Sunday, May 19, 2024
Breaking News
Home » 2018 » February (page 33)

Monthly Archives: February 2018

बंद मकान में चोरों ने बोला धावा

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। हाथरस बंद मकान में चोरों ने बोला धावा, लाखों रूपये की नगदी और जेवरात लेकर चोर फरार, मकान मालिक परिवार सहित गए थे कही शादी समारोह में इस मामले में पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की और डाँग स्कॉर्ट को भी बुलाया गया। हाथरस के थाना हाथरस गेट क्षेत्र के अंतर्गत वाटर वाक्स के पास पूर्व सभाषद कुन्जविहारी का मकान है। बीती रात घर के सभी लोग शादी समारोह में गए हुए थे तभी पीछे से बदमाशों ने घर में धाबा बोलकर घर में रखे लाखो रूपये की नगदी और सोने चांदी के जेवरात सहित घरेलू सामान चोरी कर फरार हो गए। जब घर के लोग शादी से वापस आये तो उनके पैरो तले जमीन खिसक गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की मामले की पर सीओ सिटी सुमन कनोजिया भी मौके पर गयी जिन्होंने डाँग स्कॉर्ट को भी बुलाया। मामले में तहरीर लेकर पुलिस चोरों का सुराग लगाने के लिए लग गयी है।

Read More »

बेरोजगारों का मेला 17 फरवरी को

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिला सेवायोजन कार्यालय में बेरोजगारों के लिए 17 फरवरी को कार्यालय परिसर में विभिन्न कम्पनियों/सस्थाओं द्वारा साक्षात्कार का आयोजन किया जाएगा। विस्तृत जानकारी साक्षात्कार के समय कम्पनी के अधिकारियों द्वारा प्रदान की जायेगी। इच्छुक अभ्यर्थी 15 फरवरी तक अप्ररान्ह के 3 बजे तक अपना आनलाइन आवेदन सेवायोजन कार्यालय की बेवसाइड www.sewayojan.up.in में अपने पंजीयन आईडी के माध्यम से कर सकते है। साक्षात्कार हेतु अभ्यर्थी अपने शैक्षिक मूल प्रमाण पत्रों सहित 17 फरवरी की प्रातः 10ः30 बजे जिला सेवायोजन कार्यालय कानपुर देहात में उपस्थित रहे। इस सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी जिला सेवायोजन अधिकारी के कार्यालय से सम्पर्क कर प्राप्त की जा सकती है।

Read More »

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम की सभी व्यवस्थायें पूरी

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रभारी मंत्री/सहकारिता मंत्री व सांसद, विधायक आदि लेंगे भाग: डीएम
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जनपद में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 123 जोडों का विवाह कार्यक्रम सकुशल सम्पन्न कराने की तैयारियां आज सायं तक अकबरपुर महाविद्यालय अकबरपुर में पूर्ण होने पर अपने फाइनल टच पर है। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने अकबरपुर महाविद्यालय जहां 123 जोडों का सामूहिक विवाह कार्यक्रम होना है निर्देश दिये है कि आने वाले जोडों को ठहराने के लिए जो कमरे निर्धारित किये गये है। उनकी भी व्यवस्था पूरी तरह देख ले।

Read More »

जिलाधिकारी को 2 लाख का चेक रैमकी के प्रोजेक्ट हेड ने दानस्वरूप दिया

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश शासन द्वारा जनपद में आयोजित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के सफलता के लिए जिलाधिकारी कार्यालय में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह को उत्तर प्रदेश वेस्ट मनेजमेन्ट रैमकी के प्रोजेक्ट हेड चिन्ना रेड्डी ममेदी ने 2 लाख रूपये का चेक दान स्वरूप देते हुए जनपद में सम्पन्न हो रहे दहेज विरोधी समाजिक कुरीतियों से दूर सादगी व भव्य तरीके से आकर्षक मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना की सफलता व 123 जोडों के विवाह की शुभकामनायें व हार्दिक बधाई दी है। इस मौके पर एडीएम वित्त एवं राजस्व विद्याशंकर सिंह, एडीएम न्यायिक संदीप कुमार गुप्ता, एडीएम प्रशासन शिव शंकर गुप्ता, सहायक निदेशक सूचना प्रमोद कुमार, एएमए मणीन्द सिंह, समाज कल्याण अधिकारी राजीव लोचन मिश्रा आदि अधिकारी भी उपस्थित रहे। रसूलाबाद से आये समाजसेवी रिहान सिद्दकी ने बताया कि वह 10 फरवरी को 123 जोडों को सुबह की गुडमार्निंग टी अपने निजी श्रोत से करायेंगे तथा उनके हार्दिक बधाई भी देंगे।

Read More »

प्रदेश के सहकारिता मंत्री मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना कार्यक्रम में होंगे शामिल

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। प्रदेश के सहकारिता मंत्री/जनपद प्रभारी मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा 10 फरवरी को दिन के 12 बजे माती कानपुर देहात (निरीक्षण भवन, लो0नि0वि0) में प्रभारी मंत्री अकबरपुर महाविद्यालय अकबरपुर में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम में 123 जोडों के सामूहिक विवाह कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। कार्यक्रम में जनपद के सभी सांसद, विधायक, जनप्रतिनिधिगण व जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक रतन कान्त पाण्डेय, मुख्य विकास अधिकारी केदारनाथ सिंह, एडीएम, एसडीएम, बीडीओ सहित सभी अधिकारी आदि भी भाग लेंगे। यह जानकारी सहायक निदेशक सूचना प्रमोद कुमार ने दी है। इससे पूर्व प्रभारी मंत्री 10ः30 बजे ग्राम उमरन थाना रनियां में एक पार्टी कार्यालय का उद्घाटन विधायक प्रतिभा शुक्ला के साथ करेंगे।

Read More »

विश्व चित्रगुप्त प्रकटोत्सव की तैयारियां आरम्भ

औरैया, जन सामना ब्यूरो। विश्व चित्रगुप्त प्रकटोत्सव की तैयारियां आरम्भ हो गयीं हैं। भगवान चित्रगुप्त जी जो संसार के समस्त प्राणियों के चित्त में गुप्त रहकर उनका लेखा-जोखा रखते हैं। उनका अवतरण पर्व देश-विदेश में प्रतिवर्ष पूरे हर्षोल्लास के साथ चैत पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है। इस वर्ष यह 31 मार्च को मनाया जायेगा। इस अवसर पर कहीं प्रभु की मनोरम झांकी निकलती है तो कहीं रथयात्रा, कहीं पूजा तो कहीं भण्डारा होता है। इस दिन लोग अपने घरों में दीप प्रज्वलित कर पूरे परिवार के साथ प्रभु चित्रगुप्त जी और कलम दवात का पूजा कर स्वागत कर खुशियां मनाते हैं। इस वर्ष इस महापर्व को भव्य बनाने के लिए अंतरराष्ट्रीय कायस्थ वाहिनी के प्रमुख पंकज भैया कायस्थ ने वाहिनी के समस्त पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को जुट जाने का आवाह्न किया है।

Read More »

नव निर्वाचित अकबरपुर तहसील के पदाधिकारियों का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया

शिवली, कानपुर देहात, जितेन्द्र कुमार। मैथा तहसील के लायर्स एसोसिएशन अधिवक्ताओं ने नव निर्वाचित अकबरपुर तहसील के पदाधिकारियों का सम्मान समारोह का आयोजन किया। मैथा तहसील के लायर्स एसोसिएशन अधिवक्ता पदाधिकारी ने अकबरपुर तहसील के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का सम्मान किया वही साथ ही देश के चैथा स्तम्भ के जवानों का भी सम्मान किया गया। मैथा लायर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सुधीर सिंह भदौरिया ने बताया कि अधिवक्ता न्याय के मंदिर का पुजारी होता है अधिवक्ताओं को गरीबो की मदद कर उन्हें न्याय दिलाने का कार्य करना चाहिए। अशिवक्ताओं को किसी के बहकावे या लालच में नही आना चाहिए। 

Read More »

धूम धाम से कराया उत्तर प्रदेश बार कौंसिल सदस्य का नामांकन

कानपुर/इलाहाबाद, रवि कुमार राठौर। उत्तर प्रदेश बार कौंसिल चुनाव के लिए प्रत्याशी कानपुर न्यायालय बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष/महामंत्री अधिवक्ता सुरेन्द्र प्रताप सिंह ने शुक्रवार को भारी समर्थकों के साथ अपना नामांकन दाखिल कर दिया। सुबह करीब आठ बजे अधिवक्ता सुरेन्द्र प्रताप सिंह जिला मुख्यालय से अपने समर्थकों के साथ इलाहाबाद के लिए रवाना हो गए थे। कार्यालय बार काउंसिल ऑफ यूपी इलाहाबाद पहुंच कर सदस्य पद के लिए नामांकन दाखिल किया। उन्होंने अधिवक्ता हित के लिए अन्तिम दम तक संघर्ष का एलान किया। इस अवसर पर अकबरपुर सांसद देवेंद्र सिंह भोले और इलाहाबाद उच्य न्यायालय के अधिवक्ता अतुल दयाल, ए बी सिंह, मनूराज सिंह, अजय प्रताप सिंह, अनुराग अस्थाना, विनय सिंह, अवनीश श्रीवास्तव, विक्रम भल्ला, राधा किशन चौरसिया, एल एम सिंह राजीव नयन सिंह, आँचल ओझा एवम कानपुर के अधिवक्ता संजय सिंह, जितेंद्र सिंह भदौरिया, विक्रम सिंह, अनुपम पाठक, सुमन तिवारी, विपुल मिश्रा, शिव भूषण द्विवेदी, रमेश पाण्डेय, कपिल सिंह चैहान, गणेश दत्त द्विवेदी, मनोज सिंह, सुरेन्द्र चैहान, विश्वनाथ कटियार, गगन गुप्ता, आलोक कुशवाहा, जितेन्द्र सिंह राणा, अभिनव तिवारी, मो. तौहीद व धनीराम पैंथर, के के साहू, चन्दन जायसवाल, गुलाब गुप्ता, आमिर सोलंकी आदि लोग मौजूद रहे।

Read More »

स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन अच्छी पहल: राजीव कुमार

लखनऊ: जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव श्री राजीव कुमार ने कहा है कि रक्तदान कर असाध्य रोगों से प्रभावित निर्धन एवं निराश्रित लोगों की सहायता करने में अधिक से अधिक लोग अपनी भागीदारी सुनिश्चित करायें। उन्होंने कहा कि आकांक्षा समिति द्वारा प्रदेश के समस्त जनपदों में तीन दिवसीय स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन कराकर सामाजिक अच्छी पहल की है। उन्होंने कहा कि तीन दिवसीय स्वैच्छिक रक्तदान शिविर द्वारा एकत्रित रक्त ब्लड बैंक के माध्यम से असाध्य रोगों से प्रभावित निर्धन रोगियों को आवश्यकतानुसार तत्काल उपलब्ध कराया जायेगा। मुख्य सचिव आज लखनऊ कलेक्ट्रेट परिसर में आकांक्षा समिति द्वारा आयोजित तीन दिवसीय स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में स्वयं रक्तदान करने के पश्चात् अपने विचार व्यक्त किये।
आकांक्षा समिति की प्रदेश अध्यक्षा डाॅ0 प्रीति कुमार ने भी तीन दिवसीय स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में रक्तदान कर महिलाओं को भी स्वैच्छिक रक्तदान में भाग लेने हेतु बढ़चढ़ कर प्रतिभाग करने की बात कही है। उन्होंने कहा कि आकांक्षा समिति प्रदेश के समस्त जनपदों में स्वैच्छिक रक्तदाताओं की सूची बना कर वेबसाइट पर अपलोड करा रही है। ताकि किसी भी रक्त समूह का रक्त निर्धन रोगियों को उपचार हेतु आवश्यकतानुसार तत्काल निःशुल्क उपलब्ध हो सके। उन्होंने कहा कि जीवन देने वाले माता-पिता के साथ-साथ असाध्य रोगों से प्रभावित होने पर रोगी को आवश्यकतानुसार निःशुल्क रक्त उपलब्ध कराने वाला रक्तदाता का भी जीवन में विशेष स्थान है।
आकांक्षा समिति की प्रदेश सचिव श्रीमती शुभ्रा मित्तल ने बताया कि स्वैच्छिक रक्तदान तीन दिवसीय शिविर के अंतर्गत प्रदेश के विभिन्न जनपदों में जनपदीय अधिकारियों सहित उनकी धर्मपत्नियों एवं अन्य सामाजिक व्यक्तियों ने भी स्वैच्छिक रक्तदान में अपनी सहभागिता का निर्वहन किया है। उन्होंने बताया कि स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में जनपदीय अधिकारियों एवं कर्मियों सहित अन्य व्यक्तियों ने भी रक्तदान कर रक्त महादान में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कराई है। लखनऊ कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी, लखनऊ श्री कौशल राज शर्मा सहित जिला स्तरीय अनेक अधिकारियों ने भी स्वैच्छिक रक्तदान किया है।

Read More »

रक्तदान-जीवनदान, रक्तदान करके किसी जरूरतमन्द की जान बचाएं: डीएम

कानपुर देहातः जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह, सीएमओ डा. सुरेन्द्र रावत, एसीएमओ डा. बीपी सिंह ने बताया कि रक्तदान महादान है और यह मानवता को एक सूत्र में बांधने का कार्य करता है सभी के रक्त का रंग लाल ही होता है और मानवता धर्म का कोई मूल्य नहीं होता। यह अमूल्य है, हम सबको को एकजुट होकर मानवता का एकसूत्र करके मानव जीवन को बचाने के कार्य में आगे आना चाहिए। उन्होंने कहा कि रक्तदान जागरूकता कार्यक्रम निरंतर चलने चाहिए तथा सभी एमओआईसी को अपने-अपने क्षेत्र में अधिक से अधिक जागरूकता लाकर आमजन को रक्तदान के प्रति प्रेरित करना चाहिए, क्योकि रक्त का बदला रक्त है यदि यह किसी को रक्त की जरूरत है तो इसकी पूर्ति रक्त से ही पूर्ति संभव है। स्वैच्छिक रक्तदान अधिक से अधिक किया जाये क्योकि यह गरीब जरूरतमंद को आसानी से उपलब्ध कराया जा सके। हर व्यक्ति को समय समय पर स्वेच्छा से जनहित में रक्तदान करना चाहिए। रक्तदान करने से हम अपने शरीर में नए रक्त के निर्माण की प्रक्रिया को बेहतर बना सकते हैं। उन्होंने कहा कि वैसे भी हमारे शरीर में रक्त में पायी जाने वाली लाल रूधिर कणिकाएं 90 दिनों के बाद अपने आप नष्ट हो जाती हैं तथा श्वेत रूधिर कणिकाएं जो कि हमारे शरीर की कई तरह की बीमारियों से बचाती हैं वो भी एक सप्ताह के बाद नष्ट हो जाती हैं। ये दोनों ही रूधिर कणिकाएं रक्तदान के बाद नए सिरे से बनने लगती हैं। स्वेच्छा से रक्तदान करें व मानवहित में सहयोग करें।
जिला चिकित्सालय में रक्तदान जागरूकता कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सीएमएस डा. पंकज श्रीवास्तव ने कहा कि रक्तदान के प्रति लोगों को अधिक से अधिक जागरूक करने की जरूरत है उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में आयोजित होने वाले रक्तदान रक्तदान महादान शिविर में स्टाफ के लोग अपने तथा अपने परिजन, मित्रजन को रक्तदान के प्रति जागरूक कर अधिक से अधिक संख्या में लाये और रक्तदान हेतु प्रेरित करें। रक्तदान कार्यक्रम के अवसर पर उपस्थित अधिकारियों, आमजनों से कहा कि समाज के प्रत्येक व्यक्ति को यह जानकारी मिल जाए कि रक्तदान करने से शरीर पर इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ता है बल्कि ऐसा करने से नए रक्त के बनने की प्रक्रिया शुरू हो जाती। उन्होंने कहा कि रक्तदान कार्यक्रम निरंतर चलने वाला जिला चिकित्सालय में कार्यक्रम है कोई भी व्यक्ति स्वेच्छा से ब्लड डोनेशन कक्ष में आकर जिला अस्पताल सीएमएस/प्रभारी, ब्लड कक्ष प्रभारी से मिलकर रक्तदान कर सकता है। सन्देश दें कि स्वेच्छा से रक्तदान करंे तथा किसी जरूरतमन्द की मदद में आगे आएं। अपर सीएमओ डा. अजय कुमार ने कहा कि चिकित्सकों की समय समय पर सलाह लेकर व्यक्ति को अपने आचार, विचार तथा आहार आदि में भी तब्दीली लानी चाहिए। आहार में फलों, शाक, सब्जियों, फलियों, विटामिनों और खनिजयुक्त खाद्य पदार्थो पर ध्यान देना चाहिए। अनाजों व कार्बोहाइड्रेडयुक्त अन्य खाद्य पदार्थो को वरीयता दें। कम वसा वाले डेयरी उत्पाद भी ग्रहण करने योग्य हैं। दूध जो बाजार में पैकेट में बिकते है उनकी तिथि गुणवत्ता आदि को भी देख लें। पानी अधिक पीयें।

Read More »