैश व अन्य कीमती सामान समेत ढाई लाख की चोरी हुई है जिसकी थाने मे तहरीर दे दी गई है।

Read More »

अलग-अलग स्थानों पर झगड़ों में 11 हुये घायल

JAN SAAMNA PORTAL HEADहाथरस नीरज चक्रपाणि। आज व कल शाम को अलग-अलग स्थानों पर हुये झगड़ों में जमकर लाठी-डंडा चले और 17 लोग घायल हो गये।थाना हसायन क्षेत्र के गांव जरैरा में हुये झगड़े में दर्शनपाल पुत्र किशनलाल, कमलेश पत्नी अशोक, गोविन्द पुत्र शिवनारायण, बनवारी लाल पुत्र ठाकुरदास घायल हो गये जबकि थाना हाथरस गेट क्षेत्र के गांव सोखना में हुए झगडे में चन्दन सिंह पुत्र ऊदल सिंह, रामकिशन पुत्र हरप्रसाद व दीपू पुत्र राजेन्द्र घायल हो गये। अन्य झगडों में राजवीर सिंह पुत्र केशरीलाल निवासी नगला चैबे, सत्यप्रकाश पुत्र बाबूलाल व प्रताप सिंह पुत्र रामप्रसाद निवासी खन्दारी गढी तथा मुकेश पुत्र राजनलाल निवासी बेलनशाह कोठी भी घायल हो गये।

Read More »

बुद्ध प्रतिमा तोड़ने में दो किये गिरफ्तार

2017.03.02 15 ravijansaamnaहाथरस नीरज चक्रपाणि। थाना हाथरस गेट क्षेत्र के अलीगढ़ रोड स्थित खन्दारी गढ़ी अम्बेडकर पार्क में स्थापित भगवान गौतम बुद्ध की प्रतिमा को बीती रात्रि को अज्ञात अराजक तत्वों द्वारा तोड़ दिये जाने से जहां गौतमबुद्ध अनुयायियों में भारी खलबली मच गई वहीं आक्रोशित लोगों ने प्रदर्शन किया गिरफ्तारऔर घटना की रिपोर्ट थाना हाथरस गेट में दर्ज करा दी गई। उक्त मामले में थाना हाथरस गेट पुलिस ने छानबीन करते हुये दो लोगों को प्रतिमा तोड़ने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। एसओ थाना हाथरस गेट रजनेश तिवारी ने बताया कि भगवान गौतमबुद्ध की प्रतिमा को तोड़ने के आरोप में नामजद आरोपियों प्रताप सिंह व रिंकू निवासीगण मौहल्ला खन्दारी गढ़ी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। 

Read More »

मोबाइल शोरूम से लाखों की चोरी

घटना में गैंग लीडर सहित 2 दबोचेः18 सैट बरामद
JAN SAAMNA PORTAL HEADहाथरस नीरज चक्रपाणि। कोतवाली क्षेत्र के सादाबाद गेट स्थित टू डे मोबाइल शोरूम में गत 15 फरवरी की रात घटित लाखों रूपये कीमत के मोबाइल चोरी घटना का कोतवाली पुलिस द्वारा खुलासा करने के बाद पुलिस ने अब फिर उक्त घटना में शामिल गैंग लीडर सहित फरार 2 शातिरों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है और इनके कब्जे से भारी मात्रा में मोबाइल बरामद किये हैं। उल्लेखनीय है कि शहर के सादाबाद गेट बांके भवन के पास बुर्ज वाला कुंआ निवासी अंकुर शर्मा पुत्र प्रेमशंकर शर्मा की टू डे के नाम से कई नामी गिरामी मोबाइल कम्पनियों का मोबाइल शोरूम है जिसमें गत 15 फरवरी की रात अज्ञात बदमाशों ने सेंध लगाकर टट्टर उखाडकर प्रवेश पा लिया था और लाखों रूपये के सैकडों मोबाइल व नगदी आदि को चोरी कर ले गये। घटना की खबर से हडकम्प मच गया था वहीं कोतवाली पुलिस ने उक्त घटना को गम्भीरता से लेकर घटना के खुलासे हेतु कोतवाली पुलिस व एसओजी टीम को पुलिस कप्तान द्वारा लगाया गया था। 

Read More »

निरक्षर नारी जाति के लिये अनूठी पहल

2017.03.02 12 ravijansaamnaहाथरस नीरज चक्रपाणि। दून पब्लिक स्कूल के तत्वावधान में अनपढ़ नारियों को सक्षम बनाने की एक सुन्दर पहल हुई है। जिसके अन्तर्गत विद्यालय की शिक्षिकाओं द्वारा गांव मीतई में एक स्थान निर्धारित कर अनपढ़ नारियों को चिन्हित किया और उन्हें विद्यालय की ओर से निःशुल्क पढ़ाई से संबंधित सम्पूर्ण सामिग्री देकर पढ़ाना प्रारम्भ किया। शिक्षिकाओं ने अनपढ़ नारियों को पढ़ाई से संबंधित अनेक क्रियाकलापों द्वारा आकर्षित कर शिक्षा का महत्व बताया और समझाया कि पढ़ना प्रत्येक नारी के लिये आवश्यक है। क्योंकि पढ़ाई ही वो सर्वोत्तम धन है जिसे न तो चोर चुरा सकते हैं और न ही इसे भाई बन्धु बांट सकते हैं। गांवों की महिलाओं ने इसमें भरपूर रूचि दिखाते हुये पढ़ाई की और विशेष रूझान दिखाने लगीं। सबसे पहले उन्होंने अपना नाम लिखना, समय पर आना-जाना। इसके बाद अक्षर ज्ञान, मोबाइल नम्बर और गिनतियां सीखीं।

Read More »

तपेश्वरी देवी मंदिर से निकली श्रीश्याम खाटू यात्रा

2017.03.02.1 ssp shyam khatuकानपुर, स्वप्निल तिवारी। श्याम जी मित्र मण्डल द्वारा श्री श्याम प्रभु खाटू वाले की निशान ध्वजा यात्रा गणेश तपेश्वरी देवी मंदिर से श्याम प्रभु की ज्योति प्रज्वलित करके निकाली गयी जिसमें हजारों की संख्या में भक्तों ने बाबा के निशान उठाये व आरती कर महाप्रसाद का आनन्द प्राप्त किया। यात्रा तपेश्वरी देवी मंदिर से प्रारम्भ होकर बिरहाना रोड, नयागंज, सिरकी मोहाल, काहूकोठी, कमला टावर से होती हुई फीलखाना स्थित मण्डल के मुख्य कार्यालय व बाबा श्याम बाबा केे मंदिर में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुई। बताया गया कि हर वर्ष फाल्गुन में हजारों की संख्या में भक्तों कोे लेकर खाटू धाम के लिए प्रस्थान किया जाता है जिसमें श्याम प्रभू के भव्य निशानों की शोभायात्रा का आयोजन किया जाता है। यह निशान को खाटू स्थित श्याम प्रभू के मुख्य मंदिर में प्रभु को अर्पण किये जायेगे।

Read More »

चुनाव आयोग ने उठाया बड़ा कदम

2017.03.02 11 ravijansaamnaफिरोजाबाद के डीएम-एसएसपी-एसडीएम को हटाया
जिलाधिकारी नेहा शर्मा एसएसपी अजय कुमार होंगे
शिकोहाबाद एसडीएम के रूप में अमरीश कुमार को मिली तैनाती
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। पूर्व मंत्री ठा. जयवीर सिंह की शिकायत को चुनाव आयोग ने काफी गंभीरता से लिया है और इसके चलते एक बड़ा कदम उठाया। फिरोजाबाद के डीएम-एसएसपी-एसडीएम को हटा दिया गया है। इनके स्थान पर नये डीएम-एसएसपी की तैनाती की गयी है। ज्ञात हो कि भाजपा नेता एवं पूर्व मंत्री जयवीर सिंह ने चुनाव आयोग से शिकायत की थी कि डीएम राजेश प्रकाश और एसएसपी हिमांशु कुमार समाजवादी पार्टी से मिले हुये हैं। इसके बाद शिकोहाबाद थाने में हुए बवाल में एसडीएम प्रेमचंद्र सहित थाना प्रभारी को दोषी ठहराया था। बीते दो तीन दिन पूर्व ही चुनाव आयोग ने इस मामले की जांच की थी। जिस पर गुरूवार को बड़ा कदम उठाते हुये फिरोजाबाद के डीएम राजेश प्रकाश और एसएसपी हिमांशु कुमार, एसडीएम प्रेमचंद्र को हटा दिया गया है।

Read More »