Saturday, May 4, 2024
Breaking News
Home » 2018 (page 370)

Yearly Archives: 2018

मौत के साये में शिक्षा ले रहे नौनिहाल

जर्जर भवन कभी भी बन सकता है दुर्घटना का सबब
चन्दौलीः जन सामना ब्यूरो। शहाबगंज विकास खण्ड़ के क्षेत्र के हड़ौरा गांव स्थित प्रा0 वि0 में अध्ययनरत बच्चों का जीवन खतरे में है। भवन के हालात को देख कर कहा जा सकता है कि कभी भी कोई अप्रिय घटना हो सकती है। ऐसे में समय रहते शिक्षा विभाग आवश्यक कार्यवाही नहीं करता है तो उक्त भवन में पठन पाठन कर रहे बच्चे कभी भी दुर्घटनके शिकार हो सकते हैं।
प्रा0 वि0 हड़ौरा के भवनों की दशा अत्यंत चिंतनीय है। दीवारों में मोटी मोटी दरारें पड़ गयी हैं उन कमरों की स्थिति यह है कि अब गिरे तब गिरे। इसके अलावा विद्यालय के ठीक बगल में एक बड़ा तालाब है अगर बच्चे सावधानी न बरतें तो वे सीधे तालाब में विलीन होकर अपनी इहलीला समाप्त कर सकते हैं क्योंकि तालाब की तरफ विद्यालय की चहारदीवारी नहीं है ऐसे में खुला होने एवं विद्यालय से सटे होने की वजह से बच्चे सीधे तालाब में गिर सकते हैं। स्थानीय लोगों ने उच्चाधिकारियों से अतिशीघ्र विद्यालय के भवन का मरम्मत व चहारदीवारी का निर्माण कराये जाने हेतु उचित कार्यवाही करने की मांग की है ताकि भयमुक्त वातावरण में बच्चों की शिक्षा दीक्षा हो सके ।

Read More »

अपर जिला सूचना अधिकारी संग अभद्रता एवं जानलेवा हमले में कार्यवाही

डीएम नेहा शर्मा ने मामले की गंभीरता को देखते हुए किया तत्काल प्रभाव से निलंबित
चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी नरेंद्र यादव ने की थी अभद्रता और हाथापाई
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। अपर जिला सूचना अधिकारी पर हमला करने वाले चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी नरेंद्र सिंह यादव को जिलाधिकारी ने किया निलंबित, बर्खास्तगी के लिए शासन को भेजी संस्तुति दिनांक 15 फरवरी को शहर स्थित जिला सूचना कार्यालय में कार्यरत कर्मचारी नरेंद्र सिंह यादव द्वारा कार्यालय प्रभारी के साथ की गयी अभद्रता एवं जानलेवा हमले को जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने गंभीरता से लेते हुए उसे तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है और उसके पूर्व के आपराधिक इतिहास एवं वर्तमान घटना की गंभीरता को देखते हुए इसे बर्खास्त किये जाने की संस्तुति शासन को भेज दी है। विदित हो कि जिला सूचना कार्यालय में कार्यरत चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी नरेंद्र कुमार निवासी ग्राम थरौरा सहपऊ जनपद हाथरस दिनांक 15 फरवरी को कार्यालय के अपर जिला सूचना अधिकारी प्रशान्त अवस्थी के कक्ष में घुस गए और वहां पर कक्ष बन्द करके उन्होंने मौजूद अधिकारी पर अभद्रता करते हुए जानलेवा हमला भी किया जिसकी एफआईआर उसी दिन थाना दक्षिण में विभिन्न धाराओं में दर्ज करा दी गयी थी। इसके बाद नरेंद्र यादव फरार चल रहा है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा मनोज कुमार ने उसे अतिशीघ्र गिरफ्तार किये जाने के भी निर्देश दिए हैं।

Read More »

राजस्थान में पोस्टमैन बनने के लिए हुई परीक्षा

राजस्थान में 129 पोस्टमैनों की भर्ती हेतु 1 लाख 16 हजार लोगों ने किया आवेदन, जोधपुर में 6,210 अभ्यर्थी हुए शामिल
जोधपुरः जन सामना ब्यूरो। जिस पद के लिए अहर्ता मात्र 10 वीं पास है, उसके लिए उच्च शिक्षा प्राप्त – एम.ए., एम.एस.सी और यहाँ तक कि बी-टेक की डिग्री लिए युवा इंजीनियर भी आवेदन कर रहे हैं। यह नजारा देखने को मिला राजस्थान डाक परिमंडल द्वारा रविवार 18 फरवरी, 2018 को आयोजित हुई पोस्टमैन और मेल गार्ड्स की परीक्षा में। राजस्थान पश्चिमी क्षेत्र के निदेशक डाक सेवाएँ श्री कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि राजस्थान में 126 पोस्टमैन और 03 मेल गार्ड पदों पर नियुक्ति के लिए राज्य भर से कुल 1,16, 536 लोगों ने आवेदन किया था। इसके लिए सात जिलों जोधपुर, बीकानेर, जयपुर, अलवर, कोटा, उदयपुर और अजमेर में परीक्षा कराई गई।
निदेशक डाक सेवाएँ कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि पश्चिमी राजस्थान के अधीन जोधपुर में 24 और बीकानेर में 19 केंद्रों पर परीक्षा शांतिपूर्वक और सौहाद्रपूर्ण माहौल में संपन्न हुई। जोधपुर में 10,144 के सापेक्ष 6,210 और बीकानेर में 6,360 के सापेक्ष 3,716 अभ्यर्थी शामिल हुए। तमाम महिलाओं और दिव्यांगों ने भी पोस्टमैन बनने के लिए परीक्षा दी। इस दौरान डाक निदेशक कृष्ण कुमार यादव ने तमाम परीक्षा केंद्रों का दौरा कर उनका जायजा भी लिया। किसी भी अप्रिय स्थिति से बचने के लिए सभी केंद्रों पर पुलिस भी मुस्तैद रही।
बीटेक डिग्रीधारी और हाईटेक युवाओं द्वारा पोस्टमैन की परीक्षा दिए जाने पर डाक निदेशक कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि आज का पोस्टमैन भी टेक्नॉलाजी से जुड़ा हुआ है और उसे अपना कार्य सुचारू रूप से सम्पादित करने हेतु कंप्यूटर का ज्ञान आवश्यक है। समाज में डाकिया की अपनी अलग ही प्रतिष्ठा है और सरकारी सेवा के स्थायित्व के साथ-साथ उसका वेतन भी कई निजी कंपनियों से बढ़िया और आकर्षक है। पहली पोस्टिंग में उसे लगभग 25 हजार रूपये वेतन-भत्ता मिलता है। श्री यादव ने कहा कि डाक विभाग आई. टी. मॉडर्नाइजेशन के दौर से गुजर रहा है और ऐसे में यदि बीटेक डिग्रीधारी और हाईटेक युवा विभाग में आते हैं या पोस्टमैन बनने के लिए आकर्षित होते हैं तो इसे एक शुभ संकेत के रूप में देखा जाना चाहिए।

Read More »

हरियाणा ब्रांड शराब बरामद, तस्कर गिरफ्तार

शिवली,कानपुर देहात, जितेन्द्र कुमार। शनिवार की देर शाम शिवली कोतवाली पुलिस ने कोतवाली क्षेत्र के पाण्डु नदी पुल पर बोलेरो गाड़ी से भारी मात्रा में हरियाणा ब्रांड शराब बरामद कर एक तस्कर को पकड़ने में सफलता पायी है। कोतवाली शिवली क्षेत्र के पाण्डु नदी पुल पर कोतवाली प्रभारी शशि भूषण मिश्रा दल बल के साथ रूटीन चेकिंग में वाहनों की जांच पड़ताल में मशगूल थे कि मुखबिर ने सूचना दी कि शिवली चोबेपुर रोड पर स्थित पाडुनदी पुल से एक यफ सी बोलेरो गुजर रही हैं जिसमे भारी मात्रा में अवैध विदेशी शराब लादकर ले जाई जा रही है।मुखबिर की सूचना पर विश्वास कर सामने से आ रही तेज रफ्तार बोलेरो को रोका गया तो बोलेरो चालक को मामला समझते देर न लगी और उसने बोलेरो गाड़ी को भगा दिया जिसका पीछा कर पुलिस ने चालक सहित भारी मात्रा में शराब लदी बोलेरो को पकड़ लिया जबकि एक युवक चकमा देकर भाग गया।कोतवाली पुलिस ने बरामद बोलेरो से हरियाणा ब्रांड शराब सहित शराब बनाने के उपकरण 30600 स्पीकर एक बंडल होलोग्राम 9 पेटी कार्टून 378 हरियाणा ब्रांड अंग्रेजी शराब के पव्वा 550 खाली क्वार्टर बरामद करते हुए जनपद कानपुर नगर के थाना चैबेपुर क्षेत्र के कांशीराम नेवादा गाँव निवासी अजय सिंह उर्फ अजीत पुत्र सूरज सिंह को पकड़ने का दावा किया है जबकि उसका एक साथी विमल उर्फ विजय पुलिस को चकमा देकर मौके से भाग गया।

Read More »

तेज रफ्तार तारकोल से लदा टैंकर पलटाः तीन की मौत

हाथरसः नीरज चक्रपाणि। मथुरा से बरेली जा रहा तेज रफ्तार तारकोल से लदा टैंकर अनियंत्रित होकर बम्बे में जा पलटा, हादसे में गर्म तारकॉल की बजह से चालक सहित 3 लोगों की हुई जलकर दर्दनाक मौत, टैंकर हुआ बुरीतरह से क्षतिग्रस्त, सूचना पर पहुँची पुलिस ने मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा, चालको की मौत से परिजनों में मचा भारी कोहराम, कोतवाली सिकंदराराऊ के हाथरस रोड स्थित गांव नगला विजन के समीप बम्बे की घटना।
बता दे कि हाथरस के सिकंदराराऊ में हाथरस रोड पर नगला बिजन के पास एक वाहन को बचाने के चक्कर मंे टेंकर अनियन्तित होकर बम्बे में गिर गया, जिसमे तारकोल भरा हुआ था, इस टेंकर में चालक सहित 3 लोग थे, चालक मानसिंह उर्फ मानवेन्द्र पुत्र छिद्दू सिंह निवासी श्रीनाथ पुरम मथुरा, एवम दिनेश चंद्र पुत्र जगदीश निवासी सुथरिया मथुरा, लेखराज पुत्र बिस्सू ठाकुर की दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव सी एच सी पहुंचाया तथा परिजनों को सूचना दी। मृतकों के परिजन सी एच सी पंहुंचे। पुलिस शवो को पोस्टमार्टम हेतु भेजने की तैयारी कर रही है।

Read More »

केवल वयस्कों के लिएः होली आ रही है

एक महोदय ने कहा होली आ रही है कुछ लिखिए। चलो भाई निराश नहीं करता लिखे देता हूं । लेख लिखने से पहले एक खुलासा करना जरूरी है। मेरे सिर के लम्बे बाल, लम्बी दाढ़ी-मूंछ देखकर कहीं आप इस भ्रम में न पड़ जायें कि मैं सन्त हूॅं , महन्थ हूॅं। मैं सोलहों आने या यों कहें कि सौ टन्च (शुद्ध) गृहस्थ हूॅं-वशिष्ठ की तरह, अत्रि जी की तरह, गौतम ऋषि की तरह। मैं यकीन भी इसी में करता हूॅं -सन्त, महन्थ का जीवन जिया जाये किन्तु जीवन संगिनी को साथ रखकर। मैं महन्थ की गद्दी सम्हाल और चिकनी-चिकनी शिष्याओं को परदे के पीछे बुलाऊं यह मेरे वश में नहीं। मैं गृहस्थ सन्त हूॅं ,महन्थ हूॅं। नाती-पोतों-परपोतों से हरे भरे परिवार वाला सन्त-महन्थ हूॅं। मेरा यह लेख इसी टाइप के गृहस्थ द्वारा लिखा गया लेख है।
मेरे इस लेख पर लेखक संघ का यह निर्णय कि यह लेख केवल वयस्कों के लिए है, कोई मायने नहीं रखता। फिल्म में अवयस्क ताक-झांक करते हैं इस लेख में भी ताक-झांक करेंगे, तो फिर ‘‘केवल वयस्कों के लिए’’ प्रमाणपत्र जारी करने की फार्मेलिटी वृथा है। अब तो इन्टरनेट का जमाना है, सबके लिए सब उपलब्ध है। यहां तक कि पे्रक्टिकल भी। बढ़ती आयु के साथ जो मीठा-मीठा दर्द आटोमेटिक बढ़ता था, सब कुछ आटोमेटिक होता था। कुछ पढ़ने पढ़ाने की आवश्यकता नहीं थी, उस स्व-उत्पन्न सेक्स को अब पाठ्यक्रमी कर दिया गया है। अब स्कूलों में सेक्स शिक्षा के बिना शिक्षा अधूरी है, ऐसा उन्नतिशील चिन्तक मानते हैं। ये उन्नतिशील चिन्तक, चिन्तक कम राजनेता अधिक हैं ,उस पर भी पाश्चात्य संस्कृति से सराबोर। मतलब करेला उस पर भी नीम चढ़ा। भला हो हमारे पूर्वजों का जिन्होंने बिना सेक्स शिक्षा के आटोमेटिक उत्पन्न मीठे मीठे दर्द के साथ स्वस्थ रहे-सण्ड मुसण्ड रहे और स्वस्थ सण्ड मुसण्ड सन्तानें पैदा की। अब शायद सरकार-सरकारें ऐसा नहीं मानती। उन्हें लगता है कि बिना पढ़ाई लिखाई के आटोमेटिक उपजने वाला मीठा दर्द बिना प्रेक्टिकल शिक्षा के किसी काम का नहीं। अब तो सरकार-सरकारें सभी प्रकार के सेक्स जायज करने पर तुली हैं जिसमें समलैंगिकता को मान्यता देना भी एक है।

Read More »

कवि सम्मेलन व मुशायरा के आयोजन के लिए बैठक की

⇒शहाबगंज ब्लाक के बड़गांवा गांव में 21 फरवरी को रात्रि 8 बजे से होगा आयोजन
⇒ नामचीन कवि सहित मुशायरा गायक कलाकार लेंगे भाग
चन्दौली शहाबगंजः जन सामना ब्यूरो। क्षेत्र के बड़गांवा गांव में आगामी 21 फरवरी को कौमी यकजहती आल इंडिया मुशायरा व कवि सम्मेलन का आयोजन होगा। इसको लेकर शनिवार को गांव निवासी अयूब अहमद के आवास पर आयोजन कमेटी की बैठक हुई इसमें आयोजन को लेकर रणनीति बनाई गई साथ ही कमेटी के सदस्यों को दायित्व सौंपा गया।
कार्यक्रम स्थल की युद्ध स्तर पर साफ-सफाई सहित अन्य कार्यों पर विचार विमर्श हुआ। वक्ताओं ने कहा कि गांव-गिरांव में मुशायरा व कवि सम्मेलन का आयोजन मील का पत्थर साबित होगा। भागमभाग की जिंदगी में संगीत बेहद जरूरी है। संगीत को सुनने से मन और चित्त स्वस्थ रहता है। कार्यक्रम के व्यापक प्रचार-प्रसार पर बल दिया गया। आयोजन समिति के मुताबिक, मुख्य अतिथि अशोक बागी चेयरमैन नगर पंचायत चकिया होंगे। जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि रतीश कुमार, भाजपा नेता शिवशंकर सिंह पटेल, बसपा नेता उस्मान गनी खां मौजूद रहेंगे। इस सम्मेलन में झगड़ू भैया, रामजी नयन, बंधु पाल बंधु, फलक सुल्तानपुरी, फरमोद इलाहाबादी, हेना अंजुम, डा.तारिक अनवर, परवेज अशरफ, विभा शुक्ला, रंजना राय समेत दर्जनभर से ज्यादा कवि, कवियत्री और मुशायरा गायक कलाकार प्रतिभाग करेंगे।

Read More »

परिजनों की लापरवाही से बिछड़ा दो वर्षीय मासूम

कानपुर में चाइल्डलाईन ने दिया सहारा
कानपुरः जितेन्द्र कुमार। सेन्ट्रल स्टेशन पर अपने परिजनों की लापरवाही से मासूम दो वर्षीय बच्चा बिछुड़ गया जो कि स्वयं सेवक रवि गुप्ता के माध्यम से चाइल्डलाईन कार्यालय के सम्पर्क में बच्चे को लाए। बच्चे से उसके घर के बारे में जानकारी हासिल करने का काफी प्रयास किया गया लेकिन बच्चा छोटा होने के कारण कुछ बता पाने में असमर्थ है। वह इशारे में उधर उधर कर घर का पता बता रहा है। लेकिन वह स्पष्ट नहीं बता पा रहा है जिसका सन्दर्भ गृहण करते हुए चाइल्डलाईन के कार्याकर्ताओं द्वारा सेन्ट्रल स्टेशन पर बच्चे के परिजनों को ढूँढने का काफी प्रयास किया गया लेकिन परिजन नही मिले। जिसके पश्चात चाइल्डलाईन कानपुर ने बच्चे को सहारा दिया है और बच्चे के परिजनों को खोजने का प्रयास अपने स्तर से कर रही है। बच्चे की चाइल्डलाईन कार्यकर्ताओं द्वारा काउसलिंग की लेकिन बच्चा अपने बारे में कुछ भी बताने में असमर्थ है। बच्चे ने सफेद ऊनी स्वेटर हल्की हरी टी शर्ट पहन रखी है। इस बच्चे का रंग गेंहुआ है। बच्चे की सूचना डायल 100नम्बर पुलिस कन्ट्रोल रुम को व थाना बाबूपुरवा में भी दी जा चुकी है। चाइल्डलाईन के समन्वयक विनाय कुमार ओझा ने जानकारी दी कि इस बच्चे के परिजनों की खोज का प्रयास अपने स्तर से कर रही है और उन्होने बताया कि चाइल्डलाईन को सुपुर्द करने वाले स्वयं सेवक रवि गुप्ता से जानकारी हुई कि बच्चा दो दिन से प्लेट फार्म नं० पाॅच पर भटक रहा था लेकिन बच्चे के परिजनों की आशंका के कारण किसी का ध्यान नहीं गया और आज जब जानकारी हुई कि बच्चा अपने परिजनों से बिछुड़ गया है तो रवि गुप्ता बच्चे के परिजनों से मिलवाने के उद्देश्य से बच्चे को चाइल्डलाईन कार्यालय में लाए।

Read More »

बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ के तहत डाक विभाग ने 202 गाँवों को बनाया सुकन्या समृद्धि ग्राम

बेटियों के आर्थिक सशक्तिकरण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही सुकन्या समृद्धि योजना -डाक निदेशक केके यादव
डाक विभाग की पहलः कोलासर गाँव बना बीकानेर का दसवाँ सम्पूर्ण सुकन्या समृद्धि ग्राम
जोधपुरः जन सामना ब्यूरो। आज का दौर बेटियों का है। बेटियाँ समाज में नित नये मुकाम हासिल कर रही हैं। बेटियाँ पढेंगी तो बेटियां बढ़ेंगी, पर इसके लिए जरुरी है कि उनकी उच्च शिक्षा के लिए पर्याप्त प्रबंध किये जाएँ। श्बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओश् के तहत ही डाकघरों में सुकन्या समृद्धि योजना आरंभ की गयी है। उक्त उदगार राजस्थान पश्चिमी क्षेत्र, जोधपुर के निदेशक डाक सेवाएं श्री कृष्ण कुमार यादव ने मुख्य अतिथि के रूप में बीकानेर जिले के कोलासर गाँव को ‘‘सम्पूर्ण सुकन्या समृद्धि योजना ग्राम’’ घोषित करने के अवसर पर 17 फरवरी, 2018 को आयोजित कार्यक्रम में व्यक्त किये। श्री यादव ने कहा कि सभी योग्य 126 बालिकाओं के सुकन्या खाते खोलकर राजस्थान पश्चिमी क्षेत्र के 202 वें ‘‘सम्पूर्ण सुकन्या समृद्धि योजना ग्राम’’ के रूप में कोलासर गाँव अन्य गाँवों के लिए एक नजीर बनेगा।
डाक निदेशक कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि सुकन्या समृद्धि योजना सिर्फ निवेश का एक माध्यम नहीं है, बल्कि यह बालिकाओं के उज्ज्वल व समृद्ध भविष्य से भी जुड़ा हुआ है। इस योजना के आर्थिक के साथ साथ सामाजिक आयाम भी महत्वपूर्ण हैं। इसमे जमा धनराशि पूर्णतया बेटियों के लिए ही होगी, जो उनकी शिक्षा, कैरियर एवं विवाह में उपयोगी होगी। यह योजना बालिकाओं के सशक्तिकरण के द्वारा भविष्य में महिला सशक्तिकरण को भी बढ़ावा देगी।
डाक निदेशक कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि कोर बैंकिंग सेवा से जुड़ने के बाद डीबीटी (प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण) योजना के तहत अब डाकघर बचत खातों में ‘गैस सब्सिडी’ और ‘प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना’ की राशि भी जमा होगी। ‘गैस सब्सिडी’ हेतु खाताधारक को आधार नंबर के साथ एक सहमति पत्र भर कर देना होगा जिससे डाकघर बचत खाते को एलपीजी सब्सिडी हेतु अधिकृत किया जा सके। इसी प्रकार श्प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजनाश् के अंतर्गत सरकार पहले जीवित बच्चे के जन्म के लिए गर्भवती और स्तनपान करने वाली माताओं को 5,000 रुपए की सहायता प्रदान करवाएगी। इसके लिए माताओं को डाकघर में बचत खाता खुलवाकर आधार नंबर से अपडेट करवाना होगा। डाक निदेशक कृष्ण कुमार यादव ने उपभोक्ताओं से डाकघर में खुले अपने बचत खाते को आधार और मोबाइल नंबर से शीघ्र जुड़वाने की अपील की, जिससे भविष्य में आने वाली सभी सरकारी योजनाओं का लाभ ग्राहकों को मिल सके। मोबाइल नंबर को खातों में जुडवाने से प्रत्येक जमा एवं निकासी की सूचना भी एसएमएस द्वारा उनके मोबाइल पर आ जाएगी।

Read More »

नगर पालिका कार्यालय से नौ जोड़े सामूहिक विवाह के लिए रवाना

घाटमपुर, कानपुरः शीराजी। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत शनिवार सुबह नगर व क्षेत्र के नौ जोड़ों को सजाने संवारने के बाद और फल फूल व मिष्ठान दे कर दो बसों द्वारा अधिशासी अधिकारी नीलम चौधरी ने उन्हें बृजेंद्र स्वरूप पार्क कानपुर के लिए रवाना किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रदेश सरकार की सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत स्थानीय नगर पालिका कार्यालय में करीब 15 लोगों द्वारा नामांकन कराया गया था। पात्र पाए गए 9 जोड़ों का पंजीकरण करके प्रमाण पत्र सौपे गए, जिसमें कस्बे के मोहल्ला नौबस्ता पूर्वी निवासी अफसाना संग आमिर, आशमीन संग रईस बाबू, रिजवाना खातून संग अकबर, नूरी बेगम संग मूवीन, किरण देवी संग अशोक कुमार, नीता संग धीरज, पूनम देवी संग सानू, सीमा संग सोनू कुमार तथा ज्योति कुमारी संग रामजीवन का पंजीकरण के बाद उन्हें प्रमाण पत्र सौंपे गए। भावी वर-वधू 9 जोड़ों को अधिशाषी अधिकारी नीलम चैधरी ने उनके वैवाहिक जीवन की बधाई दी और उनके मंगलजीवन की कामना की। इस अवसर पर नौ दुल्हनों का श्रृंगार अधिशासी अधिकारी नीलम चैधरी द्वारा किया गया तथा 9 दूल्हों को पालिका कर्मी दीपक गुप्ता, बदरुद्दीन ,पिंटू, अतुल द्वारा सजाया गया।

Read More »