Friday, April 26, 2024
Breaking News
Home » 2018 » May » 12

Daily Archives: 12th May 2018

मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दिया निःशुल्क परामर्श

सासनी, हाथरसः जन सामना संवाददाता। आज के दौर में प्रदूषित वातावरण और दूषित खानपान को लेकर मनुष्यों के शरीर में विभिन्न बीमारियों ने अपना कब्जा कर लिया है। रोटरी क्लब सदैव जनसेवा के लिए तत्पर है। बीमारियों का कुछ लोग तो उचित उपचार करा लेेते हैं मगर कुछ लोग धन का आभाव होने के कारण बीमारी की जांच भी नहीं करा पाते। इसे ध्यान में रखते हुए रोटरी द्वारा इस प्रकार के शिविरों का आयोजन किया जाता है। राटरी ने पोलियो जैसी घातक बीमारी को विश्व में जड से उखाडकर फेंकने का वीडा उठाया। अब पाकिस्तान जैसे देश में ही कुछ केस देखने को मिले है। मगर भारत पूरी तरह पोलियो मुक्त है।
यह विचार क्लब अध्यक्ष रोटे. रामबिहारी अग्रवाल, ने प्रकट किए। उन्होंने बताया कि प्रतिमाह की तरह इस माह की 11 तारीख दिन शुक्रवार को रोटरी क्लब आॅफ हाथरस के सौजन्य से आगरा अलीगढ रोड स्थित के.एल. जैन इंटर कालेज के सामने नारायण नर्सिंग होम मे निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का अयोजन किया गया। जिसमें लगभग 125 मरीजों का परीक्षण कर विभिन्न बीमारियों को विशेशज्ञों ने निःशुल्क परामर्श एवं दवाएं वितरित की। स्त्री रोग विशेषज्ञ डा. खुशबू बंसल ने महिला रोगियों का परीक्षण कर उन्हें उपचार के लिए उचित परामर्श दिया। तथा कुछ बीमारियों के लिए मुफ्त दवा उपलब्ध कराई। सिप्ला डा. रेड्डी व एल्वर्ट डेबिड के सहीयोग से निःशुल्क स्पाइरोमेट्री(स्वांस )रोगियों की जांच की तथा ब्लड शुगर, व सीरम यूरिक ऐसिड, गठिया आदि रोगों की जांच कर उचित परामर्श दिया। वहीं ओम पैथोलाॅजी द्वारा एक्स-रे, एवं हीमोग्लोविन की जांच की गई। क्लब के पूर्व अध्यक्ष रोटेरियन डा. जितेन्द्र सोलंकी ने रोगियों को निःशुल्क परामर्श दिया। इस दौरान रोटे. दिनेश चंद्र वाष्र्णेय, रोटे. अरूण भार्गव, रोटे. दीपेश भार्गव, रोटे, धीरेन्द्र गांधी, रोटे. आयोग अग्रवाल, आदि का विशेष सहयोग रहा।

Read More »

आंधी तूफान में गरीब पप्पू का भी ढहा आशियाना

हाथरसः जन सामना संवाददाता। गत 9 मई को आये तूफान व ओलावृष्टि से किला गेट पर भी एक चाय विक्रेता गरीब व्यक्ति का भी मकान ढह गया और उसकी पुत्री भी उसमें दब गई। पीड़ित ने एसडीएम सदर से गुहार लगाकर मौका मुआयना करने व मदद एवं आर्थिक सहायता दिलाने की मांग की।
गत 4 दिन पूर्व आये तूफान व ओलावृष्टि में किला गेट तिवारी गली निवासी व फुटपाथ पर चाय की दुकान करने वाले गरीब पप्पू सक्सैना उर्फ शिशुपाल पुत्र शंकरलाल के आशियाने को भी तूफान उड़ा ले गया और मकान ढह गया तथा मकान के मलबे में उसकी पुत्री रिंकी भी दब गई तथा गंभीर रूप से घायल हो गई। लड़की को जैसे-तैसे लोगों ने मलबे से निकाल कर उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया जहां पर उसका उपचार चल रहा है।

Read More »

वि़द्युत करंट से व्यक्ति की मौत

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। थाना मक्खनपुर क्षेत्र के गांव हैरआ हिम्मद में एक व्यक्ति की विद्युत करंट लगने से मौत हो गयी। मृतक के शव को इलाका पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया।
थाना मक्खनपुर क्षेत्र के गांव हैरआ हिम्मद निवासी 40 वर्षीय दरमन सिंह पुत्र जमुना प्रसाद विगत दिन अपने घर के समीप पानी भरने के लिए पाईप लगा रहा था। उसी दौरान विद्युत करंट लगने से वह अचेत हो गया। जिसको परिजन आनन -फानन में उसका उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर आये। जहां चिकित्सक ने उसको मृत घोषित कर दिया। व्यक्ति की मौत की जानकारी होने पर परिजनों में हडकम्प मच गया। सूचना पर पहुची पुलिस ने शव का जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया।

Read More »

छात्रवृति की समस्या को लेकर बीएड की छात्राओं ने मेयर को घेरा

फिरोजाबादः एस. के. चित्तौड़ी। शुक्रवार की दोपहर राष्ट्रीय विद्यार्थी मंच के नेतृत्व में दर्जनों बीएड की छात्राओं ने मेयर के कैम्प कार्यालय पहुच कर अपनी समस्या को अवगत कराया। वही मेयर द्वारा तत्काल विद्यालय प्रशासन से छात्राओं की समस्या को सुनने के लिए फोन द्वारा वार्ता की है।
बताते चले कि विगत काफी दिनों से दाऊदयाल महिला महाविद्यालय की बीएड की छात्रायें अपनी छात्रवृति समस्या को लेकर धरना प्रदर्शन करते हुए जन प्रतिनिधियों से समस्या से निजात पाने के लिए गुहार लगा रही है। विगत कुछ समय पूर्व गाॅधी पार्क में धरना प्रदर्शन भी किया था। वही नगर विधायक मनीष असीजा से मिली। लेकिन कही न्याय नही मिला तो शुक्रवार को राष्ट्रीय विद्यार्थी मच के जिला संगठन मंत्री मुकेश विद्यार्थी जिलाध्यक्ष हिमान्शू शर्मा, अनिकेत जैन के साथ दर्जनों छात्रायें अपनी समस्या को लेकर नेयर नूतन राठौर के निवास कैम्प कार्यालय पर पहुंची। जहां अपनी समस्या से मेयर का अवगत कराया। मेयर नूतन राठौर द्वारा बताया गया कि बहनों की समस्यों को लेकर तत्काल फोन से विद्यालय प्रशासन के साथ अध्यक्ष सचिव से वार्ता की गयी है।

Read More »

वृद्धा का गला रेतकर कत्ल, कोहराम

एसएसपी , स्वाट टीम सहित डॉग स्कवायड टीम ने किया मौका मुआयना
लूट जैसी कोई घटना नहीं हुई, चार बेटियां ही हैं मृतका के
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। शिकोहाबाद थाना क्षेत्र के मोहल्ला खत्राना में घर में अकेली वृद्धा की बेरहमी से हत्या कर दी। घटना के बाद शव को आंगन में छोड़ कर हत्यारोपी फरार हो गए। प्रथम दृष्टया हत्या के पीछे पुलिस संपत्ति विवाद मान कर विवेचना कर रही है। इस संबंध में पुलिस ने एक युवक को संदेह के आधार पर पूछताछ के लिए हिरासत में भी लिया है। जानकारी मिलने पर एसएसपी , स्वाट टीम सहित डॉग स्क्वायड व फिंगर प्रिंट टीम ने मौका मुआयना किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राहुल यादवेन्द्र के अनुसार घटना में किसी नजदीकी व्यक्ति पर संदेह है।
बताते चलें कि शिकोहाबाद शहर के मोहल्ला खत्राना निवासी 70 वर्षीय वृद्धा राजेश्वरी देवी बंसल पत्नी स्व. किशन बंसल का शव उनके ही मकान के आंगन में लहूलुहान हालत में पड़ा मिला। घटना की जानकारी सुबह दस बजे हुई , जब दूधिया दूध देने घर पर पहुंचा। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आवाज लगाने पर भी जब अंदर से कोई आवाज नहीं आई तो दूथिया ने दरवाजा खोला तो सामने आंगन में खून से लथपथ शव को देख उसकी चीख निकल गई। हत्या की जानकारी होते ही मोहल्ले में सनसनी फैल गई। आसपास के लोगों की भीड़ जुट गयी । सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक विजय गौतम फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। उच्चाधिकारियों को अवगत कराया। डॉग स्क्वायड और फिंगर एक्सपर्ट टीम ने मौके पर पहुंच कर बारीकी से घटना की जांच की और नमूने लिए। इसके बाद एसओजी प्रभारी कुलदीप सिंह अपनी टीम के साथ वहां पहुंचे। एसपी ग्रामीण महेन्द्र सिंह व सीओ डॉ अभिषेक कुमार राहुल ने भी मौके पर जाकर पूरी पड़ताल की है । वही एसएसपी ने भी पहुंचकर घटनास्थल का मौका मुआयना किया तथा अधीनस्थो व परिवारीजनों से पूरी जानकारी हासिल की। हत्या की खबर लगते ही उनकी बेटियां चीख पुकार करती हुई घर पर पहुंच गई। किशन बंसल की मौत 7 साल पहले हो चुकी है । राजेश्वरी बंसल के कोई बेटा नहीं है । 4 बेटियां ज्योति, प्रीतिमा, अल्पना तथा मुक्ता जैन हैं । प्रीतिमा व मुक्ता की शादी शिकोहाबाद में ही हुई है । राजेश्वरी बंसल के शव के पास काफी खून पड़ा था। उनके गले को चाकू के कसता गया था तथा हाथ व चेहरे पर भी कटे के नुशन थे । वहीँ कनरे के गेट व फर्श पर भी खून के निशान पुलिस को मिले हैं ।

Read More »

प्रदेश सरकार का पुतला फूंका

हाथरसः जन सामना संवाददाता। शहर कांग्रेस कमेटी की बैठक कैंप कार्यालय श्री राधा कृष्ण कृपा भवन पर शहर अध्यक्ष चंद्रगुप्त विक्रमादित्य की अध्यक्षता में हुई। संचालन अविनाश पचैरी ने किया। बैठक में बढ़ती महंगाई, भ्रष्टाचार, अपराध, विद्युत कटौती का विरोध किया गया। अमृत सिंह पूनिया, नारायण प्रसाद पिप्पल, अवधेश बख्शी, प्रभाशंकर शर्मा, अनुज संत, ललितेश गुप्ता, चंद्रगुप्त विक्रमादित्य ने कहा कि आज प्रदेश व केंद्र की सरकार पूरी तरह नकारा साबित हुई है प्रत्येक कार्य में विफल है और जो वायदे केंद्र व प्रदेश सरकार ने किए थे वह पूरे नहीं हुये।

Read More »

पत्रकारों पर आये दिन हो रहे हैं हमले

जिला प्रशासन से लेकर राजनेता तक है मौन
गाॅधी पार्क चैराहा पर एक चैनल के पत्रकार पर जानलेवा हमला
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। विगत काफी समय से चैथा स्तम्भ कहे जाने वाले मिडिया के लोगो पर हमले हो रहे है। लेकिन जिला प्रशासन के साथ प्रदेश की भाजपा सरकार गहरी नीद सो रही है। वही भाजपा के नेता जिला प्रशासन से मिडिया के बारे में कोई बात तक नही कर रहे है।
बताते चले कि प्रदेश सरकार में अपराधी बैखोफ है क्यो कि इन को सरकार का सरक्षंण मिल रहा है। इसी के कारण चैथा स्थम्भ कहे जाने वाला मिडिया पर हमले किये जा रहे है। विगत कुुछ दिन पूर्व एआरटीओ कार्यालय पर एक लोकल चैनल के पत्रकार पर हमला किया गया। उस में भी अधिकारी से लेकर पुलिस प्रशासन जिला का राजनेता वर्ग शान्त बैठा हुआ है। वही शुक्रवार की दोपहर गाॅधी पार्क चैराहा पर एक राष्ट्रीय स्तर के चैनल के पत्रकार पर जान लेबा हमला किया जा रहा है। सुहाग नगर में कुछ दबंग लोगो द्वारा जान से मार देनेे की नीयत से हमला बोला उस पर भी कोई कार्यवाही शान्ति पूर्व नही हो सकी है। थाना उत्तर प्रभारी प्रवेश कुमार ने अपराधियों के खिलाफ अभियोग दर्ज कर लिया गया है। दो दिन में अपराधियों को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया है। आये दिन मिडिया पर हो रहे हमलों को लेकर मिडिया जगत में काफी रोष है।

Read More »

संदिग्ध हालत में विवाहिता की गोली मार कर हत्या

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। थाना जसराना क्षेत्र के गांव जाजुमई में एक महिला को गोलीमार कर हत्या कर दी। महिला की मौत होने से परिजन मौके से भाग निकले। सूचना पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। पुलिस हत्या की आशंका परिजनों पर कर रही है।
थाना जसराना के गांव जाजुमई निवासी उदयवीरसिंह की पुत्री 26 वर्षीय रेनू की शादी विगत तीन वर्ष पूर्व उसके परिजनों के हिन्दू रीत रिवाज के साथ कर दी थी। शादी के एक माह बाद रेनू अपने प्रेमी के साथ भाग निकली। कुछ माह पूर्व वह घर वापस लौट आयी। तो उसके पति ने अपने पास रखने से मना कर दिया। रेनू अपने पिता के घर रह रही थी। जहां कुछ दिनों से कहासुनी हो रही थी। विगत रात्रि में अचानक गोलियां चलने की आवाज गांव के लोगो ने सुनी उसकी दौरान हडकम्प मंच गया। मौके पर जाकर देखा कि रेनू मृत हालत में जमीन पर पड़ी है। परिजन घर से गायब है। ग्रामीणों ने घटना की जानकारी इलाका पुलिस को दी। मौके पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया।

Read More »

अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार महिला की मौत

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। थाना जसराना क्षेत्र मोनीपुरा रोड पर अज्ञात वाहन की टक्कर से एक महिला की मौत हो गयी। शव को पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल लाया गया।
थाना दक्षिण क्षेत्र मौहम्मदपुर कोटला निवासी 50 वर्षीय मार्गश्री पत्नी विदेश कुमार अपने बेटे संग थाना जसराना के नगला मानसिंह कुशियारी बहन की लड़की की शादी में शामिल होने जा रही थीं। इसी दौरान थाना जसराना क्षेत्र मोनीपुरा रोड पर अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। आनन फानन में जिला जसराना के संयुक्त चिकित्सालय लाया गया। यहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लाया जा रहा है। ये जानकारी मृतका के बेटे जितेंद्र ने दी है।

Read More »

फिल्म बन्धु के सहयोग से पी-3 फिल्म का करायेंगे निर्माण: केपी ओबराय

सक्रियता उम्र की मोहताज नही, बल्कि मन मस्तिष्क, दिमाग से है रहती
एक साल नई मिसाल, सबका साथ सबका विकास संग्रणीय पुस्तकः चेयरमैन हास्पिटल
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। रनियां निवासी सीनियर सिटीजन व समाजसेवी उम्र लगभग 80 वर्ष केपी ओबराय जोकि जिन्दादिली के मिसाल है उनकी खास बात यह है कि ये जहां भी जाते है युवाओं, वृद्धों, महिलाओं को सकारात्मक, रचनात्मक कार्या के प्रति संवेदनशील सर्तक होने व बने रहने की शिक्षा देते है। केन्द्र व प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को बताते है। सीनियर सिटीजन केपी ओबराय स्वर संसार सोसाइटी के निर्देशन में, बीआरएस फिल्म कृत साई के दर आओं, सरदार भगत सिंह आदि पर गीतों की तैयार सीडी जिसमें गायक उदय, मधु, अन्जना आदि ने गायकी के स्वर दिये है जिसका रिप्रिन्ट का विमोचन सहायक निदेशक सूचना प्रमोद कुमार से कलेक्ट्रेट के सामने बरगद के पेड के नीचे एक सादे कार्यक्रम में कराया। सीनियर सिटीजन केपी ओबराय ने सहायक निदेशक सूचना से फिल्म बन्धु के बारे में जानकारी ली और कहा कि वे शीघ्र ही कानपुर देहात, कानपुर नगर, इटावा, लखनऊ,आजमगढ़, कुशीनगर, सारनाथ आदि चिन्हित स्थलों को सूट कराकर अपनी फिल्म पी-3 (पवित्र-प्रिय-प्रेम) की स्क्रीपट तैयार कर फिल्म बन्धु में रखेंगे।

Read More »