Saturday, May 18, 2024
Breaking News
Home » 2018 (page 349)

Yearly Archives: 2018

प्रदेश में अब तक 19.82 करोड़ बने आधार कार्ड

लखनऊः जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव राजीव कुमार ने निर्देश दिये हैं कि चयनित केन्द्र पोषित योजनाओं के लाभार्थियों के डिजिटाइज्ड डाटाबेस में आधार फीडिंग एवं आधार सीडिंग का कार्य शत-प्रतिशत कराये जाने हेतु विभागवार अभियान चलाया जाये। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि 0 से 05 आयु वर्ग एवं 05 से 18 आयु वर्ग में आधार नामांकन में गतिशीलता लाने हेतु बेसिक शिक्षा विभाग एवं बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग संयुक्त रूप से अभियान चलाकर आधार नामांकन का कार्य प्राथमिकता से सुनिश्चित कराये। उन्होंने कहा कि विगत 07 मार्च, 2018 से प्रदेश में उत्तर प्रदेश आधार (वित्तीय और अन्य सहायिकियों, प्रसुविधाओं और सेवाओं का लक्ष्यित परिदान) अधिनियम 2017 को लागू कराये जाने के फलस्वरूप समस्त विभागों को उत्तर प्रदेश आधार अधिनियम-2017 के उपबन्धों के अन्तर्गत विभागीय योजनाओं में आधार का उपयोग कराने हेतु आवश्यक अधिसूचनाएं अथवा निर्देश सक्षम स्तर से अनुमोदन प्राप्त कर यथाशीघ्र निर्गत करा ली जाये।
मुख्य सचिव आज शास्त्री भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष के सभागार में आधार परियोजना एवं डायरेक्ट बेनीफिट ट्रांसफर योजना की समीक्षा बैठक कर आवश्यक निर्देश दे रहे थे।
यूआईडीएआई, क्षेत्रीय कार्यालय, लखनऊ की उप महानिदेशक रीमा होता सिंह ने बताया कि प्रदेश में 19.82 करोड़ आधार कार्ड बनवाए जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि शेष 2.64 करोड़ आधार कार्ड अभी और बनवाए जाने हैं। उन्होंने बताया कि अवशेष आधार कार्ड बनवाने हेतु बैंकों एवं डाकघरों में आधार एनरोलमेन्ट किट्स लगवाए जा रहे हैं। उन्होंने यह भी बताया कि कम आयु वर्ग बच्चों के आधार कार्ड प्राथमिकता से बनवाने हेतु सम्बन्धित विद्यालयों में तैनात शिक्षक स्वयं आॅपरेटर्स के रूप में आधार कार्ड बनवाएंगे। उन्होंने कहा कि दिव्यांग व्यक्तियों के आधार कार्ड बनवाने हेतु सक्षम सुपरवाइजर एवं आॅपरेटर आधार एनरोलमेन्ट केन्द्रों में आवश्यकतानुसार उपलब्ध कराये जा रहे हैं।

Read More »

रोजगार केे सृजन हेतु एक जनपद-एक उत्पाद योजना को बेहतर ढंग से क्रियान्वित किया जायेः मुख्य सचिव

लखनऊः जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव राजीव कुमार ने निर्देश दिये हैं कि जनपदों के विशिष्ट उत्पादों की राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर ब्रान्डिंग के प्रथम उद्देश्य के साथ-साथ रोजगार केे सृजन हेतु एक जनपद-एक उत्पाद योजना को बेहतर ढ़ंग से क्रियान्वित कराने हेतु बैंकों के साथ सामंजस्य स्थापित कर बेहतर कार्य योजना बनाई जाये ताकि उद्यमी को अपने उत्पाद योजनाओं को यथाशीघ्र क्रियान्वित कराने में बैंकों से आवश्यक सहयोग समय से प्राप्त हो सके। उन्होंने कहा कि प्रदेश के अवस्थापना विकास को बढ़ाने एवं उद्योगों में तेजी लाने हेतु सम्बन्धित विभागों को अपने कार्यशैली में और अधिक गति लानी होगी। उन्होंने कहा कि एक जनपद-एक योजना से प्रदेश के उत्पादों की गुणवत्ता में सुधार अन्तर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतिस्पर्धी सामथ्र्य का विकास करने के साथ-साथ तकनीकी उन्नयन एवं कारीगरों एवं हस्तशिल्पों का कौशल विकास कराया जाये। उन्होंने कहा कि एक जनपद-एक उत्पाद योजना के कार्यान्वयन हेतु वित्तीय वर्ष 2018-2019 में 250 करोड़ रुपये की व्यवस्था की गयी है। उन्होंने कहा कि इस योजना से प्रत्येक वर्ष लगभग 05 लाख व्यक्तियों को रोजगार के अवसर प्राप्त कराये जाने का लक्ष्य है।
मुख्य सचिव आज योजना भवन स्थित सभागार में एस.एल.बी.सी की बैठक कर विभागीय अधिकारियों एवं सम्बन्धित बैंकों के वरिष्ठ अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दे रहे थे। उन्होंने कहा कि योजनान्तर्गत स्थापित होने वाली इकाइयों का वित्त पोषण केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं जैसे मुद्रा योजना, स्टार्ट अप इण्डिया, स्टैण्ड अप इण्डिया योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री रोजगार योजना एवं विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना से डबटेलिंग के माध्यम से कराया जायेगा। उन्होंने कहा कि विभिन्न योजनान्तर्गत किये जाने वाले वित्त पोषण में ‘‘एक जनपद-एक उत्पाद’’ योजना से आच्छादित प्रस्तावों को समस्त बैंकर्सों को प्राथमिकता से वित्त पोषित कराने की कार्यवाही नियमानुसार सुनिश्चित कराना होगा।
औद्योगिक विकास आयुक्त एवं अपर मुख्य सचिव, संस्थागत वित्त डाॅ0 अनूप चन्द्र पाण्डेय, ने बताया कि प्रदेश के अर्थव्यवस्था में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमों का महत्वपूर्ण योगदान है। उन्होंने बताया कि यह क्षेत्र पूंजी निवेश, उत्पादन और रोजगार की दृष्टि से अत्यन्त महत्वपूर्ण है। उन्होंने बताया कि सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम इकाईयों की संख्या की दृष्टि से उत्तर प्रदेश का देश में प्रथम स्थान है तथा रोजगार प्राप्त करने में इस क्षेत्र का कृषि क्षेत्र के बाद दूसरा स्थान है। उन्होंने बताया कि राज्य में स्थानीय स्तर पर कई विशेष व्यवसाय समूह हैं जैसे- मेरठ में खेल-कूद के सामान, फिरोजाबाद में चूड़ी, कांच के काम, अलीगढ़ के ताले, मुरादाबाद में पीतल का कार्य, कन्नौज में इत्र, आगरा के जूते, कानपुर के चमड़े का काम, भदोही में कालीन, दरी, वाराणसी में साड़ी, लखनऊ जनपद की चिकनकारी के काम आदि परम्परागत उद्योगों की भांति प्रत्येक जनपद में कोई न कोई व्यवसाय पारम्परिक रूप से होता रहा है।

Read More »

शिवली के हवाई पट्टी पर दौड़ा हवाई जहाज

कानपुर देहातः जितेन्द्र कुमार। शिवली के हवाई पट्टी पर दौड़ा हवाई जहाज, यह नजारा बना ग्रामीणों का आकर्षक का केंद्र व हवाई पट्टी पर अधिकारियों के आवागमन से ग्रामीणों में भनक लगते ही खबर हवा की तरह फैली। परन्तु जब तक ग्रामीणों का हुजूम लग पाता कि हवाई पट्टी का ट्रायल अधिकारियों ने कर डाला। यहां तक कि क्षेत्रीय पत्रकारों को भनक तक न लग सकी। पत्रकारों को सूचना न देने की यह बात किसी को हजम नही हो रही है। शिवली की मरहमताबाद हवाईपट्टी के जल्द संचालन की आस शुक्रवार को उस समय जगी जब लखनऊ से डिप्टी डाइरेक्टर की अगुवाई में आए तकनीकी दल ने रनवे पर हवाई जहाज की लैंडिंग कराई। पट्टी पर करीब आधे घंटे तक जहाज का मूवमेंट कराया गया। विमानन विभाग के अफसरों ने हवाई पट्टी के संचालन के सम्बंध में किसी तरह की जानकारी नहीं दी मगर चर्चा रही कि रूटीन फ्लाइट के अलावा आकस्मिक स्थितियों को लेकर ट्रायल किया गया है।
मरहमताबाद गांव सपा सांसद डिम्पल यादव के संसदीय क्षेत्र कन्नौज का हिस्सा है। क्षेत्र को विकसित करने के लिए उनके पति व पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने साल 2014 में हवाई पट्टी की योजना मंजूर कराई थी। शुरुआत में योजना पर तेजी से काम चला, बीच मे थोड़े अवरोध आए। समय पर फंडिंग नहीं होने के कारण प्रशासनिक भवन और टॉवर अब तक नहीं बन सका। हालांकि रनवे पूरी तरह बनकर तैयार है।
शुक्रवार को लखनऊ से आए विमानन विभाग की टीम ने रनवे की जांच की, उस पर जहाज दौड़ाया। ट्रायल के बारे में पहले से किसी को नहीं बताया गया। गुरुवार शाम ही डीएम के पास इसकी जानकारी आई थी, इस पर एडीएम शिवशंकर गुप्ता मौके पर पहुंच गए थे। रनवे पर विमान करीब आधे घण्टे रुका। इस दौरान उसे पूरे रन वे पर घुमा कर देखा गया। कब संचालन शुरू हो सकेगा, इस बारे में डिप्टी डाइरेक्टर ने कुछ नहीं बताया। उन्होंने कहा कि तकनीकी रूप से जांचने को रनवे पर ट्रायल किया गया है। एक अधिकारी ने बताया कि ट्रायल में आपात स्थितियों की तैयारी भी शामिल थी। एडीएम ने बताया कि प्रशासनिक भवन जल्द तैयार करने का संकेत मिला है।

Read More »

आईआईए का होली मिलन समारोह 12 मार्च को

कानपुर देहातः जन सामना ब्यूरो। आईआईए का होली मिलन समारोह 12 मार्च को सायं 6 बजे होटल राही विसायकपुर में आयोजित किया जायेगा। जिसमें जलपान, चंदन एवं फूलों के साथ संगीतमय शाम का आयोजन किया जायेगा। कार्यक्रम में आईआईए के सुनील पाण्डेय, रोहित ब्रजपुरिया, राजीव शर्मा, आलोक जैन, मृदुल जैन आदि उद्यमी, अधिकारी भाग लेंगे। यह जानकारी सहायक निदेशक सूचना प्रमोद कुमार ने दी है।

Read More »

जुए सट्टे के चलते चोरियां कैसे रूकें ?

औरंगाबाद, बुलन्दशहर। यहां कस्बे में काफी समय से पुलिस की मिलीभगत के चलते सोलह सत्रह स्थानों पर जुआ सट्टा खुलेआम चलता है। देर रात्रि को गली मुहल्लों में स्टोरिये कहीं खड़े हुये देखे जा सकते है। पुलिस के आने पर हारन बजता देखकर पुलिस से भागने की बजाय उनसे बातची करते देखे जाते हैं। जुए सट्टे में हारने पर ये छोटी मोटी चोरियों को झीन झपट की घटनाओं को अंजाम देते हैं। बाजार की दुकानों के ताले टूटने कमूल करने की घटनाओं में इनका बाखूबी हाथ रहता है। गत दिनों शमशाबाद निवासी पवसरा रोड पर दिनेश कुमार पुत्र वीर सिंह गेस वेल्डिन्ग की दुकान करता है। उसकी दुकान में रात्रि को पीछे से कूमल करके उचकके उसकी दुकान का सारा सामान निकालकर ले गये। दूसरी ओर नई बस्ती निवासी फईमुद्दीन अपने साढ़ू की लड़की की शादी में अमरपुर गया था। परिवार को साथ ले गया। घर खाली देखकर उसके घर के उचकके जेबरात नगदी निकालकर ले गये। तोमड़ी निवासी कान्ति प्रसाद अपने रूपये निकालने के लिये पंजाब नैशनल बैंक में आया हुआ था जैसे ही वह चालीस हजार रूपये निकालकर थेले में रखकर बैंक में किताब सम्भालकर चलने लगा इसी बीच भीड़ भाड़ का माहोल देखकर उचक्कों ने नीचे से थेला काटकर पैसे निकाल लिये उक्त घटना से बैंक में हड़कम्प मच गया आये दिन की इस प्रकार की घटना होने से लोगों का जीना दूभर हो गया है।

Read More »

प्रदर्शनी में संगोष्ठी 17 को

बुलन्दशहर। यहां कृषि औद्योगिक एवं सांस्कृतिक प्रदर्शनी में 17 मार्च को दोपहर एक बजे संगोष्ठी साहित्यकार राजेश गोयल के संयोजन में आहूत होगी। जिसमें लोकतन्त्र में साहित्यकारों का योगदान विषय पर वक्ता अपने अपने विचार रखेंगे। उक्त जानकारी देते हुये राजेश गोयल ने बताया कि संगोष्ठी का शुभारम्भ भारत सरकार के पूर्व केन्द्रीय मंत्री संगप्रिय गौतम द्वारा द्वीप प्रज्ज्वलित करके करेंगे। कार्यक्रम प्रदर्शनी के बैरन हाल में आहूत होगा।

Read More »

गंगा मेला में जुटी शहरियों की भीड़, एक-दूसरे को दी शुभकामनायें

कानपुरः जन सामना संवाददाता। गंगा मेला के अवसर पर सरसैया घाट पर शहर की समाजसेवी संस्थाओं, पत्रकार संगठनों, समाचार संस्थानों व कानपुर जिला प्रसाशन सहित कई राजनैतिक दलों ने अपने अपने शिविर लगाकर मेले में आये शहरियों को होली की शुभकामनाएं दीं। वहीं जन प्रतिनिधियों व समासेवियों ने भी गंगा मेला की शुभकामनायें दी।
गंगा मेला में नगर निगम के शिविर में महापौर श्रीमती प्रमिला पाण्डेय, पुलिस विभाग के शिविर में पुलिस अधिकारियों व सरकारी कर्मचारी संगठनों ने मेले में आये हुए लोगों को बधाई दी। राजनैतिक दलों में भाजपा, कांग्रेस, अपना दल सहित अन्य दलों ने शिविर लगाये। जर्नलिस्ट एसोसिएशन उप्र, कानपुर प्रेस क्लब, कानपुर जर्नलिस्ट क्लब, आइरा सहित अन्य पत्रकार संगठनों ने शिविर लगाये और शहरवासियों को शुभकामनाएं दी तो जन सामना, कर्म कसौटी, अलर्ट टीम, स्वैच्छिक दुनिया, समय संचार, पावर टू यू, सदभावना की पहल, दैनिक जागरण, जनसंदेश टाइम्स, रतन ज्योति, अमर उजाला सहित तमाम अखबारी संस्थानों के शिविरों में लोगों का तांता लगा रहा।

Read More »

जीवांत और मजबूत राष्ट्र के निर्माण में महिलाओं का योगदान महत्वपूर्ण

महिला सशक्तीकरण पर आयोजित जूडो कराटे फिमेल-मेल समान प्रशिक्षण में फिमेल ने दिखाये जोहर, मेल खिलाडियों को मिली करारी शिखस्त
कानपुर देहातः जन सामना ब्यूरो। महिला सशक्तीकरण का अर्थ महिलाओं की शैक्षिक, सामाजिक, राजनैतिक और आर्थिक और परिवारिक शक्ति में वृद्धि करना है साथ ही उनको धार्मिक रूढ़ियों पुराने नियम कानून पाखण्डों आदि से भी दूर रहना है। आज जरूरत है देश में महिलाओं का बचपन से ही आत्मविश्वास और हिम्मत देकर उनको आगे बढ़ायें जिससे की प्रगति का संतुलन बना रहे तथा महिलाओं को बराबर का सम्मान मिले। भारतीय संविधान द्वारा प्रदत्त भारत के मौलिक अधिकारों के अन्तर्गत सभी को अनुच्छेद 14-18 के अन्तर्गत समान का अधिकार दिया गया है जोकि महिलाओं और पुरूषों का बराबर का अधिकार देता है।
बाढ़ापुर रोड स्थित सुपर मार्शल आर्ट एकेडमी प्रांगढ़ में आयोजित युवक-युवती प्रशिक्षण कार्यक्रम में जहां जूडो कराटे और तकाइवान्डों का प्रशिक्षण ले रहे युवक व युवतियों ने महिला पुरूष है सामान आयोजित प्रतियोगिताओं में युवतियों व युवकों ने महिला सुरक्षा व बचाव के तहत जमकर जूडो कराटे व तकाइवान्डों का अच्छा प्रदर्शन किया इसमें खास बात यह रही कि जूडो कराटे युवतियों ने अपने साहस व अच्छे प्रशिक्षण के कारण सुरक्षा व बचाव का जहां अच्छा प्रदर्शन किया वहीं जूडो कराटेे को बचाव के दौरान युवकों को करारी शिखस्त भी दी अतिथि के रूप में उपस्थित हुए सहायक निदेशक सूचना प्रमोद कुमार ने कहा कि जीवांत और मजबूत राष्ट्र के निर्माण में महिलाओं का योगदान महत्वपूर्ण है। यह तभी सम्भव है जब महिला अपने को स्वयं ही सशक्त का भाव स्वयं में लाये तथा स्वयं को अपना दीपक स्वयं बने आगे आना होगा। जूडो कराटे खेल मन से खेलने व निरंतर अभ्यास से कामयाबी मिलती है। खेल में सब बराबर होते है खेल को खेल भावना से खेल कर उसमें पारंगत आसानी से हुआ जा सकता है। जूडो कराटे व तकाइवान्डों आदि खेल विधा खेल में पारंगत व अच्छा प्रदर्शन और उसके निरंतर अभ्यास से राष्ट्रीय और अन्र्तराष्ट्रीय स्तर तक पहुंचकर सर्वांगीण विकास कर सकते है। जूडो कराटे खेल भी एक सम्मानित खेल है। इससे आत्मरक्षा आसानी से करने के साथ ही खेल में नाम भी कमाया जा सकता है।

Read More »

मुकेश हत्याकाण्ड में रिपोर्ट दर्ज

हाथरसः जन सामना संवाददाता। थाना हाथरस जंक्शन क्षेत्र के गांव बाघऊ नहर पुल के नीचे कलक्षत विक्षत हालत में मिली लाश की शिनाख्त जहां गांव सोखना के मुकेश कुमार के रूप में की गई है वहीं घटना की रिपोर्ट थाना हाथरस गेट में दर्ज कराई गई है। घटना की सूचना पाकर पोस्टमार्टम ग्रह पर बसपा नेता व पूर्व ब्लाक प्रमुख रामेश्वर उपाध्याय भी पहुंच गये थे।
थाना हाथरस गेट क्षेत्र के गांव सोखना निवासी करीब 27 वर्षीय मुकेश कुमार सविता पुत्र स्वर्गीय तुलाराम सविता गत 1 मार्च से घर से गायब था। वह लौटकर नही आया उसकी काफी खोजबीन करने के बावजूद नही मिला और कल उसकी लाश जलालपुर रोड पर बाघऊ नहर पुल के नीचे मिली थी। सूचना पाकर रामेश्वर उपाध्याय पोस्टमार्टम ग्रह पहुंचे और पूरी घटना की जानकारी ली और परिवारीजनो को सांत्वना दी साथ ही जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक से वार्ता कर जल्द से जल्द कार्यवाही करने को कहा।
परिवार के लोगो ने रामेश्वर उपाध्याय को बताया कि परिवार की हालत काफी दयनीय है। मृतक बाल काटने का काम करता था और उसी से अपने बाल बच्चो का पालन पोषण करता था। मृतक का 1 साल का 1 बेटा है। रामेश्वर उपाध्याय ने परिवार के पालन पोषण के लिए जिलाधिकारी से आर्थिक मदद में 10 लाख रुपये की मांग की और स्वयम ने भी हर संम्भव मदद का भरोसा दिया है। इस दौरान प्रधान हरिप्रसाद राजोरिया, अशोक कुमार राजोरिया, अमित कुमार , होतीलाल राजोरिया, मुकेश कुमार राजोरिया, लक्ष्मण राजोरिया, लटूरी सिंह, भूरी सिंह, चंद्रपाल सिंह , रमेश चंद्र राजोरिया, विनोद सारस्वत, ज्ञानेंद्र पाठक , रिंकू शर्मा आदि मौजूद थे।

Read More »

अहवरनपुर में फैल रहे संक्रामक रोग

हाथरसः जन सामना संवाददाता। सांसद आदर्श गांव अहवरनपुर में संक्रामक बीमारियां फैलने से जहां गांव के कई बच्चे व बडे बीमार हैं वहीं गांव में बना प्राथमिक अस्पताल बंद पडा रहता है और ग्रामीण भारी परेशान हैं तथा सीएमओ से गांव में संक्रामक रोगों के रोकथाम की मांग की गई है।
बहुउद्देशीय आदर्श शिक्षा एवं स्वयंसेवी संगठन ने आज सीएमओ को ज्ञापन सौंपकर कहा है कि गांव अहवरनपुर में गन्दगी आदि के कारण संक्रामक बीमारियां फैल रही हैं और गांव के 4 बच्चे टाईफाईड फीवर से ग्रसित हैं जिनमें प्रशांत, मोनिका, नीरज तथा दीपू बीमार हैं। ज्ञापन में कहा गया है कि गांव में बना प्राथमिक अस्पताल बंद पडा रहता है और कोई सुविधा नहीं है।

Read More »